जय दाता री सा

जय दाता री सा जय गुरुदेव

जसराज सिंह जी राजपुरोहित को भाजपा जालौर के जिलाध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
29/01/2025

जसराज सिंह जी राजपुरोहित को भाजपा जालौर के जिलाध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

आज गणतंत्र दिवस समारोह पर श्री गजेंद्रसिंहजी राजपुरोहित सांकरणा ,जिला आबकारी अधिकारी चितौड़गढ़ को राज्यमंत्री आदरणीय श्र...
29/01/2025

आज गणतंत्र दिवस समारोह पर श्री गजेंद्रसिंहजी राजपुरोहित सांकरणा ,जिला आबकारी अधिकारी चितौड़गढ़ को
राज्यमंत्री आदरणीय श्री गौतमकुमारजी दक द्वारा
राजस्व संग्रहण में सकारात्मक प्रयास कर लक्ष्य को अर्जित करने के उपलक्ष्य में सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने पे हम सभी हार्दिक बधाई देते है ।
समाज के लिए गर्व की बात है🙏

16/01/2025
17/12/2024
थार की अपनायत... @टॉप फ़ैन
04/12/2024

थार की अपनायत... @टॉप फ़ैन

28/11/2024

#राजपूरोहित समाज के गुरुवर का कुछ सारांश,,,

देहत्यागी पुत्र का पुनः जीवित होना और खेतारामजी का रातों रात प्रकट होना व आलोप होना व्रतांत।

बापजी खेतारामजी दिन में आसोत्रा ब्रह्माजी मन्दिर पर कार्य करते ओर रात्रि में आस पास के गावो में भजन कीर्तन करते। उस समय पास ही के गाव के समाज बन्धु का पूरा परिवार बापजी खेतारामजी के प्रति अथाह आस्था थी। और बावजी के साथ हर कीर्तन भजन रात्रि जागरण में जाते।
माताजी पिताजी ओर उनका एक पुत्र। तीनो भक्ति भाव करते और कार्य करते।
खेतारामजी महाराज उस बालक से स्नेह भी करते।
एक बार खेतारामजी माहाराज आसोत्रा मन्दिर के काम से बाहर गए हुए थे 4 5 दिन का प्रावास था और लगातार मन्दिर पर भी आना असम्भव था।
उसी बीच उस बालक की किसी भयंकर रोग से रात में मृत्यु हो गई।
माता पिता दोनो विलाप कर रहे
"हाय मेरा पुत्र काल का ग्रास बन गया।।"
भगवान ये कियू किया।

खेतारामजी दूर प्रदेश में प्रवास पर गए हुए थे।
रात के 1 बजी पिता माता दोनो व्याकुल हो पुत्र को जगाने की कोशिश कर रहे। किन्तु मृत्यु की सेयया पर पुत्र सो चुका था।

1 बजे खेतारामजी महाराज ओर उनका एक सेवक उनके घर पर दस्तक देते है।
दरवाजा खट खटाते है। दरवाजो खोलो ।दरवाजा खोलने से पहले पिता अपने आंसू।पोछ देता है और।माता को रोना विलाप बन्द करा देते है ताकि ग़ुरूदेव को मालूम ना पड़े।
दरवाजा खोला जाता है। उनको माड़ (अतिथि गृह होल) में जाजम पर बैठाते है।
बापजी का आदेश होता है
""चिलम जलाकर के लेके आओरा ओर पेला थारे टाबर ने मारे कने भेज।।""
अब वह कैसे कहै कि मेरा पुत्र तो मर चुका है और अब कैसे लाऊ।
तो खेतारामजी बावजी बोलते है वो ""सो रहा है उसको जका कर के आ।""
बापजी को चिलम देते है बापजी चिलम भरते है फुक।लेते है ओर बोलते है।
जल्दी तेरे बेटे को उठा कर के आ

वह व्यक्ति अपने बेटे की लाश के पास जाता है और आत्मीय आंसुओ युक्त ऑखो से रोकर अपने पुत्र को हिलाता है और बोलता है बेटा उठ जाओ।ईतनी देर में ही बेटा उठ खड़ा होता है।
वह दौड़ता दौड़ता माड़ की तरफ जाता है तो खेतारामजी ओर वह सेवक वहां नही थे।
सुबह हुई और उसे समाचार हुआ कि खेतारामजी महाराज तो राजस्थान से भी बाहर गए हुए थे।
उसे अहसास हुआ कि बावजी सिर्फ उसके लिए ही वहां आये और अपना कार्य कर पुनः यथावत स्थान पर चले गए। राजपुरोहित समाज की शान आसोतरा धाम
Rajpurohit Samaj - India Satyendra Singh Rajpurohit SS TIGER Rajpurohit Narpat Singh Rajpurohit

21/11/2024

अर्जेंटली रिक्वायरमेंट
बोलेरो SLX ZLX
मॉडल 2020 से ऊपर मॉडल
जेसीबी 2019 से उपर मॉडल लोकेशन खावड़ा
संपर्क सूत्र 8690235994
Parmesever Singh

समाज के बढते कदम समाज के लिए गर्व और गौरव की बात है कि हमारे समाज की होनहार बेटी काजल सुथार पुत्री श्री फताराम जी पुत्र ...
17/11/2024

समाज के बढते कदम

समाज के लिए गर्व और गौरव की बात है कि हमारे समाज की होनहार बेटी काजल सुथार पुत्री श्री फताराम जी पुत्र स्वर्गीय रेवतराम जी सुथार बरडवा तिबना शेरगढ़ (जोधपुर) का आज इंडिगो एयरलाइन में पायलट बनने पर हार्दिक बधाई एव आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। जय श्री विश्वकर्मा जी री सा 🙏🙏

Address

राजस्थान
Balotra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जय दाता री सा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category