बरौली टाइम्स

बरौली टाइम्स Barauli Times is a Local News social media platform which provide you all valuable information about

हल्दी रस्म या  फिजूल खर्चीअमीरों के चक्कर में बेचारा गरीब पिस रहा है 🤔आज कल ग्रामीण परिवेश में होने वाली शादियों में एक ...
01/03/2024

हल्दी रस्म या फिजूल खर्ची

अमीरों के चक्कर में बेचारा गरीब पिस रहा है 🤔

आज कल ग्रामीण परिवेश में होने वाली शादियों में एक नई रस्म का जन्म हुआ है हल्दी रस्म।

हल्दी रस्म के दौरान हजारों रूपये खर्च कर के विशेष डेकोरेशन किया जाता है, उस दिन दूल्हा या दुल्हन विशेष पीत (पीले) वस्त्र धारण करते हैं। साल 2020 से पूर्व इस हल्दी रस्म का प्रचलन ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं पर भी देखने को नहीं मिलता था, लेकिन पिछले साल दो-तीन साल से इसका प्रचलन बहुत तेजी से ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ा है।

पहले हल्दी की रस्म के पीछे कोई दिखावा नहीं होता था, बल्कि तार्किकता होती थी। पहले ग्रामीण क्षेत्रों में आज की तरह साबुन व शैम्पू नहीं थे और ना ही ब्यूटी पार्लर था। इसलिए हल्दी के उबटन से घिसघिस कर दूल्हे-दुल्हन के चेहरे व शरीर से मृत चमड़ी और मेल को हटाने, चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए हल्दी, चंदन, आटा, दूध से तैयार उबटन का प्रयोग करते थे। ताकि दूल्हा-दुल्हन सुंदर लगे। इस काम की जिम्मेदारी घर-परिवार की महिलाओं की थी। लेकिन आजकल की हल्दी रस्म मोडिफाइड, दिखावटी और मंहगी हो गई है। जिसमें हजारों रूपये खर्च कर डेकोरेशन किया जाता है। महंगे पीले वस्त्र पहने जाते है। दूल्हा दुल्हन के घर जाता है और पूरे वातावरण, कार्यक्रम को पीताम्बरी बनाने के भरसक प्रयास किये जाते हैं। यह पीला ड्रामा घर के मुखिया के माथे पर तनाव की लकीरें खींचता है जिससे चिंतामय पसीना टपकता है।

पुराने समय में जहां कच्ची छतों के नीचे पक्के इरादों के साथ दूल्हा-दुल्हन बिना किसी दिखावे के फेरे लेकर अपना जीवन आनंद के साथ शुरू करते थे, लेकिन आज पक्के इरादे कम और दिखावा और बनावटीपन ज्यादा होने लगा है।

आजकल देखने में आ रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक रूप से असक्षम परिवार के लड़के भी इस शहरी बनावटीपन में शामिल होकर परिवार पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ा रहे है। क्योंकि उन्हें अपने छुट भईए नेताओं, वन साइड हेयर कटिंग वाले या लम्बे बालों वाले सिगरेट का धुंआ उड़ाते दोस्तों को अपना ठरका दिखाना होता है। इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के लिए रील बनानी है। बेटे के रील बनाने के चक्कर में बाप की कर्ज़ उतरने में ही रेल बन जाती है।

ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे घरों में फिजूल खर्ची में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है जिनके मां-बाप ने हाड़-तोड़ मेहनत और पसीने की कमाई से पाई-पाई जोड़ कर मकान का ढांचा खड़ा किया लेकिन ये नवयौवन लड़के-लड़कियां बिना समझे अपने मां-बाप की हैसियत से विपरीत जाकर अनावश्यक खर्चा करते हैं।

जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हो उन परिवारों के बच्चों को मां-बाप से जिद्द करके इस तरह की फिजूल खर्ची नहीं करवानी चाहिए। आजकल काफी जगह यह भी देखने को मिलता है कि बच्चे (जिनकी शादी है) मां-बाप से कहते है आप कुछ नहीं जानते, आपको समझ नहीं है, आपकी सोच वही पुरानी अनपढ़ों वाली रहेगी, यह कहते हुए अपने माता-पिता को गंवारू, पिछड़ा, थे तो बौझ्अ बरगा हो कहते हैं। मैं जब भी यह सुनता हूं सोचने को विवश हो जाता हूं, पांव अस्थिर हो जाते हैं। बड़ी चिंता होती हैं कि मेरा युवा व छोटा भाई-बहिन किस दिशा में जा रहे हैं।

इस तरह की फिजूलखर्ची वाली रस्म को रोकने के समाचार पढ़ कर खुशी होती है लेकिन अपने घर, परिवार, समाज, गांव में ऐसे कार्यक्रम में शरीक होकर लुत्फ उठा रहे हैं, फोटो खिंचवाकर स्टेटस लगा रहे हैं।

29/02/2024

मैं भी लिखूंगा उस दिन दहेज़ के खिलाफ़ जिस दिन बेरोजगार पुरुषों को ब्याह ले जाएंगी नौकरी वाली स्त्रियां ..🙂

10/11/2023

सभी #बरौलीवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..
सभी दुकानदार भाईयो के ऊपर खूब धन बरसे और फुले फलें..

 #सावधान रहे... #सतर्क रहें...
06/11/2023

#सावधान रहे...
#सतर्क रहें...

31/07/2023

#बरौली_बिजली_विभाग
पंखा देखत रात गई ..आई ना ससुरी लाईट
मच्छर गाते रहे कान में .. पार्टी आँल नाईट..

Happy Ram Navami! Hope Shri Ram showers his blessings on all of us! 🙏❤️
30/03/2023

Happy Ram Navami! Hope Shri Ram showers his blessings on all of us! 🙏❤️

अगले 15 से 20 दिन में हमारी गेंहू की फसल पक कर तैयार हो जाएंगी। इसलिए सभी किसान भाई अपने खेतों पर लगे ट्रांसफार्मर के आस...
15/03/2023

अगले 15 से 20 दिन में हमारी गेंहू की फसल पक कर तैयार हो जाएंगी। इसलिए सभी किसान भाई अपने खेतों पर लगे ट्रांसफार्मर के आसपास लगभग 10X10 फिट तक सफाई व्यवस्था कर दें ताकि किसी भी प्रकार से बिजली फॉल्ट होने पर बिजली के तारों निकलने वाली चिंगारी से खड़ी फसल को कोई नुकसान ना पहुंचे।
जय किसान जय अन्नदाता !🌾🌾

खो गई वो  #चिट्ठियाँ...जिनमें लिखने के सलीके छुपे होते थेकुशलता की कामना से शुरू होते थेबड़ों के चरणस्पर्श पर ख़त्म होते...
03/03/2023

खो गई वो #चिट्ठियाँ...

जिनमें लिखने के सलीके छुपे होते थे
कुशलता की कामना से शुरू होते थे
बड़ों के चरणस्पर्श पर ख़त्म होते थे!

और बीच में लिखी होती थी जिंदगी...

नन्हें के आने की खबर
मां की तबियत का दर्दं
और पैसे ना भेज पाने का दर्द,
फसलों के अच्छा या खराब होने की वजह!

कितना कुछ सिमट जाता था
एक नीले से कागज में....

जिसे नव विवाहिता भाग कर सीने से लगाती
और अकेले में आंखों से आंसू बहाती!

मां की आस थी
पिता का संबल थी
बच्चों का भविष्य थी
और गांव का गौरव थी ये चिट्ठियाँ!

डाकिया चिट्ठी लाएगा
कोई पढ़ कर सुनाएगा
देख देख चिट्ठी को
कई कई बार छू कर चिट्टी को
अनपढ़ भी
एहसासों को पढ़ लेते थे!

अब तो स्क्रीन पर अंगूठा दौड़ता है
और अक्सर ही दिल तोड़ता हैं
मोबाइल का स्पेस भर जाए तो
सब कुछ दो मिनिट में डिलीट होता है!

सब कुछ सिमट गया छह इंच में
जैसे मकान सिमट गए फ्लैटों में
जज्बात सिमट गए मैसेजों में
चूल्हे सिमट गए गैसों में,
और इंसान सिमट गए पैसों में .......

ना जाने वो इंसान कहाँ खो गए...

🙏😞🙏😞🙏😞🙏😞🙏😞

लिस्ट जारी कर दी गयी है👇👇👇 कि कौन खानदानी रईस है और किसकी दौलत नई नई है ।। अब और दिमाग का दही न किया जाए 🙏🙏जो खानदानी रई...
03/02/2023

लिस्ट जारी कर दी गयी है👇👇👇
कि कौन खानदानी रईस है और किसकी दौलत नई नई है ।।
अब और दिमाग का दही न किया जाए 🙏🙏

जो खानदानी रईस हैं वो चाय में डुबो कर खाते हैं बिस्किट...
तुम्हारी ग्रीन टी बता रही है तुम्हारी तोंद ये नई नई है...🤣🤣🤣

जो खानदानी रईस है वो खाते है चटनी रोटी
तुम्हारा मलाई टिक्का बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है

जो खानदानी रईस है वो, साथ रखते है खैनी चूना

तुम्हारा रजनीगंधा बता रहा है तुम्‍हारी दौलत नई-नई है
😁

जो खानदानी रईस है वो "बाल" रखती हैँ

सादा अपने तुम्हारा "हेयर स्ट्रेटर" बता रहा

है तुम्हारी दौलत नई नई है,😑

जो खानदानी रईस हैं, वो OPPO-VIVO से काम चला लेते हैं.
तुम्हारा Apple-iPhone बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है..😐😂

जो खानदानी रईस हैं, वो चलते हैं बस और रेल से ।
तुम्हारा एयर TAG बता रहा तुम्हारी दौलत नई-नई है ।।
😂😂

जो खानदानी रईस हैं ,वो रखते हैं एकड़ों में भूमि, ❤️

तुम्हारे प्लॉट का टुकड़ा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है ...🤣🤣🤣

जो ख़ानदानी रईस हैं वो पीते हैं बीड़ी...
ये सिगरेट की डब्बी बता रही तुम्हारी दौलत नई नई है। 😎
~

जो खानदानी रईस है वो चलाते है activa - splender
तुम्हारी Bullet बता रही है तुम्हारी शादी नयी-नयी है ...🤣🤣🤣

जो खानदानी रईस हैं वो आज भी घर में एक कट्टा और पिस्टल अपने रूम में बेड के नीचे रखते हैं।
तुम्हारा नया लाइसेंसी हथियार बता रहा है कि तुम्हारी दौलत नई नई है। 🙂

जो खानदानी रईस हैं, वो अपने गर्दन की चेन ढक कर रखते हैं,
तुम्हारी शर्ट के ऊपर लटकती चेन बता रही है, तुम्हारी दौलत नई-नई है ..

जो खानदानी रईस है वो रिचार्ज करते हैं 28 दिन का,
1 साल का रिचार्ज पैक बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई - नई है।
😂😂😂

जो खानदानी रईस हैं, वो डलवाते हैं पेट्रोल थोड़ा- थोड़ा😍
फुल टंकी तुम्हारी बता रही है, दौलत तुम्हारी नई-नई है😋

जो खानदानी रईस होते हैं ,वो खाते हैं तहरी।
तुम्हारी ब्रियानी बता रही है कि यह दौलत नई नई है।😎😎😎

जो खानदानी रईस हैं वो जाते हैं भोर में लोटा लेकर
तुम्हारी कमोड बता रही है तुम्हारी दौलत नई नही है ।।

जो खानदानी रईस हैं वो पीते हैं देसी ठर्रा
तुम्हारी व्हिस्की बता रही है तुम्हारी दौलत नई नई है

जो खानदानी रईस हैं वों,,,, कुछ आप भी बता दो... 🤣🤣🤣

मुख्य सड़क से ज्यादा पायल सिनेमा रोड और सब्जी मंडी में जाम लगा रहता है...जाम का मुख्य कारण बाजार में आये दिन ट्रेक्टर और...
31/01/2023

मुख्य सड़क से ज्यादा पायल सिनेमा रोड और सब्जी मंडी में जाम लगा रहता है...
जाम का मुख्य कारण बाजार में आये दिन ट्रेक्टर और ट्रक का आना जाना है जो की बरौली बाजार के रसूखदार लोगो का होता है...
अगर रोड के दोनो साइड से सब्जी,फल और ठेले हटा दिए जाए तो शायद बुलडोजर चलाने की नौबत ही ना आए...

07/01/2023
24/12/2022

गोपालगंज के बरौली में चिमनी ब्लास्ट में दो लोगों की मौत, 3 मजदूरों की हालत गंभीर..

24/12/2022

बेच देंगे पेपर बाजार में..
आईए न हमरा बिहार में..
BSSC पेपर हो गया लिक..
गलीमत है चच्चा नही बोले की पेपर आएगा तो लिक होगा ही..

16/12/2022

तनी ध्यान से सुनी लोग...😅😀

13/10/2022

नौ दिन नवरात्रि में चंदा किसने कितना दिया
जोमेटो 000
स्विगी 000
फ्लिपकार्ट 000
अमेजन 000
मिंत्रा 000
स्नैपडील 000
मीशू 000
बाजार के दुकानदार 100,500,1100,1500,2100,2500,5100,11000.....
इसलिए धर्म और धंधा को बचाना है तो ऑनलाइन खरीदारी बंद करे और बाजार से ही समान खरीदे..
#बॉयकॉट ऑनलाइन शॉपिंग...
जय हिंद जय भारत...

23/09/2022

आज मैंने देखा एक व्यक्ति अपने फोन को बार-बार टच कर रहा था,
फिर....See more

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एम्स में हुआ निधन
21/09/2022

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एम्स में हुआ निधन

17/09/2022

सब्जी पर टॉयलेट करके बेचता था, गिरफ्तार: बरेली में कार में बैठे युवक ने बनाई VIDEO; भरोसा टूटने पर लोगों ने पीटकर पुलिस को सौंपा
#बरौली वाले भी ध्यान रखे...😄😄

17/09/2022

गाय पर चुप रहने वाले आज चीते का फायदा बता रहे है । जबकि देश के 53% परिवारो का भरण पोषण गाय के माध्यम से होता है ।।

14/09/2022

#सभापति, उप #सभापति एवम #वार्ड पार्षद का चुनाव होने वाला है।
कुछ पहले से रह चुके है और कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल रहा है।
आजकल ये लोग पूरे जोर-सोर से जनता से वार्तालाप करने/मिलने में लगे है।
चुनाव के पहले ये सब न किसी का हाल चाल लेने गए, न ही किसी के दुःख-सुख में शामिल दिखें।
तो क्या ये लोग जितने के बाद किसी का भला कर सकते है?
#पूछती है बरौली कि जनता 🤔🤔

09/09/2022

आज बरौली में जुलूस और कल मेला है..
प्रशासन के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया था की डीजे और ऑर्केस्ट्रा नहीं बजेगा..
लेकिन मुझे नही लग रहा की इसका कुछ खास असर पड़ेगा..

08/09/2022

बरौली मेला में कौन कौन सा प्रोग्राम है..
आखड़ा न. और गांव के अनुसार अपनी प्रतिक्रिया दे...

 #डीजे और  #ऑर्केस्ट्रा तो बिल्कुल ही बंद होना चाहिए..क्यों की मेला के नाम पर यहां के जनप्रतिनिधि बस समाज को दूषित और अश...
27/08/2022

#डीजे और #ऑर्केस्ट्रा तो बिल्कुल ही बंद होना चाहिए..
क्यों की मेला के नाम पर यहां के जनप्रतिनिधि बस समाज को दूषित और अश्लील करने वाले आर्केस्ट्रा देते है..

10/08/2022

RJD "सृजन घोटाले" में जांच चाहती थी।,
और JDU IRTC घोटाला में ..
खबर है कि CBI, IT, और ED तीनो ने तथास्तु बोल दिया है।😂😂😂😂😂😂

10/08/2022

पहले MP , महाराष्ट्र , अब बिहार और भी राज्य है जहां आधे से ज्यादा मंत्री बदले...
जहां पहले वालो की भी पेंशन शुरू हुई फिर नए बने उनकी भी....वो पेंशन का पैसा आता है जनता के टैक्स से...और लोग पूछते है पब्लिक के टैक्स का पैसा जाता कहा है...कार्यकाल में करप्शन से खाते है तो रिटायमेंट के बाद पेंशन , जितने बार मंत्री विधायक बने उतनी ही पेंशन😁😁 लूटो खूब लूटो अपना ही माल है

Address

Barauli
841405

Telephone

+919472528526

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बरौली टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बरौली टाइम्स:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Barauli

Show All