रमेश चन्द्र निषाद

रमेश चन्द्र निषाद मैं एक कवि हूं और सोशल रिफार्मर हूं।

मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Solhu Prasad
22/05/2024

मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Solhu Prasad

20/05/2024

धर्म क्या है ?

डाक्टर अंबेडकर के शब्दों में कहें तो मात्र धारणा है।

लेकिन यदि हम हिन्दू, इस्लाम,सिख, बौद्ध,जैन ईसाई आदि के नजरिये से देखें तो ईश्वर का संदेश है , जो इंसान को सही रास्ते पर लाता है।

सभी धर्मों की कुछ प्रमुख बातें -

१.ईश्वर है - आजतक कोई किताब धर्म ग्रन्थ यह साबित नहीं कर पाया कि ईश्वर है।

२.सर्वव्यापी है- और जब ईश्वर है ही नहीं तो सर्वव्यापी कैसे?

३.उसके मर्जी के बिना पत्ता नहीं हिलता - मतलब चोरी , ब्लातकार, बेईमानी,हत्या , निर्बलों को सताया जाना अगर यह सब ईश्वर करवाता है तो वह बड़ा ही निर्दयी है । फिर लोगों की ग़लती क्या ।
ऐसा ईश्वर जिसमें यह सारी कमी है वह तो जूते खाने वाला है ।

४.हमारी किताब में लिखी बात ही अंतिम सत्य है- अगर आप की किताब की बात अंतिम सत्य होता तो अब तक खोजें जा रहे चीजें नहीं होती ।

५.ईश्वर एक है सिर्फ हिंदू धर्म को छोड़कर।

६.सभी धर्मों के ईश्वर के अपने घर हैं।

यह सभी धर्मों का मोटा मोटी सारांश है।

धर्म की किताबों की ऐसी बहुत सारी बातें आपको बचपन से धारण करवाया जाता है फिर एक समय आता है आप उसे सच मानने लगते हैं।

यही है आपका और हमारा धर्म...
क्रमशः अगले अंक में।

🎉 Facebook ने मेरे साथियों के बीच मुझे दिलचस्प बातचीत शुरू करने और प्रेरणा देने वाला कंटेंट तैयार करने के लिए सम्मान दिय...
13/05/2024

🎉 Facebook ने मेरे साथियों के बीच मुझे दिलचस्प बातचीत शुरू करने और प्रेरणा देने वाला कंटेंट तैयार करने के लिए सम्मान दिया है!

12/05/2024

सफलता =

१.आदत
२.महौल
३.मानसिकता
४.कुशलता
५.कठोर परिश्रम
६.लगन
७.धैर्य
८.समय के साथ चलना और कौशल विकास करना
९.सेल्फ ब्रांडिंग या प्रोडक्ट ब्रांडिंग
१०. अपने कमियों को निरंतर सुधार करते रहना।

12/05/2024

लगातार किसी के इमोशन से खेलने वालों को एक दिन बड़ा नुक़सान उठाना पड़ता है।

10/05/2024

गलत लोगों से जब सवाल पूछेंगे तो सबसे पहले वो आप को ...
१.प्यार से हंसकर झूठ बोलेंगे।
२.जब आप उनके झूठ को पकड़ लेंगे और थोड़ा सख्ती से पूछेंगे तो कुतर्क पूर्ण जबाब देंगे। और भ्रमित करने की कोशिश करेंगे।
३.जब आप उनके कुतर्क को अपने तर्कों से काट देंगे तो वो आप पर चीखेंगे चिल्लायेंगे। गुस्सा होगें।
४.और जब आप उनके चीखने चिल्लाने से भी चुप नहीं होगें तो मार पीट पर उतारू होगें।
५.जब सारे हथियार उनके फेल हो जायेंगे तो वो कहेंगे कि मैं ऐसा ही हूं और ऐसा ही करुंगा।

09/05/2024

Follow me ...
And

Follow back

मेरे नए फ़ॉलोअर्स का स्वागत है! आपसे जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है! प्रशांत सिंह, Yåårø Kå Yåår, Sayakat Ansari
08/05/2024

मेरे नए फ़ॉलोअर्स का स्वागत है! आपसे जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है! प्रशांत सिंह, Yåårø Kå Yåår, Sayakat Ansari

08/05/2024

किसी के बारे में वो सच नहीं होता है जो आप समझते हैं।

08/05/2024

लोगों के जुबान पर वही चलता है ,जो उसके दिमाग में होता है।

07/05/2024

डुमारियां गंज से लोकसभा क्षेत्र से लगभग दस प्रत्याशियों का पर्चा खारिज।

06/05/2024

#झाड़_फूंक या #हिप्नोटीज्म

पहले मैं झाड़-फूंक का विरोधी था , लेकिन जब मैंने हिप्नोटिज्म पढ़ा तो लगा कि नहीं यह जरुरी है।

हमारे देश में मनोचिकित्सक की कमी है और लोग जागरूक भी नहीं है , इसलिए मनोचिकित्सक के पास जा नहीं पाते हैं।

एक झाड़ फूंक करने वाला जाने अनजाने अपने मरीज को हिप्नोटाइज ही करता है । वह जिस समस्या को लेकर उनके पास जाते हैं, झाड़-फूंक करने वाला उनके सब्सकांशियस माइंड में यह घुसा देता है कि अब तुम ठीक हो।

अधिकांश मानसिक बीमारी का इलाज वह कर देता है कि तुम ठीक हो गये हो। और मरीज को फायदा हो जाता है।

मगर अधिकांश मामलों में जहां फिजिशियन डॉ की आवश्यकता होती है ,वह गलत सलाह दे देता है जिसका नुकसान भी हैं।

कुल मिलाकर झाड़-फूंक मानसिक रोगियों में काम करता है , लेकिन यह विधि अपनाने वाले लोग अशिक्षित और अप्रशिक्षित होते हैं,जिसका खामियाजा लोगों को नुकसान उठाकर भुगतना पड़ता है।

अतः लोग जहां तक संभव हो एक प्रशिक्षित साईकोलाजिस्ट के पास ही जाये।

#मनोविज्ञान #

04/05/2024

कोई भी सरकार १० साल से ज्यादा नहीं रहनी चाहिए।

04/05/2024

मैंने पिछले 90 दिनों में 172 फ़ॉलोअर मिले, 108 पोस्ट की गईं और 103 रिएक्शन मिले! मुझे सपोर्ट करते रहने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी के बिना यह नहीं हो पाता. 🙏🤗🎉

04/05/2024

जो भ्रम है कि सब अपने हैं,
बुरा वक्त आने पर टूट जाता है।
वादा जो करते हैं,साथ देने को
बिना खता वो भी रुठ जाता है।

03/05/2024

सवाल जबाव में - रोती हुई स्त्री और हंसते हुए पुरुष के गलत होने की संभावना ज्यादा होती है।

02/05/2024

सिद्धार्थनगर के कितने लोग हमारे साथ जुड़े हैं,

कमेंट करें।

02/05/2024

आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन उसका खुद का दिमाग।

आदमी का सबसे बड़ा दोस्त वह खुद है।

आदमी का सबसे बुरा वक्त - जब वह बेरोजगार हो।

आदमी का सबसे ज्यादा नुकसान करने वाले लोग - जिसको वह सगा समझता है।

01/05/2024

एक बुरे रिश्ते से निकलना इतना आसान भी नहीं होता है। बुरा आदमी गलत कामों को बंद भी नहीं करता और तुम्हें छोड़ता भी नहीं।

वो समझ जाता है , कि तुम्हारे जैसा आदमी मिलेगा नहीं जो इतना सहे और माफ कर दे।

01/05/2024

भारत क्यूं इतना पीछे है ,अगर जानना चाहते हैं,तो ये लिस्ट देंखे। टाप टेन यूनिवर्सिटी में भारत के किसी भी विश्वविद्यालय का नाम शामिल नहीं है।

हम लोग हिंदु मुस्लिम कर सकतें हैं। मंदिर , मस्जिद और चर्च बना सकतें हैं। दलित और ब्राम्हण कर सकतें हैं ‌। आपस में सब भारतीय एक दूसरे से नफ़रत और भेदभाव कर सकते हैं।

हम लोग राजनैतिक पार्टियों के भक्त बन सकते हैं और नेता हमें मूर्ख बना सकते हैं।

लेकिन हम लोग ढंग का एक स्कूल नहीं बना सकते हैं।

हम लोग ऐसा स्कूल नहीं बना सकते जो टाप टेन में आ सके।

1.🇬🇧 ऑक्सफोर्ड - यूनाइटेड किंगडम
2.🇺🇸 स्टैनफोर्ड - संयुक्त राज्य अमेरिका
3.🇺🇸 एमआईटी - संयुक्त राज्य अमेरिका
4.🇺🇸 हार्वर्ड - संयुक्त राज्य अमेरिका
5.🇬🇧कैम्ब्रिज - यूनाइटेड किंगडम
6.🇺🇸 प्रिंसटन - संयुक्त राज्य अमेरिका
7.🇺🇸 कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी - संयुक्त राज्य अमेरिका
8.🇬🇧 इंपीरियल कॉलेज लंदन - यूनाइटेड किंगडम
9.🇺🇸 बर्कले - संयुक्त राज्य अमेरिका
10.🇺🇸 येल - संयुक्त राज्य अमेरिका

मेरे नए फ़ॉलोअर्स का स्वागत है! आपसे जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है! Anesh Kumar, शिवनाथ सिंह सिंह, Vikram Singh, Ram Mu...
01/05/2024

मेरे नए फ़ॉलोअर्स का स्वागत है! आपसे जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है! Anesh Kumar, शिवनाथ सिंह सिंह, Vikram Singh, Ram Murti, Azam Khan, Gurdit Gill Asr, Neeraj Chandrakar

                        दरअसल कोरोना वैक्सीन जल्दबाजी में और बिना व्यापक रिसर्च के लाया गया था । कई सारे समाजसेवी, डाक्ट...
30/04/2024



दरअसल कोरोना वैक्सीन जल्दबाजी में और बिना व्यापक रिसर्च के लाया गया था । कई सारे समाजसेवी, डाक्टर और बुद्धिजीवियों ने वैक्सीन का विरोध किये लेकिन सब सरकार और मेडिकल माफिया के आगे घुटने टेक दिये।

उपर से विश्व स्वास्थ्य संगठन का डंडा जो मुखालफत करने वालों का मुंह बंद करवा दिया।

शुरुआत में जब वैक्सीन का पहला डोज लोगों को लगा तभी बहुत सारी मौतें हुई लेकिन सरकार इसे नजर अंदाज करते हुए वैक्सीनेशन का काम जारी रखा ।

कोरोना में विश्वरुप राय चौधरी के द्वारा दिये तथ्य आज कुछ सच साबित हुए।

#मैने #तो #कोरोना #वैक्सीन #नहीं #लगवाया #था , #और #आप?

30/04/2024

ज़हरीला आदमी ।

चाहे स्त्री हो या पुरुष अगर वह ज़हरीला है , तो जिसके भी पल्ले पड़ता है उनकी जिंदगी नरक बना के रख देता है।

इस तरह के लोग बड़े ही घातक किस्म के होते हैं और इनके कुछ खास लक्षण भी होते हैं।

१.यह बहुत ही झूठे किस्म के लोग होते हैं।

२.अलग - अलग तरीके से मैनेपुलेट करने की कोशिश करते हैं ।

३.इनका केवल एक ही मकसद होता है कि कैसे आप को डोमिनेट किया जाय।

४.जिन बातों से या इनके जिन कार्यों से आप कष्ट होता है वो आपको वही बात बोलेंगे और वही काम भी करेंगे।

५.सामने वाले को परेशान करने का ये हर तिकड़म अपनाते हैं।

६.ये नौटंकीबाज और एक्टिंग करने में बड़े माहिर होते हैं।

७.ये बिना किसी गलती के आप के उपर इल्जाम लगा देते हैं।

८.इनके मन में जो भी आता है , वो वही करने लग जाते हैं।

९. आप से बिना बात के झगड़ा करना इनका शगल है।

१०.ये आपको साइलेंट पेन देते हैं। जब ये नाराज हो जाते हैं तो हफ्तों, महीनों तक आप से बात नहीं करते हैं। जो साथ में रहते हुए बड़ा ही कष्टकारी बन जाता है।

११.एक हकीकत तो ये है कि आप से इनको रत्तीभर भी प्रेम नहीं, कभी अगर प्रेम उमड़ता दिखे तो समझ लेना कि इनका कोई मकसद होगा।

१२.इनमें से कुछ कामुक जहरीले लोग होते हैं जो और भी खतरनाक होते हैं। ये आपके मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य के लिये बेहद ख़तरनाक होते हैं। ये अपने सेक्सुअल डिजायर के लिये किसी भी हद तक जा सकते हैं।

#जहरीलेलोग #खतरनाकलोग

,

29/04/2024

झूठ बोलने वाला इंसान!

झूठ वही बोलता है , जिसके दिमाग में सच के खिलाफ साज़िश होती है। उसके दिमाग में खुराफात होता है। उसके क्रिया कलाप गलत होते हैं । उसका मन साफ नहीं होता है।

झूठ बोलते बोलते एक दिन वह ऐसी स्थिति में फंस जाता है कि उसे झूठ और सच में अंतर ही नहीं समझ में आता है।

उसे झूठ बोलना गुनाह नहीं लगता बल्कि वह झूठ बोलने की आदत का शिकार हो जाता है।

झूठ वही इंसान बोलता है, जो गलत होता है। या किसी मानसिक साज़िश द्वारा लोगों को बेवकूफ बनाने का प्रयास करता है।

झूठ बोलने वाला अक्सर नौटंकीबाज भी होता है।

झूठा इंसान केवल दूसरों का नुकसान ही नहीं करता है बल्कि वह अपना भी करता है। लोगों के बीच अपना विश्वास खो देता है या फिर इतिहास उसे खलनायक बना देता है।

29/04/2024

#खुशी या #मजा

लोग अक्सर खुशी और मजा को एक समझ बैठते हैं।

खुशी वो चीज है , जो संतुष्टि प्रदान करती है, मजा वो चीज है जो मनोरंजन करती है और आनंद मिलता है।

लोग अक्सर मजा के चक्कर में अपनी खुशी छीन लेते है।

मजा मिलता है - अक्सर उन कामों को करने जो हमें नहीं करना चाहिए।

जैसे-
शराब पीना , अवैध सेक्स संबंध बनाने से, किसी से झगड़ा फंसा देना , ताना मारना,गाली देना, किसी को नुकसान पहुंचा देना, हर उस उटपटांग हरकत से हमें मजा मिलता है।

मजा एक क्षणिक सुख है और खुशी दीर्घकालिक होती है। मजा तत्काल प्राप्त किया जा सकता है , उन कामों को करके जिनसे आप को मजा मिलता है।

लेकिन खुशी प्राप्त करने के लिये एक वक्त लगता है । एक अवधि लगता है। मेहनत करना पड़ता है और धैर्य रखना पड़ता है।

खुशी के लिये त्याग, समर्पण, इमानदारी, मेहनत, विश्वास और निःस्वार्थ भाव की आवश्यकता होती है।

एक लंबा वक्त लगता है , खुशी प्राप्त करने में। इसलिए तो कहा गया -

वो काम मत करो , जो तुम्हें अच्छा लगे ।
बल्कि वह करो, जो अच्छा हो।
#रमेश #चन्द्र #निषाद

Address

Bansi
Bansi
272153

Opening Hours

Monday 9am - 4pm
Tuesday 9am - 4pm
Wednesday 9am - 4pm
Thursday 9am - 4pm
Friday 9am - 4pm
Saturday 9am - 4pm

Telephone

+919554661234

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रमेश चन्द्र निषाद posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to रमेश चन्द्र निषाद:

Videos

Share

Category