BALRAMPUR UP

BALRAMPUR UP बलरामपुर के लोगों के लिए समर्पित

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक जिला है । यह राप्ती नदी के किनारे पर स्थित है और बलरामपुर जिले का जिला मुख्यालय है । बलरामपुर को दिनांक 25 मई, 1997 को जिला बनाया गया । बलरामपुर जिले से सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, गोंडा जिला क्रमशः पूर्व-पश्चिम और दक्षिण दिशा में स्थित हैं और जिले के उत्तर में नेपाल स्थित हैं । सबसे लोकप्रिय हिंदू पूजा स्थलों में से एक तुलसीपुर में जिला मुख्यालय से लगभग 2

7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । इसे देवी पाटन के नाम से जाना जाता है । इस मंदिर में हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी दुर्गा के 51 “शक्तिपीठों” में शामिल होने का गौरव प्राप्त है । जिले का क्षेत्रफल 336917 हेक्टेयर का है । जिसमें कृषि सिंचित क्षेत्र 221432 हेक्टेयर है| जिले के उत्तर में हिमालय श्रंखला है | जिसे तराइ क्षेत्र कहा जाता है| बलरामपुर 27.43 ° N 82.18 ° E पर स्थित है भारत की सबसे बड़ी चीनी उत्पादन इकाई बीसीएम-बलरामपुर चिनी मिल्स लिमिटेड , बलरामपुर में स्थित है । पद्मश्री मीनाक्षी सरावगी के प्रबंध निदेशक और बीसीएम की मालिक हैं ।
जिले की कुल जनसंख्या: 21,48,795
पुरूष: 11,14,839
महिला: 10,33,956
मुख्य भाषाएं : हिंदी,अवधी, उर्दू
तहसील: जिले में तीन तहसील है बलरामपुर, उतरौला, तुलसीपुर
नगर पालिका: जिले में दो नगर पालिका है बलरामपुर, उतरौला
नगर पंचायत: जिले में दो नगर पंचायत है तुलसीपुर और पचपेड़वा
ग्राम पंचायत: जिले में 108 ग्राम पंचायतें हैं

Address

Balrampur
271201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BALRAMPUR UP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Digital creator in Balrampur

Show All