BGU News

BGU News Our religion is to show the truth

07/01/2025

भूकंप उतरी ध्रुव

07/01/2025
30/12/2024

💫 *Admission for Class 12th is open from 01-JAN-2025*
_( कक्षा 12वीं के लिए प्रवेश 01 जनवरी 2025 से प्रारंभ है )_

🪷 *For Admission* : https://shikshaeducation.weebly.com/adm.html

[ SEATS AVAILABLE - 150 Students Only /- ]

सनातन धर्म की रक्षा तथा उत्थान के लिए अपने सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने तथा धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों के साथ साथ गरीब व ...
29/12/2024

सनातन धर्म की रक्षा तथा उत्थान के लिए अपने सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने तथा धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों के साथ साथ गरीब व असहाय लोगों के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले, पू्र्व आईपीएस, बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष सह महावीर मंदिर, पटना न्यास समिति के सचिव, पटना के प्रसिद्ध विद्यालय ज्ञान निकेतन के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल के असामयिक निधन से काफी दुखी हूं। ईश्वर ऐसे महामानव को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा इनके परिजनों व शुभचिंतकों को इस असहनीय पीड़ा से उबरने की शक्ति प्रदान करें। ओम् शांति! शांति! शांति!!

20/11/2024

कल देर शाम को भवानी हैंडलूम बैरगनिया में भीषण आगलगी मनोज सर्पणिया के घर में

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ श्री सतीश कुमार द्वारा देर रात समस्तीपुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक, पॉइंट्स सहित रेल संरक्षा ...
16/11/2024

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ श्री सतीश कुमार द्वारा देर रात समस्तीपुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक, पॉइंट्स सहित रेल संरक्षा से जुड़े अन्य पहलुओं का मुआयना किया गया।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह एवं समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव उपस्थित थे।

शारदा सिन्हा के निधन से संगीत के एक युग का अंत|शारदा सिन्हा बिहार की एक लोकप्रिय गायिका थीं। उन्होंने मैथिली, भोजपुरी के...
06/11/2024

शारदा सिन्हा के निधन से संगीत के एक युग का अंत|
शारदा सिन्हा बिहार की एक लोकप्रिय गायिका थीं। उन्होंने मैथिली, भोजपुरी के अलावे हिन्दी गीत गाये। मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन तथा गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में इनके द्वारा गाये गीत काफी प्रचलित हुए। उनके गाये गीतों के कैसेट संगीत बाजार में सहजता से उपलब्ध है। दुल्हिन, पीरितिया, मेंहदी जैसे कैसेट्स काफी बिके।

29/09/2024

बैरगनिया के चारों तरफ से बने रिंग बांध कहीं से भी नहीं टूटा है। अफवाह से बचें। बांध टूटने का झूठा अफवाह फैलाया जा रहा है। किसी तरह की चिंता की बात नही है। सिर्फ मुसाचक पंचायत के बलुआ टोला के समीप बांध में कुछ पानी रिस (भूड़) फूट गया है। जिसे बंद करने का कार्य किया जा रहा है।

राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार निःशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु दिनांक 23.09.2024 से 25.09.2024 तक पूरे ...
22/09/2024

राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार निःशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु दिनांक 23.09.2024 से 25.09.2024 तक पूरे ज़िले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थी अपना कार्ड बनवाने के लिए आगे आएँ।

जिले में नशीली दवाओं/मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कारवाई करने के दृष्टिगत जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति(N C O R D) ए...
22/09/2024

जिले में नशीली दवाओं/मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कारवाई करने के दृष्टिगत जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति(N C O R D) एवं आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में की गई बैठक।
BGU News

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लगातार जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश आम जनमानस को दिया जा रह...
22/09/2024

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लगातार जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश आम जनमानस को दिया जा रहा है। इस क्रम में आज दिनांक 20.09.24 को स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में स्वच्छता जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पंचायत के स्वच्छता पर्वेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों का स्वस्थ जांच किया गया।
BGU News

कल सुबह मंडल कारा,सीतामढ़ी में  जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी की गई। लगभग 2 घंटे तक च...
20/09/2024

कल सुबह मंडल कारा,सीतामढ़ी में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी की गई। लगभग 2 घंटे तक चले छापामारी के दौरान गठित टीम ने जेल के सभी वार्ड, सेल, रसोईघर, अस्पताल सहित सभी वार्डो की तलाशी ली।इसके अलावा जेल वार्ड के बाहरी परिसर में भी अभियान चलाया गया।

Bihar Police आय दिन ऐसी स्थिति बनी हुईं इसपे बैरगनिया पुलीस प्रशासन को संज्ञान में लेना चहिए । तुरंत कार्यवाही करनी चाहि...
05/09/2024

Bihar Police आय दिन ऐसी स्थिति बनी हुईं इसपे बैरगनिया पुलीस प्रशासन को संज्ञान में लेना चहिए । तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन पोलिस द्वारा ऐसे कोई कार्यवाही नहीं होते हैं। जिससे अपराधि बेखौफ हो के जिसे जो चाहे वो कर रहे। इसलिए सतर्क रहें अपने सुरक्षा की व्यवस्था लेकर चलना चाहिए कब कौन भीड़ ये कोई नहीं जानता
अच्छी लगे मेरी बात तो इसपे सोचे क्या करना चाहिए तब कमेंट करे

31/08/2024

09/08/2024

Follow me

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BGU News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BGU News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share