News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I

  • Home
  • India
  • Ballabgarh
  • News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I

News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I We now proudly announce our baby steps into the arena of Event Management. A feeling of gratitude fo
(31)

We at NewsNCR & NCR Infotainment are poised to bring out the good things happening in and around Faridabad. In this endeavour, we began our journey with NewsNCR, an online channel, thru which we have been presenting Faridabad in a different light altogether. We are associated with various social groups of the city to highlight their activities of good work.

04/01/2024

ने ने ED के तीसरे समन को किया इग्नोर! l

  : सदर बल्लभगढ़ और आदर्श नगर पुलिस ने बॉलीवॉल और क्रिकेट मैच का आयोजन कराकर युवाओं को किया नशे के दुष्परिणाम के संबंध म...
03/01/2024

: सदर बल्लभगढ़ और आदर्श नगर पुलिस ने बॉलीवॉल और क्रिकेट मैच का आयोजन कराकर युवाओं को किया नशे के दुष्परिणाम के संबंध में किया जागरूक

फरीदाबाद-बल्लभगढ़: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य तथा डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल की दिशानिर्देश अनुसार थाना सदर बल्लभगढ़ और थाना आदर्श नगर प्रभारियों ने अपनी-अपने थाना क्षेत्र में युवाओं की खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया और युवाओं को नशे के दुष्परिणाम, साइबर क्राइम, यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 2 जनवरी को थाना प्रबंधक सदर बल्लभगढ़ निरीक्षक बसंत कुमार और उनके थाना की पुलिस टीम, आईएमटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने थाना सदर बल्लभगढ़ में लगने वाले गांव मुंजेडी, नवादा और मच्छर की क्रिकेट टीमों के मैच का आयोजन कराया। इस दौरान पुलिस टीम ने युवाओं के साथ मिलकर प्रतियोगिता में हाथ आजमाए। इसके पश्चात पुलिस ने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में और नशे से होने वाली हानियों के बारे में युवाओं को जागरूक किया। साथ ही लोगों से पुलिस ने अपील की अगर आपके एरिया में कोई नशा बेचता है या इसके संबंध में किसी भी प्रकार का गैर कानूनी व्यापार करता है तो आप इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। आप युवाओं को नशे के चंगुल से बचने के लिए जागरूकता अभियान लगातार पुलिस के द्वारा चलाए जा रहा है।साइबर अपराध, डायल 112 की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी।

वहीं दूसरी तरफ थाना प्रबंधक आदर्श नगर संजय कुमार उनकी पुलिस टीम ने सेक्टर 62 में वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन कराया। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को खेलों के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि व्यायाम करना हमारे शरीर को दुरुस्त रखने के लिए अति आवश्यक है और खेलना एक प्रकार का व्यायाम है इसलिए युवाओं को अपना पसीना खेल के मैदान में बहाना चाहिए न कि लड़ाई झगड़ा और अन्य प्रकार के बुरे कार्यों में अपनी ऊर्जा को व्यर्थ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलने से हमारा शरीर तो तंदुरुस्त रहता ही है परंतु इसके साथ-साथ हमारा दिमाग भी एकाग्र रूप से पूरी तरह काम करता है तथा हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा को बनाए रखना है तथा आलस्य को दूर भगाता है इसलिए हर व्यक्ति को व्यायाम करना चाहिए या किसी भी प्रकार का खेल खेलना चाहिए जिसमें शरीर की कसरत होती रहे। इसके साथ ही पुलिस टीम ने और युवाओं को नशे की दुष्परिणाम, डायल-112 एप, साइबर क्राइम, यातायात के नियमों के बारे में और हमारे नैतिक जिम्मेदारी के बारे में भी जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता।

  : क्राइम ब्रांच एनआईटी ने मोटरसाइकिल पर गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 20.200 किलोग्राम गांजा किया बरामद...
03/01/2024

: क्राइम ब्रांच एनआईटी ने मोटरसाइकिल पर गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 20.200 किलोग्राम गांजा किया बरामद

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार की टीम ने गांजा तस्करी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

सुरेश प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नीतीश तथा रोहन का नाम शामिल है। आरोपी नीतीश बिहार के बेगूसराय तथा आरोपी रोहन बिहार के मुंगेर एरिया का रहने वाला है जो दोनों आरोपी फरीदाबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल पर गांजा तस्करी करते सेक्टर 56 एरिया में आशियाना फ्लैट के पास से काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 20.200 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपियों को सेक्टर 58 थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई जिसमें पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बिहार से ट्रेन के माध्यम से यह गांजा बिहार से फरीदाबाद सप्लाई करते थे। आरोपी नीतीश रेलगाड़ी में गांजा रखकर बिहार से लेकर आता था जिसे पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और आरोपियों को गांजा सप्लाई करने वाले उसके साथी की धरपकड़ की जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता।

  : क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने लड़ाई झगड़े के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तारबर्थडे पार्टी के दौरान दो...
03/01/2024

: क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने लड़ाई झगड़े के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

बर्थडे पार्टी के दौरान दो पक्षों में हुआ था झगड़ा, आरोपियों ने तीन लोगों को चाकू मारकर किया था घायल

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश की टीम ने लड़ाई झगड़े के मुकदमे में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गौरव उर्फ काली है जो आदर्श नगर एरिया का रहने वाला है। दिनांक 30 सितंबर 2023 को मामले में पीड़ित संजय उर्फ शोले का जन्मदिन था जिस उपलक्ष में उसने अपने दोस्तों को बल्लभगढ़ स्थित शहनाई होटल में पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। पार्टी में संजय के साथ उसके दोस्त विपिन तथा अमित आए हुए थे। संजय ने अपने दोस्त सौरभ को भी पार्टी के लिए आमंत्रित किया था जो सौरभ अपने साथ अपने दोस्त गौरव उर्फ काली, अमन तथा दीपक को भी पार्टी में लेकर आ गया। होटल में पार्टी चल रही थी और पार्टी के दौरान संजय और सौरभ के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसपर सौरभ ने अपने साथी गौरव, अमन तथा दीपक के साथ मिलकर संजय व उसके साथी अमित व विपिन के साथ मारपीट की और चाकू से उनपर हमला करके उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया और थाने में पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लड़ाई झगड़ा इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की गई। सिटी बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन तथा दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया परंतु आरोपी गौरव तथा सौरभ पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच को जिम्मेवारी सौंप गई। आरोपी की दर पकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद, हवलदार रोहित व सिपाही रोहित ने भरसक प्रयास करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी गौरव को कोसी बॉर्डर से काबू कर लिया और उसे फरीदाबाद लाकर मामले में पूछताछ की जिसमें सामने आया कि आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़ा, मारपीट स्नैचिंग, अवैध हथियार इत्यादि धाराओं के तहत तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी इससे पहले सेक्टर 59 में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था परंतु काफी समय से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं आरोपी सौरभ की धरपकड़ जारी है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता।

03/01/2024

Delhi to Ayodhya: वंदे भारत इस तारीख से चलेगी, जानिए Route & Time

विपुल गोयल बनाए प्रदेश उपाध्यक्ष।फ़रीदाबाद के जिलाध्यक्ष बने राजकुमार वोहरा।देखें पूरी सूची
03/01/2024

विपुल गोयल बनाए प्रदेश उपाध्यक्ष।फ़रीदाबाद के जिलाध्यक्ष बने राजकुमार वोहरा।

देखें पूरी सूची

03/01/2024

कश्मीर घाटी में शीत लहर का सितम, तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से कम

03/01/2024

से जुड़े प्रावधान पर Truck Drivers का , क्या बोला गृह मंत्रालय?

26 से 28 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा तीसरा सांसद खेल महोत्सव- डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में खेल प्रतियोगिताओं में अधि...
03/01/2024

26 से 28 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा तीसरा सांसद खेल महोत्सव

- डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को शामिल किए जाने के लिए हुई बैठक

- अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें : https://hudle.in/pages/sansad-khel-mahotsav

- आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी, हडल ऐप या जिला खेल अधिकारी कार्यालय के माध्यम से करें आवेदन

फरीदाबाद, 02 जनवरी। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी जूनियर और सीनियर खिलाडियों की इस खेलकूद प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करें।

डीसी विक्रम ने कहा कि यह सांसद खेल महोत्सव 26 से 28 तक जनवरी फरीदाबाद और पलवल जिला में आयोजित किया जाएगा। डीसी विक्रम सिंह मंगलवार को अपने कार्यालय फरीदाबाद और जिला के प्रशासनिक और खेल अधिकारियों को तीसरे सांसद खेल महोत्सव के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दे रहे थे।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि इस खेल महोत्सव को इस बार भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा और पिछले सालों की अपेक्षा दोगुने जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों को भागीदार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार खेलों की संख्या और इनमें प्रतियोगिताओं के मद्देनजर खिलाड़ियों की संख्या 10 से 12 हजार से ज्यादा करने का लक्ष्य रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए स्थान, नोडल अधिकारी व अन्य व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएगी। वहीं प्रत्येक गेम के साथ उसकी एसोसिएशन को भी जोड़ा गया है।

डीसी ने कहा कि इस बार के सांसद खेल महोत्सव में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 1500 मीटर, 5000 मीटर, लोंग जंग, ट्रिपल जंप, हाई जंप, रिले रेस (4 गुणा 100 व 4 गुणा 400 मीटर) शामिल हैं। वहीं थ्रो में शॉटपुट व जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिता रहेगी। इसके अलावा फुटबाल, बास्केटबाल, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो, कबड्डी नेशनल, कबड्डी सर्किल, बैडमिंटन, रस्साकस्सी, पैरा बैडमिंटन, बॉक्सिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, तीरंदाजी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://hudle.in/pages/sansad-khel-mahotsav

यह खेल महोत्सव आम लोगों को खेलों के साथ जोडऩे का बहुत बड़ा माध्यम है।

02/01/2024

: यातायात पुलिस ने सेक्टर 64 स्थित रावल पब्लिक स्कूल में 200 से अधिक छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों तथा महिला विरुद्ध अपराध जैसे गंभीर सामाजिक विषयों के बारे में किया जागरूक

महिला सुरक्षा, सड़क दुर्घटना व साइबर क्राइम से आमजन का बचाव करना पुलिस का मुख्य उद्देश्य: सतीश कुमार

फरीदाबाद: डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत ट्रैफिक टीआई ग्रेटर फरीदाबाद सतीश कुमार ने रावल पब्लिक स्कूल सेक्टर 64 में छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों, साइबर क्राइम व महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में जागरुक करते हुए जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम मे मुख्य सिपाही कासीम व होमगार्ड विनोद, रोबिन गुलाटी, स्कूल प्रिंसिपल राखी वर्मा, निरजा, जरयाल, जगतसिह डागर, गोपी मलिक सहित 200 से अधिक छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर हमें सावधानी से चलना चाहिए। रोड़ को पार करते समय पहले अपने राइट देखना व फिर लेफ्ट देखने के बाद सावधानी से रोड़ पार करनी चाहिए। उन्होने बताया कि सड़क पर सावधानी हटी दुर्घटना घटी। अपने बचाव में ही सबका बचाव है। रेड लाइट को कभी भी रेड सिग्नल पर पार न करें, ग्रीन होने पर ही रेड लाइट को पार करना चाहिए। उन्होंने सड़क दुर्घटना से बचने के लिए कई उपाय बताएं। अपने वाहन को हमेशा गति सीमा में ही ड्राइव करना चाहिए। अपनी लेन मे वाहन चलाएं तथा वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल ना करे साथ ही वाहन में ऊंची आवाज में संगीत न बजाएं। गाड़ी चलाते समय स्वयं यातायात नियमों का पालन करे सावधानी बरतें और दूसरों का बचाव करें। गाड़ी पर इंडिकेटर और रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग करे। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का अवश्य प्रयोग करे। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें। अगर आपके सामने कोई दुर्घटना होती है तो डायल 112 पर तुरन्त सूचना दे तथा सतीश कुमार ने डायल 112 ऐप सभी महिला व लड़कियों को अपने फोन में डाउनलोड करने बारे प्रेरित किया। साइबर क्राइम होने पर 1930 पर सम्पर्क करने बारे विस्तार से बताया और अपने साथियों व सगे संबंधियों को भी इसके बारे में जागरूक करने के लिए जानकारी प्रदान की।

पुलिस प्रवक्ता।

02/01/2024

ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म

02/01/2024

चंडीगढ़-देश भर में चल रही ट्रक चालकों की हड़ताल पर बोले मुख्यमंत्री मनोहरलाल, हरियाणा में पेट्रोल डीज़ल को लेकर कोई दिक़्क़त नहीं आए इसको लेकर आज रात को करेंगे समीक्षा बैठक

02/01/2024

Tsunami कैसे आती है, जेट से भी ज्‍यादा होती है रफ्तार, कहां आ सकती है सुनामी

02/01/2024

पर्दे पर नहीं दिखेगा कोई खान, 2024 में अक्षय की 7 फिल्में होंगी रिलीज

02/01/2024

2000 Rupee Note: RBI ने 2000 के नोटों पर दिया बड़ा अपडेट, मार्केट से नहीं वापस आए इतने वैल्यू के नोट,

02/01/2024

में अनोखा #फ्रॉड! महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर 13 लाख रुपए देने का फ्रॉड, ऐसे हुआ खुलासा

01/01/2024

एक्ट्रेस बनने जा रही हैं की दुल्हनिया

01/01/2024

:एक्सपोसैट सैटेलाइट लॉन्च, ‘ब्लैक होल’ की रहस्यमयी दुनिया का सच करेगा उजागर

01/01/2024

मुझे पार्टी से टिकट मिले या ना मिले, समाज की टिकट मुझे मिल चुकी है: राजेश तेवतिया

Happy New Year
01/01/2024

Happy New Year

31/12/2023

Ayodhya: अयोध्या में अचानक दलित के घर पहुंचे PM मोदी, जानें कौन है चाय पिलाने वाली महिला

31/12/2023

कभी सेक्युलर बन राम मंदिर का किया विरोध, अब मांगी माफी

  : प्लॉट बेचने के नाम पर 6.90 लाख रुपए की धोखाधडी करने वाली महिला आरोपी को पुलिस चौकी सिकरोना ने किया गिरफ्तार, पूछताछ ...
31/12/2023

: प्लॉट बेचने के नाम पर 6.90 लाख रुपए की धोखाधडी करने वाली महिला आरोपी को पुलिस चौकी सिकरोना ने किया गिरफ्तार, पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सिकरोनी प्रभारी प्रदीप कुमार की टीम ने प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी करने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरोपी गीता राजीव कॉलोनी में रहती है। आरोपी महिला का प्रोप्रटी डीलर का काम है। महिला ने वर्ष 2021 में 50 गज का प्लॉट बालाजी कॉलोनी में राजकुमारी को 6.90 लाख रुपए में बेचा था। जिस प्लॉट को महिला आरोपी ने किसी दुसरे को भी बेच दिया था। राजकुमारी की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा सितम्बर 2023 में दर्ज किया गया था। आरोपी महिला को पुलिस टीम ने महिला के घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला से पूछताछ में सामने आया की महिला ने प्लॉट बेचने का पैसा अपने बेटे के एक्सीडंट मे लगा दिया था। आरोपी महिला को पैसे की रिकवरी के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी महिला को अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता।

30/12/2023

पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार, IMD ने जारी किया अलर्ट!

30/12/2023

आम आदमी की शाही ट्रेन 'अमृत भारत' की खासियत कर देगी हैरान!

30/12/2023

: पक्का घर सिर्फ रामलला को नहीं, देश के चार करोड़ गरीबों को मिला है', अयोध्या में बोले मोदी

30/12/2023

Modi In : Ayodhya पहुंचे PM Modi, भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

  : वॉलीबॉल मैच के माध्यम से थाना धौज प्रबंधक व उनकी की टीम ने आमजन को नशे के दुष्परिणा के संबंध में किया जागरूकफरीदाबाद...
29/12/2023

: वॉलीबॉल मैच के माध्यम से थाना धौज प्रबंधक व उनकी की टीम ने आमजन को नशे के दुष्परिणा के संबंध में किया जागरूक

फरीदाबाद: डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के तहत थाना प्रबंधक धौज प्रभारी सत्यवान की टीम पुलिस के द्वारा गांव पावटा व सिरोही में खेल प्रतियोगिता के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्परिणा के संबंध में जागरुक किया है। पहली खेल प्रतियोगिता गांव पावटा, पाखल, मोहबताबाद के युवाओं के बीच कराई गई थी। दुसरी खेल प्रतियोगिता गांव सिरोही में भी सिरोही और खोरीजमालपुर के युवाओं के बीच कराई गई।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यवाओं को नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जागरुक करते हुए थाना धौज प्रबंधक ने अपनी टीम के साथ आमजन को जागरूक करने के दो गांव में दो अलग-अलग टीमों के बीच में वॉलीबॉल मैच का आयोजन कराया गया और इस मुहिम के दौरान नोजवान युवाओ को समाज मे नशा से होने वाले दुषप्रभाव, नशा से होने वाली हानि के बारे जागरुक किया गया युवाओं को साइबर अपराध, डायल-112 की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई, साथ ही लोगो से पुलिस की अपिल की है कि अगर आप के एरिया में कोई नशा बेचता है तो उसकी सूचना आप पुलिस को दे, सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। आप लोगो शहर को नशा मुक्त बनाने में अपनी भागीदारी दे सकते है। पुलिस टीम ने युवाओं को नशे के चंगुल से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इसके साथ ही जागरूकता अभियान का समापन किया गया। सभी युवाओं ने पुलिस टीम द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।

पुलिस प्रवक्ता।

  : 11.32 लाख रुपए का स्टेशनरी का सामान खरीद कर, बैंक के बंद खाते का चेक देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी आईएमटी क...
29/12/2023

: 11.32 लाख रुपए का स्टेशनरी का सामान खरीद कर, बैंक के बंद खाते का चेक देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी आईएमटी की टीम ने किया गिरफ्तार।

आरोपी से 8 लाख रुपए नगद व 70 बॉक्स A-4 साइज पेपर स्टेशनरी बरामद।आरोपी एनसीआर में करीब 20/25 वारदातों को दे चुका है अंजाम

आरोपी नेट पर सर्च कर निकालता था स्टेशनरी की दुकान का फोन नंबर, व्हाट्सएप के माध्यम से चेट व कॉल कर चेक से पेमेन्ट देने के नाम पर खरीदता था स्टेशनरी का सामान

फरीदाबाद- डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा अपारधिक मामलों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लबगढ़ प्रभारी बसंत कुमार की टीम पुलिस चौकी आईएमटी ने स्टेशनरी का सामान खरीद कर फर्जी चेक देकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शानू कुमार मूल रुप से बिहार का तथा वर्तमान में दिल्ली जैतपुर में रह रहा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी आईएमटी में एक शिकायत प्राप्त हुई कि आरोपी ने शिकायतकर्ता शैलेंद्र से व्हाट्सएप के माध्यम से चेट व कॉल कर चेक से पेमेन्ट देने के नाम पर 11.32 लाख रुपए का सामान खरीदा था जिसके लिए आरोपी ने एक चेक दिया था। जिसको शिकायकर्ता ने कैश कराया तो चेक में जो खाता था वह बन्द हो चुका था। जिसकी शिकायत पर थाना सदर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस चौकी आईएमटी इंचार्ज सुनिल ने एक टीम सब इंस्पेक्टर अशोक, एएसआई समय सिंह, मुख्य सिपाही परमबीर व सिपाही अकित की टीम नियुक्त की। पुलिस टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को जैतपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान 8 लाख रुपए नगद व 70 बॉक्स A-4 साइज पेपर बरामद किए गए है। आरोपी से पूछताछ में सामन आया कि आरोपी ने यह फ्रॉड का काम जून 2023 से शुरु किया है। आरोपी नेट पर स्टेशनरी की दुकान सर्च करके फोन नम्बर निकल लेता था और फिर व्हाट्सएप के माध्यम से चेट व कॉल कर चेक से पेमेन्ट देने के लिए चेक के माध्यम से देने के लिए कहता था। जो भी दुकानदार सामान देने के लिए कहात था उससे स्टेशनरी का सामान लेकर फर्जी चेक दे देता था। आरोपी ने अपने नाम का एक जीएसटी नम्बर ले रखा था। 6 महिने तक सरकार को कोई टेक्स नही देने के कारण जीएसटी नम्बर कैंसल हो गया था। जिस कैंसल जीएसटी नम्बर पर अनुराग enterprises के नाम से कॉरपोरेशन व ICICI Bank में फर्म खाते खुलवाए और बैंक को अपना पहले से कैंसल शुदा GST नंबर दे दिया। बैंक ने आरोपी को पासबुक के साथ-साथ एक चैक बुक भी उपलब्ध कराई। बैंक के द्वारा जब आरोपी के GST नंबर को वैरिफाई किया तो बैंक ने आरोपी को नोटिस किया कि GST नंबर एक्टिव नही है। लेकिन आरोपी ने ना तो अपना GST नंबर एक्टिव कराया और ना ही बैंक को चैक बुक वापिस दिया। जिसके कारण बैंक के द्वारा आरोपी के अकाउंट बंद कर दिया। लेकिन आरोपी ने चेक बुक से आरोपी ने चेक काट कर लोगो को ठगी का शिकार बनाया है। जब पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के फोन को चेक किया गया तो आरोपी के साथ हुई अन्य चेट में अन्य फ्रॉड की वारदातों का खुलासा हुआ जिसमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली, नोएडा वारदात शमिल है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-31, दिल्ली के संगम विहार, नोएडा, गुरुग्राम में मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-59, सेक्टर-15 में भी शिकायत दर्ज है। आरोपी के संबंध मे संबंधित थानों को सुचित कर दिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

पूर्व मुख्यमंत्री से मिले युवा कांग्रेसी नेता सूरजमानजिले की दुर्दशा के बारे में करवाया अवगतफरीदाबाद, 28 दिसम्बर : जिले ...
28/12/2023

पूर्व मुख्यमंत्री से मिले युवा कांग्रेसी नेता सूरजमान
जिले की दुर्दशा के बारे में करवाया अवगत

फरीदाबाद, 28 दिसम्बर : जिले से आज युवा कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा से उनके निवास पर एक शिष्टाचार भेंट की। जिसमें जिले की राजनीति और शहर की दयनीय स्थिति पर गंभीरता से चर्चा की। शिष्टमंडल में फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के भावी प्रत्याशी एवं युवा कांग्रेसी नेता एडवोकेट सूरजमान ने बताया कि जिले में कांग्रेस सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों की वर्तमान सरकार मरम्मत भी नहीं करवा पा रही है। जिसका परिणाम यह है कि आज शहर की गलियां पिछले 5 साल से खुदी पड़ी है। लोगों को गड्डों और टूटी सडक़ों पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। शहर का नगर निगम कंगाल और निकम्मा हो चुका है, जिसका परिणाम यह है कि आज सीवर व्यवस्था ठप्प प्राय होकर रह गई है। शहर में जगह-जगह सडक़ों पर गंदे पानी के सैलाब के रूप में उभर रहे हैं। सीवर के गंदे पानी के कारण दुकानदारों और गलियों में रहने वाले लोगों का जीना दुभर हो गया है। जिसपर पूर्व मुख्यमंत्री ने शिष्ट मंडल को आश्वासन दिया कि अब वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और फिर से फरीदाबाद में विकास की लहर दौड़ सकेगी। उन्होंने कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं को चुनावों के लिए कमर कसने का आह्वान भी किया और आश्वस्त किया कि सभी युवाओं को कांग्रेस में मान और सम्मान मिलेगा। शिष्टमंडल में हरियाणा रोडवेज के पूर्व महाप्रबंधक चाँद सिंह, समाजसेवी ओमप्रकाश, बबलू, जगदीश गहलौत, राजवीर ठाकुर, आनंद शर्मा मौजूद रहे।

28/12/2023

: नये साल के जश्न को लेकर फरीदाबाद पुलिस की एडवाइजरी का करे पालन

नए साल 2024 के शांतिपूर्ण जश्न मनाने व आमज़न की सुरक्षा और बिना किसी समस्या या परेशानी के यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए 29 दिसंबर 2023 को शाम 6:00 बजे से नए साल के उत्सव के समापन तक आमजन के लिए यातायात संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें:-

- सार्वजनिक स्थान और सड़क के किनारे शराब पीना, वाहनों के साइलेंसर से पटाखे फोड़ ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर मे विभिन्न स्थानों पर विशेष ड्रंकन ड्राइविंग नाके लगाए जाएंगे और शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालो की जांच की जाएगी।

- फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस 29-12-2023 से 31-12-2023 तक शहर में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालो के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाएगा। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किए जा सकते हैं।

- आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे शॉपिंग मॉल परिसरों के पास सड़क किनारे पार्किंग/गलत पार्किंग करने से बचें क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसे किसी भी वाहन का पोस्टल चालान जारी किया जा सकता है तथा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

- नागरिकों को नए साल के जश्न के दौरान यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है। नशे में गाड़ी चलाने, स्टंट बाइकिंग, ओवरस्पीडिंग, जिग-जैग ड्राइविंग और खतरनाक ड्राइविंग करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचने के लिए लोगों को निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

- यातायात के सुचारू आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए अपने वाहनों को पास के निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्रों में पार्क करने की सलाह दी जाती है।

- ऑटो चालकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ऑटो को शॉपिंग मॉल, भीड़-भाड़ वाली जगहों और सड़क के किनारे से दूर पार्क करें। अन्यथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई की जायेगी।

- नागरिकों से अनुरोध है कि वे ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों का सहयोग करें।

- किसी भी संदिग्ध/असामान्य गतिविधि की स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन/पुलिस कर्मियों या डायल 112 पर सूचना दे।

- पुलिस सहायता /सड़क दुर्घटना की स्थिति में 0129-2267201 व 112 पर कॉल करें।

Faridabad Traffic Police

  : वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के लिए सीनियर सिटीजन सेल के ऑफिस में किया मीटिंग आयोजनफरीदाबाद:- डीसीपी सेन्ट्रल पूजा वश...
28/12/2023

: वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के लिए सीनियर सिटीजन सेल के ऑफिस में किया मीटिंग आयोजन

फरीदाबाद:- डीसीपी सेन्ट्रल पूजा वशिष्ठ के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसीपी सेन्ट्रल राजीव कुमार ने सीनियर सिटीजन सेल के ऑफिस में पुलिस पब्लिक कम्युनिटी के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित करके वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, उनके भरण-पोषण तथा मूलभूत सुविधाओं के लिए बनाए गए कानून के बारे में उन्हें जानकारी दी। इसके साथ ही साइबर फ्रॉड, डायल 112 व नशे के दुष्परिणा के संबंध में जागरुक किया है। इस मीटिंग में सीनियर सिटीजन सेल प्रभारी इंस्पेक्टर माया के साथ वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।

एसीपी राजीव ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के वेलफेयर तथा मेंटेनेंस के लिए किस प्रकार वह एप्लीकेशन फाइल कर सकते हैं वरिष्ठ नागरिकों की दवा पानी, मल्टी सर्विस डे केयर सेंटर के प्रावधानों तथा मुफ्त कानूनी सलाह के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही लोगो को नशा रोकने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।

उन्होने बताया कि एरिया में रह रहे वरिष्ठ नागरिक किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उन्हें किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी के विषय में यदि उन्हें कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाती है तो वह बाहर जाकर अपनी तकलीफ किसी को बताने में असमर्थ होते हैं। इस दशा में वह वरिष्ठ नागरिक सेल या थाने के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस उनकी सहायता के लिए तुरंत उपस्थित होगी और उन्हें आवश्यक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही साइबर फ्रॉड के संबंध में बताया कि अगर कोई साइबर फ्रॉड होतो है तो तुरंत 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराए। डायल 112 पर आप किसी भी प्रकार के क्राइम की सुचना दे सकते है। नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जागरुक करते हुए बताया कि अगर आपके आस पास कोई नशा बेचता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे आपकी जनकारी गुप्त रखी जाएगी। तथा नशा बेचने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसीपी के द्वारा वृद्धजनों की समस्याओं एवं सुझावों को सुना। फरीदाबाद पुलिस द्वारा जारी वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन नंबर 7290010000 के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही वहां पर उपस्थित सभी को वरिष्ठ नागरिक रजिस्ट्रेशन के बारे विस्तारपूर्वक बताया। एसीपी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक निसंकोच मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं। फरीदाबाद पुलिस सदैव उनकी सहायता के लिए तत्पर है।

पुलिस प्रवक्ता।

  : देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने किया गिरफ्तारफरीदाबाद-डीसीपी क्राइम हेमेंद...
25/12/2023

: देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशाल सेक्टर 88 फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान सेक्टर 88 एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना बीपीटीपी में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शादियों में टैंट व डीजे का काम करता है। जो आरोपी करीब चार महीने पहले मथुरा उत्तर प्रदेश अपने किसी रिश्तेदार के पास गया था वहां किसी अनजान व्यक्ति से आते समय ₹8000 में हवाबाजी के लिए देसी पिस्तौल व जिंद रोंद को खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस प्रवक्ता।

Address

NCR Infotainment, SCO 12, Basement, Amsterdam Street, Omax World Street, Sector 79, Faridabad
Ballabgarh
121006

Telephone

+919711565716

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I:

Videos

Share


Other Ballabgarh media companies

Show All