मित्रों समग्र जैन समाज के लिए अति हर्ष का विषय है की सम्पूर्ण विश्व में जैन सिद्धान्तों का प्रचार प्रसार और जैन समाज की सम्पूर्ण गतिविधियों की जानकारी जैसे कि समस्त आचार्य भगवान, साधुजी-साध्वीजी महाराजश्री के चातुर्मास,विहार,दीक्षा,जैन समाजसेवी संस्थाये,समस्त जैन मन्दिर और तीर्थ स्थलों की जानकारी,जैन धर्मशालाएं और भोजन शालाएं,स्थानक,जैन ज्ञान और जानकारियां,ई-पुस्तकें और पाठशालाएं,समस्त जैन समाज मे
ं हो रही हर प्रमुख गतिविधियों की पल पल की जानकारियां इत्यादि को उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक बहुउपयोगी वेबसाइट www.jainsamay.com का निर्माण किया गया है। अत्यंत ही महत्वपूर्ण जानकारियों सुशोभित इस वेबसाइट में जैन समाज के प्रतिभाशाली युवक युवतियों की जॉब और व्यवसाय सम्बंधित जानकारी,दैनिक पंचांग,जैन समाज के हितों और महत्वपूर्ण सरकारी और क़ानूनी जानकारियों और अल्पसंख्यक अधिकारों ,जैन बच्चों की उच्च शिक्षा और व्यवसाय में लोन और स्वरोजगार सम्बंधित सरकारी नियमों की पूरी जानकारियां इत्यादि भी होंगी।
मित्रों अभी तो ये शुरुआत है पूरी तरह से वेबसाइट का निर्माण और अद्यतन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और आपका सहयोग और सुझाव आमंत्रित है। इस वेबसाइट के मुख्य कार्यदर्शी प्रबुद्ध स्वाध्यायी लेखक और कवि एवं जैन विचारक और जैन विधिकारक श्री अशोक जी नागौरी -बेंगलोर है और इस जैन समाज की सशक्त मीडिया के प्रतिबिंब के रूप में बनी www.jainsamay.com के मुख्य सहयोगी सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री कमल जी सिपानी-बेंगलोर (सिपानी ग्रुप) है। ज्ञात रहे की ये वेबसाइट सम्पूर्ण जैन समाज के लिए है और किसी भी संप्रदाय या गच्छ विशेष के लिए नहीं है । पूरे विश्व में समग्र जैन समाज का उत्थान कल्याण और प्रचार हो और जैन समाज का हर व्यक्ति लाभान्वित हो इसी भावना के साथ आपका सहयोग और सुझाव सदैव आमंत्रित है । जैन समाज का हर व्यक्ति इससे जुड़े। सादर जय जिनेन्द्र सुशील कोठारी, [email protected]