शाहाबाद की घाटी में भालू नजर आया ।
बारा।नरेश मीणा के समर्थन मे धरने में श्री राम स्टेडियम मे उमड़ा जन सेलाब।
PTI के रिपोर्टर अजीत सिंह शेखावत ने टोंक जिले के अलीगढ़ गांव में हाल ही में हुई भयावह घटना की आपबीती सुनाई। शेखावत ने बताया कि वह अपने कैमरामैन धर्मेंद्र के साथ गांव में कवरेज कर रहे थे, जहां सड़क अवरोध कर लोगों का एक बड़ा समूह विरोध प्रदर्शन कर रहा था। इस दौरान बीजेपी नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीना भी वहां लोगों को संबोधित कर रहे थे। जैसे ही भीड़ का रुख आक्रामक हुआ, उनकी नजरें शेखावत और उनके कैमरामैन की ओर मुड़ गईं।शेखावत ने बताया, "भीड़ अचानक हिंसक हो गई और हमें घेर लिया। मेरे कैमरामैन को निशाना बनाते हुए करीब 200-300 लोगों की भीड़ ने हम पर हमला कर दिया। यह एक जानलेवा हमला था, मानो वे हमें मारने का इरादा रखते हों।" उन्होंने यह भी साझा किया कि इस हिंसा में उनके कैमरे और माइक को भी तोड़ दिया गया, और कैमरे को जला भी दिया गया।शेखावत ने आगे बताया कि उन्होंने खुद को संभालते हुए डॉ. कि
छबड़ा/बारां।विधायक सिंधवी ने किया विज्ञान मेले का शुभारंभ
संकल्प सोसाइटी के बोर्ड मेम्बर के साथ ख़ास बातचीत।
संकल्प सोसाइटी मामोनी मे स्वास्थ्य शिविर में 159 लोगो ने उपचार करवाया।
कोटा पहुंची अभिनेत्री हेमा मालिनी राष्ट्रीय दशहरे मेले का करेंगे आगाज दुर्गा नृत्य से होगा मेले का शुभारंभ कोटा का राष्ट्रीय दशहरा मेला विश्व प्रसिद्ध है
सीसवाली तेजाजी मेले का समापन समारोह संपन्न।
मांगरोल में एस आईओ द्वारा जूनियर स्टूडेंट्स फेस्टिवल प्रोग्राम के दूसरे दिन मीडिया से चर्चा।
सीसवाली।68वी ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में सुभाष स्कूल ने बाज़ी मारी।