देखिये डीएम बलरामपुर ने क्या कहा जिससे नेताओं को लगा करंट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में रात्रि सेवा में नही मिला कोई डॉक्टर व स्वास्थ कर्मी
रात्रि ड्यूटी की पुष्ठि में दिखा जिम्मेदारों की उदासीनता
एमरजेंसी सेवाओं में भी नही दिखा कोई भी चिकित्सक की बात करते मरीज
जब समस्त अस्पताल में सीसीटीवी का जाल फिर भी अधीक्षक को खबर नही कही मौन स्वीकृत तो नही
सरकार स्वास्थ सेवाओ को लेकर जहां यह दावा करती है कि सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर है और मरीजो को दवा से लेकर कुशल चिकित्सक तक की तैनाती से मरीजो को सरकारी अस्पतालों में समस्त सेवाएं उपलब्ध करवाई गई है और तैनात डॉक्टर का अपने ड्यूटी पर होना अतिआवश्यक है और एमरजेंसी में भी रात्रि सेवाओं में भी तत्काल मरीजो का इलाज किया जाता है लेकिन यह सब सिर्फ दावे तक ही सीमित नजर आरहे है बाकी सब राम भरोसे चल रहा जंहा न कोई डॉक्टर और न ही कोई नर्स स्व रात्रि मरीजो
ग्रामीण युवाओ में आत्मविश्वास जगाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में दिखा ग्रामीण युवाओं में आत्मविश्वास
पेस संस्था ने पब्लिक हेल्थ कंसल्टेंट कार्यक्रम कर जगाया युवाओं में आत्मविश्वास का अलख
अपने ग्राम पंचायत के प्रमुख समस्या के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को कराया अवगत
तुलसीपुर बलरामपुर// जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास व युवाओं में जागरूकता को लेकर संकल्प रत पेस संस्था द्वारा ग्रामीणों में आत्म साहस और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिये किया गया कार्य अब काफी बदलाव लाते हुए देखा जा रहा जिसमे ग्रामीण युवाओं में गाव की समस्या को लेकर जागरूकता देखने मिल रहा है ।
गाव के समस्या को लेकरअधिकारियों के सामने छोटे-छोटे बच्चों ने अपने गांव की समस्या रखकर लोगों को चौंका दिया। अवसर था टीडीएच व डाक्सर के सहयोग से पेस संस्था द्वारा एमडीएस रॉयल रिजार्ट में आयो
ग्राम सभा ओडाझार में बने सचिवालय पर लटका महीनों से ताला
ग्राम सभा के प्रधान व सचिव की बड़ी लापरवाही उजागर
सचिवालय में अव्यवस्था का अंबार फिर कैसे होगी योजनाओं की जानकारी व लाभ
बलरामपुर //सरकार के द्वारा जहां ग्राम पंचायतो के विकास विकासखंडो के माध्यम से गावो के विकास करवाने का दावा किया जाता है जिसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की होती है लेकिन अक्सर ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है । और वहां पर नियुक्त कर्मचारियों की उदासीनता देखने को मिलती है ।जबकिं विकास मात्र फाइलों तक सीमित दिखता है । जिसकी तस्वीर अक्सर ग्राम सभाओं में देखने को मिलता है । जंहा तमाम योजना का संचालन ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा किया जाता है और इस की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव को दी जाती है लेकिन होता यह है कि ग्राम पंचा
स्वक्ष भारत मिशन अभियान का बना मजाक सड़क पर बहता प्रदूषित नालियों का पानी
सफाई को लेकर ग्रामीणों में दिखा नाराजगी महीनों से नही हुआ गाव में सफाई
सड़क पर जलभराव का अजबगजब नजारा सड़क बना तालाब
बलरामपुर
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर सरकार के दावे धरातल पर फेल नजर रहे हैं । लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और ग्राम पंचायत के प्रधान का गाव में स्वक्षता को लेकर भ्रष्टाचार का बोलबाला देखा जा रहा है। वही ग्राम पंचायतो में स्वच्छता अभियान सिर्फ कागजो में ही होता नजर आ रहा है और कागजों पर ही ग्राम पंचायत के विकास का मौसम गुलाबी दिखाई दे रहा है और सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है । ऐसा ही एक मामला विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत परसपुर करौंदा का है जहां पर स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि कई महीनों से गांवों के सफाई व्यवस्था नहीं की गई है। और सफाई के नाम पर सिर्फ खेल खेला गया है
ग्राम सभा बेलीकला में बने सचिवालय पर लटका महीनों से ताला
ग्राम सभा के प्रधान व सचिव की बड़ी लापरवाही उजागर
सचिवालय में अव्यवस्था का अंबार फिर कैसे होगी योजनाओं की जानकारी व लाभ
बलरामपुर //सरकार के द्वारा जहां ग्राम पंचायतो के विकास विकासखंडो के माध्यम से गावो के विकास करवाने का दावा किया जाता है जिसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की होती है लेकिन अक्सर ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है । और वहां पर नियुक्त कर्मचारियों की उदासीनता देखने को मिलती है ।जबकिं विकास मात्र फाइलों तक सीमित दिखता है । जिसकी तस्वीर अक्सर ग्राम सभाओं में देखने को मिलता है । जंहा तमाम योजना का संचालन ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा किया जाता है और इस की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव को दी जाती है लेकिन होता यह है कि ग्राम पंच
पत्रकार मित्र दिव्यप्रकाश जी के विवाह समारोह का नजारा
पत्रकार दिव्यप्रकाश के विवाह समारोह में पचपेड़वा मैरिज हाल में उपस्थित
*पुलिस भर्ती-2023 परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 03 सॉल्वर व 02 अभ्यर्थी सहित कुल 05 अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में दिनांक 17/18.02.2024 को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहीन कराने के संबंध में तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में जनपदीय पुलिस द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है,जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा हेतु भर्ती बोर्ड द्वारा निर्गत परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 17.02.2024 को आयोजित द्वितीय पाली की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र कोड संख्या-22001 सुन्दरदास रामलाल बालिका विद्
अज्ञात बाइक सवार को बचाने को लेकर हुआ खैरहनिया मोड़ के निकट बौद्ध परिपथ हादसा गन्ने से लदी ट्रेक्टर ट्राली गिरी गहरी खाई में चालक समेत 2 घायल होने की मिल रही जानकारी
*विश्वप्रसिद्ध सोहेलवा जंगल को टाइगर रिजर्व घोषित करने के लिए बलरामपुर फर्स्ट ने कसी कमर..*
सुहेलवा वन जीव अभ्यारण बलरामपुर आर्थिक व सामाजिक तस्वीर बदलने में सक्षम/ सर्वेश सिंह
बलरामपुर फर्स्ट की तीसरी आनलाइन मीटिंग सम्पन्न हुई । इस मीटिंग में सभी ने इस बात पर बल दिया कि सोहेलवा वन्य जीव अभ्यारण के रुप में बलरामपुर और श्रावस्ती के पास एक ऐसी प्राकृतिक संपदा है जो न सिर्फ देवीपाटन मंडल बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक बहुत बड़े राजस्व का निर्माण कर सकती हैं। इस कार्यक्रम के संयोजक सर्वेश सिंह ने कहा कि सोहेलवा वन्य जीव अभ्यारण बलरामपुर जनपद की आर्थिक सामाजिक तस्वीर बदलने में अकेले सक्षम है इसलिए बलरामपुर फर्स्ट सोहेलवा के महत्व को समझते हुए यहां के लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति से जोड़कर बलरामपुर को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के रूप में देख रहा है। इ
बसंत पंचमी का पर्व में भारत मे आज से नही आदि से मनाया जाता है और इसको लेकर कई तरह के बाते भी मशहूर है जिसमें बसंत ऋतू के आने को लेकर अलग-अलग परंपरा अनुसार अलग-अलग तरह के उत्सव का आयोजन किया जाता है इसमें मंदिरों से लेकर खानकाहो तक बसंत पंचमी के अवसर पर अपने-अपने तरह से उसका आयोजन किया जाता है। और इस पर्व को बसन्त ऋतु के उत्सव के रूप में मनाते हुए कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमे भारी संख्या में इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की काफी संख्या में उपस्थित भी देखा जाता है जहां बसंत पंचमी को लेकर मंदिरों में पूजा पाठ और आरती के साथ स्नान करते हैं तो दरगाह हो भी इसको लेकर तमाम आयोजन की बात सामने आती है जिसमें खानकाहो पर फातिहा ख्वानी और लंगर के आयोजन के साथ कुल शरीफ का आयोजन होता है। इसी क्रम में बात करते हैं जनपद बलरामपुर के मशहूर सूफी संत रहमुल्ला शाह वारसी के आसताने पर किए गए आ
https://youtu.be/PmFXL4LOGtI
*मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चो ने मातृपित दिवस के रूप में मनाया बसन्तपंचमी पर्व ली परिजन।व गुरुओं का आशीर्वाद*
*वेलेंटाइन डे की जगह मातृपित पूजन दिवस की रही बसन्तपंचमी पर एमपीएस तुलसीपुर में धूम*
चैनल को *सब्सक्राइब* करें साथ ही *बलरामपुर क्षेत्र की खबरों* से रहना चाहते हैं अपडेट, तो *बेल आइकन*🔔 दबाये।
खबर व विज्ञापन के लिये सम्पर्क 8354877887
बसन्त पंचमी पर दरगाह बाबा रहमुल्ला शाह पर हुआ एहतमाम लंगर व कुल शरीफ के फातिहा का हुआ आयोजन
भाजपा के गाँव चलो अभियान में सम्मलित हुए पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू।
बलरामपुर। गांव चलो अभियान के अंतर्गत गैसडी विधानसभा के ग्राम चमरबोझिया में बूथ समिति एंव पन्ना प्रमुखों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इन्जन की सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किये है पांच सौ वर्षों के संघर्ष पर विराम लगाकर भगवान प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण कराया,धारा 370 समाप्त किया ऐसे ही सैकड़ो ऐतिहासिक कार्य कराए गए हैं गांव,गरीब,किसान,हर समाज हर वर्ग के हितों के लिए लाभकारी योजनाओं का सृजन कर जरूरतमंदों के जरूरत को पूरा किया।
लाभार्थियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण कराया सभी विभाग के अधिकारियों के वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराया। बूथ क्रमांक 142,अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह (राजन),शक्ति केंद्र संयोजक विजय सिंह,पन्ना प्रमुख सोनू सिंह,राम,र
विदाई समारोह बसन्त लाल स्मारक