जय भीम - नमो बुद्धाय

जय भीम - नमो बुद्धाय जीवन में संघर्ष तब तक जारी रखो, जब तक आप "सफलता" के शिखर तक न पहुँच जाओ !!
(2)

14/08/2022

राजकीय व निजी विद्यालयों में सेवा दे रहे हैं अध्यापक बंधुओं से निवेदन है कि शिक्षा के मन्दिर में किसी भी विद्यार्थी व अध्यापक को जाति व धर्म से न देखें वरना कभी आप भी मुसीबत में पड़ सकते हैं !
🙏🙏

14/08/2022
14/08/2022

जालौर के एक मासूम बालक के हत्यारे दरिंदे छैलूसिंह को जब तक फांसी की सजा नही हो जाए तब तक न्याय नही माना जाएगा !!
😭😭😭

हमारे सायला ब्लॉक के सुराणा गांव में एक निजी स्कूल के संचालक द्वारा जातीय दुर्भावनावश एक अबोध बालक के साथ की गई बेहरमी म...
14/08/2022

हमारे सायला ब्लॉक के सुराणा गांव में एक निजी स्कूल के संचालक द्वारा जातीय दुर्भावनावश एक अबोध बालक के साथ की गई बेहरमी मारपीट से बच्चे का देहांत होना बहुत ही दुःखद और पीड़ादायक हैं।
मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाकर त्वत्रित कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

यह बड़ा दुःखद पहलू हैं कि एक तरफ हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और दूसरी तरफ जातीय मानसिकता की दुर्भावना से इस तरह के कृत्य किये जा रहे हैं।
Gahlot
CMO Rajasthan

14/08/2022

शिक्षा के मन्दिर में जातिवाद का जहर.....

इन्द्रकुमार पुत्र श्री देवाराम जी मेघवाल गांव सुराणा , जिला जालोर ( राजस्थान )
गांव के एक प्राइवेट सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा तृतीय में पढ़ रहा था
छात्र इन्द्र कुमार को प्यास लगी तो स्कूल में रखी पानी की मटकी से पानी पी लिया......
पानी पिते देखते ही स्कूल संचालक शैलसिंह आग बबूला हो गया, और छात्र इन्द्र की बेहरमी से पिटाई की.......
शिक्षक द्वारा पीटाई इतनी खतरनाक की गई कि बच्चे के कान की नव्ज ब्लोक हो गई.... जिससे इलाज हेतु जालोर , उदयपुर , अहमदाबाद तक उपचार कराया, परन्तु सिटी स्कैन एवं एम आर आई जांच करने पर बिल्कुल नशें काम करनी बंद हो गई थी मस्तिष्क में इनफैक्शन हो जाने पर कल इन्द्र कुमार की मृत्यु हो गई...…...
परिवार वाले विलाप कर रहे हैं
शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है और भेदभाव मिटाने का पाठ पढ़ाना था परन्तु इस ओछी मानसिकता से ग्रस्त इस अध्यापक ने जातिवाद को बढ़ावा दिया......
इसी के क्रम में देश आजादी का 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है और पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है
सरकार ऐसे कृत्य पर विचार करें......
हम जातियां वर्ण व्यवस्था के खिलाफ नही है परन्तु उसमें विशेषकर सुधार लाये , हम सभी सामाजिक प्राणी है अलग अलग समाजों में आपसी सद्भावना से रहते है
यह जो एक घिनोणी हरक़त की है बहुत ही घोर निंदनीय है सरकार एवं पुलिस प्रशासन ने इस अध्यापक को कानूनी हिरासत में ले लिया है और इनके खिलाफ संज्ञान लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है और हम चाहते हैं कि अनुसंधान किसी केन्द्र की एजेंसी से कराई जाये जिसमें सच्चाई सामने आ सकें.....!
मेरी संवेदनाएं इस परिवार के साथ है शोकाकुल परिवार को सांत्वना के साथ सम्बल मिलें......
भगवान इंद्र कुमार को अपने श्रीचरणों में जगह दे..!

जालोर जिले की सायला तहसील के सुराणा गांव की स्कूल में इस बच्चे ने मटके से पानी पी लिया था।अध्यापक ने इतना मारा कि इलाज क...
14/08/2022

जालोर जिले की सायला तहसील के सुराणा गांव की स्कूल में इस बच्चे ने मटके से पानी पी लिया था।अध्यापक ने इतना मारा कि इलाज के दौरान दम तोड़ दिया !

मारने का कारण जाति है । तथाकथित उच्च जाति के लिए आरक्षित मटके के पानी से घोषित निम्न जाति के इस बच्चे ने पानी पी लिया !

#आजादी_का_अमृत_महोत्सव

घोर अन्याय।। अमानवीय प्रताड़ना से बालक की जान गई।।जालोर जिले के सिराणा का मामला बताया गया है।। अध्यापक ने बच्चे को इतना म...
14/08/2022

घोर अन्याय।। अमानवीय प्रताड़ना से बालक की जान गई।।

जालोर जिले के सिराणा का मामला बताया गया है।। अध्यापक ने बच्चे को इतना मारा की 7 दिन इलाज के बाद भी बच नही पाया।।

मारपीट का कारण इससे भी घृणित है, स्कूल में पीने के पानी की मटकी को छू लेने से खफा टीचर ने बेरहमी से मारपीट की।।

75वी वर्षगांठ में क्या इसी तरह की स्थिति की कल्पना की थी?? बच्चे नादान होते है, आपकी घृणित मानसिकता को वो नही समझते है। उसकी सजा बेरहम मौत होगी, ये उसे नही पता था।। शासन और प्रशासन से निवेदन है जल्द से जल्द कार्रवाई करें नहीं तो फिर उग्र आंदोलन होगा !!

Address

Balotra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जय भीम - नमो बुद्धाय posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category


Other Media in Balotra

Show All