Bhim Army - Balrampur Uttar Pradesh

Bhim Army - Balrampur Uttar Pradesh This Page For Public Service.

01/10/2022
मै इस देश के संविधान को साक्षी मानकर ये प्रण लेता हूं कि मैं अंधविश्वास और पाखंडवाद को खत्म करने की कोशिश करुंगा, मै जान...
01/10/2022

मै इस देश के संविधान को साक्षी मानकर ये प्रण लेता हूं कि मैं अंधविश्वास और पाखंडवाद को खत्म करने की कोशिश करुंगा, मै जानता मेरे मेरे राह में बहुत सारी रूकावटे आएंगी लेकीन उन रुकावटो को अपने ज्ञान और तर्क वितर्क से खत्म करने की कोशिश करुंगा,
जय भीम जय संविधान 🙏🏼🙏🏼

ऐ बहुजनों !   यदि आपको भगवान चाहिए तो आपके पास भगवान बुद्ध हैंयदि आपको पूजा स्थल चाहिए तो आपके पास बुद्ध विहार हैयदि आपक...
02/05/2022

ऐ बहुजनों ! यदि आपको भगवान चाहिए तो आपके पास भगवान बुद्ध हैं

यदि आपको पूजा स्थल चाहिए तो आपके पास बुद्ध विहार है

यदि आपको धार्मिक स्थल/तीर्थ स्थल चाहिए तो आपके पास कुशीनगर, कौशाम्बी,लुम्बिनी, सारनाथ, बोध गया है

यदि आपको धार्मिक ग्रंथ की जरूरत है तो आपके पास त्रिपिटक है

यदि आपको भाषा चाहिए तो आपके पास पाली भाषा है

यदि आपको महाकाव्य चाहिए तो आपके पास बुद्ध चरित्र चंद्रोदय है

यदि आपको महाकवि चाहिए है तो आपके पास विनीत विक्रम बौद्ध जी हैं

यदि आपको स्मारक पार्क और किला चाहिए तो आपके पास विशाल कांशीराम स्मारक स्थल, अम्बेडकर पार्क, और बिजली पासी किला है

यदि आपको बाबा चाहिए तो आपके पास बाबासाहेब आंबेडकर हैं

यदि आपको अभिवादन के शब्द चाहिए तो आपके पास "नमो बुद्धाय जय भीम ! है

यदि आप को संत चाहिए तो आपके पास संत रविदास और संत कबीर हैं

यदि आपको महात्मा चाहिए तो आपके पास महात्मा ज्योतिबा फुले हैं

यदि आपको महापुरुष चाहिए तो आपके पास नारायण गुरु, पेरियार ई वी रामास्वामी नायकर, रामस्वरूप वर्मा, पेरियार ललई यादव ,जगदेव प्रसाद कुशवाहा इत्यादि हैं

यदि आपको क्षत्रपति चाहिए तो आपके पास शिवाजी और साहू जी हैं

यदि आपको चक्रवर्ती सम्राट चाहिए तो आपके पास सम्राट अशोक और सम्राट हर्षवर्धन हैं

यदि आपको राजा चाहिए तो आपके पास राजा चंवरसेन,चन्द्रगुप्त मौर्य, और राजा बिजली पासी हैं

यदि आपको क्रांतिकारी वीर चाहिए तो आपके पास वीर बिरसा मुंडा,ऊधम सिंह और भगतसिंह हैं

यदि आपको वीरांगना चाहिए तो वीरांगना झलकारीबाई,उदा देवी और फुलन देवी हैं

यदि आपको शिक्षा की देवी चाहिए तो आपके पास सावित्री बाई फुले हैं

यदि आपको बहुजन नायक चाहिए तो आपके पास बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब हैं

यदि आपको सामाजिक परिवर्तन की महानायिका चाहिए तो आपके पास बहन सुश्री मायावती जी हैं

यदि आपको दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक दस्तावेज चाहिए तो आपके पास भारतीय संविधान है

------ आपके पास सारी विरासत और धरोहर है...
बस आपको अपने विरासत और धरोहर पर गर्व करने की जरूरत है और उसे संरक्षित व सुरक्षित रखने की जरूरत है।

जयभीम नमोबुद्धाय जयअशोकमहान 🙏

26/04/2022

ना जिंदगी की खुशी ना दुखों का गम जब तक हैं हम , जय भीम कहेंगें हम !! ीम

26/04/2022

जय भीम नमो बुद्धाय

Jai Bheem namo buddhay. 🙏🙏🙏🌹 कलम के बादशाहये बताते हैं कि उच्च हम थे हमे नीचे दबाया गया नही तो आज तक कोई शूरवीर नहीं हुव...
20/04/2022

Jai Bheem namo buddhay. 🙏🙏🙏🌹 कलम के बादशाह
ये बताते हैं कि उच्च हम थे हमे नीचे दबाया गया नही तो आज तक कोई शूरवीर नहीं हुवा जो बाबा का टक्कर ले सके*

14/04/2022
14/04/2022
अद्वितीय प्रतिभा के धनी, भारत रत्न से सम्मानित ,महान योद्धा, महानायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, विधिवेत्ता, कुशल अर्...
14/04/2022

अद्वितीय प्रतिभा के धनी, भारत रत्न से सम्मानित ,महान योद्धा, महानायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, विधिवेत्ता, कुशल अर्थशास्त्री, लोकप्रिय राजनीतिज्ञ,समाजसेवी,सफल राजनेता, आजीवन दलित आंदोलन की प्रेरणा से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध देश को तैयार करने वाले, देश के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 131वी जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं I

"तूफानों के अंधेरों में तेरी कलम से ऐसी हुई यारी
आज भी तेरी कलम कारोडो़ तलवारों पर भारी "

जय भारत
जय भीम
जय संविधान

एक बहुत ही खूबसूरत दृश्य महाराष्ट्र के शोलापुर रेलवे स्टेशन के बाहर देखने को मिला। एक नई पहल एक नई सोच। #जयभीम
11/04/2022

एक बहुत ही खूबसूरत दृश्य महाराष्ट्र के शोलापुर रेलवे स्टेशन के बाहर देखने को मिला। एक नई पहल एक नई सोच।
#जयभीम

सामाजिक न्याय के पुरोधा एवं आडम्बर व्यवस्थाओं के खिलाफ महिलाओं में शिक्षा की दीप जलाने वाले सत्यशोधक राष्ट्रीय पिता  #ज्...
11/04/2022

सामाजिक न्याय के पुरोधा एवं आडम्बर व्यवस्थाओं के खिलाफ महिलाओं में शिक्षा की दीप जलाने वाले सत्यशोधक राष्ट्रीय पिता #ज्योतिबा_फुले की जयंती पर उन्हें सत्त-सत्त नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित! आर्थिक सहयोग के लिए 9852369683 पर फोन पे/ गूगल पे करें!
Ambedkar Mission Bihar

07/04/2022

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
होली , दिवाली , या कोई भी त्यौहार होता है तो सब 2 महिने पहले
विश करने लगते है।।
🌹🌹Happy Dr.B.R Ambedkar Jayanti In Advance🌹🌹

इस जमाने में कई बादशाह पर बादशाहों के बादशाह बाबा साहेब थे | अरे लोग तो इंसानो को गुलाम बनाकर बादशाह बने पर गुलामों को इंसान बनाने वाले बादशाह बाबा साहेब थे
..- ._.--.
'-., .'
_-' जय '-._ _..__.-.' भीम ' -' .-'
'._/| ;'-
'. /
'. .'
\ /
' '
14 अप्रेल तक पूरे
INDIA मे
हर किसी के मोबाईल मे
ये मेसेज होना चाहिय
ये अपना फर्ज है!
🌹🌹विश्व के महान सविंधान निरमाता🌹 🌹🌹🌹🌹. 🌹🌹 🌹. 🌹🌹 🇮🇳
🌹🌹🌹
डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर के बारे में दुनिया क्या कहती है-
🔰🌻🔰
अमेरिका:-"बाबासाहेब हमारे देश मे जन्मे होते तो हम उन्हें सूर्य कहते।"
-राष्ट्रपति ओबामा.
🔰🌻🔰
साऊथ आफ्रिका:-भारत से लेने लायक एक ही चीज़ है!वह है डॉ.अंबेडकर द्वारा लिखा संविधान।"
-नेल्सेन मंडेला
🔰🌻🔰
हंगरी :-"हमारी लड़ाई हम बाबासाहेब अंबेडकर की क्रांति के आधार पर लड़ रहे हैं।"
🔰🌻🔰
नेपाल:-"हमारा आने वाला संविधान भारतीय संविधान पर आधारित होगा।"
-PDC
🔰🌻🔰
पाकिस्तान:-"अगर हमारे देश में बाबासाहेब रहे होते तो हमें धार्मिक कट्टरता मिटाने में आसानी होती"(B Cel inPAK)
🔰🌻🔰
इंग्लैण्ड:-"अगर भारत को पूर्ण स्वतंत्रता चाहिये तो डॉ.अंबेडकर जैसे अनुभवी, निष्पक्ष राजनीतिज्ञ और समाजशास्त्री को संविधान सभा में होना ही चाहिये।"
-गवर्नर जनरल(आज़ादी से पहले)
🔰🌻🔰
जापान:-"डॉ. #अंबेडकर ने मानवता की सच्ची लड़ाई लड़ी थी।"
(जापान में बाबासाहेब की मूर्ति लगाई जा रही है)
🔰🌻🔰
कोलंबिया #यूनिवर्सिटी:-हमें गर्व है कि हमारी यूनिवर्सिटी में एक ऐसा छात्र पढ़ा जिसने भारत का संविधान लिखा।"
(यूनिवर्सिटी में मूर्ती स्थापना करते वक्त यूनिवसिर्टी प्रमुख)
🔰🌻🔰
#भारत:-"मुझे अपने संविधान पर गर्व है और मेरे देश का संविधान ही यहाँ का राष्ट्रीय ग्रंथ है।"
- PM नरेंद्र मोदी
🔰🌻🔰
दुनिया के 100 से ज्यादा देशों ने बाबासाहेब के विचारों को अपनाया है।
पर जो सम्मान उन्हें दुनिया ने दिया वह सम्मान उन्हें अपने देश भारत ने कभी नहीं दिया क्योंकि भारत में जाति और धर्म की व्यवस्था आज भी मानवतावाद पर हावी है जो व्यक्ति के योगदान को नहीं जाति व धर्म को महत्व देती है
एक विश्वरत्न को जातिवादियों की छोटी मानसिकता ने जाति से जोड़कर उन्हें छोटा बता दिया!
अब हमें इस जातिवादी व्यवस्था में बदलाव् चाहिये।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🌹🌹🌹🌹🌹

✍ #जय #भीम #जय #संविधान 🌹🙏🌹
#बाबा #साहेब #अमर #रहे!

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhim Army - Balrampur Uttar Pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category