बलिया के अधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के लिए बहुत अच्छा ग्राउंड 2027 के लिए तैयार कर दिया। एक तरफ भाजपा कार्यकर्ता को ही थाने से भगा दिया जा रहा है। तो दूसरी हजारों गरीबों के दुकानों पर ताबड़तोड़ बुलडोजर किया जा रहा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को थाने से भगाने पर भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और बैरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह की बहस का वीडियो हुआ वायरल। थानेदार बोले हमें थाने से हटवा दीजिए।
बलिया में हो रही ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई से हजारों गरीब दुकानदारों का रोजगार छीने जाने से नाराज सभासद, अमित दुबे ने विधायक, मंत्री व अधिकारियों से कर दिया बड़ी मांग, अगर मांग पूरा नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन।
ताबड़तोड़ हो रही गरीब दुकानदारों पर बुलडोजर की कार्यवाही बंद करने की मांग और पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे दुकानदारों ने जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि सुद्धि यज्ञ कर हवन पूजन किया
गरीब दुकानदारों पर बुलडोजर की कार्यवाही बंद करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे दुकानदारों ने जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि सुद्धि यज्ञ कर हवन पूजन किया। पीड़ित दुकानदारों ने जिला प्रशासन पर सरकार विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया है।
बलिया में अधिकारियों का अमानवीय चेहरा आया सामने,जहाँ वर्षो से दुकान कर रहे गरीबों के साथ गजब का व्यवहार। देखने वाले अपनी आशु को भी नहीं रोक पाए। आखिकार बलिया के अधिकारी का इनलोगों क्या बिगाड़ा है। क्यो गरीबों के विरोध में उतरे है? किसके इसारे पर जनपद से गरीबों को सफाया किया जा रहा है, कई सारे सवाल?
अमीरों के शहर में गरीब तेरा क्या काम है। आमादा जिला प्रशाषन अतिक्रमण के नाम पर हजारों हिन्दू गरीब पटरी दुकानदारों पर ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्यवाही से जिले में दहशत का माहौल।
यूपी के बलिया में अमीरों के शहर में गरीब तेरा क्या काम है। गरीबों के विरोध में उतरे अधिकारी, अधिकारियों का प्लान गरीबों हो सफाया, बलिया जनपद में गरीबों को चुन- चुन कर बुलडोजर से दुकानों को तोड़ताड़ कर दुकान उजाड़ रहे है। अपने रोजी-रोटी के लिए गुहार लगाते रहे पीड़ित लेकिन एक नहीं सुने अधिकारी, अब क्या होगा इस देश का भगवान जाने।
लगातार तूल पकड़ता जा रहा है सब्जी विक्रेताओं का मामला, नहीं निकल पाया कोई निष्कर्ष, प्रशासन मौन, सब्जी मंडी को हटाए जाने से आक्रोशित सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी मण्डी ओवर ब्रिज के नीचे अनिश्चितकालीन के लिए धरना पर बैठे।
भव्य तरीके के मनाया गया ब्राह्मण उत्थान समिति के स्थापना दिवस ,हजारों जरूरतमंद में वितरण किया गया कंबल -
पीएम मोदी और सीएम योगी कहते कुछ हैं लेकिन होता कुछ है
सब्जी विक्रेताओं के समर्थन में उतरे पटरी दुकानदार। सब्जी विक्रेता अड़े अपनी मांग पर।
सब्जी मंडी से सब्जी विक्रेताओं को हटाए जाने से आक्रोशित छोटे- बड़े व्यापारियों ने किया चक्का जाम -