Barara News Update

Barara News Update Local News Channel

https://youtu.be/Q14SgKaR4wU?si=Zs3KaERpPkb7UcPK
25/06/2024

https://youtu.be/Q14SgKaR4wU?si=Zs3KaERpPkb7UcPK

BLO का बड़ा ऐलान, मांगें नहीं मानी तो विधानसभा चुनाव का होगा बहिष्कार पंजाब केसरी हरियाणा के साथ देखि....

21/06/2024

बराड़ा
10वें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर बराड़ा में खंड स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में SDM बराड़ा अशवनी मलिक ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत की
योग दिवस पर अधिकारी, कर्मचारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद।
योग से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ्य रहता है

https://youtu.be/QoXaFA-fv20?si=yisgwZGQltf1KnTu
18/06/2024

https://youtu.be/QoXaFA-fv20?si=yisgwZGQltf1KnTu

बराड़ा में प्लंबर का काम कर रहे नाबालिग की डूबने से मौत, मृतक के पिता ने प्लंबर पर लगाए आरोप ...

https://youtu.be/nIZm-c5zfj8?si=ghMVoHmOjpIYlKw1
11/06/2024

https://youtu.be/nIZm-c5zfj8?si=ghMVoHmOjpIYlKw1

कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी का बड़ा बयान केंद्र में बनी हुई सरकार जुमलेबाजी की सरकार है सरकार हर दिन झूठ बोलती है बस.....

https://youtu.be/QB6Hyb7QyFw?si=Xf-PmUhokiJQygAQ
10/06/2024

https://youtu.be/QB6Hyb7QyFw?si=Xf-PmUhokiJQygAQ

नवनिर्वाचित सांसद वरुण चौधरी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वरुण चौधरी ने कहा कि केंद्र में बनी सरकार जुमलेबाजी की...

https://youtu.be/gJP_l8rnabE?si=alURyIIydlpAtE4_
10/06/2024

https://youtu.be/gJP_l8rnabE?si=alURyIIydlpAtE4_

Varun Chaudhary पहुंचे मुलाना, Lok Sabha Chunav में जीत मिलने पर जनता का किया धन्यवाद, कहा- किए वादे करुंगा पूरे ...

साढोरा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, प्रभुउपहार भवन, सैनी मुहल्ला, शाखा साढोरा में हिन्दी पत्रकारिता द...
01/06/2024

साढोरा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, प्रभुउपहार भवन, सैनी मुहल्ला, शाखा साढोरा में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आज "स्वच्छ समाज के लिए पत्रकारों की भूमिका" विषय पर एक सेमिनार व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन अम्बाला कैंट से पधारे बी के शैली बहन ने किया । जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठसका कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि व गुरराज सिंह हुसैनी प्रधान प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन नारायणगढ़ ने वशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की । कार्यक्रम में विशेष आमन्त्रित बी के नीति दिदी शाहबाद मारकण्डा ने कहा कि परमपिता परमात्मा प्रेम के सागर है, वह हम आत्माओं के पिता है । उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर राजयोग का अभ्यास सिखलाया जाता है, सेवा केंद्र पर सात दिन का कोर्स करवाया जाता है उन्होंने कहा कि आप किसी भी सेंटर पर जा कर यह कोर्स निशुल्क कर सकते है । कार्यक्रम में पंजाब जोन के जिला यमुनानगर, अम्बाला, और पंचकुला के पत्रकारों ने भाग लिया । कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज के मीडिया विंग के पंजाब जोन के कॉर्डिनेटर बी के कर्मचन्द भाई मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज बनाया जा सकता है, मीडिया यदि लोगों को संयमित करने संयमित जीवन जीने के लिए प्रेरित करे तो मै सौ प्रतिसत कह सकता हूँ कि दुष्कर्म की जो शर्मनाक घटनाएं है उनको रोकने में मीडिया का अहम रोल हो सकता है । कार्यक्रम का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक मीडिया के भाइयों को ब्रह्माकुमारीज के विंग से जोड़ना और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू के राजयोगा मेडिटेशन एन्ड रिसर्च फाउंडेशन के मीडिया विंग माउंट आबू में समय समय पर होने वाले सेमिनारों में मीडिया की अधिक से अधिक भागेदारी सुनिश्चित करना है व मीडिया द्वारा स्वच्छ समाज के निर्माण में पत्रकारों की क्या भूमिका हो, मूल्यनिष्ठ समाज का निर्माण करना । कार्यक्रम के अन्त में साढोरा केन्द्र की इंचार्ज बी के सुलोचना बहन ने सभी अतिथियों और पत्रकार भाइयों का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया व अपनी शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर अम्बाला से कमलेश गुप्ता ने भी अपने विचार रखे रायपुररानी सेवा केंद्र की इंचार्ज किरण बहन ने भी एक गीत प्रस्तुत किया । तत्तपश्चत सभी को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के सन्त में ब्रह्माभोजन का आयोजन किया गया । इस अवसर नारायणगढ़ से पधारे बी के हरदीप भंज बी के प्रीति बहन, पर सुधीर जौली, बी के सुशील कुमार, नीरज सिंगला, आदि बहुत भाई बहने मौजूद थी ।

https://youtu.be/-pOkCUxhbP4
24/05/2024

https://youtu.be/-pOkCUxhbP4

अम्बाला लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी वरुण चौधरी की अगुवाई में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। इस रोड शो में भ....

22/05/2024

बराड़ा

भारतीय जनता पार्टी ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बराड़ा में डोर टू डोर ,शॉप टू शॉप बराड़ा के मेन बाजार में मेगा रोड शो निकला भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में बराड़ा में हजारों कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर फिर एक बार मोदी सरकार ,अब की बार चार सौ पार, भारत माता की जय ,बंतो कटारिया जिंदाबाद के नारों से रोड शो में जोश भर दिया भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा अंबाला की यह सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बराड़ा के महाराणा प्रताप चौक से बराड़ा के मैन बाजार में डोर टू डोर अभियान चलाया गया आने वाली 25 मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष मे वोट की अपील की गई भाजपा कार्यकर्ता विवेक शर्मा ने कहा कि आज हम बराड़ा बाजार में डोर टू डोर अभियान के तहत चुनाव प्रचार कर रहे हैं सारा बराड़ा भगवा रूप में बदल गया है जनता ने मन बना लिया है कि तीसरी बार भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही बनाना है हम जनता से अपील कर रहे हैं कि अंबाला लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पक्ष में वोट करें अंबाला भाजपा लोकसभा प्रत्याशी को लाखो वोटो से जितवाकर लोकसभा में भेजने का काम करेगे हल्का मुलाना के चुनाव प्रभारी व अंबाला जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष जगमोहन लाल ने कहा कि आज हम बराड़ा में डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में 10 की 10 सीट जीत रही है अबकी बार 400 पार सीट जीतकर भारत की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है हम मुलाना क्षेत्र के अंदर भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे हम विकास के नाम पर और सनातन के नाम पर वोट मांग रहे हैं नरेंद्र मोदी जी ने देश में बहुत से विकास कार्य किए हैं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में विकास किया है हर व्यक्ति नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्य को देखते हुए वोट देने को तैयार हैं भारतीय जनता पार्टी को हर वर्ग से भरपूर समर्थन मिल रहा है

बराड़ा:-अंबाला में आज राजपूत समाज ने अपनी एकजुटता का बड़ा उदाहरण पेश किया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अगुवाई म...
21/05/2024

बराड़ा:-

अंबाला में आज राजपूत समाज ने अपनी एकजुटता का बड़ा उदाहरण पेश किया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अगुवाई में हजारों की तादाद में एकत्रित होकर राजपूत समाज ने क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में अंबाला लोकसभा क्षेत्र के राजपूत समाज के हजारों लोग एकत्रित हुए। जिन्होंने एक सुर में आवाज़ बुलंद करते हुए यह निर्णय लिया कि इस बार भी राजपूत समाज चट्टान की तरह भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है। मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं,बल्कि दो ऐसी ताकतों का चुनाव है जिसमें भाजपा देश में सनातन का परचम बुलंद करना चाहती है। जबकि कांग्रेस और उसका इंडी गठबंधन सनातन को बीमारी बताकर उसे खत्म करने की बात करता है।
क्षत्रिय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का अंबाला पहुंचने पर क्षत्रिय समाज ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के जिला अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री का सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर व राजपूत सभा व अन्य सदस्यों ने तलवार भेंट कर केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने क्षत्रिय समाज में नया जोश और ऊर्जा भरने का काम किया। इतिहास के पन्नों में दर्ज क्षत्रिय समाज की वीरगाथाओं का जिक्र करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। इस बार ये चुनाव हार बार के चुनाव की तरह आम चुनाव नहीं है। बल्कि ये दो अलग अलग विचारधाराओं का चुनाव है। देश में एक विचारधारा भारतीय जनता पार्टी की है। जो सनातन का परचम बुलंद करना चाहती है। जबकि दूसरी विचारधारा वो कांग्रेस और इंडी गठबंधन है जिसके नेता सनातन को बीमारी बताते हैं। जो सनातन को खत्म करने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव सीधे रूप से सनातन और सनातन के विरोधियों के बीच में है। उन्होंने कहा कि एक भारतीय जनता पार्टी है जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की संस्कृति, सनातन का मान सम्मान बढ़ाने का काम कर रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव के बीच में कहते हैं कि अगर मोदी जीता तो सनातन जीत जाएगा सनातन की ताकत बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं पी चिदंबरम के बेटे सनातन को जहर के समान बताते हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जिस सनातन और संस्कृति को बचाने के लिए दो हज़ार साल तक हमारे पूर्वजों ने कुर्बानियां दी क्या हमारा खून पानी हो है जो सनातन को मिटाने की बात करने वालों का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि क्षत्रिय समाज सदा देशहित में खड़ा और लड़ा है।
राजपूत समाज की नाराजगी जैसी चर्चाओं को लेकर भी मंच से बोलते हुए शेखावत ने कहा कि आज कुछ लोग समाज में भ्रांतियां और झूठ फैला रहे हैं। क्या ऐसे झूठ फैलाने वालों के बहकावे में आकर हम सनातन और संस्कृति को खत्म करने वालों के साथ खड़े हो जाएंगे। शेखावत ने कहा कि यह समय छोटी छोटी बातों को भूलकर बड़ी लड़ाई लड़ने का है। देश के साथ देशहित में खड़े होने का है। उन्होंने कहा कि आज लोग आकर आपके बीच में झूठ और भ्रांतियां फैलाएंगे। लेकिन यह समय समाज बांटने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने का है। अपने सनातन संस्कृति के साथ खड़े होने का है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 2014 से पहले देश अपने सभ्यता संस्कृति को खोने लगा था,लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव लौट रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में हुई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा ने देश में नए सूर्य और नई ऊर्जा का संचार किया है। आज हर दिन उगने वाले सूर्य की किरण भारत का गौरव बढ़ाने वाला सूर्य उदय कर रही है। ऐसे में आपको भ्रमित नहीं होना और न ही झूठ फैलाने वालों के भ्रामक प्रचार का शिकार होना है। क्षत्रिय समाज सदा देशहित में खड़ा हुआ है और आज भी क्षत्रिय समाज चट्टान की तरह मजबूती के साथ भाजपा के साथ खड़ा है।

महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर की प्रेस वार्ताबराड़ा :- महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर हरियाणा जन सेवा पार्टी...
14/05/2024

महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर की प्रेस वार्ता
बराड़ा :- महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर हरियाणा जन सेवा पार्टी ने लोकसभा अंबाला से उतारा अपना प्रत्याशी जिसको लेकर आज पत्रकार वार्ता की गई जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह पारचा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा के हमारी पार्टी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रही है जिसमें पब्लिक की समस्या जो भी पूर्व में रही सरकारों के दौरान रही उन सभी का समाधान कराएगी और जो बुजुर्ग पेंशन है उसको ₹5000 करने का वादा करती है
हमारी पार्टी ने किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी देने का भी वादा किया है इसी की साथ उन्होंने शाहबाद से लेकर बराड़ा तक जो के एक जिले से दूसरे जिले और दूसरे राज्य को मिलाती है रोड उसके बारे में भी बताते हुए कहा के उस रोड की हालत इतनी खस्ता है के सड़क में गड्ढे देखने के बजाय गड्डो में सड़क देखनी पड़ रही है जिस और किसी भी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया उसमे वर्तमान में सत्ता में रह रही सरकार या पूर्व में रही सरकारों का भी पूर्ण रूप से आरोप लगाए
इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील की है के लोकसभा प्रत्याशी रा

बराड़ाबसपा प्रत्याशी पवन रंधावा को लड्डूओं में तोलालोगों का मिल रहा भारी समर्थन : पवन रंधावाबहुजन समाज पार्टी से अम्बाला ...
14/05/2024

बराड़ा

बसपा प्रत्याशी पवन रंधावा को लड्डूओं में तोला
लोगों का मिल रहा भारी समर्थन : पवन रंधावा

बहुजन समाज पार्टी से अम्बाला लोकसभा प्रत्याशी पवन रंधावा ने मंगलवार को अम्बाला के गांव नडियाली, भानोखेड़ी, नग्गल, जनसूई, सौंटी, भुन्नी, ननन्यौला, पंजौला, इस्माइलपुर, सुल्लर, जलबेड़ा आदि गांवों में जनसंपर्क कर अपने लिए वोट की अपील की। इस अवसर सभी गांवों में उनका जोरदार स्वागत किया गया और ग्रामीणों ने उन्हें भरपूर समर्थन की बात कही। वहीं, गांव नडियाली में ग्रामीणों ने पवन रंधावा को लड्डूओं से तोला। ग्रामीणों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह पूर्ण रूप से पवन रंधावा के साथ हैं। इन गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पवन रंधावा ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस और भाजपा सरकारों ने प्रदेश को जमकर लूटा है। प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई और अपराध को कांग्रेस-भाजपा दूर नहीं कर पाई है। बेरोजगार युवा दर-दर भटक रहे हैं। प्रदेश में परीक्षा ली जाती है, फिर वह लीक हो जाती है और भर्ती स्थगित हो जाती है। युवाओं से भद्दा मजाक किया जा रहा है। लेकिन अब युवा जाग चुका है और इन दोनों पार्टियों के बहकावे में नहीं आएगा। उन्होंने लोगों का आह्वान किया यदि वह देश प्रदेश में सही सरकार चाहते हैं तो बसपा को वोट करें। क्योंकि बसपा की एकमात्र पार्टी है जो सभी वर्र्गाें के हित में काम कर करती है और सभी को साथ में लेकर चलती है। पवन रंधावा ने कहा कि मैं किसी बड़े नेता का बेटा नहीं हूं बल्कि आपके बीच से हूं, इसलिए मुझे लोगों की समस्याएं बखूबी पता हंैं। बसपा की सरकार बनने पर सभी समस्याओं का हल होगा। युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे और महंगाई पर लगाम कसी जाएगी। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती की करनाल रैली के बाद पूरे प्रदेश में बसपा की लहर चल रही है। इस अवसर पर प्रकाश पाखी, केडी मेहमी, अरविन्द्र सिंह धीमान, ओमप्रकाश कश्यप, मलकीत सिंह भानोखेड़ी, गुरनाम सिंह पंजौला, कर्मसिंह, मुकेश जलबेड़ा, सरबजीत लखनौर साहिब समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

14/05/2024

17 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनीपत के गोहाना में विशाल रैली को करेंगे संबोधित यह जानकारी सत प्रकाश बिंजलपुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी

14/05/2024

बराड़ा:- भारतीय जनता पार्टी को लोगो का मिल रहा भरपूर समर्थन, भारी मतों से जीतेगी बंतो कटारिया सत प्रकाश बिंजलपुर

14/05/2024

बराड़ा

मुलाना विधानसभा में बंतो कटारिया का धुआंधार प्रचार*

अंबाला लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बंतो कटारिया के चुनाव प्रचार अब बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आज अंबाला लोकसभा क्षेत्र के मुलाना विधानसभा इलाके में बंतो कटारिया ने पूर्व विधायक के साथ अलग अलग गांवों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के संकल्प को साकार करने के लिए वोट अपील की। आज मुलाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव महमूदपुर से बंतो कटारिया ने चुनाव प्रचार कार्यक्रम का आगाज़ किया। जहां पहुंचने पर बंतो कटारिया का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके पश्चात बंतो कटारिया गांव टोबा,दिनारपुर,सबगा,पसियाला,होली,गगनपुर,मुलाना और बिहटा पहुंची। इन सभी गांवों में भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया का ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि इलाके में तीसरी बार भी कमल ही खिलाएंगे और बंतो कटारिया का भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली भेजेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन हितैषी नीतियों को लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंची बंतो कटारिया ने गांव वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और नीतियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संकल्प लिया है कि अगर आप तीसरी बार उन्हें मौका देते हैं तो 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने की और कदम बढ़ाए जाएंगे और वो भारत बनाया जाएगा जो अखंड भी होगा,जो समृद्ध भी होगा और जहां हर घर में खुशहाली होगी।

जन समर्थन ने तय किया भारी मतों से होगी भाजपा की जीत:- संतोष सारवान आज हलका मुलाना की पूर्व विधायक संतोष चौहान सारवान ने ...
14/05/2024

जन समर्थन ने तय किया भारी मतों से होगी भाजपा की जीत:- संतोष सारवान

आज हलका मुलाना की पूर्व विधायक संतोष चौहान सारवान ने हल्का मुलाना के राजोखेडी,अधोई,उगाला,जलूबी,अधोया,सिवनमाजरा,मनूमाजरा, सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पक्ष में मतदान की अपील और कहां की उन्हें गांवों में मिल रहे जनसमर्थन से तय हो गया है कि भाजपा की जीत बड़े मार्जन से होने वाली है लोग मोदी जी के कार्य की सराहना कर रहे हैं इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री कृष्णा राणापुर जिला सचिव रमन वासन , प्रदेश सचिव ओबीसी मोर्चा करम सिंह बिट्टू,पूर्व जिला सह मीडिया प्रमुख प्रवेश मेहंदीरता, मौलाना पूर्व सरपंच नरेश कुमार, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

दलगत राजनीति में बदलाव लेकर आएगी हरियाणा जनसेना पार्टी: राकेश चौधरी बराड़ा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा और मुलभूत...
12/05/2024

दलगत राजनीति में बदलाव लेकर आएगी हरियाणा जनसेना पार्टी: राकेश चौधरी
बराड़ा,
शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा और मुलभूत सुविधाएं देने के नाम पर आज तक देश को जनता को छला जाता रहा है और हरियाणा जनसेना पार्टी इस दलगत राजनीति में बदलाव लेकर आएगी और यदि जनता का आशीर्वाद हमें मिला तो हरियाणा जनसेना पार्टी की नीतियां बताएंगी की सुशासन और विकसित राष्ट्र का निर्माण किस प्रकार होना है। यह शब्द हरियाणा जनसेना पार्टी के अंबाला संसदीय सीट से लोकसभा प्रत्याशी राकेश चौधरी थम्बड़ ने एक प्रेस वार्ता में कहे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो कार्य आजादी के 70 वर्षों में हो जाने चाहिए थे, उस विकास के लिए जनता आज भी बाट जोत रही है। राकेश चौधरी थंबड़ ने कहा कि हरियाणा जनसेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह पारचा भारत देश में राजनीति की वो बुनियाद रखने आएं हैं जिस पर किसान, मजदूर, बेरोजगार युवाओं, शोषित वंचित एवं गरीबों के अधिकारों की मजबूत इमारत खड़ी होगी।
लोकसभा प्रत्याशी राकेश चौधरी हरियाणा जनसेना पार्टी के चुनाव पत्र पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को एमएसपी की गारंटी, मुफ्त शिक्षा व स्वास्थ्य चिकित्सा सहित पुरानी पैंशन लागू करना, युवाओं को रोजगार दिलाना, बुढ़ापा पेंशन 4000 व दिव्यांग व्यक्तियों को 5000 की पेंशन देना हरियाणा जनसेवा पार्टी का प्राथमिक उद्देश्य रहेगा। इसके अलावा हरियाणा में मदर प्लांट लगाना, महिलाओं को रोजगार खोलने के लिए सरकारी आर्थिक मदद देना, किसानों के खेत में बिजली पहुंचाना, हरियाणा में खाली पड़ें सभी सरकारी पदों पर भर्ती करना, हरियाणा के खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना व सम्मान दिलाना, हरियाणा में कच्ची कॉलोनी को पक्का कराना, औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को सैलरी सुनिश्चित करना इत्यादि हरियाणा जनसेवा पार्टी के वह कार्य रहेंगे जो आने वाले समय में देश की जनता को एक सुनहरा भविष्य प्रदान करेंगे।
राकेश चौधरी ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना सांसद चुनकर लोकसभा में भेजा, तो वहां वे आप सबके अधिकारों की आवाज उठाकर क्षेत्र की जनता को उसका हक दिलाकर रहेंगे।

https://youtu.be/k6XNy56_ImU
05/05/2024

https://youtu.be/k6XNy56_ImU

हरियाणा में अब चुनावी पारा अपने चरम पर है। 25 मई को होने वाले मतदान से पहले अब विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी अपने अ.....

05/05/2024

बराड़ा:-
बराड़ा के मेन बाज़ार में जय दुर्गा सेवा मंडल द्वारा 25 वा विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया ,जागरण में विनोद राजन एंड पार्टी यमुनानगर वालो ने माता का गुणगान किया

https://youtu.be/1TvQ7F9EtEc?si=1X-IPLgiPTzn_J8x
01/05/2024

https://youtu.be/1TvQ7F9EtEc?si=1X-IPLgiPTzn_J8x

बराड़ा:-अंबाला लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी वरुण चौधरी हल्का मुलाना के विभिन्न गांवों का दौरा कर बराड़ा अग्रवाल धर्म...

30/04/2024

बराड़ा:-वरुण चौधरी का अग्रवाल धर्मशाला बराड़ा में पहुंचने पर हुआ गर्म जोशी से स्वागत,समर्थको मे भारी उत्साह

https://youtu.be/Cuw0vMSfNLY?si=rwqXzPzSL33dddFp
29/04/2024

https://youtu.be/Cuw0vMSfNLY?si=rwqXzPzSL33dddFp

बहुजन समाज पार्टी के अम्बाला लोकसभा प्रत्याशी पवन रंधावा ने अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। अम्बाला जगाधरी र.....

बराड़ा:-अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा व नगर पालिका बराड़ा की पूर्व चेयरपर्सन रिचा प...
27/04/2024

बराड़ा:-
अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा व नगर पालिका बराड़ा की पूर्व चेयरपर्सन रिचा पाहवा,हनी पाहवा के पुत्र के जन्मदिन के उपलक्ष में अयोजीत साई संध्या के कार्यक्रम में उनके निवास पहुंची

अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा व नगर पालिका बराड़ा की पूर्व चेयरपर्सन रिचा ...

27/04/2024

बराड़ा:-
अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा व नगर पालिका बराड़ा की पूर्व चेयरपर्सन रिचा पाहवा व भाजपा युवा नेता हनी पाहवा के पुत्र के जन्मदिन के उपलक्ष में अयोजीत साई संध्या के कार्यक्रम में उनके निवास पहुंची

देश-प्रदेश को देंगे भयमुक्त शासन, महंगाई और बेरोजगारी पर कसेंगे लगाम : पवन रंधावाबराड़ा,बहुजन समाज पार्टी के अम्बाला लोक...
27/04/2024

देश-प्रदेश को देंगे भयमुक्त शासन, महंगाई और बेरोजगारी पर कसेंगे लगाम : पवन रंधावा
बराड़ा,
बहुजन समाज पार्टी के अम्बाला लोकसभा प्रत्याशी पवन रंधावा ने शुक्रवार से अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। अम्बाला-जगाधरी रोड स्थित केएल रिजॉर्ट दोसड़का में आज जनसभा को संबोधित करते हुए पवन रंधावा ने कहा कि जिस प्रकार बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की जनता को भयमुक्त शासन दिया है, इसी प्रकार हरियाणा में भी भयमुक्त शासन दिया जाएगा। देश और प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है। बसपा की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे और महंगाई पर लगाम लगाई जाएगी। इसके अलावा शिक्षा सबके लिए और सस्ती की जाएगी। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि लोगों का रूझान लगातार बसपा की तरफ बढ़ रहा है। लोग इस बार बदलाव चाहते हैं और विकल्प के रूप में देख रहे हैं। बसपा में हर वर्ग के हित सुरक्षित हैं। कार्यक्रम के दौरान भाजपा छोड़ अम्बाला शहर के रविदास नगर निवासी धर्मवीर अपने समर्थकों समेत बसपा में शामिल हुए। पार्टी में शामिल होने पर पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ के सेंट्रल राज्य प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल, प्रदेश प्रभारी एडवोकेट गुरमुख सिंह, प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी सहीराम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मपाल तिगरा, नरेश सारण, जिलाध्यक्ष अंबाला करनैल सिंह नगला, जिलाध्यक्ष यमुनानगर राहुल कुमार, जिलाध्यक्ष पंचकुला रामस्वरूप, प्रकाश पाखी, जिला प्रभारी विशाल गुज्जर, राजेश कुमार बाडा, गुरनाम सिंह खैरा, विकास रंधावा, मनीष कुमार, मोहन लाल पंचकुला, रवि चौधरी, अमन कुमार ढकौला, अजमेर सिंह, हलकाध्यक्ष मनोज खेड़ा, जिप सदस्य मुकेश समलेहड़ी, मलकीत भानोखेडी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

26/04/2024

बराड़ा:-अम्बाला लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वरुण चौधरी पहुंचे बराड़ा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Address

VIKAS VIHAR BARARA
Barara
133201

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Barara News Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Barara News Update:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Barara

Show All