बालोतरा केसरी

बालोतरा केसरी खबरों का आधुनिक दृष्टिकोण ....
covers breaking news,latest news in politics,sports,business & cinema

 #बालोतरा:-राम नवमी को लेकर बालोतरा पुलिस थाने में CLC की बैठकबालोतरा:आगामी राम नवमी के पर्व को लेकर, कानून व्यवस्था बना...
15/04/2024

#बालोतरा:-राम नवमी को लेकर बालोतरा पुलिस थाने में CLC की बैठक

बालोतरा:आगामी राम नवमी के पर्व को लेकर, कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए, बालोतरा पुलिस थाने में आज CLC की बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान बालोतरा एसडीएम राजेश विश्नोई,बालोतरा डीएसपी मनीषा गुर्जर,बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा,नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खां सिंधी,सनातन धर्म सभा समिति एवं CLC के सदस्य शामिल हुए। बैठक में, राम नवमी के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।झंडा यात्रा और धार्मिक जुलूसों के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी।
असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

14/04/2024
14/04/2024

:विधुत सप्लाई बंद रहेगी।

विद्युत लाईनों के कार्य के मध्यनजर रखते हुए दिनांक 15/04/2024 ‌को सांकरणा बेरा कि विद्युत सप्लाई सुबह 7:00 से 1.30 बजे तक प्रभावित रहेगी-

प्रभावित क्षेत्र: सांकरणा बेरा (वार्ड नं 32)

*पवन परमार* *कनिष्ठ अभियन्ता विद्युत विभाग बालोतरा*

13/04/2024

:निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी आज बालोतरा दौरे पर रहे.....

Ravindra Singh Bhati #बाड़मेर_जैसलमेर_बालोतरा_विधानसभा

DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan

12/04/2024

सब्जी मंडी में लगी भयंकर आग ,लाखो का नुक्सान
अनेकों वाहन जलकर खाक, धू धू कर जली सब्जी मंडी ।
#बालोतरा :- स्थानीय मुंगड़ा रोड पर स्थित सब्जी में रात्रि करीब एक बजे लगी आग से मंडी परिसर में खड़े ट्रक, पिकप और टेम्पो तथा सब्जी मंडी के व्यापारियों की दुकानें और खुले में पड़ा सामान जलकर खाक हो गया।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जाब्ता भी पहुंच गया और अग्निशमन वाहन भी पहुंचे और आग पर काबू करने का प्रयास किया गया।इस आग के लगाने की जानकारी मिलने पर मंडी के व्यापारी और आस पास रहने वाले लोग भी मौके पर पहुंचे। अपर्याप्त अग्निशमन वाहन के चलते धीमी गति से आग बुझाने के प्रयास हुए इससे सब्जी मंडी व्यापारियों में आक्रोश दिखाई दिया। बताया जा रहा है की कचरे के ढेर में लगी आग ने बहुत बड़ी आगजनी का रूप धारण कर लिया। काश समय रहते तत्काल आग बुझाने के प्रयास किए जाते तो आग पर नियन्त्रण किया जा सकता था ।एक बजे लगी आग पर रात्रि में तीन बजकर तीस मिनट तक नियंत्रण नहीं किया जा सका।बालोतरा के विधायक अरुण चौधरी भी पहुंचे मौके पर और जायजा लेकर अधिकारियों से चर्चा की।उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई ने मौका मुआयना कर रिफायनरी क्षेत्र से अग्निशमन वाहनों को मंगवाने के निर्देश दिए। मात्र एक दो अग्नि शमन वाहन आग पर काबू करने में जुटे हुए थे।मंडी परिसर में इतनी बड़ी आगजनी से आस पास के रहवासियों में भय का माहौल हो गया ।क्योंकि सब्जी मंडी के पास ही कृषि मंडी आई हुई है जिसमे तेल घी के गोदाम भी है।आमजन की जुब्बा पर चर्चित बातों में लोग यह बतियाते देखे गए की शहर के बीचों बीच खुली सब्जी मंडी परिसर में लगी आग पर काबू करने में घंटो मशकत के बाद आग पर नियंत्रण करने में विफल साबित होना बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है।

Balotra Police Madan Prajapat DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan

सनातन संस्कृति के उजास से समाज को अन्याय के अंधेरे से मुक्त रखने का संकल्प दोहराते हुए यह पर्व हर्षोल्लास संग सद्भाव से ...
24/03/2024

सनातन संस्कृति के उजास से समाज को अन्याय के अंधेरे से मुक्त रखने का संकल्प दोहराते हुए यह पर्व हर्षोल्लास संग सद्भाव से मनाएं।

होली के पावन पर्व की कोटि-कोटि बधाई!

22/03/2024

#बालोतरा:-बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश आईपीएल शुरू होते ही हुए एक्टिव

आईपीएल के शुरू होते ही बालोतरा पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौतमबंद पुत्र रामलाल जाति जीनगर उम्र 38 वर्ष निवासी नेहरू कॉलोनी, बालोतरा और अशोक कुमार पुत्र श्री सवाराम जाति मील उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 40, कृषि मंडी के सानने, बालोतरा के रूप में हुई है।पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए दोनों आरोपियों को सट्टेबाजी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन, नकदी और सट्टेबाजी का अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Balotra Police

 #जोधपुर में मानवेंद्रसिंह जसोल के आवास पर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुँचे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद दे...
01/03/2024

#जोधपुर में मानवेंद्रसिंह जसोल के आवास पर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुँचे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद देवजी भाई पटेल

01/03/2024

#बालोतरा-रिफाइनरी की सुरक्षा में सेंध !!
बसों व वाहनों द्वारा लाखों का स्क्रेप हो रहा चोरी,
सुरक्षा में लगी एजेंसियो के कार्मिको की भी मिलीभगत का संदेह,रिफाईनरी के आसपास दर्जनों कबाड़ की नही हो रही नियमित चेकिंग,पूर्व में हुई चोरियों पर भी नही हुआ खुलासा,कड़ी चेकिंग के बावजूद भी इस प्रकार का दुस्साहस काबिले तारीफ है..
HPCL Rajasthan Refinery Limited Balotra Police

29/02/2024

#बालोतरा पचपदरा हाईवे के पास गैस रिफलिंग के दौरान एक दुकान में लगी आग
Balotra Police

 #बालोतरा- थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा ने किया पदभार ग्रहण,बालोतरा थानाधिकारी का किया पदभार ग्रहण,अपराध रोकने की रहेगी पह...
26/02/2024

#बालोतरा- थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा ने किया पदभार ग्रहण,बालोतरा थानाधिकारी का किया पदभार ग्रहण,अपराध रोकने की रहेगी पहली प्राथमिकता,पुलिस स्टाफ ने किया स्वागत..
Balotra Police

21/02/2024

सूत्रों के अनुसार अमराराम खोखर होंगे बालोतरा थानाधिकारी,एसीबी से अब संभालेंगे बालोतरा की कमान।

  लूणी नदी में विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने बाद हत्या व लूट करने के मामले का बालोतरा पुलिस ने किया खुलासा, 4 फरवरी को प...
20/02/2024

लूणी नदी में विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने बाद हत्या व लूट करने के मामले का बालोतरा पुलिस ने किया खुलासा, 4 फरवरी को पुलिस को बबूल की झाड़ियों में संदिग्धावस्था में मिला था महिला का शव, एसपी अभिजितसिंह के निर्देशन में एएसपी सुभाषचंद्र खोजा व डीएसपी नीरज शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी उगमराज सोनी मय टीम को मिली सफलता
Balotra Police

20/02/2024

#बालोतरा बालोतरा-समदड़ी में सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने का खुलासा,
पुलिस ने हत्या के आरोप में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
जोधपुर के धुंधाड़ा गांव निवासी आरोपी गिरफ्तार,
7 लाख रुपयों के लेनदेन को लेकर बादशाह खान की की हत्या,
विवाह करवाने के बदले मृतक ने लिए थे 7 लाख रुपये,
विवाह के कुछ दिन बाद दोनों दुल्हन हुई फरार,
तो आरोपियों ने मृतक से पैसे वापस मांगने,
पैसों के वसूलने के लिए की मारपीट,
शव को 50 किलोमीटर दूर कार में डाल सड़क किनारे फैंका,
एसपी अभिजीत सिंह ने मामले का किया खुलासा।
Balotra Police

 #बालोतरा-मंडली थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध शराब से भरा ट्रक किया जब्त,पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,ट्रक से 6...
20/02/2024

#बालोतरा-मंडली थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही,
अवैध शराब से भरा ट्रक किया जब्त,
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,
ट्रक से 650 कर्टन पंजाब निर्मित शराब बरामद,
भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर कार्यवाही,
DSP भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में SHO विशाल कुमार की कार्यवाही,
एसपी अभिजीत सिंह ने मामले की दी जानकारी ,
पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी।
Barmer Police

20/02/2024

#बालोतरा-नवनियुक्त एसपी अभिजीत सिंह पदभार किया ग्रहण,
बांसवाड़ा से बालोतरा हुआ है तबादला,
नवगठित जिले बालोतरा जिले के बतौर दूसरे एसपी के रूप में पदभार किया ग्रहण,
एसपी ने कहा संगठित अपराध व नशे के कारोबार पर नकेल कसने की रहेगी प्राथमिकता,
एएसपी सुभाष खोजा ,डीएसपी भूपेंद्र चौधरी सहित थानाधिकारी रहे मौजूद।
Balotra Police

 #बालोतरा के नये एसपी होंगे अभिजीतसिंह…बाँसवाड़ा से बालोतरा हुआ तबादला
16/02/2024

#बालोतरा के नये एसपी होंगे अभिजीतसिंह…बाँसवाड़ा से बालोतरा हुआ तबादला

पुलिस थाना जसोल राजस्व टीम च खनिज विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ लगभग 100 टन अवैध बजरी का स्टॉक पकड़ने में सफलत...
31/01/2024

पुलिस थाना जसोल राजस्व टीम च खनिज विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ लगभग 100 टन अवैध बजरी का स्टॉक पकड़ने में सफलता हासिल की।

कार्यवाही का विवरण राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन निर्गमन् भण्डारण के विरुद्ध शक्त एवं प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री हरिशंकर आईपीएस पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देशानुसार व श्री सुभाष चंद्र स्योरजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्रीमति निरज शर्मा वृताधिकारी महोदया बालोतरा के सुपरविजन में थानाधिकारी दीपसिह उनि० पुलिस थाना जसोल मय जाता द्वारा व गठित संयुक्त टीम राजस्व विभाग व खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुऐ आज दिनांक 31.01.2024 को सरहद भिण्डाकुआ में गौचर व खातेदारी खेत में अवैध बजरी का लगभग 100 टन का स्टॉक पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई एवं नियमानुस्तर कार्यवाही की गई । पुलिस टीम-

01 . श्री दीपसिह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जसोल ।
श्री निम्बाराम हैड कानि0 617 पुलिस थाना जसोल । 02 13. श्री चढ़पालसिह कानि० 868 पुलिस थाना जसोल ।

04. श्री प्रेमदान कानि0 1796 पुलिस थाना जेसाल। 05. श्री प्रकाश कानि० 159 पुलिस थाना जसोल ।

 #आसोतरा जीएसएस पर किसानों का प्रदर्शन अघोषित बिजली कटौती जीएसएस को प्राइवेट ठेके पर देने के विरोध में किसान
27/01/2024

#आसोतरा जीएसएस पर किसानों का प्रदर्शन अघोषित बिजली कटौती जीएसएस को प्राइवेट ठेके पर देने के विरोध में किसान

26/01/2024

#बालोतरा:-75 वे गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित,जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज,इस दौरान परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झाकियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों तथा कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

 #गणतंत्र_दिवस
26/01/2024

#गणतंत्र_दिवस

 #बालोतरा।जिला यूनानी अस्पताल में अभी तक नही हुआ ध्वजारोहण,जबकि जिला मुख्यालय पर स्थित सभी कार्यालय पर हो चुका है ध्वजार...
26/01/2024

#बालोतरा।जिला यूनानी अस्पताल में अभी तक नही हुआ ध्वजारोहण,जबकि जिला मुख्यालय पर स्थित सभी कार्यालय पर हो चुका है ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस पर भी यही हालात
DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan

 #बालोतरा बालोतरा। हर्षोल्लास के साथ मनाया 75वां गणतंत्र दिवस,जिला कलेक्टर सुशील कुमार ने किया ध्वजारोहण,कलेक्टर मैदान म...
26/01/2024

#बालोतरा बालोतरा। हर्षोल्लास के साथ मनाया 75वां गणतंत्र दिवस,जिला कलेक्टर सुशील कुमार ने किया ध्वजारोहण,कलेक्टर मैदान में शुरू हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम,जिला कलेक्टर ने परेड का निरीक्षण कर ली मार्च पास्ट की सलामी,कार्यक्रम में पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, पुलिस अधीक्षक हरिशंकर,सभापति सुमित्रा जैन सहित जनप्रतिनिधि है मौजूद
DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan

 #बाड़मेर अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाहीअवैध बजरी परिवहन करते एक हाईवा ट्रक व पहाडी में अवैध खनन करते एक हिटाची मशीन जब्त...
25/01/2024

#बाड़मेर अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही

अवैध बजरी परिवहन करते एक हाईवा ट्रक व पहाडी में अवैध खनन करते एक हिटाची मशीन जब्त

जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 15.01.24 से जिले में अवैध खनन / निर्गमन / भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे सयुंक्त अभियान मे दिये गये निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में श्री अमीनखां प्रभारी डीएसटी टीम की सूचना पर श्री प्रेमाराम हैड कानि. मय पुलिस टीम पुलिस थाना रिको बाड़मेर द्वारा अवैध बजरी से भरा एक हाईवा ट्रक जब्त कर अग्रीम कार्यवाही हेतु खनन विभाग को सूचित किया गया है।

श्री अमीनखां स.उ.नि. प्रभारी डीएसटी मय टीम व खनन विभाग की टीम द्वारा सरहद बाड़मेर गादान की पहाड़ियो मे रात्रि में अवैध खनन की सूचना पर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए एक हिटाची मशीन को जब्त किया गया जिसमे खनन विभाग द्वारा अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।
Barmer Police

Address

New Bus Stand LIC Office Ke Pass Balotra
Balotra
344022

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बालोतरा केसरी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बालोतरा केसरी:

Videos

Share



You may also like