apna uttar pradesh

apna uttar pradesh ballia

06/05/2024

गत दिनों किसानों के हित में केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 हजार कीटनाशक कंपनियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिए हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार ने इन कंपनियों के लिए केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया था। जाँच के बाद 7 हज़ार से अधिक कीटनाशक कंपनियों द्वारा केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करने से इनके रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिए हैं। इस कार्रवाई से कीटनाशक के नाम पर किसानों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनियों पर रोक लग जाएगी।

सभी जानते हैं कि भारत के किसान हर साल रबी, खरीफ व जायद फसलों में खेती में बेहतर पैदावार पाने के लिए खाद-बीज और कीटनाशकों पर बहुत खर्च करते हैं। किसानों को कृषि आदान उपलब्ध कराने के लिए देश में करीब 10 हज़ार आदान कंपनियां कार्यरत है। लेकिन बड़ी संख्या में किसानों की फसल नकली खाद-बीज व कीटनाशकों के कारण हर साल बर्बाद होती है। किसानों की इस गंभीर समस्या पर विचार कर केंद्र सरकार ने कीटनाशक कंपनियों के लिए केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया था।जिसकी जांच में करीब 7 हजार कीटनाशक कंपनियों के द्वारा केवाईसी नहीं किए जाने से इनके रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिए हैं। सरकार के इस आदेश के बाद देश में अब केवल 2584 कीटनाशक कंपनियां ही ऐसी बची हैं, जिन्होंने केवाईसी नियमों का पालन किया है। कीटनाशक कंपनियों के लिए केवाईसी अनिवार्य किए जाने से सरकार के पास प्रत्येक कंपनी का डेटा आ जाएगा और शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी। साथ ही नकली कीटनाशक की बिक्री पर अंकुश लगेगा।

दवा कंपनियों को बिजनेस करने के लिए सेंट्रल इंसेक्टीसाइड्स बोर्ड एंड रजिस्ट्रेशन कमेटी (CIBRC) से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। अगर कोई कंपनी रजिस्ट्रेशन नहीं कराती है तो वह वैध रूप से बिजनेस नहीं कर सकती है।अब सरकार ने इसमें केवाईसी का नियम भी जोड़ दिया है। जो कंपनी अपना केवाईसी नहीं कराएगी उसका रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाएगा। केंद्र ने इस संबंध में राज्य सरकारों को यह निर्देश भी दिया गया है कि जिन कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल हुआ है, उनके उत्पादों की बिक्री नहीं होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड और पंजीकरण समिति (सीआईबीआरसी) ने कीटनाशकों के व्यापक पंजीकरण (सीआरओपी) पोर्टल में “अपनी कंपनी को जानें” (केवाईसी) आवश्यकता में बदलाव के संबंध में सार्वजनिक नोटिस जारी किए गए थे । क्रॉप पोर्टल भारत में कीटनाशकों के पंजीकरण के लिए एक वेब-आधारित एप्लिकेशन है।

22/04/2024
11/09/2023
11/09/2023
11/09/2023
11/09/2023
11/09/2023
11/09/2023

Address

Rampur Chandela P-rampur Kanun Goyan District Ballia State
Ballia
221718

Telephone

+9519143702

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when apna uttar pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category


Other Newspapers in Ballia

Show All