गाजर का जूस पीने से क्या होता है , गाजर का जूस पीने के फायदे जानकर उड़ेंगे होश | *Health
गाजर का जूस पीने से क्या होता है, गाजर का जूस पीने के फायदे जानकर उड़ेंगे होश, Carrot Juice Benefits: गाजर का जूस पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये आपको कई बीमारियों से बचाता है। आंखों के लिए गाजर का जूस पीना बहुत ही लाभदायक होता है। गाजर का जूस पीने से न सिर्फ वजन कम होता है बल्कि इससे चेहरा ग्लोइंग भी बनता है। जिन लोगों के शरीर में खून की कमी है, उन्हें गाजर का जूस जरूर पीना चाहिए।
#gajar #gajarkajuice #carrot
Nora Fatehi ने पहनी ऐसी Dress, चलना हुआ मुश्किल Watch Video | *Entertainment
एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने एक्टिंग से ज्यादा डांसिंग स्टाइल और स्टाइलिश अदाओं का जादू फैंस पर चलाया है. लगभग हर दिन नोरा अपने लुक्स की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. ऐसे में उनके चाहने वालों की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है, जो उनके नए लुक के लिए बेताब रहते हैं. वहीं हाल ही नोरा झलक दिखला जा सीजन 10 के सेट पर नजर आईं.जहां वो लाइट ब्राउन कलर की स्किन फिट ड्रेस पहनी हुई नजर आईं.नोरा ने अपने इस लुक को न्यूड ग्लिटरी मेकअप से कंप्लीट किया है...लेकिन इस ड्रेस को पहन लगता है उन्होंने गलती कर दी..क्योंकि इस ड्रेस को पहन कर नोरा ठीक से चल नहीं पा रही हैं.आप भी देखिए नोरा का ये वीडियो.
#NoraFatehi #JhalakDikhlaJaa
मिर्गी क्यों आती है, मिर्गी आने का कारण जानकर उड़ेंगे होश | *Health
मिर्गी क्यों आती है, मिर्गी आने का कारण जानकर उड़ेंगे होश, मिर्गी (Epilepsy) एक न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर है, जिससे दिमाग में असामान्य तरंगें पैदा होती हैं. दिमाग में गड़बड़ी के चलते इंसान को बार-बार दौरे पड़ने पर दिमागी संतुलन बिगड़ जाता है और शरीर लड़खड़ाने लगता है.
#mirgi #epilepsy #epilepsysymptoms
Debina Bonnerjee Second Baby Delivery के बाद छलका दर्द, कहा- बढ़े हुए वजन को लेकर...| *Entertainment
टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी सबके चहेते हैं। दोनों के घर हाल ही में दूसरी बेटी का जन्म हुआ है। देबीना की पहली बेटी लियाना के जन्म के बाद महज सात महीने में दोबारा मां बनी देबीना का यह सफर आसान नहीं था। देबिना ने नैचुरल तरीके से गर्भवती होने की कोशिश करते हुए खूब संघर्ष किया था और बाद में मां बनने के लिए आईवीएफ का सहारा लिया था। अब दूसरी बार मां बनी देबीना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में, देबिना ने उन दिनों को याद किया जब वह आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल जाया करती थीं।
#DebinaBonnerjee #GurmeetChaoudhary
Kaal Bhairav Jayanti 2022 :कालभैरव जयंती पूजा मंत्र 2022।Kaal Bhairav Jayanti Puja Mantra *Religious
काल भैरव जयंती 16 नवंबर, 2022, दिन बुधवार को है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि शनि और राहु के कष्टों से मुक्ति के लिए भैरव की पूजा अचूक उपाय है. इसी दिन भगवान शिव ने कालभैरव का अवतार लिया था. इसलिए इस पर्व को कालभैरव जयंती के रूप में मनाया जाता है. काल भैरव भगवान शिव के रौद्र रूप हैं. इस दिन भगवान भैरव की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन सुबह व्रत का संकल्प लिया जाता है. इसके बाद रात के समय कालभैरव की पूजा पूरे विधि विधान से की जाती है.
#KaalBhairavJayanti2022 #KaalBhairavMantra
Kaal Bhairav Jayanti 2022 : काल भैरव जयंती के दिन क्या करें क्या न करें । *Religious
कालभैरव को शिव जी के रुद्र अवतारों में से एक माना जाता है. यही कारण है कि कालाष्टमी शिवभक्तों के लिए बेहद पावन दिवस के रूप में मनाई जाती है. हर महीने कृष्णपक्ष की अष्टमी को ही कालाष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इसे कालाष्टमी या काल भैरव जयंती के नाम से जाना जाता है. इस बार काल भैरव जंयती 16 नवंबर 2022 यानी बुधवार को मनाई जाएगी.आईए जानते है इस दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं ।
#KaalBhairavAshtami2022 #KaalBhairavPujaMeKyaKareKyaNahi
Kaal Bhairav Ashtami 2022 : काल भैरव जयंती शुभ मुहूर्त 2022 । Kaal Bhairav Ashtami Shubh Muhurat ।
कालभैरव को शिव जी के रुद्र अवतारों में से एक माना जाता है. यही कारण है कि कालाष्टमी शिव भक्तों के लिए बेहद पावन दिवस के रूप में मनाई जाती है. हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी को ही कालाष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इसे कालाष्टमी या काल भैरव जयंती के नाम से जाना जाता है. इस बार काल भैरव जयंती 16 नवंबर 2022 यानी बुधवार को मनाई जाएगी. आईए जानते है इसका शुभ मुहूर्त
#KaalBhairavAshtami2022 #KaalBhairavJayantiShubhMuhurat
5 Minute Yoga for Arm Fat |5 min Beginners yoga for Arm Fat|हाथ की चर्बी खत्म करने का योगा|*Yoga
बाजुओं का लटकना या फिर बेडौल हो जाना भी आजकल एक आम समस्या होता जा रहा है। जिसकी वजह से लुक पूरी तरह खराब हो जाता है। अगर आप बाजुओं के फैट को कम करना चाहते हैं तो आप इस योगा को करके इस परेशानी से निजात पा सकते है.
#Armfat #Howtoreducearmfat #Yoga
इस एक चीज से झाइयां होगी खत्म | झाइयां हटाने के उपाय | *Health
बढ़ती उम्र में चेहरे पर झाइयां होना एक आम समस्या है, लेकिन झाइयों और डार्क स्पॉट्स के कारण चेहरा काफी भद्दा और डल दिखाई देना शुरू हो जाता है.अगर आप भी चेहरे पर दाग-धब्बों के निशान और पिगमेंटेशन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हम आपको बताएंगे कच्चा दूध लगाने से इससे कैसे छुटकारा मिलेगा.
#Pigmentation #skincarelover
खसरा से कैसे करे बचाव, खसरा से बचने के उपाय | *Health
खसरा एक गंभीर वायरल बीमारी है, जो बच्चों में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। खसरा होने पर मरीज बुखार, स्किन रैशेज, गले में खराश और खांसी जैसी परेशानियों से जुझता होता है। खसरा होने पर मरीज के सांस नली और श्वसन प्रणाली को गंभीर नुकसान होता है। कोरोना वायरस, मंकीपॉक्स संक्रमण के बाद अब मुंबई में खसरा का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। खसरा संक्रमण होने पर संक्रमित व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को भी संक्रमित कर सकता है। खसरा को रूबेला भी कहते हैं। इस बीमारी में सबसे पहले सिर और आसपास की स्किन पर लाल रंग के दानें और चकत्ते दिखाई देते हैं और धीरे-धीरे यह पूरे शरीर में फैल जाते हैं। चलिए आपको बताते है इससे बचने के लिए क्या करें.
#khasra