ABN News India

ABN News India हर खबर सच के साथ

बलरामपुर एम्स कान्वेंट स्कूल भगवतीगंज  बलरामपुर  का निरीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर गोविन्द राम जी द्वारा किया ...
22/04/2024

बलरामपुर एम्स कान्वेंट स्कूल भगवतीगंज बलरामपुर का निरीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर गोविन्द राम जी द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान कक्षा 1 से कक्षा 9 तक कक्षाएं संचालित पाई गई प्रधानाचार्य वीरेंद्र शुक्ला से मान्यता की कॉपी मांगने पर किसी प्रकार की कोई कापी उपलब्ध नहीं कराई गई प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा 9 के छात्र छात्रों का नामांकन पब्लिक सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज अगरहवा बलरामपुर से है इन छात्र/छात्रों को वहां भेज दिया जाएगा तत्काल विद्यालय बंद करने के लिए प्रधानाचार्य को निर्देशित किया पुनः निरीक्षण के दौरान अगर अवैध तरीके से विद्यालय संचालन किया जाता है तो माध्यमिक शिक्षा नियमावली के अंतर्गत प्रधानाचार्य व प्रबंधक के खिलाफ नियम अनुसार विधिक कार्यवाही कर एफ आई आर दर्ज करा दिया जाए आप अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर उपलब्ध कराए।
इस संबंध में विद्यालय के प्रबंधक से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी अस्थाई मान्यता कक्षा 5 तक 2021 में 1 साल के लिए की गई थी वह पूरी हो चुकी है आगे की मान्यता का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने बताया कि जिले में एक सैकड़ा से अधिक स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं लेकिन उन पर ना तो बेसिक शिक्षा ना ही माध्यमिक शिक्षा अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में बहुत से विद्यालय बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं जिसमें प्रत्येक विद्यालय से शिक्षा विभाग के अधिकारी को मोटी रकम प्राप्त हो रही है जिस कारण उक्त विद्यालयों पर किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है प्रबंधक ने जिला विद्यालय निरीक्षक के ड्राइवर पर विभागीय अधिकारी के सह पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। बहरहाल एम्स कान्वेंट स्कूल भगवतीगंज बिना मान्यता के कक्षा 1 से 9वीं तक संचालित हो रहा है वहीं इसी विद्यालय के प्रबंधक अगरहवा में पब्लिक सिटी मोंटसरी इंटर कॉलेज चला रहे हैं। जिसकी मान्यता हाई स्कूल तक होने की है लेकिन इंटर तक खुलेआम स्कूल संचालित हो रहा है इतना ही नहीं इन्हीं के भाई एवं परिवार से जुड़े लोग जुआ थान पर आर एल शांति पब्लिक स्कूल दसवीं की मान्यता पर इंटर संचालित कर रहे हैं इसी नाम से जुआ थान बाजार में न्यू आर एल शांति पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के संचालित करने की चर्चा है। अब सवाल यह उठता है कि बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग अवैधानिक तरीके से चल रहे स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई के बजाय खाली निरीक्षक व जांच के साथ नोटिस देने की कार्रवाई तक ही सिमट कर रह गया है

03/03/2024

बलरामपुर- सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल के दूसरे ब्रांच निकट धुसाह बलरामपुर में बहुत धूमधाम से वार्षिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ-साथ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया वही इस कार्यक्रम में बहुत से विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया।

मुख्य अतिथि श्री पलटू राम जी सदर विधायक बलरामपुर, श्री कैलाश नाथ शुक्ला जी,विधायक तुलसीपुर, श्रीमती स्वाति तिवारी भाजपा अध्यक्ष, आदि अतिथि उपस्थित रहे।

विद्यालय प्रबंधक जी0डी0 पांडे और प्रधानाचार्य रजनी कसेरा ने बैच और स्मृति चिन्ह से इन विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया । उसके पश्चात सभी विशिष्ट अतिथियों ने विज्ञान के मॉडल का निरीक्षण किया। जिसके आधार पर बच्चों को मेधावी और बुद्धिमत्ता के आधार पर पुरस्कृत किया गया ।इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कुछ गानों जैसे-लुक छूप ना जाओ जी, मुझे माफ करना ओम साई राम, मैं निकला गड्डी लेके, महाभारत नामक गानों पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया ।

इसके साथ ही बच्चों ने एकांकी नाटक जैसे एसिड अटैक,कृष्ण सुदामा, आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया । जिसमें बच्चे अखंड सिंह, महक उपाध्याय, पंखुड़ी मोदनवाल,अन्नपूर्णा सिंह, आदर्श सरोज, सिद्धार्थ वर्मा, विप्लव सिंह,रोशन चौधरी,आयुष तिवारी, शालिनी चौधरी,काव्या सिंह आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दिखाई जो बहुत ही शानदार रहा।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक जीडी पांडे, अध्यक्ष जानवी पांडे, प्रधानाचार्या रजनी कसेरा तथा सभी अध्यापक तथा अध्यापिकाएं एम०बी० पांडे, रितु, नेहा, निहारिका, दिलीप ओझा, कांति दुबे , आकांक्षा , मुस्कान श्रीवास्तव, रामकरन, उपस्थित रहे विद्यालय के प्रबंधक जीडी पांडे जी ने सभी प्रोग्राम को देखकर आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा यह हमारे लिए और हमारे विद्यालय के लिए एक गौरवमयी पल है जिसके कारण हमारा विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

27/01/2024

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई
महेंद्र कुमार पटेल

26/01/2024

आज दिनाँक 26/01/24 को नगर के अंग्रेजी माध्यम सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट स्कूल बलरामपुर में बड़े ही धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक जी. डी पांडेय जी ने महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया , उसके तुरंत बाद प्रबंधक जी के द्वारा ही झंडा रोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया । वहीं इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या जाह्नवी पांडेय जी , सभी अध्यापक अध्यापिकायें एम. बी पांडेय सर , राम करन सर , दिलीप ओझा सर , मुस्कान श्रीवास्तव सेकंड , नेहा मैम , रीतू मैम , कांति मैम, मुस्कान मैम , आकांक्षा मैम, आदि टीचर्स मौजूद रहे।
वहीं सभी बच्चों के द्वारा गणतंत्र दिवस पर स्पीच और देश भक्ति गानों पर शानदार डांस प्रस्तुत किया गया जो बहुत खूबसूरत रहा।
क्लास फोर्थ और सेकेंड के बच्चे आदर्श, अखंड सिंह, अविनाश मिश्रा ,
आदित्य , अंबिकेश सिंह के द्वारा "आरंभ है प्रचंड " नामक गाने पर डांस प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही शानदार रहा। साथ ही "वन इंडिया माशेप " गाने पर बच्चे अन्नपूर्णा सिंह , अंशिका शुक्ला, आराध्या सिंह , शालिनी चौधरी, आँचल, आदि बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया जो बहुत ही अद्भुत रहा। इसके पश्चात क्लास फोर्थ के बच्चे आदर्श सरोज , अखंड , सर्वेश यादव ,अविनाश मिश्रा, लारेव वारसी आदि बच्चों ने "संदेशे आते हैं " नामक गाने पर डांस प्रस्तुत किया जो बहुत अच्छा था उसके पश्चात क्लास नर्सरी और यू .केजी के बच्चे लवि पांडेय, महक उपाध्याय, वर्षा सिंह , रिया सिंह , लक्ष्य तिवारी, अनुराधा मिश्रा , रेयांश श्रीवास्तव, अभी शुक्ला आदि बच्चों के द्वारा " नन्हा मुन्हा राही हूँ " नामक गाने पर बहुत ही अद्भुत डांस प्रस्तुत किया गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक जी ने भाषण दिया और देश के अमर शहीद बलिदानियों को याद किया और अपने बच्चों को उनके द्वारा किये गए कार्यों के बारे बताया जिससे बच्चों में देश प्रेम की भावना विकसित की जा सके। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिठाई वितरित किया गया।

22/01/2024

ब्रेकिंग

अयोध्या।
पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। अब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई है। 12.20 प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंदिर परिसर में पहले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

समारोह के लिए आमंत्रित किए गए वीवीआईपी गेस्ट लगातार मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं। मोहन भागवत से लेकर अमिताभबच्चन, सचिन तेंदुलकर सहित कई हस्तियां मौजूद हैं। सोनू निगम के भजन के बाद अब शंकर महादेवन की प्रस्तुति दे रहे हैं।

भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा का दूसरे दिन लगातार श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पदयात्रा जारी, श्री रा...
16/01/2024

भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा का दूसरे दिन लगातार श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पदयात्रा जारी, श्री राम भक्तों के साथ बाटा आमंत्रण पत्र ,

भाजपा नेता श्री राम दरबार रथ के साथ सैकड़ो राम भक्तों सहित तुलसीपुर बाजार से देवीपाटन मंदिर पहुंच कर मां पाटेश्वरी देवी मंदिर का किया दर्शन,

देवीपाटन मंदिर से आशीर्वाद लेकर गैसड़ी, पचपेड़वा, गणेशपुर जैतापुर ,पिपरा, गौरा चौराहा , आबर ,बेल्हा से पुनः श्री राम हनुमानगढ़ी मंदिर पर पदयात्रा हुई समाप्त।

पत्रकार बृजेश कुमार उपाध्याय

16/01/2024

बलरामपुर

भय ,भूख ,भ्रष्टाचार का भाजपा ने किया समूल नाश: प्रकाश चंद्र

शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सुरक्षा के साथ गांव से शहरों को सड़क सहित संसाधनों से किया लैस,

भाजपा नेता प्रकाश चंद मिश्रा ने श्री राम दरबार रथ यात्रा के पद यात्रा से पहले पत्रकारों से हुए मुखातिब।

केंद्र व राज्य सरकार ने जनता को दिए वादे को पूरा किया: प्रकाश चंद्र

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भाजपा नेता ने निकाला श्री राम दरबार पदयात्रा

सैकडो राम भक्तों के साथ रानी तालाब बलरामपुर हनुमानगढी से श्रावस्ती के भिनगा तक किया पदयात्रा

अयोध्या नगरी के महोत्सव में शामिल होने को लेकर बाटा श्री राम पत्रक

08/01/2024

बलरामपुर

रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए किया गया क्षेत्र भ्रमण।

जिला बलरामपुर के सभी थाने में परिचितिकरण के लिए A/91 बटालियन लखनऊ से RAF का प्लाटून आया है, जो 06/01/2024 से 12/01/2024 तक यहाँ अभ्यास करेगा

रैपिड एक्शन फोर्स 91 बटालियन द्रुत कार्य बल के कमांडेंट अमिताभ कुमार के निर्देशन में सहायक कमांडेंट गौतम चंद्र राय के नेतृत्व में जनपद बलरामपुर के थाना गैंसडी़, पचपेड़वा, व थाना तुलसीपुर के क्षेत्र में किया गया क्षेत्र भ्रमण।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के निरीक्षक पवन कुमार शुक्ला , अजीत कुमार, नरेंद्र कुमार तिवारी , व महिला निरीक्षक सरला बिश्नोई के साथ अन्य जवानों ने जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ बलरामपुर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र भ्रमण किया गया ।

आपको बता दें कि थाना पचपेड़वा गैंसड़ी नेपाल सीमा से सटे होने के कारण वहां पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा जनपद के अधिकारियों के साथ मिलकर किया गया क्षेत्र भ्रमण।

साथ ही जनपद के थाना कोतवाली उतरौला व थाना सादुल्लाह नगर थाना रेहरा बाजार क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च किया

08/01/2024

रविवार को श्रावस्ती जनपद के मुख्यालय भिनगा में विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश यात्रा के साथ विशाल मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें घर-घर पूजित अक्षत, पत्रक व राम मंदिर का चित्र पहुंचाने हेतु जन जागरण किया जा रहा है। यह यात्रा भंगहा ब्लॉक प्रांगण से प्रारंभ होकर प्रमुख चौराहे होते हुए भिनगा नगर के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में संपन्न हुई। समापन के पूर्व उदासीन संगत नई बाजार में आरती का कार्यक्रम भी हुआ।
यात्रा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा भी सम्मिलित हुईं। उन्होंने कहा कि "ये हमारे 500 वर्षों का संघर्ष है जो आज रामलला अपने महल में विराजमान हो रहे हैं। हम सभी के लिए यह गौरव का क्षण है कि पुनः भारत में राम राज्य स्थापित हो रहा है। विकट परिस्थितियों में भी केंद्र सरकार व राज्य सरकार के प्रयासों से आज यह दिन आया है और प्रत्येक रामभक्तों को इस यात्रा में बढ़-चढ़कर सहभाग करना चाहिए।"
कार्यक्रम में आरएसएस विभाग प्रचारक डॉ अवधेश, जिला प्रचारक शिवशंकर, जिला कार्यवाह दिवाकर, नगर कार्यवाह, नगर प्रचारक भानु, एमएलके कॉलेज प्राचार्य डॉ जे पी पाण्डेय, भाजपा नेता मानवेंद्र पटेल, विद्यार्थी परिषद विभाग सह संयोजक मनीष कसौधन, देवेश मिश्रा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

07/01/2024

शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सुरक्षा के साथ बलरामपुर को विकसित जिला बनाना मुख्य उद्देश्य :प्रकाश चंद्र ,

मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय स्थापना के साथ, रिंग रोड एवं खलीलाबाद उतरौला से बहराइच रेल मार्ग निर्माण ,श्रावस्ती बलरामपुर जिले की बड़ी उपलब्धि,

भाजपा नेता ने जिले में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ प्रमुख समस्याओं से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ,पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से कराया अवगत।

जिले के राप्ती नदी कटान पीड़ितों की समस्या का समाधान एवं बाढ़ प्रभावित गांव में बांध निर्माण के साथ बजाज शुगर मिल द्वारा किसानों की गाने की उपज का समय से भुगतान न करने के मामले को भी केंद्रीय मंत्री के सामने रखने का कर रहे प्रयास।

जिले के थारू बाहुल्य क्षेत्र का विकास एवं उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने की पहल भी की है।

प्रेसवार्ता में भाजपा नेता एवं राज्य सरकार ने जनता से जो वादा किया उसे पूरा किया सबसे बड़ा मुद्दा श्री राम मंदिर स्थापना की निर्धारित कर विपक्षियों को मुद्दा विहीन होने की बात कही।

भाजपा नेता प्रकाश मिश्रा ने कहा कि श्रावस्ती लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला तो जिले के माथे से आकांक्षी जिले का कलंक हटाकर विकसित जिले में शामिल करते हुए तस्वीर बदल देंगे।

05/01/2024

दिनांक 5 दिसम्बर दिन शुक्रवार को बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर नगर पंचायत में विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें घर-घर पूजित अक्षत, पत्रक व राम मंदिर का चित्र पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। शोभा यात्रा नगर के गायत्री मंदिर से निकलकर पुरानी बाजार होते हुए चुंगी नाका पर समाप्त हुई। उक्त मार्गों पर राम भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा एवं भगवा गेट लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवी पाटन के महंत मिथिलेश नाथ योगी ने उपस्थित होकर शोभायात्रा का उद्घाटन करते हुए कहा कि "यह अभियान जन-जन की भागीदारी का उत्सव है। इस महोत्सव में प्रत्येक घर पर श्रीराम जन्मभूमि द्वारा पूजित अक्षत जाएगा जिसका नेतृत्व विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।"
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि "यह काम भगवान राम का काम है, हम सभी उन्हीं से हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी के कर कमलों से हमारी 500 वर्षों की प्रतीक्षा पूर्ण हो रही है। देश के प्रत्येक नागरिक के संपूर्ण जीवनकाल में यह अवसर केवल एक बार आना है। विहिप व संघ के कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार है कि उनके माध्यम से आज इस शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। आज मोदी-योगी के काल में अटल जी का सपना पूरा हो रहा है।"
उक्त अवसर पर आरएसएस जिला प्रचारक अनिल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, विभाग सेवा प्रमुख श्याम सुंदर, नगर कार्यवाह श्री प्रकाश सिंह, सीमा जागरण मंच के जितेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष बृज गोपाल पाण्डेय, दिलीप गुप्ता, अरुण देव आर्य, पंकज जायसवाल दिनांक 5 दिसम्बर दिन शुक्रवार को बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर नगर पंचायत में विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें घर-घर पूजित अक्षत, पत्रक व राम मंदिर का चित्र पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। शोभा यात्रा नगर के गायत्री मंदिर से निकलकर पुरानी बाजार होते हुए चुंगी नाका पर समाप्त हुई। उक्त मार्गों पर राम भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा एवं भगवा गेट लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवी पाटन के महंत मिथिलेश नाथ योगी ने उपस्थित होकर शोभायात्रा का उद्घाटन करते हुए कहा कि "यह अभियान जन-जन की भागीदारी का उत्सव है। इस महोत्सव में प्रत्येक घर पर श्रीराम जन्मभूमि द्वारा पूजित अक्षत जाएगा जिसका नेतृत्व विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।"
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि "यह काम भगवान राम का काम है, हम सभी उन्हीं से हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी के कर कमलों से हमारी 500 वर्षों की प्रतीक्षा पूर्ण हो रही है। देश के प्रत्येक नागरिक के संपूर्ण जीवनकाल में यह अवसर केवल एक बार आना है। विहिप व संघ के कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार है कि उनके माध्यम से आज इस शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। आज मोदी-योगी के काल में अटल जी का सपना पूरा हो रहा है।"
उक्त अवसर पर आरएसएस जिला प्रचारक अनिल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, विभाग सेवा प्रमुख श्याम सुंदर, नगर कार्यवाह श्री प्रकाश सिंह, सीमा जागरण मंच के जितेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष बृज गोपाल पाण्डेय, दिलीप गुप्ता, अरुण देव आर्य, पंकज जायसवाल व जिले के अभियान प्रमुख कुशाग्र सिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

27/12/2023

कलेक्ट्रेट बार संघ अध्यक्ष दयाशंकर पांडे व जिला युवा बार संघ अध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला के अध्यक्षता में अधिवक्ताओं द्वारा तहसील गेट पर नेशनल हाईवे मार्ग पर किया गया चक्का जाम

अधिवक्ता की जमीन पर जबरन कबजेदारी को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त

अधिवक्ताओं द्वारा चक्का जाम आंदोलन कर पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी किया गया जिसमें जिला युवा भारत संघ अनिल शुक्ला महामंत्री शिवयोग शुक्ला अधिवक्ता शशिकांत त्रिपाठी आदि रहे मौजूद

मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी राजेंद्र बहादुर एवं क्षेत्राधिकार दरवेश कुमार ने अधिवक्ताओं की समस्या के तत्काल समाधान करते हुए मौके पर पहुंचकर अवैध कबजेदारी वाली जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त

*मा० मंत्री जल शक्ति विभाग श्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुए सम्मिलित, विकसित भार...
24/12/2023

*मा० मंत्री जल शक्ति विभाग श्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुए सम्मिलित, विकसित भारत बनाने में सहयोग की दिलाई शपथ*

*केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा योजनाओं का लाभ,लोगो में दिख रहा वैचारिक बदलाव - मा० जल शक्ति मंत्री*

*विकसित भारत संकल्प यात्रा में मा० मंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया वितरित किया प्रमाणपत्र*

दिनांक -23 दिसंबर 2023

माननीय मंत्री जल शक्ति विभाग श्री स्वतंत्र देव सिंह जी द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान किसान सम्मान दिवस के अवसर पर विकासखंड गैंसडी के ग्राम सभा बिलोहा बनकसिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री जी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगे स्टालों का निरीक्षण किया तथा अन्नप्राशन भी कराया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है। इस लक्ष्य में आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित हो एवं सभी राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता एवं मजबूती दे सके, इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित किया जा रहा है। यह काफी हर्ष की बात है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं माताएं प्रतिभाग कर रही हैं तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उनका लाभ प्राप्त करने को स्वयं आगे आ रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं एवं नीतियों को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारा जा रहा है, जिसके अच्छे व्यापक परिवर्तन दिखाई पड़ रहे हैं।

इस अवसर पर मा० जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत राष्ट्र को विकसित भारत बनाए जाने का दृढ़ संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्र अब रुकने वाला नहीं है, अब भारत राष्ट्र विकसित राष्ट्र कहलाने वाला है। अब भारत के लोगों में वैचारिक बदलाव देखने को मिल रहा है,सभी स्वयं को सशक्त महसूस कर रहे हैं। लोगों में राष्ट्रीयता की भावना प्रबल हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीबों, युवाओं, महिलाओं एवं किसानों की सरकार है।
इस दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा भारत राष्ट्र को विकसित बनाए जाने में सहभागिता प्रदान करने के लिए विकसित भारत शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, मा० जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपनिदेशक कृषि जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इससे पूर्व माननीय मंत्री जी द्वारा ग्राम देवनगर में पाइप पेयजल परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सूचना विभाग बलरामपुर द्वारा जारी।

जनपद बलरामपुर में शुक्रवार-शनिवार के दिन जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का प्रवास रहा। दो दिवसीय प्र...
23/12/2023

जनपद बलरामपुर में शुक्रवार-शनिवार के दिन जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का प्रवास रहा। दो दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने देवीपाटन मंडल के चारों जनपद में योजनाओं का मौके पर निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किया तथा रात्रि विश्राम देवी पाटन मंदिर के गेस्ट हाउस में हुआ। शनिवार सुबह विकास खण्ड तुलसीपुर के ग्राम सभा बिलोहा बनकसिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "वर्ष 2047 तक भारत देश विकसित राष्ट्र बनने का प्रयास कर रहा है और यह तभी सम्भव है जब मोदी सरकार की एक-एक योजना का लाभ सीधे प्रत्येक व्यक्ति को मिले। आज इस यात्रा के माध्यम से घर घर तक वंचितों को लाभ देने का कार्य केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार कर रही है।" कार्यक्रम के पश्चात एम एल के पी जी कालेज के शिक्षक कॉलोनी में डॉ आजाद प्रताप सिंह के आवास पर पार्टी पदाधिकारियों से भेंट की तथा युवा मोर्चा व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उक्त अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, सदर विधायक पल्टूराम, अध्यक्ष नपाप धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, चन्द्र प्रकाश सिंह, श्याम मनोहर तिवारी, डॉ एस एन सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

23/12/2023

बलरामपुर-

अंतर्राज्यीय डकैती करने के प्रयोजन से एकत्रित गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

कोतवाली नगर की पुलिस ने 06अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,

गिरफ्तार किए गये व्यक्तियों के कब्जे से 02 अदद गैस सिलेन्डर ,03 अदद ऑक्सीजन सिलेंडर ,01 अदद रेगुलेटर, के साथ-साथ सलाई रिन्च, पेचकस, टेस्टर, वायर कटर, सिलेंडर खोलने वाला रिन्च , रेगुलेटर मीटर , गैस कटर रॉड , गैस पाइप , गैस पाइप किलिप , टार्च , लोहे की सरिया , लाइटर तथा 05 अदद मोबाइल फोन भी हुआ बरामद।

मिली जानकारी के अनुसार 06 लोग बिजलीपुर में एक खंण्डहर में डकैती जैसी किसी घटना को अन्जाम देने का रच रहे थे षणयन्त्र

पुलिस बल ने उपरोक्त खण्डहर को चारों तरफ से घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरोह के सभी सदस्यो को मौके पर मय बरामद माल सहित किया गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि गिरोह के सदस्य छोटू मंडल व हीरालाल बसाक बच्चो का खिलौना बेचने के बहाने बैंको व ज्वलैरी की दुकानों की रेकी करते थे तथा आजिम शेख द्वारा उस स्थान को चिन्हित किया जाता है जहाँ पर डकैती को अन्जाम दिया जाना होता था।

गिरोह के मास्टर माइनड तपन मण्डल (गिरोह का मुखिया) सभी सदस्यो को एकत्रित करके घटना को कैसे कारित करना प्लान बनाया जाता है ।

गिरोह के सदस्य़ सुदामा मंडल द्वारा घटना में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों आदि की व्यवस्था करना एवं शौकत शेख घटना स्थल में सेंध लगाने व ताला तोंडने का काम देखते थे।

थाना स्थानीय पर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को न्यायालय रवाना किया गया है।

गिरोह की मुखिया के साथ-साथ दो अन्य सदस्यों का पूर्व में आपराधिक इतिहास होना पाया गया है।

22/12/2023
22/12/2023

जनपद बलरामपुर के मथुरा बाजार के राम शंकर भारतीय इंटर कॉलेज में अध्यक्ष नपाप बलरामपुर के बड़े भाई स्व रविन्द्र सिंह 'डैनी' की चौथी पुण्यतिथि पर दिनांक 22 दिसम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एच आर एन फाउंडेशन द्वारा किया गया तथा सेवानिवृत्त अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा ने कहा कि "स्व डैनी भैय्या के पुण्यतिथि पर इस स्वास्थ शिविर के चौथे संस्करण के माध्यम से सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है। धीरू भाई ने समाज सेवा के द्वारा जो मानक स्थापित किया है, वह अतुलनीय है। प्रत्येक युवा पीढ़ी को आगे बढ़कर अपने क्षेत्र, अपने समाज के लिए सोचने की आवश्यकता है।"
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि "आज हर एक व्यक्ति को इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से अपना जन्मदिन अथवा अपने परिजनों की पुण्यतिथि आयोजित करने की आवश्यकता है। जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाए।"
कार्यक्रम के समापन पर चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि "प्रतिवर्ष भैय्या के पुण्यतिथि पर यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाया जा रहा है तथा आने वाले प्रत्येक वर्षों में भी यह कार्यक्रम ऐसे ही चलेगा। आने वाले जनवरी महीने में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के माध्यम से मोतियाबिन्द से ग्रसित पीड़ितों का इलाज किया जाएगा। मैं अपनी जनता के स्वास्थ्य के प्रति संकल्पबद्ध हूं तथा आगे भी रहूँगा।"
उक्त अवसर पर आयोजक शिव प्रसाद द्विवेदी, भाजपा नेता डी पी सिंह, मंडल अध्यक्ष बुद्धिसागर अवस्थी, संजय शुक्ला, शुभेंद्र गौरव मिश्रा, गोविन्द पाठक आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

11/10/2023

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :--

अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ पुलिस व आबकारी विभाग एक्शन मूड में

आबकारी विभाग व पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए की छापेमारी

आबकारी विभाग ने छापेमारी कर एक महिला को हिरासत में लिया

आबकारी व थाना पुलिस ने 1 हजार लीटर लहन की नस्ट, 30 लीटर कच्ची शराब पकड़ी

गिहार बस्ती में अचानक की गई छापेमारी से अवैध कच्ची शराब मचा हड़कंप

थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम महरूपुर राबी मामला

समस्त देशवासियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं बहुत-बहुत शुभकामनाएंजय हिंद जय भारत
15/08/2023

समस्त देशवासियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं बहुत-बहुत शुभकामनाएं
जय हिंद जय भारत

गुमशुदा की तलाशयह लड़का कल शाम से गायब है जो कि हल्का मंद बुद्धि का है और लाल रंग का टीसर्ट और चड्डी पहने हुए हैं जिसका ...
15/05/2023

गुमशुदा की तलाश

यह लड़का कल शाम से गायब है जो कि हल्का मंद बुद्धि का है और लाल रंग का टीसर्ट और चड्डी पहने हुए हैं जिसका नाम अशोक है अगर किसी भाई को मिले तो इस नं पर सूचित करें

मोबाइल नं
9415049312
6387788671
9415506356
पर सूचित करें
महान कृपा होगी

नगर पालिका बलरामपुर में अध्यक्ष पद के लिए अंतिम चरण का रिजल्ट, धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी,16955 ...
13/05/2023

नगर पालिका बलरामपुर में अध्यक्ष पद के लिए अंतिम चरण का रिजल्ट, धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी,16955 वोट पाकर विजई।

नगर पालिका बलरामपुर तृतीय चरण का रिजल्ट
13/05/2023

नगर पालिका बलरामपुर तृतीय चरण का रिजल्ट

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन  मतदान दिनांक 4 मई 2023 05:00 बजे तक मतदान  54.70 प्रतिशत l
04/05/2023

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन मतदान दिनांक 4 मई 2023 05:00 बजे तक मतदान 54.70 प्रतिशत l

दक्षिणी जोन लखनऊलखनऊ से रायबरेली जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस निगोहां के दखिना गांव के पास अनियंत्रित होकर पलटी,आधा...
17/02/2023

दक्षिणी जोन लखनऊ
लखनऊ से रायबरेली जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस निगोहां के दखिना गांव के पास अनियंत्रित होकर पलटी,आधा दर्जन यात्री घायल

रायबरेली डिपो की बस का स्टेरिगं फेल होने से हुआ हादसा,अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खड्ढे में पलटी

घायल यात्रियों को इलाज के लिये हाइवे की एम्बुलेंस से बछरावाँ सीएचसी भेजा गया

इंस्पेक्टर विनोद यादव समेत पुलिस व हाइवे टीम ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाकर भिजवाया अस्पताल।

08/02/2023

बलरामपुर-जनपद में शांन्ति,सुरक्षा व्यवस्था के अनुपालनार्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों एवं गिरफ्तारी तथा मिशन शक्ति जागरुकता अभियान,पैदल गस्त, बैंक चेकिंग आदि की कार्यवाही का विवरण

1-. जनपद में गिरफ्तार अभियुक्तों-(वांछित/NBW/शांति भंग- 151,107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही) का विवरणः-
कुल गिरफ्तार अभियुक्त - 09

2- मिशन शक्ति -

एण्टी_रोमियो टीम द्वारा *MissionShakti* अभियान के अन्तर्गत *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक* के पर्यवेक्षण में-
समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत थानों पर नियुक्त एंटी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र में चौपाल लगाकर महिलाओ और बच्चियों को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया गया। आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस सहायता डायल- 112, वूमेन पावर लाइन 1090, एबुलेंस सेवा 108, महिला हेल्पलाइन 181 व साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 इत्यादि नम्बरों के प्रति जागरुक किया गया तथा थाने पर शिकायतें लेकर आयी महिलाओं के लिए शिकायतों के निस्तारण हेतु गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी अवगत कराया गया।

*3-* *वाहन चेकिंग*-

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा बैरियर/चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *32* वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम में *ई-चालान* कर रू0 *26100* शमन किया गया।

*4. जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था* के दृष्टिगत क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया गया।

पैदल गश्त के दौरान चौराहों, मार्केट, भीड़-भाड़ वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई ।

बड़े प्रतिष्ठानों/ आभूषण व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों के अंदर एवं बाहर *सीसीटीवी* कैमरे लगाने की अपील की गई।

जनपद के होटल व्यवसायियों से बात कर *बिना आईडी प्रूफ के किसी को कमरा न देने, व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर तत्काल पुलिस को सूचित* करने के निर्देश दिए गए।

सड़कों के किनारे अवैध रूप से पटरियों पर *अतिक्रमण किये हुए दुकानो* को हटवाया गया तथा भविष्य में अतिक्रमण करने पर आवश्यक विधिक *कार्यवाही* की चेतावनी दी गई।

08/02/2023

ऐसे ही तमाम छोटी बड़ी खबरों को पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक,फॉलो एवं शेयर करें

मु0अ0स0 200/2022 में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तारबलरामपुर-पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्...
08/02/2023

मु0अ0स0 200/2022 में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

बलरामपुर-पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष जयहरी मिश्रा थाना ललिया के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 राजीव मिश्रा मय हमराह का0 शत्रुघन , म0का0 विनीता द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 200/2022 धारा 498-A,304-B भा0द0वि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्ता सुनीता देवी नि0 जगतापुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर को जगतापुर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.उ0नि0 राजीव मिश्रा
2.का0 शत्रुघन
3. म0का0 विनीता

Address

Balrampur

Telephone

+917523898900

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABN News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ABN News India:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Balrampur

Show All