chaudharylaxmikant15

chaudharylaxmikant15 Es pej me aapko village family loving
videos dekhne ko mil sakte hai. Please saport me.

सभी माताओं बहनों से अनुरोध है कि जब भी मोटर बाइक पर बैठें तो अपना पल्लू अथवा ओढ़नी सही से पकड़ कर बैठें। क्योंकि पल्लू प...
07/04/2022

सभी माताओं बहनों से अनुरोध है कि जब भी मोटर बाइक पर बैठें तो अपना पल्लू अथवा ओढ़नी सही से
पकड़ कर बैठें। क्योंकि पल्लू पहिए में फंस सकता है ,
और दुर्घटना हो सकती है। इन सब बातों को ध्यान में रक्खे जिससे आप अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंच सकें। और आपके परिवार की सुरक्षा हो सके। Be safe be alert 🙏🙏🙏🙏

02/04/2022

🙏🙏🙏लोग अपने दुःख से दुखी नही होते बल्कि दूसरों के सुख से दुखी रहते हैं। 🙏🙏🙏 किसी घर में दो भाई बड़े प्रेम से रह रहे होते हैं। और दोनों बहुत ही सुखी जीवन व्यतीत कर रहे थे, उनकी यह खुशी
पड़ोसियों को बहोत ही तकलीफ देती थी, सभी पड़ोसी इस बात से बहुत परेशान थे, की हमारे पास तो बहुत जमीन है, पैसा भी खूब है, फिर भी मै इनकी तरह नहीं रहता हूं। क्यों?
सभी पड़ोसी योजना बनाते हैं की किसी तरह इन दोनों भाइयों को आपस में लड़ाया जाए। एक दिन एक पड़ोसी एक भाई के पास जाता है और कहता है सुनो भाई आज मै खेत गया था तो वहां मैने देखा कि तुम्हारे खेत के बटवारे में तुम्हे काम खेत ही मिला है ऐसा क्यों, इस बात को सुनकर भाई समझ जाता है की यह एक साजिश है, तो वह जवाब देता है ओर कहता है, भाई आपकी बात तो ठीक है, कि हमे जमीन कम क्यूं मिली क्योंकि हम लोगों ने बटवारा किया ही नही, क्योंकि हमारे मां पापा ने हम दोनो के प्यार को बटने ही नही दिया।
🙏🙏🙏🙏🙏

08/03/2022

कल हमे एक अंकल जी मिले उन्होंने कहा बेटा मेरा एक सवाल है जिसका जवाब मै बीस साल से ढूंढ रहा हुं लेकिन उसका जवाब आज तक नही मिला, क्या तुम मेरी मदत करोगे, तो हमने कहा क्यों नहीं करेंगे, आपका सवाल क्या है, तब अंकल ने अपना अजीबो गरीब सवाल बताया। उन्होंने बताया कि जब हम पढ़ते थे तो 🛍️ बैग लेकर जाते थे और जो पढ़ाया लिखाया जाता था उसे घर आकर पूरा करते थे, 😀मगर अब क्या रिकॉर्डिंग पढ़ाई होने लगी है, जिसमे अपना मोबाइल लेकर स्कूल जाओ वहा जो पढ़ाया जाए उसे रिकार्ड करके छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर जाकर रिकार्डिंग सुनते हुए घर जाना ओर रिकार्डिंग सुनते हुए स्कूल आना । क्योंकि जितनी लड़कियों को देखता हूं 10 लड़कियों में से 8 ऐसा करती दिखाई देती हैं, खास कर लड़कियां ऐसा क्यों?
मेरे इस सवाल का जवाब कोई तो दे दो भाई मेरी आत्मा भटक रही है।
😀😀जिस भाई को पता हो प्लीज हमे बता दो 😀😀

Address

Barabanki
Barabanki
225412

Telephone

+918354853832

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when chaudharylaxmikant15 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to chaudharylaxmikant15:

Share

Category