जय दाता री सा

जय दाता री सा जय गुरुदेव
(2)

17/04/2024

#राजपूरोहित समाज के गुरुवर का कुछ सारांश,,,

देहत्यागी पुत्र का पुनः जीवित होना और खेतारामजी का रातों रात प्रकट होना व आलोप होना व्रतांत।

बापजी खेतारामजी दिन में आसोत्रा ब्रह्माजी मन्दिर पर कार्य करते ओर रात्रि में आस पास के गावो में भजन कीर्तन करते। उस समय पास ही के गाव के समाज बन्धु का पूरा परिवार बापजी खेतारामजी के प्रति अथाह आस्था थी। और बावजी के साथ हर कीर्तन भजन रात्रि जागरण में जाते।
माताजी पिताजी ओर उनका एक पुत्र। तीनो भक्ति भाव करते और कार्य करते।
खेतारामजी महाराज उस बालक से स्नेह भी करते।
एक बार खेतारामजी माहाराज आसोत्रा मन्दिर के काम से बाहर गए हुए थे 4 5 दिन का प्रावास था और लगातार मन्दिर पर भी आना असम्भव था।
उसी बीच उस बालक की किसी भयंकर रोग से रात में मृत्यु हो गई।
माता पिता दोनो विलाप कर रहे
"हाय मेरा पुत्र काल का ग्रास बन गया।।"
भगवान ये कियू किया।

खेतारामजी दूर प्रदेश में प्रवास पर गए हुए थे।
रात के 1 बजी पिता माता दोनो व्याकुल हो पुत्र को जगाने की कोशिश कर रहे। किन्तु मृत्यु की सेयया पर पुत्र सो चुका था।

1 बजे खेतारामजी महाराज ओर उनका एक सेवक उनके घर पर दस्तक देते है।
दरवाजा खट खटाते है। दरवाजो खोलो ।दरवाजा खोलने से पहले पिता अपने आंसू।पोछ देता है और।माता को रोना विलाप बन्द करा देते है ताकि ग़ुरूदेव को मालूम ना पड़े।
दरवाजा खोला जाता है। उनको माड़ (अतिथि गृह होल) में जाजम पर बैठाते है।
बापजी का आदेश होता है
""चिलम जलाकर के लेके आओरा ओर पेला थारे टाबर ने मारे कने भेज।।""
अब वह कैसे कहै कि मेरा पुत्र तो मर चुका है और अब कैसे लाऊ।
तो खेतारामजी बावजी बोलते है वो ""सो रहा है उसको जका कर के आ।""
बापजी को चिलम देते है बापजी चिलम भरते है फुक।लेते है ओर बोलते है।
जल्दी तेरे बेटे को उठा कर के आ

वह व्यक्ति अपने बेटे की लाश के पास जाता है और आत्मीय आंसुओ युक्त ऑखो से रोकर अपने पुत्र को हिलाता है और बोलता है बेटा उठ जाओ।ईतनी देर में ही बेटा उठ खड़ा होता है।
वह दौड़ता दौड़ता माड़ की तरफ जाता है तो खेतारामजी ओर वह सेवक वहां नही थे।
सुबह हुई और उसे समाचार हुआ कि खेतारामजी महाराज तो राजस्थान से भी बाहर गए हुए थे।
उसे अहसास हुआ कि बावजी सिर्फ उसके लिए ही वहां आये और अपना कार्य कर पुनः यथावत स्थान पर चले गए। राजपुरोहित समाज की शान आसोतरा धाम
Rajpurohit Samaj - India Satyendra Singh Rajpurohit SS TIGER Rajpurohit Narpat Singh Rajpurohit

17/04/2024

#देशी with मेशी!
#म्हारे गाँव में कहावत है
#घी घाणो देशी ओर टेक्टर चलाणो मेशी!
इण ट्रेक्टर रे ईराक रो पाणी भी दो रिपये लीटर पिदोड़ो है ओर आज सौ 93 रिपया रो पी रियो है! टायरा री आ दूजी जोड़ी है तीस सालों में अर इणे लाखो हेक्टेयर जमीन री खड़ाई कर दी वेला! पेला ओ पांच भाया रो लाडको होवतो हो जद पांचो भाई इणने बडेर आळी जाळ नीचे राली सू ढाक अर राखता हा! टोली, कल्टी या तविया जोड़नी वेती जणा धक्को देय टोली तक ले जावता अर टोली भी जद बिना लिफ्ट आळी होवती तो टोली ने ऊंचाय हुक में जोड़ देता अर जिते सगला घर का माते नी बैठ जावता स्टार्ट कोनी करता ताकि तेल कम बळे!
गांव में कई मोटियार इण टैक्टर मातै जोन ले जाय परणीज आया है!
पांचो भाई छोटा मोटा मिस्त्री है ओर कदै इणने गैरेज कोनी लेगा! आयल पलटणो, फिल्टर बदलणा सब घरै ही करता हा! एकर पंप रो काम करायो है वो भी सुखजी मिस्त्री ने घरे बुलाय ने! इणरे रंग, रूप अर मिल्ट्री रे ट्रक जेड़ी तीखी आवाज माते आज भी मिनखा री नजर है ओर खटके है! घणा जणा बा ने बूझ ही लेवे बा सा टेक्टर बेचो कांई! पण बा ना रो हा कोनी करै! आगे एक पुल्ली रो हाॅल करायोड़ो दिखे है जद हियाले में पड़िया पड़िया रे बैटरी बेठ जावती तो जठ पुली खींच स्टार्ट कर लेता!
म्हारी जिंदगी में मैं इने कदै घर में बिना जैक पड़ियो कोनी देखियो! ताकि आगला टायर कम भागे!
आज जद बापू रो बेटो इणरे चलावण माते चढे अर इणने सिखण में अरड़ाटा कराय देवे है तो बापू री गालियाँ सुणनी ही पड़े तुरंत! यूँ तो आ एक मशीन ही पण पांचो भाई इणरे आपरे छठे भाई ज्यू अवेर राखता हा!
आ लटकती बती भी मनै फौटो पाड़ते पाड़ते ने कैमरो साईड रखाय तुरंत ठीक करवाई ही! 😀😀
परिवार में इण मेशी री अणूती कहाणिया जुड़ी है अर कदै कदै बापू इणने साफ करता करता बताता रेवे है!

आ सिर्फ मेरे परिवार की नहीं उस जमाने हर किसान की कहाणी है! जिका आज भी देशी है ओर मेशी राखे है!

17/04/2024

क्या गजब की कलाकारी की है 👌👌👌

म्हारो प्यारो मरुधर मैं सब कुछ हो सकता है ❤️

17/04/2024

हमारे हर शहर, हर गांव और हर गली में ऐसी हरियाली हो जाये तो चारो ओर प्रकृति में आक्सीजन ही आक्सीजन हो जाये।
पेड लगाओ, जीवन बचाओ।
ये दृश्य डूंगरपुर शहर का है।।

17/04/2024

कुछ कलक्टर ऐसे भी होते हैं जो थप्पड़, घूंसा नहीं चलाते..नाम है शुभम #प्रजापति
यह है बाड़मेर राजस्थान का वीरान मरुस्थली क्षेत्र.. जहाँ पर कुछ बच्चे मिट्टी का घर बनाकर खेल रहे थे तभी वहां पर कलेक्टर गुजरते हैं और उन बच्चों को खेलते देख अपनी गाड़ी रूकवा लेते हैं और देखते हैं बच्चों ने जो घर बनाये हैं उनके लिए पक्की सड़कें भी बनाई हैं जिससे वो बहुत प्रभावित होते हैं और बच्चों को 500 रूपये उपहार स्वरूप तथा पूरे बाड़मेर में पक्की सड़क बनवाने का वचन देते हैं। ❤️❤️

17/04/2024

इससे अच्छी सुंदर कारीगरी क्या होगी ?
इस कला का संरक्षण जरूरी है वरना आने वाली पीढीयो को सिर्फ फोटो ही देखने को मिलेगे।
संरक्षण केसे हो हमे ही पत्थर ज्यादा पसंद आ रहे है। #धोरों_के_महल

13/04/2024

पंचायत समिति सदस्य
हेमंत जी राजपुरोहित
का रुख किस की और
कांग्रेस भाजपा निर्दलीय
राजपुरोहित समाज की शान आसोतरा धाम

गांव के गरीब बेटे की कलाकारी को कोई लाइक नहीं करताToday,s Best photo               Editing Challenge
22/03/2024

गांव के गरीब बेटे की कलाकारी को कोई लाइक नहीं करता
Today,s Best photo



























Editing Challenge



















Amazing Very talented boy in our village गरीब  गाव  के बेटे ने बनाया  पर कोई  इसकी तारीफ नही करता Today best picture    ...
22/03/2024

Amazing Very talented boy in our village
गरीब गाव के बेटे ने बनाया पर कोई इसकी तारीफ नही करता Today best picture

कैसा लगा ऊँट🤗🤗🤗इस कलाकारी के लिए एक लाइक तो बनता है ❤️❤️
22/03/2024

कैसा लगा ऊँट🤗🤗🤗
इस कलाकारी के लिए एक लाइक तो बनता है ❤️❤️

 #बहुत बहुत शुभकामनाएंहेमंत जी राजपुरोहित Parmesever Singh  बांद्रा New Member.........Isuzu D-Max V-Cross Z Prestige 4x...
21/03/2024

#बहुत बहुत शुभकामनाएं

हेमंत जी राजपुरोहित
Parmesever Singh बांद्रा
New Member.........

Isuzu D-Max V-Cross Z Prestige 4x4 Diesel AT

PSI जयश्री राजपुरोहित की फाइनल पोस्टिंग वलसाड गुज,  होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं  💐🏵️🏵️💐  आपने आपके परिवार ही न...
20/03/2024

PSI जयश्री राजपुरोहित की फाइनल पोस्टिंग वलसाड गुज, होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐🏵️🏵️💐
आपने आपके परिवार ही नहीं समाज का गौरव बढ़ाया नारी सशक्तिकरण की मिसाइल बन समाज की बेटियों का हौसला बुलंद किया इसी को लेकर आप पर हमें गर्व है

Ashok Gehlot Rajpurohit Samaj - India राजपुरोहित समाज की शान आसोतरा धाम भूरसिंह सी लंगेरा Thansingh Doli Rajsthan Police Academy Stadium

श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा  #आज के  #दर्शन  #श्री_खेतेश्वर_ब्रह्मधाम  #श्री_तुलसाराम_जी_महाराज  #श्री_खेतेश्वर...
21/01/2024

श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा
#आज के #दर्शन
#श्री_खेतेश्वर_ब्रह्मधाम #श्री_तुलसाराम_जी_महाराज #श्री_खेतेश्वर_ब्रह्मधाम_तीर्थ_आसोतरा #ब्रह्मधाम #अयोध्या

गुरुदेव श्री तुलसाराम जी महाराज जी  #श्री_खेतेश्वर_ब्रह्मधाम  #श्री_तुलसाराम_जी_महाराज   #श्री_खेतेश्वर_ब्रह्मधाम_तीर्थ_...
21/01/2024

गुरुदेव श्री तुलसाराम जी महाराज जी
#श्री_खेतेश्वर_ब्रह्मधाम #श्री_तुलसाराम_जी_महाराज #श्री_खेतेश्वर_ब्रह्मधाम_तीर्थ_आसोतरा #ब्रह्मधाम

 #अयोध्या श्री राम नगरी
21/01/2024

#अयोध्या श्री राम नगरी

10/01/2024

अवहेलना पर होगी विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही, सुबह-शाम दो घंटे नहीं उड़ा पाएंगे पतंग

30/12/2022
30/12/2022
27/12/2022

*मन से ज्यादा उपजाऊ जगह*
*कोई नहीं है*
*क्योंकि वहाँ जो भी कुछ*
*बोया जाए बढता जरुर है*
*चाहे वह विचार हो नफ़रत हो*
*या फ़िर प्यार हो*
*ब्रह्माजी भगवान की जय हो*
*खेतेशवर भगवान की जयहो.
राजपुरोहित समाज की शान आसोतरा धाम ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा हमारा राजपुरोहित समाज राजपुरोहित समाज अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ

27/12/2022

आदरणीय भाई साहब गुमानसिह/शक्ति सिंह जी राजगुरु बालेरा ASI बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🌷

27/12/2022
27/12/2022
21/12/2022
20/12/2022
18/12/2022
17/12/2022

Address

राजस्थान
Balotra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जय दाता री सा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category


Other Balotra media companies

Show All