India Action News

India Action News Web News Channel

*महामाई की प्रतिमा का हुआ विसर्जन इंडिया एक्शन न्यूज पर देखिए:- संवाददाता दुर्वेश कुमार के साथ*👇👇👇👇👇
24/10/2023

*महामाई की प्रतिमा का हुआ विसर्जन इंडिया एक्शन न्यूज पर देखिए:- संवाददाता दुर्वेश कुमार के साथ*
👇👇👇👇👇

महामाई की प्रतिमा का हुआ विसर्जन इंडिया एक्शन न्यूज पर देखिए संवाददाता दुर्वेश कुमार के साथ इंडिया एक्शन न्यूजindia ...

 # # नौकर शाही तंत्र भ्रष्टाचार लिप्त  # # सूर्जमणिपाडेय क्राइम ब्यूरो/इडियाएक्सन न्यूज बाराबंकी राम बाराबंकी। तहसील राम...
17/10/2023

# # नौकर शाही तंत्र भ्रष्टाचार लिप्त # # सूर्जमणिपाडेय क्राइम ब्यूरो/इडियाएक्सन न्यूज बाराबंकी राम बाराबंकी। तहसील रामसनेहीघाट के अंतर्गत ग्राम चकरमपुर मजरे नाथूपुर में किसान राम प्रसाद पुत्र प्रभु के द्वारा अपने चक संख्या 150 में लगाए गए पेड़ों को विगत महीने बेच दिया था। आपने इलाज दवा के लिए किंतु उसे लेखपाल ने पूर्व प्रधान की मिली भगत से जाकर रुकवा दिया ।और अब लकड़ी को अपनी कस्टडी में लेकर के भूतपूर्व प्रधान के सुपुर्द कर दे दिया था ।जिसमें प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त सुपुर्द गार के द्वारा एक पेड़ की लकड़ी पूरी रातों-रात गायब कर दिया गया है जिसकी सूचना किसान के परिजन ने दिनांक 24- 9- 2023 एवं 25- 9- 2023 को थाना आज एवं पुलिस क्षेत्राधिकार रामसनेहीघाट को दियाथा। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।बल्कि शिकायतकर्ता को ही उल्टे बंद किया गया। और मुकदमा लिखा गया। इसी परिपेक्ष में तहसील प्रशासन की मिली भगत से चोरी छुपे बिना उक्त लकड़ी की नोटिस जारी किए बिना दुग्गी पिटवाए तथा बिना गजट कराये नीलामी नायब तहसीलदार सूरजपुर ने गोपनिये तरीके से बंद कमरे में प्रधान के चाहतों को लेकर के नीलामी कर रहे थे । इसी दौरान पीड़ित पक्ष अपने आप वहां पहुंच गया। और उसने विरोध जताते हुए पूरी घटना की बात बताई। तो मुझ पत्रकार ने जिलाधिकारी को टेलीफोन करके मामले की जानकारी दी। तब जाकर के नायब तहसीलदारसूरज पुर ने आज के दिन की नीलामी को स्थगित कियाहै ऐसा प्रतीत होता है की नायब तहसीलदारसूरजपुर भूतपूर्व प्रधान से कुछ लाभबवनित हो चुके हैं। जिससे विशेष इंटरेस्ट ले रहे हैं। अब देखना यह है कि कानून को मानते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत कार्यवाही होती है या नही-?- इसी क्रम में समाचार कवरेज करने गए पत्रकार को भी समाचार कवरेज करने से नायब तहसीलदार सूर...

# # नौकर शाही तंत्र भ्रष्टाचार लिप्त # # सूर्जमणिपाडेय क्राइम ब्यूरो/इडियाएक्सन न्यूज बाराबंकी राम बाराबंकी। तहसील ....

*शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने मां कामाख्या धाम पर पहुंचकर माथा टेका दर्शन पूजन कर लोक क...
15/10/2023

*शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने मां कामाख्या धाम पर पहुंचकर माथा टेका दर्शन पूजन कर लोक कल्याण की कामना की!* एमएम मवई अयोध्या रूदौली विधानसभा के भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव ने रविवार को मां कामाख्या भवानी मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन पहुंचकर माथा टेका उसके बाद दर्शन पूजन किया लोक कल्याण की कामना की ,विधायक ने कहा कि हर वर्ष भाति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मां का दरबार सजा हुआ है आप सब भक्त भारी संख्या में आए और मां का दर्शन प्राप्त करें,उसके बाद मां कामाख्या के धाम में लगी दुकानों का जायजा लिया और भक्तों को किसी प्रकार से कोई कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इसके लिए विधायक रामचंद्र ने पुन: एक बार मंदिर परिसर का निरीक्षण किया वही मां कामाख्या भवानी गेटहाउस,पर लगाई जन चौपाल रूदौली विधानसभा वासियों की,समस्याएं सुनी और मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया!

*शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने मां कामाख्या धाम पर पहुंचकर माथा टेका दर्शन पूजन कर...

*ग्राम रमसहाय में बसपा कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन* *पहुचे प्रदेश अध्यक्ष, विश्वनाथ पाल* जनपद बाराबंकी के विकास...
14/10/2023

*ग्राम रमसहाय में बसपा कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन* *पहुचे प्रदेश अध्यक्ष, विश्वनाथ पाल* जनपद बाराबंकी के विकास खंड सिरौली गौसपुर के ग्राम रमसहाय में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी की कर्यकर्ता बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पहुच कर बैठक में भाग ले रहे बूथ अध्यक्षों को माला पहना कर सम्मानित किया व अपने अपने बूथों पर मेहनत से कार्य करने की अपील भी की …...

*ग्राम रमसहाय में बसपा कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन* *पहुचे प्रदेश अध्यक्ष, विश्वनाथ पाल* जनपद बाराबंकी के ....

*भेलसर ओवर ब्रिज के दोनों ओर नालों का होगा मरम्मत, जल निकासी की होगी व्यवस्था* *विधायक रामचंद्र यादव ने रुदौली ने केंद्र...
12/10/2023

*भेलसर ओवर ब्रिज के दोनों ओर नालों का होगा मरम्मत, जल निकासी की होगी व्यवस्था* *विधायक रामचंद्र यादव ने रुदौली ने केंद्रीय मंत्री से की थी शिकायत!* *अयोध्या! राष्ट्रीय राज्य मार्ग के भेलसर चौराहे के दोनों ओर सर्विस लेन की बदहाली की शिकायत विधायक रुदौली राम चंद्र यादव ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पत्र के माध्यम से किया, जिसका संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने विधायक रुदौली को पत्र लिखकर जल्द से जल्द भेलसर चौराहे के दोनों ओर बने नालों का मरम्मत कराकर ज़ल निकासी की समुचित व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस संदर्भ में आदेश प्रेषित होने की जानकारी दी।

*भेलसर ओवर ब्रिज के दोनों ओर नालों का होगा मरम्मत, जल निकासी की होगी व्यवस्था* *विधायक रामचंद्र यादव ने रुदौली ने के.....

दुर्गा पूजा के लिए तैयारियां शुरू बनने लगा पंडाल मवई अयोध्या खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या से है जहां जनपद में होने व...
12/10/2023

दुर्गा पूजा के लिए तैयारियां शुरू बनने लगा पंडाल मवई अयोध्या खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या से है जहां जनपद में होने वाले चिन्हित जगह-जगह पर नव दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर पंडाल बनने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गया है वहीं मूर्तिकार माता जी का स्वरूप देने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं खबर इंडिया एक्शन न्यूज़ से राकेश कसौधन ब्यूरो रिपोर्ट

दुर्गा पूजा के लिए तैयारियां शुरू बनने लगा पंडाल मवई अयोध्या खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या से है जहां जनपद में .....

बेटी न होती तो हम नही आते,मां का किरदार न होता तो भूंखे मर जाते------------समाजसेवी शुभकरन गौतम बेटी न होती तो हम नही आत...
12/10/2023

बेटी न होती तो हम नही आते,मां का किरदार न होता तो भूंखे मर जाते------------समाजसेवी शुभकरन गौतम बेटी न होती तो हम नही आते,मां का किरदार न होता तो भूंखे मर जाते,कोई कितना भी कहे लेकिन सम्मान करो बेटियों का,एक बेटी का ही जीवन है वरना हम अपना जीवन कहाँ सजा पाते। बेटियाँ पापा का मान होती हैं और भाई का सम्मान होती हैं,कहने को तो लोग बहुत कुछ कह देते हैं उसकी माताओं को लेकिन,बेटियां मां की जान होती हैं।एक बेटी जो आपकी जीवन साथी बनकर आती है,मम्मी पापा के खातिर आपको सम्मान देती और दिलाती है,कितने लोग हैं जो अपने जीवनसाथी से नफरत करते हैं,वही जीवनसाथी आपके सपनों को सजाती है।बेटियों को जगत में सम्मान देना है,जो हो रहा है उन पर अत्याचार उसको जड़ से मिटाना है,एक बेटी के बगैर हमारा जीवन अधूरा है,उसको सुख चैन दिलाकर एक भारत का नया सपना सजाना है।-लेखक शुभकरन गौतम एक विद्यार्थी हैं जो धौखरिया रामनगर बाराबंकी में रहते हैं एवं अपनी कविताओं से समाज को जागरूक करते रहते हैं7380892806)

बेटी न होती तो हम नही आते,मां का किरदार न होता तो भूंखे मर जाते————समाजसेवी शुभकरन गौतम बेटी न होती तो हम नही आते,मा.....

न्यायालयकेआदेशकाअनुपालनकरायेजाने मेअसद्रापुलिसआक्षम (सूजर्मणिपांडेय बाराबंकी ) बाराबंकी।।रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के ग्...
11/10/2023

न्यायालयकेआदेशकाअनुपालनकरायेजाने मेअसद्रापुलिसआक्षम (सूजर्मणिपांडेय बाराबंकी ) बाराबंकी।।रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर परगना सूरजपुर में स्थित गाटा सख्या 353 रकबा0.058हे0का बिबाद तहसीलदार रामसनेहीघाट के न्यायालय पर उनमान मुकदमा बिपिन बिहारी सिह बनाम राम कृपाल बिचाराधीन था।जिसपर दिनांक 15-9-2023 को उभयपक्षो के अधिवक्ताओं को सुना गया।सुनवाई के दौरान दिनांक 25-8-2023मे पारित नामातंरणआदेश खारिजकर दिया गया है।जब कि उपरोक्त्त मामले मे एक वाद चकबंदी न्यायालय में और एक वाद सिबिल न्यायालय में पक्षो के मध्य बिचाराधीनहै।तथा दोनो न्यायालयों से स्थगन आदेश भी पारित है। इस संबंध मे एक प्रार्थना पत्र विश्वनाथपाडेयआदि पुत्र गण गोरख नाथ निवासी अवधूत मजरे रामपुर थाना असंद्रा ने एस डी एम रा स घाट को आज दियाहै।जिसमे बिपक्षी के अबैध हस्ताक्षेप को रोके जाने की मांग किया है। जिसकाअनुपालन करने एवं विरोधात्मक प्रभाबी कायीवही करने का आदेश उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट ने दिया है ।अब देखनाहै कि उक्त आदेशोका उनुपालन होता है। या नही -?- यह समय के गर्भ में है।

न्यायालयकेआदेशकाअनुपालनकरायेजाने मेअसद्रापुलिसआक्षम (सूजर्मणिपांडेय बाराबंकी ) बाराबंकी।।रामसनेहीघाट तहसी....

ग्राम पंचायत बनौक मे भारतीय जनता पार्टी के सांसद उपेंद्र रावत चौपाल लगाकर योजनाओं के बारे में दी जानकारी आपको बताते चलें...
11/10/2023

ग्राम पंचायत बनौक मे भारतीय जनता पार्टी के सांसद उपेंद्र रावत चौपाल लगाकर योजनाओं के बारे में दी जानकारी आपको बताते चलें खबर उत्तर प्रदेश जनपद के तहसील सिरौली गौसपुर थाना सफदरगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनौक में सांसद उपेंद्र रावत ने चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी तथा उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया कि किसान सम्मान निधि योजनाओं के बारे में भी बताया कि कोई भी व्यक्ति इस योजना में लाभ पाने से वंचित न रह जाए तथा उन्होंने जनधन खाता खुलवाकर लाभ दिलाने की बात कही और राशन की दुकानों में हर महीने हर व्यक्ति को राशन दिया जाता है इस योजना में पात्र व्यक्ति पाने में वंचित नहीं रहता है जैसे की विधवा पेंशन तथा वृद्धा पेंशन बताने की बात बताई और वहां पर मौजूद ग्राम वासी तथा क्षेत्रवासी जैसे की जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार सोनी मंडल महामंत्री राम जी मुनेश्वर प्रसाद गौतम नीरज शर्मा पूर्व कोटेदार राम तीरथ सत्यम गुप्ता रमन गुप्ता नौमी लाल गौतम बूथ अध्यक्ष मुकेश शर्मा सतीश शर्मा लवकुश रावत मंडल अध्यक्ष अवधेश कुमार गुप्ता राजवीर यादव दिनेश रावत आदि लोग काफी संख्या में मौजूद रहे फिलहाल इंडिया एक्शन न्यूज़ से जिला विशेष संवाददाता जगजीवन राम की खास रिपोर्ट

ग्राम पंचायत बनौक मे भारतीय जनता पार्टी के सांसद उपेंद्र रावत चौपाल लगाकर योजनाओं के बारे में दी जानकारी आपको बता....

*मिस्टर लखनऊ का खिताब जीत बढ़ाया जिले का नाम उत्कर्ष वर्मा* *बाराबंकी* लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियन...
08/10/2023

*मिस्टर लखनऊ का खिताब जीत बढ़ाया जिले का नाम उत्कर्ष वर्मा* *बाराबंकी* लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप मैं उत्कर्ष वर्मा ने अपनी जीत दर्ज करते हुए मिस्टर लखनऊ का खिताब अपने नाम किया देशभर से सौ से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें दस महिलाएं भी शामिल रही मिस्टर फिजिक्स के विनर रहे अरबाब कुरैशी और मिस्टर लखनऊ उत्कर्ष वर्मा के नाम रहा मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया बाराबंकी शहर के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले उत्कर्ष वर्मा ना कि जिले का नाम रोशन किया बल्कि अपनी जीत के साथ लोगों को यह संदेश दिया कि आप बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में भी अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एमएलसी पवन सिंह चौहान भाजपा नेता नीरज सिंह ड्रीम वर्ल्ड पार्क के एमडी मनीष वर्मा आदि लोग मौजूद रहे हौसला अफजाई के तौर पर महेंद्र वर्मा द्वारा बधाई दी गई कार्यक्रम में विशाल गुप्ता टीम लीडर के तौर पर अहम भूमिका निभाते दिखे।

*मिस्टर लखनऊ का खिताब जीत बढ़ाया जिले का नाम उत्कर्ष वर्मा* *बाराबंकी* लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चै....

*मिस्टर लखनऊ का खिताब जीत बढ़ाया जिले का नाम उत्कर्ष वर्मा* *बाराबंकी* लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियन...
08/10/2023

*मिस्टर लखनऊ का खिताब जीत बढ़ाया जिले का नाम उत्कर्ष वर्मा* *बाराबंकी* लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप मैं उत्कर्ष वर्मा ने अपनी जीत दर्ज करते हुए मिस्टर लखनऊ का किताब अपने नाम किया देशभर से सौ से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें दस महिलाएं भी शामिल रही मिस्टर फिजिक्स के विनर रहे अरबाब कुरैशी और मिस्टर लखनऊ उत्कर्ष वर्मा के नाम रहा मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया बाराबंकी शहर के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले उत्कर्ष वर्मा ना कि जिले का नाम रोशन किया बल्कि अपनी जीत के साथ लोगों को यह संदेश दिया कि आप बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में भी अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एमएलसी पवन सिंह चौहान भाजपा नेता नीरज सिंह ड्रीम वर्ल्ड पार्क के एमडी मनीष वर्मा आदि लोग मौजूद रहे हौसला अफजाई के तौर पर महेंद्र वर्मा द्वारा बधाई दी गई कार्यक्रम में विशाल गुप्ता टीम लीडर के तौर पर अहम भूमिका निभाते दिखे।

*मिस्टर लखनऊ का खिताब जीत बढ़ाया जिले का नाम उत्कर्ष वर्मा* *बाराबंकी* लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चै....

*मिस्टर लखनऊ का खिताब जीत बढ़ाया जिले का नाम उत्कर्ष वर्मा* *बाराबंकी* लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियन...
08/10/2023

*मिस्टर लखनऊ का खिताब जीत बढ़ाया जिले का नाम उत्कर्ष वर्मा* *बाराबंकी* लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप मैं उत्कर्ष वर्मा ने अपनी जीत दर्ज करते हुए मिस्टर लखनऊ का किताब अपने नाम किया देशभर से सौ से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें दस महिलाएं भी शामिल रही मिस्टर फिजिक्स के विनर रहे अरबाब कुरैशी और मिस्टर लखनऊ उत्कर्ष वर्मा के नाम रहा मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया बाराबंकी शहर के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले उत्कर्ष वर्मा ना कि जिले का नाम रोशन किया बल्कि अपनी जीत के साथ लोगों को यह संदेश दिया कि आप बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में भी अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एमएलसी पवन सिंह चौहान भाजपा नेता नीरज सिंह ड्रीम वर्ल्ड पार्क के एमडी मनीष वर्मा आदि लोग मौजूद रहे हौसला अफजाई के तौर पर महेंद्र वर्मा द्वारा बधाई दी गई कार्यक्रम में विशाल गुप्ता टीम लीडर के तौर पर अहम भूमिका निभाते दिखे।

*अखिलेश यादव का 48 वां जन्म दिन मिशन 2022 के संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया* भेलसर(अयोध्या)रूदौली विधान सभा क्षेत्र मे.....

जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या में नवजात शिशुओं को लगाया गया टीका खबर उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या से है जहां जनपद के महिला ...
07/10/2023

जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या में नवजात शिशुओं को लगाया गया टीका खबर उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या से है जहां जनपद के महिला चिकित्सालय में आज दिन शनिवार नवजात शिशु सहित 1 साल से 5 साल तक बच्चों को टीका लगाया गया खबर इंडिया एक्शन न्यूज़ से राकेश कसौधन ब्यूरो रिपोर्ट

जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या में नवजात शिशुओं को लगाया गया टीका खबर उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या से है जहां जनपद के ...

*आईजीआरएस रैंकिग मे अयोध्या पुलिस को प्राप्त हुआ प्रदेश मे प्रथम स्थान, जनपद के 08 थानें आईजीआरएस प्रार्थना पत्र निस्तार...
07/10/2023

*आईजीआरएस रैंकिग मे अयोध्या पुलिस को प्राप्त हुआ प्रदेश मे प्रथम स्थान, जनपद के 08 थानें आईजीआरएस प्रार्थना पत्र निस्तारण की सूची मे प्रदेश मे प्रथम स्थान पर* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन मे तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल नेतृत्व मे मुख्यालय द्वारा जारी रैंकिंग मे जनपद अयोध्या पुलिस को आईजीआरएस प्रार्थना पत्र के निस्तारण मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, अयोध्या पुलिस के कुल 08 थानें 1.इनायतनगर 2.रूदौली 3.पटरंगा 4.कुमारगंज 5.मवई 6.खण्डासा 7.हैदरगंज 8.पूराकलन्दर को आईजीआरएस निस्तारण की सूची मे प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

*आईजीआरएस रैंकिग मे अयोध्या पुलिस को प्राप्त हुआ प्रदेश मे प्रथम स्थान, जनपद के 08 थानें आईजीआरएस प्रार्थना पत्र नि....

*सांसद मेधा सांस्कृति प्रतियोगिता का किया गया आयोजन* *प्रतियोगिता हमें सफलता के पद पर अग्रसर करती है: सांसद लल्लू सिंह* ...
07/10/2023

*सांसद मेधा सांस्कृति प्रतियोगिता का किया गया आयोजन* *प्रतियोगिता हमें सफलता के पद पर अग्रसर करती है: सांसद लल्लू सिंह* बाराबंकी के विकासखण्ड बनीकोडर में शुक्रवार को सांसद मेधा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय मेडुवा में किया गया। प्रतियोगिता में सांसद सांस्कृतिक मेधा प्रतियोगिता में निबंध, पेंटिंग, भाषण, कविता, बाल सांसद का गठन,आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद लल्लू सिंह द्वारा किया गया। …...

*सांसद मेधा सांस्कृति प्रतियोगिता का किया गया आयोजन* *प्रतियोगिता हमें सफलता के पद पर अग्रसर करती है: सांसद लल्लू स....

आज इंडिया एक्शन न्यूज़ की मासिक बैठक हुई सम्पन्न बाराबंकी रामनगर-आज इंडिया एक्शन न्यूज़ की मासिक बैठक मीडिया कार्यालय मलौल...
07/10/2023

आज इंडिया एक्शन न्यूज़ की मासिक बैठक हुई सम्पन्न बाराबंकी रामनगर-आज इंडिया एक्शन न्यूज़ की मासिक बैठक मीडिया कार्यालय मलौली में की गई।जिसमें सभी पत्रकारों को बताया गया कि हमें निडरता के साथ काम करना है और निष्पक्षता के साथ न्यूज़ लिखना है चाहे जितना संघर्ष झेलना पड़े उसको झेलें तभी समाज में एक पत्रकार की क्या कीमत होती है सबके समझ में आएगा।जिला क्राइम संवाददाता शुभकरन गौतम ने कहा कि सभी पत्रकारों को अपना काम जरूर करना चाहिए जहां गलत हो रहा हो वहां पर न्यूज़ कवर करके सबके सामने लाकर दिखाना चाहिए ताकि पत्रकारिता की छवि को एक पारदर्शी बनाया जा सके।इस अवसर पर प्रधान संपादक दुर्वेश तिवारी,ब्यूरो चीफ राम कैलाश, जिला विशेष संवाददाता जगजीवन राम,हैदरगढ़ तहसील संवाददाता ओम कुमारी, सिरौलीगौसपुर तहसील संवाददाता अखिलेश कुमार, ब्लॉक संवाददाता सिरौलीगौसपुर पवन कुमार, सूरतगंज ब्लॉक संवाददाता दुर्वेश कुमार, मसौली संवाददाता मानसिंह,त्रिलोकपुर संवाददाता मो0कासिम,जैदपुर संवाददाता सन्तोष कुमार के साथ तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।

आज इंडिया एक्शन न्यूज़ की मासिक बैठक हुई सम्पन्न बाराबंकी रामनगर-आज इंडिया एक्शन न्यूज़ की मासिक बैठक मीडिया कार्य.....

06/10/2023

बाराबंकी में गौ रक्षक खा रहे गौशाला की गायों का भूसा
इंडिया एक्शन न्यूज
India action news

दिगंम्बर नाथ मंदिर ग्राम पंचायत सिसवारा में हुआ विशाल भंडारा खबर उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी तहसील नवाबगंज थाना मसौली क्ष...
04/10/2023

दिगंम्बर नाथ मंदिर ग्राम पंचायत सिसवारा में हुआ विशाल भंडारा खबर उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी तहसील नवाबगंज थाना मसौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवारा में श्री दिगंम्बर नाथ मंदिर पर ओमकार यादव व ग्रामवासियों के सहयोग वश हुआ विशाल भंडारे का आयोजन जिसमें ग्रामवासी व क्षेत्रवासी भारी संख्या में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया और भंडारा दोपहर से लेकर देर रात तक चलता रहा प्रसाद पाकर क्षेत्र वासियों मे श्री दिगम्बर नाथ के जयकारों से गूंज उठा मंदिर इस अवसर पर शिवकुमार वर्मा अवध राम इंद्ररेश यादव मनोजे लाल आदि ग्राम वासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे फिलहाल इंडिया एक्शन न्यूज़ से थाना मसौली संवाददाता मानसिंह की खास रिपोर्ट

दिगंम्बर नाथ मंदिर ग्राम पंचायत सिसवारा में हुआ विशाल भंडारा खबर उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी तहसील नवाबगंज थाना म...

कल्याणी नदी में डूबने से हुई भैंस की मौत आपको बताते चलें खबर उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी तहसील रामनगर थाना मसौली क्षेत्र ...
04/10/2023

कल्याणी नदी में डूबने से हुई भैंस की मौत आपको बताते चलें खबर उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी तहसील रामनगर थाना मसौली क्षेत्र के अंतर्गत रोटी गांव मजरे (गडरिनयन पुरवा ) निवासी शिव शंकर की आज कल्याणी नदी में अचानक भैंस चली गई और फिर न निकल सकी जिससे डूबने से भैंस की मौत हो गई गांव के काफी प्रयास के बाद भैंस को नहीं बचा सके और देखते-देखते भैंस डूब गई फिलहाल इंडिया एक्शन न्यूज़ की खास खबर संवाददाता मोहम्मद कासिम की खास रिपोर्ट

कल्याणी नदी में डूबने से हुई भैंस की मौत आपको बताते चलें खबर उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी तहसील रामनगर थाना मसौली क्...

प्राथमिक विद्यालय सहित कई संस्थाओं पर झंडा रोहण कर मनाया गया महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जयंती मवई अयोध्या खबर उत्...
03/10/2023

प्राथमिक विद्यालय सहित कई संस्थाओं पर झंडा रोहण कर मनाया गया महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जयंती मवई अयोध्या खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या से है जहां पर प्राथमिक विद्यालय सहित कई संस्थाओं पर झंडा रोहण पुष्प वर्षा कर धूमधाम से मनाया गया महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन और अध्यापकों द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को 2 अक्टूबर का महत्व क्या है क्यों मनाया जाता है विस्तार से समझाया गया वहीं कुछ स्कूलों में रंगारंग प्रोग्राम कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया खबर इंडिया एक्शन न्यूज़ से राकेश कसौधन ब्यूरो रिपोर्ट

प्राथमिक विद्यालय सहित कई संस्थाओं पर झंडा रोहण कर मनाया गया महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जयंती मवई अयोध्या...

भाद्रपद पूर्णिमा को लेकर बाबा कोटवा धाम में देख गई भक्तों की भारी भीड़ खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी की तहसील सिरौली...
29/09/2023

भाद्रपद पूर्णिमा को लेकर बाबा कोटवा धाम में देख गई भक्तों की भारी भीड़ खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी की तहसील सिरौली गौसपुर के क्षेत्र बदोसराय के समीप बाबा कोटवा धाम में समर्थ जगजीवन साहब दास की तपोस्थली पर सभी माथा टेक कर बाबा साहब से मन्नत मांगी तथा सभी श्रद्धालु लाइन में लाकर प्रसाद चढ़ाते हुए नजर आ मेला प्रसार में काफी दुकानें सजी हुई है तथा यहां पर मिठाई की दुकान अधिक मात्रा में पाई जाती है सभी श्रद्धालु सतनाम के जयकारों को करते हुए दिखाई दे रहे थे फिर हाल इंडिया एक्शन न्यूज़ की खास खबर जिला ब्यूरो चीफ राम कैलाश बाराबंकी

भाद्रपद पूर्णिमा को लेकर बाबा कोटवा धाम में देख गई भक्तों की भारी भीड़ खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी की तहसील .....

गाजे बाजे के साथ हुआ गणपति प्रतिमा विसर्जन मवई अयोध्या खबर उत्तर प्रदेश के अयोध्या विधानसभा रुदौली थाना क्षेत्र मवई अंतर...
29/09/2023

गाजे बाजे के साथ हुआ गणपति प्रतिमा विसर्जन मवई अयोध्या खबर उत्तर प्रदेश के अयोध्या विधानसभा रुदौली थाना क्षेत्र मवई अंतर्गत से है जहां बगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी मवई चौराहा पर यज्ञ सैनी परिवार में गणेश प्रतिमा रखकर जगराता कराया गया आज हवन पूजा के बाद बाबा रामसनेहीघाट कल्याणी नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन किया गया वहीं गणेश भक्त डीजे पर थिरकते नजर आए खबर इंडिया एक्शन न्यूज़ से राकेश कसौधन ब्यूरो रिपोर्ट

गाजे बाजे के साथ हुआ गणपति प्रतिमा विसर्जन मवई अयोध्या खबर उत्तर प्रदेश के अयोध्या विधानसभा रुदौली थाना क्षेत्र .....

डैक्स उत्तर प्रदेश लोकेशन बाराबंकी आप देख रहे हैं इंडिया एक्शन न्यूज़ देवा ब्लॉक संवाददाता मोहम्मद शब्बीर की रिपोर्ट? आज...
29/09/2023

डैक्स उत्तर प्रदेश लोकेशन बाराबंकी आप देख रहे हैं इंडिया एक्शन न्यूज़ देवा ब्लॉक संवाददाता मोहम्मद शब्बीर की रिपोर्ट? आज दिनांक,28/9/2023 को ईद उल मिलादुन्नबी का जुलूस शांतिपूर्वक निकल गया? खबर उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले के थाना देवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मित्ताई मैं बड़े धूमधाम से 12 रवि अव्वल का जुलूस निकल गया आज के दिन हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है तथा लोगों ने कस्बा मित्ताई से जुलूस होकर गली गली घूम कर सैयद सालार मसूद गाजी बुढ़वा बाबा की दरगाह पर पहुंचा यहां से मेंन रोड होते हुए मित्ताई चौराहे पर होते हुए हजरत नौ गजा पीर की दरगाह पर पहुंचा निकट मित्ताई पुल वहां से वापस होते हुए फिर कस्बा मित्ताई के पास पांच पकरिया दरगाह पर पहुंचा वहां से फिर वापस आकर मित्ताई कस्बा एक मिनारा मस्जिद पर आकर समाप्त हो गया तथा जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे बूढ़े ग्राम वासी क्षेत्रवासी मौजूद रहे मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा हेड दीवान अजय कुमार सिंह, हेड दीवान सलीम खान , कांस्टेबल सुनील नगर आदि सिपाही मौजूद रहे

डैक्स उत्तर प्रदेश लोकेशन बाराबंकी आप देख रहे हैं इंडिया एक्शन न्यूज़ देवा ब्लॉक संवाददाता मोहम्मद शब्बीर की रिप...

विधायक रामचंद्र यादव ने मां कामाख्या धाम गेस्ट हाउस में लगाया जन चौपाल मवई अयोध्या खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या से ह...
25/09/2023

विधायक रामचंद्र यादव ने मां कामाख्या धाम गेस्ट हाउस में लगाया जन चौपाल मवई अयोध्या खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या से है जहां रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने मां कामाख्या धाम में जनता चौपाल लगाकर जन समस्याओं को लेकर सीधे डोर टू डोर बात किया और समस्याओं का निस्तारण किया जो समस्याएं नहीं निदान हो सका उसे संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिए खबर इंडिया एक्शन न्यूज़ से राकेश कसौधन ब्यूरो रिपोर्ट

विधायक रामचंद्र यादव ने मां कामाख्या धाम गेस्ट हाउस में लगाया जन चौपाल मवई अयोध्या खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्....

गणेश प्रतिमा का बड़ी ही धूमधाम के साथ-साथ किया गया विसर्जन यह खबर जनपद बाराबंकी के तहसील रामनगर के अंतर्गत कस्बा रानीगंज...
24/09/2023

गणेश प्रतिमा का बड़ी ही धूमधाम के साथ-साथ किया गया विसर्जन यह खबर जनपद बाराबंकी के तहसील रामनगर के अंतर्गत कस्बा रानीगंज की है जहां पर कस्बा रानीगंज के गणपति सेवा समिति की ओर से गणेश चतुर्थी बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया जहां पर श्री गणेश चतुर्थी के दिन से श्री हनुमान जी के मंदिर में फूलों का दरबार बनाकर भगवान श्री गणेश जी को विराजमान किया गया यहां पर 5 दिनों तक पूजा अर्चना और भजन जवाबी कीर्तन रात्रि जागरण करने के उपरांत शनिवार के दिन गजानंद जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा में बैंड बाजा डीजे के साथ सभी भक्तगण नाचते गाते झूमते हुए कस्बा में भ्रमण करते हुए रानीगंज चौराहे से रामनगर रोड से होते हुए शोभायात्रा भगहर झील को प्रस्थान कर गई विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की प्रतिमा का भगाहर झील पर किया गया विसर्जन फिलहाल देखिए इंडिया एक्शन न्यूज़ से संवाददाता दुर्वेश कुमार की खास रिपोर्ट

गणेश प्रतिमा का बड़ी ही धूमधाम के साथ-साथ किया गया विसर्जन यह खबर जनपद बाराबंकी के तहसील रामनगर के अंतर्गत कस्बा र.....

*गाजे-बाजे के साथ हुआ श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन* आपको बता दे खबर उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी थाना मसौलीक्षेत्र के अंतर...
24/09/2023

*गाजे-बाजे के साथ हुआ श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन* आपको बता दे खबर उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी थाना मसौलीक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवकालिया कल्याणी नदी के विसर्जन घाट पर गाजे बाजे के साथ गणेश प्रातिमा को भक्तों ने विसर्जित किया। हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदुओं के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है। जो भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है। हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने के बाद प्रतिमा विसर्जन की परम्परा है। जिस परम्परा का निर्वाहन करने के लिये ग्राम पंचायत देवकलिया मैं गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी। रविवार को गणेश भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया, अगले जन्म तू फिर आना के जयकारे लगाते हुए बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों ने हर्षोल्लास पूर्वक गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। विसर्जन के दौरान कल्याणी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण मसौली पुलिस ने सुरक्षा के साथ प्रतिमा विसर्जन कराया। जिसमें तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे जैसे की...

*गाजे-बाजे के साथ हुआ श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन* आपको बता दे खबर उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी थाना मसौलीक्षेत्र क.....

Address

Barabanki

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India Action News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India Action News:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Barabanki

Show All