14/08/2022
शिक्षा के मन्दिर में जातिवाद का जहर.....
इन्द्रकुमार पुत्र श्री देवाराम जी मेघवाल गांव सुराणा , जिला जालोर ( राजस्थान )
गांव के एक प्राइवेट सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा तृतीय में पढ़ रहा था
छात्र इन्द्र कुमार को प्यास लगी तो स्कूल में रखी पानी की मटकी से पानी पी लिया......
पानी पिते देखते ही स्कूल संचालक शैलसिंह आग बबूला हो गया, और छात्र इन्द्र की बेहरमी से पिटाई की.......
शिक्षक द्वारा पीटाई इतनी खतरनाक की गई कि बच्चे के कान की नव्ज ब्लोक हो गई.... जिससे इलाज हेतु जालोर , उदयपुर , अहमदाबाद तक उपचार कराया, परन्तु सिटी स्कैन एवं एम आर आई जांच करने पर बिल्कुल नशें काम करनी बंद हो गई थी मस्तिष्क में इनफैक्शन हो जाने पर कल इन्द्र कुमार की मृत्यु हो गई...…...
परिवार वाले विलाप कर रहे हैं
शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है और भेदभाव मिटाने का पाठ पढ़ाना था परन्तु इस ओछी मानसिकता से ग्रस्त इस अध्यापक ने जातिवाद को बढ़ावा दिया......
इसी के क्रम में देश आजादी का 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है और पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है
सरकार ऐसे कृत्य पर विचार करें......
हम जातियां वर्ण व्यवस्था के खिलाफ नही है परन्तु उसमें विशेषकर सुधार लाये , हम सभी सामाजिक प्राणी है अलग अलग समाजों में आपसी सद्भावना से रहते है
यह जो एक घिनोणी हरक़त की है बहुत ही घोर निंदनीय है सरकार एवं पुलिस प्रशासन ने इस अध्यापक को कानूनी हिरासत में ले लिया है और इनके खिलाफ संज्ञान लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है और हम चाहते हैं कि अनुसंधान किसी केन्द्र की एजेंसी से कराई जाये जिसमें सच्चाई सामने आ सकें.....!
मेरी संवेदनाएं इस परिवार के साथ है शोकाकुल परिवार को सांत्वना के साथ सम्बल मिलें......
भगवान इंद्र कुमार को अपने श्रीचरणों में जगह दे..!