Khabre Gavo Se Sansad Tak Ki

Khabre Gavo Se Sansad Tak Ki हम डिजिटल दुनिया के माध्यम से आम जनता की बातो को सड़क से लेकर संसद तक पहुँचाना चाहते है।

IPL के पहले दिन के ऑक्शन की समाप्ति के बाद हम आपके सामने सभी टीमों का स्क्वाड लेकर आए हैं। देखकर बताइए, सबसे मजबूत कौन?C...
24/11/2024

IPL के पहले दिन के ऑक्शन की समाप्ति के बाद हम आपके सामने सभी टीमों का स्क्वाड लेकर आए हैं। देखकर बताइए, सबसे मजबूत कौन?

CSK- ऋतुराज, जड़ेजा, धोनी, पथिराना, शिवम दुबे, नूर अहमद, अश्विन, कॉनवे, खलील, रचिन, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर। (कुल 12)

RCB- विराट कोहली, हेज़लवुड, साल्ट, पाटीदार, जितेश, लिविंगस्टन, रसिख, यश, सुयश।(कुल 9)

SRH- क्लासेन, कमिंस, अभिषेक, हेड, ईशान, शमी, हर्षल, नितीश, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, जैम्पा, सिमरजीत सिंह, तायदे। (कुल 13)

RR- यशस्वी जायसवाल, संजू, जुरेल, रियान, आर्चर, हेटमायर, हसरंगा, महीष थीक्षणा, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल, कार्तिकेय। (कुल 11)

PBKS- श्रेयस अय्यर, अर्शदीप, चहल, स्टोइनिस, शशांक, नेहाल वढेरा, मैक्सी, प्रभसिमरन, विशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत, विष्णु विनोद। (कुल 12)

MI- जसप्रीत बुमराह, हार्दिक, सूर्या, रोहित, बोल्ट, तिलक, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा। (कुल 9)

LSG- ऋषभ पंत, पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मिलर, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, मोहसिन खान, मिशेल मार्श, मार्करम, आर्यन जुयाल। (मार्कंडेय।

KKR- वेंकटेश अय्यर, रिंकू, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, नरेन, नॉर्टया, हर्षित, रमनदीप, डी कॉक, रघुवंशी, गुरबाज़, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय। (कुल 13)

GT- राशिद, गिल, बटलर, सिराज, रबाडा, प्रसिद्ध , साईं सुदर्शन, शाहरुख खान, तेवतिया, लोमरोर, कुशाग्र, निशांत, रावत, सुथार। (कुल 14)

DC- केएल राहुल, अक्षर पटेल, कुलदीप, स्टार्क, नटराजन, स्टब्स, जेक फ्रेजर मैकगर्क, ब्रूक, अभिषेक पोरेल, आशुतोष, मोहित, रिजवी, करुण नायर।(कुल 13)

https://www.instagram.com/reel/DCZF6whCyP9/?igsh=MXRwNnV3YzQ3Zmd2eA== को बताएं, अब तक सबसे मजबूत कौन सी टीम है और सबसे कमजोर कौन सी टीम नजर आ रही है?

06/11/2024
अमेरिका की मीडिया वही है जो हमारे यहां गोदी मीडिया कही जाती है, अमेरिका की मीडिया लगातार Donald Trump को नीचे करने में ल...
06/11/2024

अमेरिका की मीडिया वही है जो हमारे यहां गोदी मीडिया कही जाती है, अमेरिका की मीडिया लगातार Donald Trump को नीचे करने में लगी हुई थी मगर

Donald Trump के पास एलन मस्क था और Elon Musk के पास X था, हां यही X जिसपर आप अभी मेरी यह पोस्ट पढ़ रहे हो,

यह पहला चुनाव है जब जनता ने मीडिया से ज़्यादा X पर भरोसा किया और X ने लोगों तक सच पहुंचाया जिसके कारण Donald Trump की लहर बनी और

Elon Musk के सहयोग से आज Donald Trump अमेरिका के राष्ट्रपति बन चुके हैं।

वनडे में भारत के नए परमानेंट कप्तान का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि गंभीर ने अपने ख़ास को सौंपी जिम्मेदारीभारतीय ...
03/11/2024

वनडे में भारत के नए परमानेंट कप्तान का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि गंभीर ने अपने ख़ास को सौंपी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। हाल ही में रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी है।

इसी कड़ी में अब खबरें आ रही हैं कि रोहित जल्द ही वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कहने वाले हैं, जिस वजह से नए परमानेंट कप्तान का नाम सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वनडे में भारत का अगला परमानेंट कप्तान कौन होने जा रहा है।

वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं रोहित

बता दें कि रोहित शर्मा की उम्र काफी अधिक हो गई है, जिस वजह से वह साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के साथ ही वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं और यही वजह है कि बीसीसीआई ने उनके ऑप्शंस तलाशने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में आई खबर के अनुसार भारत के अगले वनडे कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह होने वाले हैं।

जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं अगले वनडे कप्तान

दरअसल, बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है। लेकिन हार्दिक पांड्या की फिटनेस की वजह से ही मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक को टी20 की कप्तानी नहीं सौंपी थी। ऐसे में वनडे में भी उनको कप्तानी मिल पाना पूरी तरह से नामुमकिन है। हालिया जानकारी के अनुसार वनडे के अगले कप्तान जसप्रीत बुमराह होने जा रहे हैं।

हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है। लेकिन बीसीसीआई ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में उपकप्तान का पद जसप्रीत बुमराह को सौंपा है, जिस वजह से कप्तानी की जिम्मेदारी भी उन्हें ही सौंपी जा सकती है।

31/10/2024

जब पटाखे चलाता बच्चा आपको अपराधी लगे और बम फोड़ता आतंकी भटका हुआ नौजवान
तो समझ जाइये
आप सेक्युलर हो गये हो..!!

Address

Banswara
327001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabre Gavo Se Sansad Tak Ki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Banswara media companies

Show All