SK News सबसे तेज

SK News सबसे तेज आपकी आवाज़ को हम पहुंचाएंगे मुकाम तक
(1)

*जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा*बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने ग्राम पंचायत गोपालपुर में बाढ़ ...
25/08/2022

*जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा*

बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने ग्राम पंचायत गोपालपुर में बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी अत्रेय मिश्रा को निर्देश दिया कि विस्थापित लोगों के रहने की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही उनके भोजन, पानी, बिजली और स्वास्थ्य की भी देखभाल की जाए।

उन्होंने इस संबंध में आसपास के लोगों से भी जानकारी ली। लोगों ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से उन्हें सारी सुविधाएं मिल रही है। साथ ही कुछ एनजीओ भी विस्थापित लोगों की मदद कर रहे हैं । जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी से कहा कि आश्रय स्थलों में किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। विस्थापित लोगों को प्रशासन की तरफ से हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए साथ में सोलर लाइट की व्यवस्था की जाए, जिससे रात में सांप बिच्छू या अन्य जंगली जानवरों से लोगों की सुरक्षा हो सके।

*भाखड़ नाला की सफाई की प्रगति जानी*

बाढ़ क्षेत्र के बाद जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल भाखड़ नाला देखने गई। उन्होंने इस नाले की सफाई का कार्य अति शीघ्र कराने का निर्देश भूमि संरक्षण अधिकारी संजय यादव को दिया। भूमि संरक्षण अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि कुछ काश्तकारों की जमीने नाले के रास्ते में आती हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि काश्तकारों और ग्राम प्रधानों से उप जिला अधिकारी बैरिया की उपस्थिति में बैठकर बात की जाए और किसानों को समझाया जाए कि यदि नाले की सफाई हो जाएगी तो बारिश के मौसम में उन्हें अपनी जमीन में कम से कम दो फसलें उगाने का मौका मिलेगा। साथ ही जमीन भी बेकार नहीं जाएगी। यदि किसी किसान की जमीन नाले की सफाई के दौरान अधिक मात्रा में आती है तो उसे पट्टे की जमीन उपलब्ध कराई जाए।

बलिया में गंगा का तेवर तल्ख, तेजी से बढ़ रहा जलस्तर ; डीएम ने लिया जायजामझौवां, बलिया। गंगा नदी के जलस्तर में चौथी बार बढ़...
25/08/2022

बलिया में गंगा का तेवर तल्ख, तेजी से बढ़ रहा जलस्तर ; डीएम ने लिया जायजा

मझौवां, बलिया। गंगा नदी के जलस्तर में चौथी बार बढ़ाव होने से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों की चिन्ता बढ़ गई। नदी के जलस्तर में प्रति घंटे चार सेमी की वृद्धि हो रही है। गुरुवार की अपरान्ह तीन बजे केन्द्रीय जल आयोग गायघाट गेज पर गंगा का जलस्तर 58.510 मीटर रिकार्ड किया गया।

गायघाट में खतरा बिन्दु 57.615 मीटर व मीडियम फ्लड 58.615 मीटर है। यहां 2016 में सर्वाधिक जलस्तर 60.300 मीटर रिकार्ड किया गया, तब नदी ने तबाही भी मचाया था। नदी में बढ़ाव से रामगढ़ से लालगंज तथा नौरंगा के लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। गुरुवार को दूबेछपरा में डीएम सौम्या अग्रवाल ने निरीक्षण कर बाढ़ विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

25/08/2022

थाने में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

बलिया➡रविशंकर सिंह पप्पू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी➡वारंट के बावजूद उपस्थित नहीं होने पर वारंट जारी ➡सिविल जज फ़ास्ट ...
25/08/2022

बलिया

➡रविशंकर सिंह पप्पू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

➡वारंट के बावजूद उपस्थित नहीं होने पर वारंट जारी

➡सिविल जज फ़ास्ट ट्रैक तपस्या त्रिपाठी ने किया जारी

➡गड़वार थाने में 24 नवंबर 2003 की घटना को लेकर हुआ जारी।

25/08/2022
17/06/2022

अग्निवीर आने से सबसे समस्या बा तिलकहरु लोग के, कि कैसे पता चली असली वाला हा की 4 साल वाला!😂
10लाख वाला हा की 4लाख वाला!?😂😂😂😂😂

17/06/2022

अग्नि पथ के विरोध में बलिया माडल स्टेशन पर बलिया सियालदह एक्सप्रेस को आग के हवाले किया प्रदर्शनकारियों ने

17/06/2022

बलिया -

अग्निपथ सेना भर्ती नई नीति को लेकर जमके विरोध ।

बलिया युवाओ रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को किया क्षतिग्रस्त।

शहर में कई मिष्ठान की दुकान पर भी की तोड़-फोड़।

विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस ने भाजी लाठी।

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संभाली कमान।

पुलिस और युवाओं में अभी भी भागा दौड़ी जारी।

16/06/2022

मुफ्त की सुविधा लेने में देश का राजनैतिक क्षेत्र सबसे अग्रणी। हारने के बाद भी मुफ्त का डीज़ल, मुफ्त कि बस यात्रा, रेलवे यात्रा। पेंशन अलग से। देश की जनता को ये दिखाई नही देता क्योंकि इनसे पूछने की हिम्मत नहीं।

16/06/2022

*चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

नरही पुलिस के हांथ उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उपनिरीक्षक उमापति गिरी हमराहियों के साथ चेकिंग के लिए सोहांव के पास मौजूद थे। मुखबीर के द्वारा सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति सोहांव ब्लॉक के पास चोरी की मोटरसाइकिल लेकर बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर सोहांव ब्लॉक के पास पहुंचकर अभियुक्त लक्ष्मी दत्त यादव पुत्र शिवनारायण यादव निवासी ग्राम गोविंदपुर थाना नरही जनपद बलिया को सुबह 10:00 बजे गिरफ्तार किया गया उपरोक्त अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आई स्मार्ट नंबर यूपी 60 Y 5271 जिसका नंबर प्लेट बदला हुआ था बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध थाना नरही पर मुकदमा संख्या 155/22 धारा 411, 420, 467 468 आईपीसी के तहत पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को न्यायालय चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष मदन पटेल के साथ उपनिरीक्षक उमापति गिरी कांस्टेबल रितेश मिश्रा और कांस्टेबल राहुल यादव मौजूद रहे।

*आपदा में नुकसान को कम करने के दिए टिप्स*- *राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार ब्रिगेडियर प्रमोद सिंह ने की ...
16/06/2022

*आपदा में नुकसान को कम करने के दिए टिप्स*

- *राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार ब्रिगेडियर प्रमोद सिंह ने की बैठक*

बलिया: उप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार ब्रिगेडियर प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा एवं बचाव तथा मॉक एक्सरसाइज की महत्वत्वूर्ण बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें सम्बन्धित अधिकारियों को सम्भावित बाढ़ से बचाव को लेकर की जाने वाली तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।

बिग्रेडियर श्री सिंह ने आपदा के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने की तमाम बारीकियां बताई। साथ ही अधिकारियों को शासन की ओर से निर्धारित उनके दायित्वों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए शासन स्तर से जनपद में इंसीडेन्ट्स रिस्पान्स सिस्टम के तहत विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं। उन्होंने स्वास्थ्य, पुलिस, फायर, बाढ़ खण्ड, पंचायती राज, कृषि, वन विभाग, नगर निकाय, लोक निर्माण विभाग, परिवहन, पशुपालन, शिक्षा, जल निगम, विद्युत तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागो के दायित्वों के क्रम में बाढ़ से पूर्व तैयारियां कर लें। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि हमें इस तरह काम करने की जरूरत है कि राहत कार्य कम से कम कराना पड़े। उन्होंने समुदाय को जागरूक करने के साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत करने पर भी विशेष बल दिया।

*दामिनी ऐप के जरिए बज्रपात की पाएं सटीक सूचना*

ब्रिगेडियर प्रमोद कुमार सिंह ने जलवायु परिवर्तन के कारण आने वाली आपदाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विगत तीन वर्षों में प्रदेश में वज्रपात से 1100 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लेकिन, लोगों को जागरूक कर वज्रपात से होने वाली घटनाओं में बड़े पैमाने पर कमी लाई जा सकती है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील किया कि सबसे पहले वे सब स्वयं अपने मोबाइल में वज्रपात की सूचना देने वाले महतपूर्ण दामिनी एप को डाउनलोड करें। फिर अपने अधीनस्थ व जनसामान्य लोगों को इसे डाउनलोड करने को प्रेरित करें। यह बज्रपात की सटीक सूचना देना है। बताया कि आगामी जुलाई में बाढ़ से बचाव के लिए प्रदेश स्तरीय मॉक ड्रिल कराई जाएगी। उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। बैठक में सीआरओ विवेक श्रीवास्तव, सभी एसडीएम, सीएमओ, आपदा विशेषज्ञ पीयूष कुमार सिंह, आपदा लिपिक व अन्य अधिकारी थे।

*जिलाधिकारी ने किया कटहल नाले का निरीक्षण*बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने आज प्रात: कटहल नाले के  3.200 कि०मी०,2.650...
16/06/2022

*जिलाधिकारी ने किया कटहल नाले का निरीक्षण*

बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने आज प्रात: कटहल नाले के 3.200 कि०मी०,2.650 कि0 मी0 एवं 14.100 कि0मी0 का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के समय कटहल नाले के 3.200 कि0मी0 पर सिल्ट सफाई का कार्य कराया जा रहा था। जिलाधिकारी ने सिल्ट-सफाई के कार्य की चौड़ाई एवं गहराई की मापी करायी गयी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता, सिचाई को निर्देशित किया कि मशीनों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाया जाये तथा कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाये।

कटहल नाले के 2.650 कि०मी० के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को सिंचाई अभियंता द्वारा बताय गया कि इसके आस-पास सिल्ट सफाई हेतु मशीन न पहुंचने की समस्या है । जिसके कारण सफाई नहीं हो पा रही है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि तहसीलदार से सम्पर्क कर मशीन के जाने की व्यवस्था कराकर सिल्ट सफाई का कार्य शीघ्र कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कटहल नाला के शाहपुर के 14.100 कि0मी0 के पास सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित लोगो द्वारा अवगत कराया गया कि विगत वर्ष में सिल्ट सफाई का कार्य कराया गया है परंतु मौके पर नाले में जलकुम्भी पायी गयी। उपस्थित किसान संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह द्वारा कटहल नाला एवं सुरहाताल में लगे जलकुम्भी की सफाई कराने की बात बताई गयी। जिलाधिकारी द्वारा ने निर्देश दिया कि जलकुम्भी को निकाल कर जैविक खाद के रूप में प्रयोग में लाए जाए तथा जलकुम्मी के सफाई हेतु गोरखपुर से मशीन लायी जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जलकुम्भी की सफाई हेतु गोरखपुर से मशीन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित से वार्ता किया जाए तथा जैविक खाद हेतु संबंधितों की बैठक कर आवश्यक कार्यवाही किया जाये।

निरीक्षण के समय श्री प्रवीण वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, श्री जुनेद अहमद, संयुक्त मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सदर, श्री चन्द्र बहादुर पटेल, अधिशासी अभियंता, सिचाई खण्ड प्रथम,सदानन्द सरोज, तहसीलदार सदर बलिया आदि उपस्थित रहे।

16/06/2022

सेना भर्ती 'अग्निपथ' पर फूटा युवाओं का गुस्सा, छपरा में ट्रेन की बोगी में लगाई आग

16/06/2022

अग्नीपथ योजना का अग्नि वीर सेवा क्या है , ऐसी योजनाएं इन इन देशों में पहले से ही संचालित है

भीषण रोड एक्सिडेंट में दो लोगों की दर्दनाक मौत, महिला रेफरबलिया। फेफना-रसड़ा मार्ग पर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत चि...
16/06/2022

भीषण रोड एक्सिडेंट में दो लोगों की दर्दनाक मौत, महिला रेफर

बलिया। फेफना-रसड़ा मार्ग पर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलकहर चट्टी से पहले गुरुवार को तड़के सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। उसे पीएचसी चिलकहर के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
फेफना थाना क्षेत्र के औंदी निवासी विनोद सिंह उर्फ नथुनी सिंह (55) व उनकी पत्नी पुष्पा सिंह (50) को बाइक से लेकर नमोनारायण सिंह (50) चिलकहर स्टेशन जा रहे थे। पति-पत्नी को ट्रेन पकड़ना था। इनकी बाइक अभी चिलकहर से पहले राजाभवन के पास पहुंची थी, तभी अलकतरा लदे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से भीड गई। हादसे में विनोद सिंह उर्फ नथुनी सिंह और नमोनारायण सिंह की मौत हो गयी। वहीं, पुष्पा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

16/06/2022

बक्सर रेलवे ट्रैक को अभ्यर्थियों ने किया सुबह सुबह जाम

मैंने इस ट्रैक्टर की ट्रॉली बेच दी, इंजन बेच दियाबोनट बेच दिया ट्रैक्टर की सीट भी बेच दी,आगे वाले टायर बेच दूँगा, स्टेरि...
16/06/2022

मैंने इस ट्रैक्टर की ट्रॉली बेच दी, इंजन बेच दिया
बोनट बेच दिया ट्रैक्टर की सीट भी बेच दी,
आगे वाले टायर बेच दूँगा, स्टेरिंग भी बेच दूंगा
लेकिन सौगंध मुझे इस ट्रैक्टर की
मैं ये ट्रैक्टर नहीं बिकने दूंगा !!
खबरदार जो किसी ने इधर-उधर दिमाग दौड़ाया

16/06/2022

बलिया ब्रेकिंग

बलिया पुलिस ने गंगा किनारे किया मॉक ड्रिल

दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल में कई SI को ग्रेनेड फेंकने में हुई दिक्कत

SP ने ख़ुद ग्रेनेड फेंककर उपस्थित पुलिसकर्मियों को समझाएं

SP ने कहा बलिया बिल्कुल सेफ जोन में है,उपद्रवियों से निपटने के लिए बलिया पुलिस तैयार

बाइट- SP बलिया राजकरण न्नयर

*खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूध व मिठाइयों के भरे 6 नमूनें*बलिया। आज दिनांक 15 जून 2022 को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्र...
16/06/2022

*खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूध व मिठाइयों के भरे 6 नमूनें*

बलिया। आज दिनांक 15 जून 2022 को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी बलिया महोदया के आदेश के क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में 3 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के एक दल ने जनपद के कुँवर सिंह चौराहे के निकट फेरी द्वारा दूध विक्रय हेतु ले जारहे दूधियों से संदेह के आधार पर 3 दूध के नमूनें संग्रहित कर जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा। उक्त तीनों दुग्ध विक्रेताओं के पास विभाग का पंजीकरण न उपलब्ध होने पर चेतावनी देते हुए अविलम्ब पंजीकरण कराने के लिए निर्देशित किया। तत्पश्चात छापा दल जन शिकायत के निस्तारण के क्रम में अमन स्वीट्स पर छापेमारी कर प्रथम दृष्टया अवमानक प्रतीत हो रही तीन मिठाइयों का नमूना जाँच हेतु लिया। जिसमें 01 खोये का पेड़ा, 01 छेने का रसगुल्ला एवं 01 गुलाब जामुन का नमूना शामिल था । छापेमार दल ने परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को और सुदृण करने हेतु आदेशित किया तथा मिठाइयों पर उपयोग की तिथि अंकित करने का आदेश दिया।

सहायक आयुक्त (खाद्य) बलिया ने आम जनमानस से इस मौसम में खुले-कटे फल या खाद्य पदार्थों का सेवन न करनें की अपील की।
उक्त छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश यादव, नरेंद्र कुमार, संतोष कुमार एवं खाद्य सहायक दया शंकर सम्मिलित थे।

16/06/2022

ये कैसा नारा हैं मोदी जी लट्ठ बजाओं हम तुम्हारे साथ हैं

15/06/2022

देखिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आपके बिजली को लेकर के किए गए दावों की हकीकत यह है

ऐतिहासिक रोट पूजा मे नही पहुंचे कोई भी सांसद विधायक मंत्री सत्ता पक्ष के       उत्तर प्रदेश बलिया जिला मुख्यालय से लगभग ...
15/06/2022

ऐतिहासिक रोट पूजा मे नही पहुंचे कोई भी सांसद विधायक मंत्री सत्ता पक्ष के

उत्तर प्रदेश बलिया जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर रसडा तहसील क्षेत्र स्थित नगपुरा टीकादेवरी श्रीनाथ मन्दिर पर को आयोजित मंगलवार को ऐतिहासिक रोटपूजन समारोह में लाखों भक्तों के जयघोष व गगन भेदी जयकारों के साथ लाठियों की तड़तड़ाहट के बीच सकुशल व शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई ।
इस दौरान लाखों से अधिक श्रीनाथ भक्त श्रद्धालुओं के समवेत पूजन से साम्प्रदायिक सद्भाव के अनुपम मिसाल प्रस्तुत देखने को मिली
परम्पराओं के अनुसार सर्वप्रथम सबेरे श्रीनाथ बाबा के समकालीन नगपुरा टीकादेवरी सूफी संत रोशन बाबा के दरगाह के साथ साथ रसड़ा , नागपुर, पटना, खेजूरी ,टिकादेवरी नगपुरा, स्थित सभी मठों पर विधि विधान से पूजा की और रोट चढाया गया
इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह के अलावा विशिष्ट जनों संग सभी समुदायों के लोगों ने भक्ति भावना से पूजा अर्चना की और रोट चढाया रोटपूजन के पश्चात रसड़ा क्षेत्र के 14 कोस लखनेश्वर के अलावा बलिया , मऊ ,गाजीपुर, आजमगढ़ बनारस, बिहार प्रात से आये लाखों भक्तों की लाठियों की तड़तड़ाहट के बीच टोलियां प्रदर्शन करते हुए श्रीनाथ मठ नगपुरा टीकादेवरी पहुचकर मन्दिर की परिक्रमा की और प्रसाद लेकर काफिला पुनः अपने अपने घरों को लौट गये
इस रोटपूजन के महाकुंभ में लाखों भक्त भक्ति भावना के साथ लाठी बनेठी भाजते मल युद्ध का दृश्य प्रस्तुत करते हुए श्रीनाथ मठ पर अपने शौर्य का सभी भक्तों ने प्रदर्शन किया । 200 वर्षों पुरानी परम्परा को सभी वर्गों निभाया
श्रीनाथ रोटपूजन के दौरान मन्दिर परिसर व सम्पूर्ण ग्राम क्षेत्र में नगपुरा टीकादेवरी जैसा दृश्य प्रस्तुत हो रहा था जिसे लोग बरबस भक्ति शौर्य का संगम को सलाम कर रहे थे सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों ने चप्पे चप्पे पर पैनी नज़र बनाये थे ।
इस महाकुम्भ रोटपूजन समारोह में विधायक उमाशंकर सिंह मंहथ कौशलेंद्र गिरी सभी भक्तों का स्वागत करते रहे हालांकि श्रीनाथ बाबा के कृपा से इस महाकुंभ में कोई भी भक्त चोटिल नहीं हुआ और देर शाम रोटपूजन शांतिपूर्वक संपन्न सम्पन्न हुआ
लाखों की सख्या मे श्रीनाथ भाग अपने अपने गांव में क्षेत्र से अपने शौर्य और एकता का प्रदर्शन करते हुए श्रीनाथ मंदिर की परिक्रमा 5 बार कर प्रसाद लेकर यह काफिला पुनः अपने गांव लौट गया।
इस मौके पर विधायक उमाशंकर सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ,मंहथ कौशलेंद्र गीरी, आदि ही लोग दिखे
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ,सासंद व विधायकों का गृह जनपद बलिया क्षेत्र होने के बावजूद इस विशाल रोटपूजन के महाकुंभ में कोई नहीं पहुंचा लोगों के बीच चर्चा का केन्द्र बना रहा

15/06/2022

भीषण गर्मी के बीच बलिया जिले में अघोषित विद्युत कटौती से जनता का हाल बेहाल!
कागजों में आपूर्ति 18 घण्टे वही हकीकत में किस्तों में 6 से 7 घण्टे हो रही है आपूर्ति

14/06/2022

पत्थरबाजों पर बुलडोजर चलना बिल्कुल ही जायज है यह सब उसी के लायक हैं - सुरेंद्र सिंह

Address

Vill, Posi/Pipara Kallan , Ballia
Ballia
277504

Telephone

+19455189646

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SK News सबसे तेज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ballia

Show All