09/12/2023
महेश दलाल व देवेंद्र शुक्ला हुए सम्मानित
* राष्ट्रवादी चित्रकार महेश दलाल को मिला बहादुगढ़ गौरव और पत्रकार देवेंद्र शुक्ला को मिला अनुज स्मृति सम्मान
बहादुरगढ़
शनिवार को बहादुरगढ़ पत्रकार संघ द्वारा आयोजित समारोह में राष्ट्रवादी चित्रकार महेश दलाल को बहादुरगढ़ गौरव सम्मान व पत्रकार देवेंद्र शुक्ला को छठा अनुज स्मृति पत्रकारिता सम्मान देकर सम्मानित किया गया। हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव डॉ. राकेश सांगवान कोच ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचकर पत्रकारिता के क्षेत्र में स्व. डीएस अनुज के योगदान को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के संरक्षक कृष्ण गोपाल विद्यार्थी द्वारा की गई।
बहादुरगढ़ पत्रकार संघ ने शहर के सेंट एंथोनी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शहीद नमन स्थल के निर्माता चित्रकार महेश दलाल को बहादुरगढ़ गौरव सम्मान के रूप में एक शॉल, स्मृति चिह्न व 11 हजार रुपए की राशि भेंट की गई। जबकि पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पत्रकार देवेंद्र शुक्ला को डीएस अनुज पत्रकारिता सम्मान के रूप में शॉल, स्मृति चिह्न व 11 हजार रुपए की राशि भेंट की गई। दीप प्रÓजवलन व सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में सेंट एंथोनी स्कूल की छात्राओं ने हरियाणवी व पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया। डॉ. राकेश कोच ने बहादुरगढ़ के पत्रकारों का हौसला बढ़ाते हुए भविष्य में भी निर्भीक पत्रकारिता के लिए पे्ररित किया। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने भ्रष्टाचार व अराजकता के खिलाफ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ द्वारा चलाई जा रही मुहिम की सराहना की। मंच संचालन प्रवीण धनखड़ ने किया। इस मौके पर कपूर सिंह राठी, जितेंद्र लाठर, सुभाष जग्गा, विकास सोनी, नरेंद्र छिकारा, नवीन बंटी, दीपक खट्टर, संजय दलाल, राजेंद्र मलिक, प्रदीप यादव, युद्धवीर चेयरमैन, इंद्र राठी, विक्रम छिल्लर, हरिओम दलाल, मनवीर छिल्लर, रामकुमार सैनी, नवीन दलाल, रमन यादव, रवींद्र गुप्ता, रवि खत्री, सतीश नंबरदार, प्रदीप तंवर, एनएस कपूर, वीरेंद्र कौशिक, राजेंद्र बोंदवाल, जयदेव सांगवान, अशोक शर्मा, संजीव सैनी, राजपाल शर्मा, अशोक मित्तल, अजीत गुलिया, अशोक गुप्ता, पंकज जैन, सतीश सहवाग, राजेंद्र कादियान, सतीश छिकारा, रवींद्र छिल्लर, प्रेम शर्मा, अध्यक्ष रवींद्र राठी, महासचिव राकेश पंवार, कोषाध्यक्ष उमेद सिंधु, ललित कुमार, तपस्वी शर्मा, अमित राठी, प्रदीप धनखड़, प्रेम कठपालिया, प्रमोद शर्मा, मनीष पंवार, योगेंद्र सैनी, रोहित विद्यार्थी, सतीश तहलान, पंकज रोहिल्ला, हरीश दलाल, सिद्धार्थ राव, विनोद कुमार, राहुल डबास व जगदीश आदि मौजूद रहे।
फोटो संख्या : 1
बहादुरगढ़। महेश दलाल को बहादुरगढ़ गौरव सम्मान देते डॉ. राकेश कोच, सरोज राठी व संजय दलाल आदि।
फोटो संख्या : 2
बहादुरगढ़। पत्रकार देवेंद्र शुक्ला को अनुज स्मृति पत्रकारिता सम्मान देते डॉ. राकेश कोच, कपूर राठी व जितेंद्र लाठर आदि।
फोटो संख्या : 3-4
बहादुरगढ़। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देती सेंट एंथोनी स्कूल की छात्राएं।