Bikhre Alfaz

Bikhre Alfaz Hello friends
Welcome to my Page BIKHRE ALFAZ This page provided to Best love and sad post & reels.

तस्वीरें भी लेना जरूरी है ज़िंदगी में साहब,आईने गुजरा हुआ वक्त नहीं बताया करते..!! तुम बिन जिया ना जाए 💞
11/01/2024

तस्वीरें भी लेना जरूरी है ज़िंदगी में साहब,
आईने गुजरा हुआ वक्त नहीं बताया करते..!!

तुम बिन जिया ना जाए 💞

रस्सी जैसी जिंदगी है,तने तने से हालत हैं एक सिरे पर ख्वाहिश है,दूजे पर औकात है..!!   तुम बिन जिया ना जाए 💞
10/01/2024

रस्सी जैसी जिंदगी है,
तने तने से हालत हैं
एक सिरे पर ख्वाहिश है,
दूजे पर औकात है..!!

तुम बिन जिया ना जाए 💞

इक सुकून की तलाश में जाने कितनीबेचैनिया पाल ली,और लोग कहते हैं की हम बड़े हो गए,हमने जिंदगी संभाल ली..!!
09/01/2024

इक सुकून की तलाश में जाने कितनी
बेचैनिया पाल ली,
और लोग कहते हैं की हम बड़े हो गए,
हमने जिंदगी संभाल ली..!!

08/01/2024

खुद की कीमत गिर जाती है,
किसी को कीमती बनाने की,
चाह में..!!

07/01/2024

बदल दिए है हमने अब
नाराज होने के तरीके,
रूठने के बजाय बस
हल्के से,
मुस्करा देतें हैं..!!

समेट लो इन नाजुक पलों को,ना जाने ये लम्हे ना हो,हो भी ये लम्हे क्या मालूम,शामिल उन पलों में, हम ना हो..!!
06/01/2024

समेट लो इन नाजुक पलों को,
ना जाने ये लम्हे ना हो,
हो भी ये लम्हे क्या मालूम,
शामिल उन पलों में, हम ना हो..!!

हालातों ने खो दी चेहरेकी मुस्कान वरना जहांबैठते थे रौनक ला दियाकरते थे ।।
05/01/2024

हालातों ने खो दी चेहरे
की मुस्कान वरना जहां
बैठते थे रौनक ला दिया
करते थे ।।

छोड़ दिया सबको बेवजह परेशान करना,जब कोई अपना समझता ही नहीं तो उसे,अपनी याद दिलाकर क्या करना..!!
04/01/2024

छोड़ दिया सबको बेवजह परेशान करना,
जब कोई अपना समझता ही नहीं तो उसे,
अपनी याद दिलाकर क्या करना..!!

03/01/2024

गलती तेरी थी या मेरी
क्या फर्क पड़ता है
रिश्ता तो हमारा था ना..!!

आज कल के रिश्ते  .....🎧     जैसे हो गए हैं,पास हो तो   🤝और दूर हो तोसर्चिंग फॉर आ न्यू  .....📶📱
27/12/2023

आज कल के रिश्ते .....🎧
जैसे हो गए हैं,
पास हो तो 🤝
और दूर हो तो
सर्चिंग फॉर आ न्यू .....📶📱

Heart touching line❣️
26/12/2023

Heart touching line❣️

कोई समझे तो इक बात कहे दूं साहब,तनहाई सौ गुना बेहतर है मतलबी लोगों से...!
23/12/2023

कोई समझे तो इक बात कहे दूं साहब,
तनहाई सौ गुना बेहतर है मतलबी लोगों से...!

हमेशा से तो नही रहा होगातू भी सख्त दिल,तेरी मासूमियत से भीकिसी ने खेला होगा !!
23/12/2023

हमेशा से तो नही रहा होगा
तू भी सख्त दिल,
तेरी मासूमियत से भी
किसी ने खेला होगा !!

कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती    जब तक खुद पर ना गुजरे..🖋️
23/12/2023

कुछ बातें तब तक
समझ में नहीं आती
जब तक खुद पर ना गुजरे..🖋️

खबर सबको थी मेरे कच्छे मकान की,फिर भी लोगों ने दुआओं में  सिर्फ बरसात ही मांगी....!!
23/12/2023

खबर सबको थी मेरे कच्छे मकान की,
फिर भी लोगों ने दुआओं में सिर्फ बरसात ही मांगी....!!

बड़ी मुस्किल से करता हूं,तेरी यादों का कारोबार,, मुनाफा कम है,पर गुजारा हो ही जाता है..!!
23/12/2023

बड़ी मुस्किल से करता हूं,
तेरी यादों का कारोबार,,
मुनाफा कम है,
पर गुजारा हो ही जाता है..!!

रिश्ते किसी से कुछ यूं निभा लो,की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना,की हर कोई कहे हमें भी अपना ब...
19/12/2023

रिश्ते किसी से कुछ यूं निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना,
की हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो...

ये इश्क मुहब्बत की रिवायतभी अजीब है,पाया नहीं है जिसको उसे खोनाभी नहीं चाहतें..!!
18/12/2023

ये इश्क मुहब्बत की रिवायत
भी अजीब है,
पाया नहीं है जिसको उसे खोना
भी नहीं चाहतें..!!

बुझते हुए चरागों को फ़रोजां करेंगे हमतुम आओगे तो जश्न ऐ चरागा़ॅं करेंगें हम
16/12/2023

बुझते हुए चरागों को फ़रोजां करेंगे हम
तुम आओगे तो जश्न ऐ चरागा़ॅं करेंगें हम

Address

Barabanki
225204

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bikhre Alfaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bikhre Alfaz:

Videos

Share


Other Digital creator in Barabanki

Show All