News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I

  • Home
  • India
  • Ballabgarh
  • News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I

News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I We now proudly announce our baby steps into the arena of Event Management. A feeling of gratitude. follow not just for news. Stories | Facts and More..

We at NewsNCR & NCR Infotainment are poised to bring out the good things happening in and around Faridabad. In this endeavour, we began our journey with NewsNCR, an online channel, thru which we have been presenting Faridabad in a different light altogether. We are associated with various social groups of the city to highlight their activities of good work.

  ; गाड़ी चोरी कर, गाड़ी के पार्ट व गाड़ी को बेचने की फ्रॉक में खड़े आरोपी को अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्ता...
13/01/2025

; गाड़ी चोरी कर, गाड़ी के पार्ट व गाड़ी को बेचने की फ्रॉक में खड़े आरोपी को अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने गाड़ी चोरी कर, गाड़ी के पार्ट व गाड़ी को बेचने की फ्रॉक में खड़े आरोपी को गाडी सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि अपराध शाखा टीम 12 जनवरी को लक्कडपुर एरिया में गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से एक व्यक्ति पर चोरी की गाडी को बेचने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी को वैगनार गाडी सहित उतरांचल कालौनी शिवदुर्गा विहार से काबू किया है। काबू किए गए आरोपी का नाम दीपक कुमार वासी खारी कुआ मदनपुर खादर सरिता विहार दिल्ली हाल शिवदुर्गा विहार लक्कडपुर का रहने वाला है।

अपराध शाखा टीम ने गाडी के नाम्बर से गाडी मालिक का पता किया। जिससे बात करने पर पता चला कि गाडी वैगनार चोरी हो गई थी। जिसका मामला 17 नवम्बर को थाना सफ़दरगंज इंक्लेव दिल्ली में दर्ज है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वैगनार गाडी को दिल्ली से चोरी किया है। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी मौके पर गाडी के पार्ट खोलकर व गाडी को बेचने की फ्रॉक में था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस प्रवक्ता।

  : आयुश हत्या के मामले में अपराध शाखा DLF की टीम ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार, मामले में अब तक 8 आरोपियो को किया...
13/01/2025

: आयुश हत्या के मामले में अपराध शाखा DLF की टीम ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार,

मामले में अब तक 8 आरोपियो को किया जा चुका है गिरफ्तार

फरीदाबाद- बता दे कि सत्यनारायण वासी संजय कालोनी, सेक्टर -23 की शिकायत पर उसके बेटे आयुश (18) की हत्या करने के मामले में 07 जनवरी को थाना मुजेसर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने विवेक, रिषभ और शिवशंकर उर्फ विकास को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि विवेक और रिषभ गांव मनीखुर्द जोनपुर उत्तर प्रदेश दोनों भाई है तथा आरोपी शिवशंकर वासी गांव भोज्जपुर जिला सुलतानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। जो वर्तमान में सुरुरपुर एरिया में रह रहे है। तीनों आरोपियों को अपराध शाखा टीम ने गांव गौच्छ से गिरफ्तार किया है। आरोपियो से एक सुआ व 2 डंडे बरामद किए गए है।

मामले में अभी तक पंकज सिंह, जिलाजीत, आशीष, अतुल और परशुराम को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपियों से पूछताछ में सामने बताया कि वे सरुरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक कम्पनी में पंकज व जीलाजीत के साथ नौकरी करते थे। संजय कॉलोनी वासी वरुण भी इसी कम्पनी में नौकरी करता है। 6 जनवरी को दिन के समय कम्पनी में उनकी वरुण के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसपर उन्होने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वरुण को सबक सिखाने का प्लान बनाया और कम्पनी की छुट्टी के बाद अपने साथियों के साथ रास्ते में खडे हो गए। आरोपियों ने उनके साथ झगडा किया और झगडे में आयुश को चोट लग गई, जिससे आयुश घायल हो गया था। जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। तीनों आरोपियो को मामले में पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस प्रवक्ता।

13/01/2025

फरीदाबाद में पत्नी की मौत के एक महीने बाद पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसके ढाई साल का बेटा और 3 महीने की बेटी है। फिलहाल पुलिस ने शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है।

घटना संतोष नगर की है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय पंकज के नाम से हुई है। पंकज की पत्नी अर्चना की एक महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह गहरे सदमे में था।

Sardi ki raat, Lohri ki baat! 🥜🥳Wishing you a year filled with happiness, growth & prosperity! ❤️✨
13/01/2025

Sardi ki raat, Lohri ki baat! 🥜🥳

Wishing you a year filled with happiness, growth & prosperity! ❤️✨

12/01/2025

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्गों के लिए एक सशक्त प्रयास : डीसी

हरियाणा सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों की बेटियों और दिव्यांगजन की शादी में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना संचालित की जा रही है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और बेटियों के विवाह के लिए प्रोत्साहन देने का एक सराहनीय प्रयास है। यह जानकारी डीसी विक्रम सिंह ने दी।

डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना समाज में समानता और सशक्तिकरण का प्रतीक है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान करना और बेटियों की शादी में आर्थिक चिंताओं को कम करना है। उन्होंने सभी पात्र परिवारों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित और खुशहाल बनाएं।

डीसी ने कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदान की जाती है, जिसमें अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति / टपरीवास जाति के लाभार्थियों (जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक हो) की बेटियों के विवाह पर 71,000/- अनुदान राशि प्रदान की जाती है और पिछड़े वर्ग और सामान्य वर्ग के व्यक्तियों (जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक हो) की बेटियों के विवाह पर 41,000/- अनुदान राशि दी जाती है।

उन्होंने कहा सभी वर्गों की विधवा, अनाथ, तलाकशुदा, बेसहारा महिलाओं और उनके बच्चों की बेटियों की शादी के लिए 51,000/- अनुदान राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ी महिलाओं (जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक हो) की शादी के लिए भी 41,000/- की सहायता राशि दी जाती है। इसके साथ-साथ इस योजना के तहत यदि विवाह में दोनों वर-वधू दिव्यांग हैं, तो उन्हें 51,000/- अनुदान राशि दी जाएगी। अगर केवल एक वर या वधू दिव्यांग है, तो 41,000/- की अनुदान राशि दी जाएगी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को अपनी बेटी के विवाह के बाद 6 माह के भीतर विवाह पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया गया है। आवेदक shadi.edisha.gov.in पोर्टल पर जाकर विवाह पंजीकरण और मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम : कार्यक्रम के पांचवे दिन कश्मीरी युवाओं ने फरीदाबाद के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक औद्योग...
12/01/2025

कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम : कार्यक्रम के पांचवे दिन कश्मीरी युवाओं ने फरीदाबाद के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक औद्योगिक स्थलों का दौरा किया

- कार्यक्रम के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के जीवनशैली से युवाओं को अवगत कराया

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद द्वारा सतयुग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ‘वतन को जानो’ नामक इस युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत कश्मीर से आए युवा फरीदाबाद की ऐतिहासिक क्रांति धरा और हरियाणा की संस्कृति को करीब से जानने पहुंचे हैं।

नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद के जिला युवा अधिकारी प्रियंका ने बताया कि यह कार्यक्रम 8 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा जिसका आज पांचवां दिन है इस दौरान युवा फरीदाबाद और आस-पास के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक औद्योगिक स्थलों का दौरा किया देशभर में कुल 15 स्थानों पर ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

श्रीनगर, पुलवामा, अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, और कुपवाड़ा जैसे कश्मीर के विभिन्न जिलों से 132 युवाओं का दल मेरठ पहुंचा है इनमें 104 छात्र, 28 छात्राएं सहित 12 टीम लीडर शामिल हैं।

12/01/2025

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक सोमवार को : डीसी

जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक 13 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सम्मेलन केन्द्र, सैक्टर-12, फरीदाबाद में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी डीसी विक्रम सिंह ने दी। डीसी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन और वन्यजीव, विदेशी सहकारिता, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे। बैठक में मंत्री के समक्ष कुल 18 परिवाद रखे जाएंगे।

11/01/2025

रेफर मुक्त फरीदाबाद का संघर्ष आखिर कब तक??

11/01/2025

क्या WTC / BHUTANI चोर है ?? जनता का कहना देखिए पूरी खबर

11/01/2025

नशे में धुत ड्राइवर ने गाड़ी से दो लोगों को टक्कर मारी, फिर रिवर्स कर कुचला; एक की हालत नाजुक, आरोपी पुलिस हिरासत में

11/01/2025

भोपाल में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल के शिक्षक ने 11वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई की है. इस घटना में छात्र के दोनों पैरों की चमड़ी निकल गई है. पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है. इस शिकायत के आधार पर एक जांच कमेटी बनाई गई है जो इस मामले की गहराई से जांच करेगी. इस घटना ने एक बार फिर शिक्षकों द्वारा छात्रों के शारीरिक शोषण के मुद्दे को उजागर किया है

टीचर ने मार-मार के दोनों पैरों की उधेड़ी चमड़ी
दरअसल, यह पूरा मामला सेंट माइकल स्कूल का है. जहां शिक्षक ने 11वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. शिक्षक ने छात्र को इतना पीटा कि उसके दोनों पैरों की चमड़ी छिल गई, जिससे परिवार में गुस्से का माहौल है. मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंच गई है. इस पर शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी बना दी है जो मामले की गहनता से जांच करेगी. हालांकि, प्रिंसिपल ने मामले से अनभिज्ञता जताई है. जबकि डीईओ ने जांच के आदेश दिए हैं.

10/01/2025

A healthy chat with the two Life Coaches, "Priyanka Madaan" and "Ritu Mittal" 🌸❤
A special interview by Ekta Raman 🙌

Follow News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I for more ✨✔

10/01/2025

"दीपक हत्याकांड: दोषियों को सख्त सजा दिलाने का आश्वासन, परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक मूलचंद शर्मा"

10/01/2025

गदपुरी टोल पर ट्रक में लगी आग

  : घर से आभूषण व अन्य सामान चोरी करने वाले नौकर सहित दो आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने किया गिरफ्तार, पूछता...
09/01/2025

: घर से आभूषण व अन्य सामान चोरी करने वाले नौकर सहित दो आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने घर में चोरी करने वाले दो आरोपी शिव कुमार व भगवान को गिरफ्तार किया गया है

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि 7 जनवरी को सतीश कुमार वासी पुरी प्राणायाम सेक्टर 85 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर 15 में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि वह सेक्टर 15 के मकान नंबर 1070 में बतौर सिक्योरिटी चीफ का काम करता है। 6 जनवरी की रात को किसी नामालूम ने मकान से नकदी व जेवरात चोरी कर लिये। जिस शिकायत पर थाना सेंट्रल में संबंधित धारा में मामला दर्ज किया गया था।

मामले की गंभीरता के मध्यनजर पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध अमन यादव को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी के माध्यम से आरोपी शिवकुमार और भगवान को कन्नौज उत्तरप्रदेश से काबू किया है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शिवकुमार वासी बहराइच उत्तर प्रदेश व भगवान बालेश्वर उड़ीसा का रहने वाला है। आरोपी शिवकुमार इस मकान में पिछले डेढ़ महीने से कुक की नौकरी कर रहा था तथा आरोपी भगवान गुरुग्राम में नौकरी करता है। दोनों गुरुग्राम में एक साथ नौकरी कर चुके हैं।

शिवकुमार से पूछताछ में सामने आया कि मकान मालिक 6 जनवरी को बाहर गया था। इस दौरान उसने भी योजना के अंतर्गत अपने गांव जाने का झूठी सूचना मालिक को दी थी और वह मकान मालिक के साथ ही घर का दरवाजा खुला छोड़कर निकल गया था। इसके बाद उसने अपने दोस्त भगवान को फोन कर फरीदाबाद बुलाया और 6 जनवरी को ही रात के समय अपने दोस्त के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

सोहना पाली रोड पर पाली सीएनजी पम्प के पास हुआ भयंकर एक्सीडेंट!कार चालक अलफलाह हॉस्पिटल के डॉक्टर दक्ष की दुखद मौ+त..प्रत...
09/01/2025

सोहना पाली रोड पर पाली सीएनजी पम्प के पास हुआ भयंकर एक्सीडेंट!
कार चालक अलफलाह हॉस्पिटल के डॉक्टर दक्ष की दुखद मौ+त..
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक ट्राला का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर सड़क के बीच आ गया जिसके कारण तेज रफ्तार आ रही दो कारें उसमें जा घुसीं।

09/01/2025

जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक 13 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे उद्योग एवं वाणिज्य राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सम्मेलन केन्द्र, सेक्टर-12, फरीदाबाद में होगी।

09/01/2025

"26 वर्षीय दीपक की हत्या से आक्रोशित परिवार और जनता ने किया सड़क जाम, न्याय की गुहार जारी"

Address

NCR Infotainment, SCO 12, Basement, Amsterdam Street, Omax World Street, Sector 79, Faridabad
Ballabgarh
121006

Telephone

+919711565716

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I:

Videos

Share