बलरामपुर, उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक जिला है । यह राप्ती नदी के किनारे पर स्थित है और बलरामपुर जिले का जिला मुख्यालय है । बलरामपुर को दिनांक 25 मई, 1997 को जिला बनाया गया । बलरामपुर जिले से सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, गोंडा जिला क्रमशः पूर्व-पश्चिम और दक्षिण दिशा में स्थित हैं और जिले के उत्तर में नेपाल स्थित हैं । सबसे लोकप्रिय हिंदू पूजा स्थलों में से एक तुलसीपुर में जिला मुख्यालय से लगभग 2
7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । इसे देवी पाटन के नाम से जाना जाता है । इस मंदिर में हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी दुर्गा के 51 “शक्तिपीठों” में शामिल होने का गौरव प्राप्त है । जिले का क्षेत्रफल 336917 हेक्टेयर का है । जिसमें कृषि सिंचित क्षेत्र 221432 हेक्टेयर है| जिले के उत्तर में हिमालय श्रंखला है | जिसे तराइ क्षेत्र कहा जाता है| बलरामपुर 27.43 ° N 82.18 ° E पर स्थित है भारत की सबसे बड़ी चीनी उत्पादन इकाई बीसीएम-बलरामपुर चिनी मिल्स लिमिटेड , बलरामपुर में स्थित है । पद्मश्री मीनाक्षी सरावगी के प्रबंध निदेशक और बीसीएम की मालिक हैं ।
जिले की कुल जनसंख्या: 21,48,795
पुरूष: 11,14,839
महिला: 10,33,956
मुख्य भाषाएं : हिंदी,अवधी, उर्दू
तहसील: जिले में तीन तहसील है बलरामपुर, उतरौला, तुलसीपुर
नगर पालिका: जिले में दो नगर पालिका है बलरामपुर, उतरौला
नगर पंचायत: जिले में दो नगर पंचायत है तुलसीपुर और पचपेड़वा
ग्राम पंचायत: जिले में 108 ग्राम पंचायतें हैं