News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I

  • Home
  • India
  • Faridabad
  • News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I

News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I We at NewsNCR & NCR Infotainment are poised to bring out the good things happening in and around Faridabad.

Delhi NCR News | Live Coverage | Facts | Updates
Covering top news stories from Delhi-NCR 🙌
Khabar ke saath, Facts bhi💯
Trend ke sath, Updates bhi 🎥
In this endeavour, we began our journey with NewsNCR, an online channel, thru which we have been presenting Faridabad in a different light altogether. We are associated with various social groups of the city to highlight their activities of good work.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी का नाम रिवील किया। उन्होंने बताया कि उन्ह...
28/11/2025

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी का नाम रिवील किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम सरायाह मल्होत्रा रखा है।

दहेज प्रथा पर करारा प्रहार — जटोली सरपंच का सराहनीय कदम, लौटाए दहेज के 21 लाख रुपए हसनपुर/जटोली।जटोली गांव के सरपंच देवो...
27/11/2025

दहेज प्रथा पर करारा प्रहार — जटोली सरपंच का सराहनीय कदम, लौटाए दहेज के 21 लाख रुपए

हसनपुर/जटोली।
जटोली गांव के सरपंच देवो (देवेंद्र चौहान) ने समाज में एक अनूठी और प्रेरक मिसाल पेश की है। अपने भतीजे की सगाई में लड़की पक्ष की ओर से दिए गए 21 लाख रुपये के दहेज के चेक को उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह कहते हुए लौटा दिया कि “हमारा रिश्ता सिर्फ एक रुपये का हए। हमारे लिए हमें बेटी ही वास्तविक संपत्ति है।”

सरपंच देवो के इस निर्णय ने पूरे क्षेत्र में सकारात्मक संदेश दिया है। जहां आज भी कई परिवार दहेज के बोझ से टूटते दिखाई देते हैं, वहीं जटोली गांव से उठी यह पहल समाज को सोचने पर मजबूर कर रही है। स्थानीय लोगों सहित सामाजिक संगठनों ने इस कदम की खुलकर सराहना की है और इसे दहेज प्रथा के विरुद्ध एक मजबूत आवाज बताया है।

सभी मौजीज लोगों ने भी सरपंच देवो को इस आदर्श पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे साहसिक कदम ही समाज में बदलाव की नींव रखते हैं। सरपंच देवो ने कहा कि यह संदेश पूरे प्रदेश और देश के लिए प्रेरणा बनेगा कि बेटी सम्मान की हक़दार है, न कि दहेज जैसी कुप्रथाओं का बोझ।

दहेज प्रथा पर लगाम लगाने की दिशा में यह कदम ना केवल जटोली गांव बल्कि पूरे समाज के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर उभरा है।

Praveen Tewatia fans

27/11/2025

अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की रिलीज से पहले काशी पहुंचे एक्टर कृति सेनन-धनुष, गंगा आरती में हुए शामिल



बीजेपी कार्यालय के टाइपिस्ट की बेटी की शादी में पहुंचे अमित शाह
27/11/2025

बीजेपी कार्यालय के टाइपिस्ट की बेटी की शादी में पहुंचे अमित शाह

27/11/2025

संचार मंत्रालय का सदस्य बनने पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश तवर ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार जताया...
#केंद्रीयराज्यमंत्री #कृष्णपालगुर्जर

27/11/2025

#स्विफ्ट और #स्कॉर्पियो की हुई भयंकर टक्+कर, दोनों गाड़ियों के उड़े परखच्चे!

26/11/2025

पुलिस प्रेस नोट 26 नवंबर 2025

टाउन नंबर 1 में हिमांशु भाटिया की हत्या के मामले में आरोपी काबू, अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने की कार्रवाई

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराध व अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके निरंतर में टाउन नंबर -1, एनआईटी में हिमांशु भाटिया की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने आरोपी को राउंड अप कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 नवंबर को रवि भाटिया वासी टाउन नंबर 1 ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे हिमांशु भाटिया उम्र 27 साल की भरत पंडित वास सी ब्लॉक, टाउन नंबर 1 ने चाकू मार का हत्या कर दी ।जिस पर थाना कोतवाली में हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामले की गंभीरता के मध्यनजर क्राइम ब्रांच की टीमों को आरोपी की धर-पकड़ के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने आरोपी भारत वासी सी ब्लॉक, टाउन नंबर 1 NIT को काबू कर लिया है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भारत के साथ हिमांशु व इक्षित की पिछले एक डेढ़ साल से कहासुनी चल रही थी ,जिनके पहले भी एक-दो बार झगड़े हुए थे। जिनका आपस में निपटारा हो गया था। 24/25 नवंबर की रात को हिमांशु व इक्षित सी ब्लॉक टाउन नंबर 1 में आए थे, जहां पर उन्होंने आरोपी को बुलाया, बातचीत का दौरान झगड़ा हो गया और आरोपी ने हिमांशु को चाकू मार दिया।

जिसको कल न्यायालय में पेश किया जाकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग पर डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाया है और मुंबई की कोर्ट में केस दर्ज ...
26/11/2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग पर डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाया है और मुंबई की कोर्ट में केस दर्ज किया है. सेलिना ने पीटर पर इमोशनल, फिजिकल, सेक्शुअल अब्यूज जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं और 50 करोड़ रुपए के मुआवजे के साथ हर महीने 10 लाख रुपए का मेंटेनेंस मांगा है

26/11/2025

फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में 25 लाख की लूट की वारदात को सुलझाया, तीन आरोपी गिरफ्तार, 21 लाख रुपए व दो मोटरसाइकिल बरामद

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाही करते हुए फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम ने अपराधियों पर शिकंजा कसा हुआ है और लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। जिसके निरंतर में एक 25 लाख की लूट के मामले के कार्रवाही करते हुए 24 घंटे में ही अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त अपराध द्वितीय वरुण कुमार दहिया ने जानकारी दी कि रोहित कंसल वासी MVN एथेंस सोसाइटी नजदीक सिही गेट बल्लभगढ़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में CA का काम करता है, 24 नवंबर को वह सोहना रोड सेक्टर 25 की लाल बत्ती के पास से अपनी स्कूटी पर घर आ रहा था, उसके पास एक बैग में 25,33,000 रुपए रखे हुए थे, समय करीब 6:00 बजे जब वह सामुदायिक भवन सिही गेट के पास पहुंचा तो वहां पर तीन लड़के मोटरसाइकिल पर आए, जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था, स्कूटी के आगे मोटरसाइकिल लगा दी, धक्का मारकर मारपीट की और नुकीला हथियार दिखाकर 25,33,000 लूट कर भाग गए। जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में लूट की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में नवीन पुत्र किशन चंद, अभिषेक उर्फ अभी पुत्र लख्मीचंद व अभिषेक पुत्र राजबीर वासी नारियाला थाना छायंसा के नाम शामिल है। जिनको पुलिस ने 25 नवंबर को तकनीकी सहायता से गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नवीन घटना का सूत्रधार है, जिसको पता था कि शिकायतकर्ता रोहित कंसल देव प्राग प्राइवेट लिमिटेड एक कंपनी में CA का काम करता है और फर्म के पैसे लाता, ले जाता रहता है। उसको यह जानकारी थी कि 24 नवंबर को शिकायतकर्ता मोटी रकम लेकर आएगा। जिस पर नवीन ने अपने गांव के ही चार दोस्तों के साथ योजना बनाई। जिस पर 24 नवंबर की शाम को सिही गेट बल्लभगढ़ के पास अंधेरे में वारदात का अंजाम दिया। आरोपी नवीन व शिकायतकर्ता एक दूसरे को जानते हैं। इसलिए वह दूसरी मोटरसाइकिल पर अपने एक अन्य साथी के साथ रैकी कर रहा था। अभिषेक उर्फ अभी पुत्र लख्मीचंद व अभिषेक पुत्र राजबीर व एक अन्य ने मोटरसाइकिल पर पैसे लूटने की घटना को अंजाम दिया।

आरोपितों से लूट के 21 लाख रुपए व वारदात में प्रयोग 2 मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। नवीन को 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है । वहीं अन्य द्वारा दोनों को जेल भेजा जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता

कमला पसंद पान मसाला मालिक की बहू ने की खुदकुशी, कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ती ने किया सुसाइड, पान मसाला उद्योग से जुड़...
26/11/2025

कमला पसंद पान मसाला मालिक की बहू ने की खुदकुशी, कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ती ने किया सुसाइड, पान मसाला उद्योग से जुड़े गलियारों में हड़कंप मचा, वसंत विहार पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है, पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला, सुसाइड नोट में किसी पर कोई सीधा आरोप नहीं लगा, दीप्ति चौरसिया के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी, परिजनों ने सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया, कमला पसंद, राजश्री कंपनी के मालिक हैं कमल किशोर।

26/11/2025

दक्षिण अफ्रीका VS भारत ODI मैच से पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली रांची पहुंचे

26/11/2025

हार्डवेयर गोल चक्कर स्थित भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर संविधान दिवस के उपलक्ष पर भीम आर्मी के लोगों ने फूलमाला अर्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की

Address

NCR Infotainment, Building No. 3, First Floor, Sector 82, Bhatola Market Omaxe World Street Road, Greater Faridabad
Faridabad
121002

Telephone

+919711565716

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News NCR: न्यूज़ एन.सी.आर : जन - जन की आवाज I:

Share