Bahraich UP-40

Bahraich UP-40 महाराज सुहेलदेव की धरती बहराइच ।
शूरवीरों की धरती बहराइच ।

जय सुहेलदेव
(2)

सवाल ये है कि ये पेपर बनाता कौन है क्या सरकारी तंत्र में गधों को भर लिया गया है ???
04/11/2024

सवाल ये है कि ये पेपर बनाता कौन है
क्या सरकारी तंत्र में गधों को भर लिया गया है ???

उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले में स्थित रैकवार राजपूतों का रेहुवा राजमहल
04/11/2024

उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले में स्थित रैकवार राजपूतों का रेहुवा राजमहल

बहराइच जिले के नगर कोतवाली के मोहल्ला वशीरगंज के रहने वाले दोनों सगे भाइयों में कुश आर्याव्रत बैंक में पयागपुर में शाखा ...
03/11/2024

बहराइच जिले के नगर कोतवाली के मोहल्ला वशीरगंज के रहने वाले दोनों सगे भाइयों में कुश आर्याव्रत बैंक में पयागपुर में शाखा प्रबंधक है। जबकि लव गुप्ता अयोध्या एयरपोर्ट पर प्रबंधक सिविल के पद पर तैनात है। दीपावली के दिन गुरुवार को बुलेट पर सवार दोनों भाई बसीरगंज की ओर से निकल रहे थे
बहराइच जिले में दीपावली के दिन बुलेट वाहन से दो सगे भाई सामान की खरीदारी करने जा रहे थे। एक दरोगा अपने निजी कार को बैक कर रहे थे। इस दौरान बैक करते समय उसकी कार की ठोकर बुलेट में लगने के कारण दोनों भाई गिरकर घायल हो गए। जब दरोगा से उन्होंने इसकी शिकायत किया। तो दरोगा ने उल्टे दोनों भाइयों की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद ट्रैफिक के सिपाही ने मामले को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित दोनों भाइयों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।

03/11/2024

दुखद सूचना ___
आप सभी को बड़े दुख के साथ सूचित करना है कि लोकप्रिय सांसद बहराइच माननीय डा आनंद कुमार गोंड जी की पूज्य माता जी का आज सुबह 4 बजे दिल्ली एम्स में देहांत हो गया है
उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से लगभग 3 बजे लखनऊ पंहुचेगा, तत्पश्चात अंतिम संस्कार के लिए आज ही अयोध्या ले जाया जायेगा।
प्रभु मृतात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे
🙏🏻 ओम शांति शांति 🙏🏻

सज रही है अयोध्या
30/10/2024

सज रही है अयोध्या

30/10/2024

बहराइच में कोई ऐसी सरकारी जगह है जहाँ
भ्रष्टाचार ना होता हो ???
बैंक मे लोन के लिए - घूस
उद्योग विभाग में फाइल फारवर्ड करने के लिए- घूस
तहसील में - घूस

30/10/2024

गोंडा - तहसीलदार सदर के न्यायालय में भ्रष्टाचार

➡पेशकार का लोगों से पैसा मांगते वीडियो
➡सोशल मीडिया पर पैसे मांगते वीडियो वायरल
➡घूसखोरी की कहानी पेशकार की जुबानी
➡साहब को हर फ़ाइल पर देने होते 100 रूपये-पेशकार
➡अगर आप नहीं दोगे तो मुझे देना पड़ेगा- पेशकार
➡लोग ख़ुशी ख़ुशी एक फ़ाइल पर देते 300- पेशकार।
तहसीलदार न्यायालय में पेशकार हैं अनीश।

हमारे देश में शुद्ध खाने से लेकर शुद्ध दवाओं तक सब में मिलावट है कुछ ऐसा नही बचा जिसमें मिलावट ना हो ।।
26/10/2024

हमारे देश में शुद्ध खाने से लेकर शुद्ध दवाओं तक सब में मिलावट है
कुछ ऐसा नही बचा जिसमें मिलावट ना हो ।।

पति मज़दूर
26/10/2024

पति मज़दूर

24/10/2024
भगवा हुआ BSNL का लोगो!कनेक्टिंग इंडिया की जगह, कनेक्टिंग भारत होगा स्लोगन!24 साल बाद BSNL ने अपने लोगो और स्लोगन में बदल...
23/10/2024

भगवा हुआ BSNL का लोगो!

कनेक्टिंग इंडिया की जगह, कनेक्टिंग भारत होगा स्लोगन!

24 साल बाद BSNL ने अपने लोगो और स्लोगन में बदलाव किया है।

नए LOGO के साथ 7 नई सर्विस, मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जल्द ही अपनी 4G सर्विस भी पूरे देश में लॉन्च करने वाला है और 5G सर्विस पर भी BSNL तेजी से काम कर रहा है।

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
23/10/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Jabir Ali, Kuldeep Lodhi, Sonu Sarovar Ali, Mishti Shukla, Nafis Ahmad, Noor Sikli

IAS PCS से लेके जज तक
22/10/2024

IAS PCS से लेके जज तक

Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list! 🎉 Riyaaz Ahmad, Ansh Pændëy, Mohd Tausif S...
21/10/2024

Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list! 🎉 Riyaaz Ahmad, Ansh Pændëy, Mohd Tausif Shaikh

क्या इनके घर भी चलेगा बुलडोजर ?बहराइच (उत्तर प्रदेश): बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने BJP सदस्यों समेत आठ से अधिक लोगों क...
21/10/2024

क्या इनके घर भी चलेगा बुलडोजर ?

बहराइच (उत्तर प्रदेश): बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने BJP सदस्यों समेत आठ से अधिक लोगों के खिलाफ दंगा करने/भड़काने, पत्थरबाजी करने, गोली चलाने आदि का मामला दर्ज कराया है…1. अर्पित श्रीवास्तव 2. अनुज सिंह 3. शुभम् मिश्रा 4. कुशमेंद्र चौधरी 5. मनीष चंद्र शुक्ल 6. पुंडरीक पांडेय 7. सुधांशु सिंह राणा 8. अज्ञात उपद्रवी भीड़

10 की अंकतालिका के आधार पर नौकरी बांटोगे तो यही होगा ना...आजकल बोर्ड परीक्षाओं में फ्री के अंक बांटे जाते हैं... अधिकतर ...
21/10/2024

10 की अंकतालिका के आधार पर नौकरी बांटोगे तो यही होगा ना...
आजकल बोर्ड परीक्षाओं में फ्री के अंक बांटे जाते हैं... अधिकतर के 90 के ऊपर अंक आते हैं...कुछ फर्ज़ी मार्कशीट बनवा लाते हैं नौकरी पाने के लिए..
होना तो ये चाहिए कि ग्रामीण डाक सेवक के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन हो... लेकिन अब तक लकीर के फकीर बने हुए हैं...
और अपात्र लोग चयनित होते जा रहे हैं...

एक आदमी का अपराध कई‌ घर तबाह करेगा अपनी‌ नाकामी छुपाने का तरीका है लोगो का घर गिरा दो ???
19/10/2024

एक आदमी का अपराध कई‌ घर तबाह करेगा
अपनी‌ नाकामी छुपाने का तरीका है लोगो का घर गिरा दो ???

19/10/2024

*नगर पंचायत पयागपुर अध्यक्ष बालेंद्र श्रीवास्तव को हटाने की राज्यपाल ने दी संस्तुति*

उत्तर प्रदेश की नगर पंचायत पयागपुर के अध्यक्ष बालेंद्र श्रीवास्तव को उनके पद से हटाने की संस्तुति राज्यपाल द्वारा की गई है। यह कार्रवाई नगर पालिका अधिनियम, 1916 की धारा 48 के तहत की गई है, जो शहरी निकायों में अध्यक्षों के अनुशासन और प्रशासनिक नियंत्रण के संबंध में प्रावधान करता है।

*कार्रवाई का कारण*

बालेंद्र श्रीवास्तव के खिलाफ प्रशासनिक अनियमितताओं, वित्तीय गड़बड़ियों और कर्तव्य पालन में लापरवाही के गंभीर आरोप लगे थे। सूत्रों के अनुसार, जांच में यह पाया गया कि श्रीवास्तव ने नगर पंचायत के विकास कार्यों में निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया और सरकारी फंड का दुरुपयोग किया। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिनमें भ्रष्टाचार और विकास कार्यों में बाधा डालने के आरोप शामिल थे।

*राज्यपाल का निर्णय*

नगर पालिका अधिनियम, 1916 की धारा 48 के तहत राज्य सरकार के पास यह अधिकार होता है कि किसी अध्यक्ष को उसके पद से हटाने के लिए राज्यपाल से संस्तुति मांगी जाए, यदि उसके कार्य आचरण में गंभीर कमियां पाई जाती हैं। राज्यपाल द्वारा इस मामले में संस्तुति प्रदान करने के बाद, अब प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह निर्णय प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

*आगे की प्रक्रिया*

बालेंद्र श्रीवास्तव को हटाने के बाद, राज्य सरकार जल्द ही इस पद पर वैकल्पिक व्यवस्था करने पर विचार करेगी। नगर पंचायत के संचालन में स्थिरता बनाए रखने के लिए या तो नए चुनाव कराए जा सकते हैं या फिर किसी प्रशासक की नियुक्ति की जा सकती है। इस बीच, श्रीवास्तव को नोटिस देकर उनसे जवाब भी मांगा जाएगा, ताकि उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जा सके।

*स्थानीय जनता की प्रतिक्रिया*

इस फैसले पर स्थानीय नागरिकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। कुछ लोगों ने इसे भ्रष्टाचार पर कठोर प्रहार बताते हुए सराहा, जबकि श्रीवास्तव के समर्थकों ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। कई स्थानीय संगठनों का कहना है कि यदि श्रीवास्तव निर्दोष हैं, तो उन्हें न्यायिक प्रक्रिया से राहत मिलनी चाहिए।

Address

Bahraich
271801

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bahraich UP-40 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bahraich UP-40:

Videos

Share