Greater Haryana Yamunanagar

  • Home
  • Greater Haryana Yamunanagar

Greater Haryana Yamunanagar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Greater Haryana Yamunanagar, Newspaper, .

14/09/2023
18/09/2022

हरियाणा के बहादुरगढ़ में धूमधाम से मनाया गया देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन चेयरपर्सन सरोज राठी ने हवन यज्ञ करके प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थय की कामना की। रिपोर्ट /राजबीर नरवाल (संपादक) कोबरा टेलीविज़न विशेष रिपोर्ट।

29/07/2022

(EXCLUSIVE REPORT)हरियाणा पुलिस के एडीजीपी साऊथ रेंज, रेवाड़ी श्री एम रविकरण ने जिला पलवल के थाना उटावड़ में लगाया जनता दरबार। एसपी पलवल राजेश दुग्गल और डीएसपी भी रहे मौजूद। रिपोर्ट: राजबीर नरवाल (संपादक) कोबरा टेलिवीजन &ग्रेटर हरियाणा समाचारपत्र !

28/06/2022

हरियाणा के यमुनानगर में " नशे से आजादी " नशे के खिलाफ सेमिनार का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। रिपोर्ट::राजबीर नरवाल -संपादक (कोबरा टेलिवीजन & ग्रेटर हरियाणा समाचारपत्र)

17/05/2022

ब्रेकिंग न्यूज। न्यूज डेस्क/ बहादुरगढ़।थाना लाइनपार बहादुरगढ़ थाना प्रभारी रामकरण की टीम को मिली बड़ी कामयाबी। भारी मात्रा में गांजे के साथ एक युवक को किया गिरफतार। रिपोर्ट /राजबीर नरवाल -संपादक ( कोबरा टेलिवीजन & ग्रेटर हरियाणा समाचारपत्र)

ब्रेकिंग न्यूज। रिपोर्ट:राजबीर नरवाल -संपादक ( कोबरा टेलिवीजन & ग्रेटर हरियाणा समाचारपत्र) न्यूज डेस्क/रोहतक।एचएसवीपी के...
13/05/2022

ब्रेकिंग न्यूज। रिपोर्ट:राजबीर नरवाल -संपादक ( कोबरा टेलिवीजन & ग्रेटर हरियाणा समाचारपत्र) न्यूज डेस्क/रोहतक।एचएसवीपी के दोषी कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से किया जाये निलंबित :- गृहमंत्री अनिल विज
- मामले की जांच रिपोर्ट की समीक्षा करने के दिए निर्देश
- परिवेदना समिति की बैठक में रखे गए 21 मामले
- लंबित शिकायतों बारे जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश
- तत्कालीन चौकी इंचार्ज के निलंबन के निर्देश
- शिकायतकर्ता परिवार को मिलेगी पुलिस सुरक्षा
रोहतक, 13 मई : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टरों में पेयजल पाइप लाइन के कार्यों में अनियमितता बरते जाने की जांच समिति द्वारा पुष्ठिï करने पर रिपोर्ट में शामिल प्राधिकरण के दोषी कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जांच रिपोर्ट में 45.37 लाख रुपये की अनियमितता के बारे में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट की समीक्षा कर संबंधित ठेकेदार के विरुद्घ उचित कार्रवाई करने को कहा।
अनिल विज स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के एजेंडे में 21 शिकायतें शामिल की गई थी, जिन पर सुनवाई करते हुए ज्यादातर शिकायतों का निपटारा कर दिया गया तथा लंबित शिकायतों बारे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। गृहमंत्री अनिल विज ने स्थानीय शास्त्री नगर निवासी शशि कुमार की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टरों में पेयजल के लिए पाइप लाइन के कार्यों में अनियमित्ता बरने की शिकायत की सुनवाई करते हुए उपरोक्त निर्देश दिये। गृहमंत्री ने स्थानीय रूप नगर निवासी अजय की शिकायत की सुनवाई करते हुए गौकरण पुलिस चौकी के तत्कालीन चौकी ईंचार्ज पवन वीर को निलंबित करने तथा शिकायतकर्ता के परिवार को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके भाई संदीप की मौत को पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के आत्महत्या करार दिया तथा पीडि़त परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया। इस मामलें में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए राजेंद्र व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा जांच जारी है।
गृहमंत्री अनिल विज ने स्थानीय ओमेक्स निवासी आशीष, सोमबीर, सुमित इत्यादि की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि ओमेक्स को नगर निगम द्वारा टेक ऑवर किया जायेगा, जिसकी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने तिलक नगर निवासी दलबीर की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा रिश्वत की मांग के संदर्भ में एसआईटी गठित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अमृत कॉलोनी की नगर पार्षद लक्ष्मी व अन्य की शिकायत की सुनवाई करते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण के कार्यकारी अभियन्ता को निर्देश दिये कि वे निगम द्वारा शिकायतकर्ता के मकान के साथ लगाये गए ट्रांसफार्मर व बिजली के पॉल को हटाकर सडक़ के किनारे लगाये तथा ट्रांसफोर्मर की क्षमता भी बढ़ाये। रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति ने रिपोर्ट में कहा था कि जानमाल की सुरक्षा के लिए इस ट्रांसफार्मर को हटाकर दूसरी जगह लगाया जाये।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गांव मोखरा निवासी संदीप कुमार की बाजरे की फसल के संदर्भ में दर्ज करवाई गई शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि वे इस मामलें की जांच करवायेंगे। उन्होंने गांव ककराना निवासी अशोक की सरकार द्वारा अलॉट किये गए 100 वर्ग गज प्लाट के इंतकाल से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए कलानौर के तहसीलदार को निशानदेही करवाने को कहा। उन्होंने महम निवासी एडवोकेट राजसिंह अहलावत की बहलबा गांव में शामलात भूमि से अवैध कब्जे हटवाने संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिये। इस समिति में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति के दो मनोनीत सदस्यों को शामिल किया गया है।
बैठक में विद्या गोयल, गढ़ी बलभ निवासी लखमी, सुनारिया कलां निवासी सतनारायण, गिझी ग्राम पंचायत, मेजर चेतन शर्मा, सैक्टर 1 निवासी एचएस मलिक, जसबीर कॉलोनी निवासी संदीप कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश भाटिया, हिसार के सैक्टर 13 निवासी सुरेंद्र कुमार, सुंडाना निवासी प्रदीप, किशनपुरा निवासी सोमबीर इत्यादि की शिकायतों की सुनवाई भी की।
इस अवसर पर रोहतक के विधायक बीबी बत्तरा, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक मोनिका गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी, प्रदीप अहलावत व श्वेता सुहाग, रोहतक सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक प्रदीप अहलावत, नगराधीश मोहित महराना, मीडिया कॉर्डिटनेटर राजकुमार कपूर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महेश कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरबीर सिंह व गौरव गुप्ता, नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, सतीश आहूजा, मनीष शर्मा, डॉ. दिनेश घिलौड़, तरूण सन्नी शर्मा, सुरेंद्र माडू एडवोकेट, जयसिंह लाकड़ा तारावती चाहर, पार्षद सुरेश किराड़, सुरेंद्र बंसल, राजरानी शर्मा, कुसुम राणा, अनीता बुधवार एडवोकेट, उषा शर्मा, नवीन ढुल, राजकुमार सुनारिया, सतीश चौधरी, संगीता सिंघल, अंजू डाबला, पूजा, सुनीता सैन, रानी किराड़, जिला पार्षद दिनेश, पदम ढुल, कुलविंदर सिंह सिक्का, मनोज कुमार जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत चहल सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी एवं समिति के मनोनीत सदस्य मौजूद रहे।

Reported By: Rajbir Narwal Editor ( Greater Haryana Newspaper & Cobra Television)News Desk Jhajjar  / मुख्यमंत्री मनोहर ...
03/03/2022

Reported By: Rajbir Narwal Editor ( Greater Haryana Newspaper & Cobra Television)News Desk Jhajjar / मुख्यमंत्री मनोहर लाल छह मार्च को करेंगे झज्जर का दौरा : धनखड़
- मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू की तैयारियां
- धनखड़ ने कहा - सीएम हसनपुर में जिलाभर के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
झज्जर,3 मार्च। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल छह मार्च को झज्जर का दौरा करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने संगठन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ अपने झज्जर स्थित कैंप कार्यालय में हुई बैठक में यह जानकारी दी। धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल छह मार्च रविवार को सुबह झज्जर गुरूकुल में आयोजित समारोह में
शिरकत करेंगे । इस कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री बादली विधान सभा क्षेत्र के गांव हसनुपर में जिलाभर के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री धनखड़ ने मुख्यमंत्री के झज्जर दौरे की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि झज्जर आगमन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार अभिनंदन किया जाएगा। सीएम के दौरे की तैयारियों को संगठन स्तर पर सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बैठक में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गई ।
इस अवसर पर जिला प्रभारी महेश चौहान, जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, डॉ राकेश कुमार, आनंद सागर, नरेंद्र जाखड़, विकास बाल्मीकी, रणबीर राठी, कप्तान बिरधाना, अश्विनी शर्मा, धर्मवीर वर्मा, नवीन सौलधा, ऋषि जाखड़, अनिल शर्मा, सुभाष देशवाल, विस्तारक डॉ सतबीर मलिक, रमेश बाल्मीकी, हरिप्रकाश यादव, मनीष नंबरदार सहित मंडल अध्यक्ष, अटल मंडल अध्यक्ष, अन्य पदाधिकारी व वरिष्ठï कार्यकर्ता मौजूद रहे।
--------------------------

09/02/2022

नानक सर की याद में आयोजित होगा सालाना समागम :- स.कुलविंदर सिंह सिक्का
Reported By : Rajbir Narwal Editor (Greater Haryana Newspaper & Cobra Television ) News Desk -Rohtak
11,12 व 13 फरवरी 3 दिन चलेगा कार्यक्रम

रोहतक, 8 फरवरी। टिकाना बाबा भगत सिंह जी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, कलानौर द्वारा 11, 12 व 13 फरवरी को नानक सर की स्मृति में सालाना समागम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादार सरदार कुलविंदर सिक्का ने बताया कि 11 फरवरी को प्रात: 10 अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा। 12 फरवरी शनिवार की रात्रि कीर्तन दरबार सजेगा और 13 फरवरी को अखंड पाठ का समापन होगा। कुलविंदर सिक्का ने बताया की इस समागम कार्यक्रम में रागी जत्थे अपनी मधुर वाणी से संगतों को निहाल करेंगे और अटूट लंगर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दूर-दराज के इलाकों से बड़ी संख्या में संगत पहुंचेगी।

BREAKING NEWS:: Reported By: Rajbir Narwal Editor ( Greater Haryana Newspaper & Cobra Television ) News Desk/Rohtak   सर...
04/02/2022

BREAKING NEWS:: Reported By: Rajbir Narwal Editor ( Greater Haryana Newspaper & Cobra Television ) News Desk/Rohtak
सरकार को रोहतक वैश्य एजुकेशन सोसायटी का तुरंत चुनाव करवा कर समाज के व्यक्तियों को संस्था चलाने की इजाजत देनी चाहिए - बजरंग गर्ग
वैश्य एजुकेशन सोसायटी से प्रशासन को हटाकर जिला उपायुक्त व कमिश्नर को नियुक्त किया जाए - बजरंग गर्ग
सरकार ने तुरंत प्रभाव से वैश्य एजुकेशन सोसाइटी से प्रशासन को नहीं हटाया तो देश का वैश्य समाज सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगा - बजरंग गर्ग
रोहतक - अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देश के वैश्य समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि वैश्य समाज की देश में सबसे बड़ी संस्था रोहतक वैश्य एजुकेशन सोसाइटी पर प्रशासन की नियुक्ति को तुरंत प्रभाव से रद्द करके सोसाइटी का चुनाव कराने का काम सरकार करें। जब तक वैश्य समाज की नई कमेटी नहीं बनती तब तक जिला उपायुक्त व कमिश्नर को सोसाइटी का प्रशासन सरकार को नियुक्त करना चाहिए अगर सरकार ने तुरंत प्रभाव से वैश्य शिक्षा संस्थाओं पर प्रशासन की नियुक्ति को रद्द नहीं किया, तो देश का वैश्य सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगा। श्री गर्ग ने कहा कि वैश्य सोसाइटी की नीम राष्ट्रपिता बापू महात्मा गांधी जी ने अपने कर कमलों द्वारा रखी थी। यह संस्था वर्षों पुरानी संस्था है। अग्रवाल समाज इस संस्था को काफी आगे बढ़ाने के लिए करोड़ों-अरबों रुपए खर्च कर के रात दिन मेहनत करके आगे बढ़ाने का काम किया। वर्तमान सरकार ने एक ही झटके में संस्था की बागदौर ऐसे व्यक्ति के हाथों में सौंप दी, जिसका इस संस्था के लायक कद नहीं है और पद भी नहीं है। अगर सरकार में बैठा कोई नेता वैश्य समाज की संस्था पर अपना नियंत्रण चाहाता है तो अग्रवाल समाज इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण 1.5 साल से संस्था के चुनाव नहीं हो पा रहे थे जबकि इससे पहले बरोदा व ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर तो दो उपचुनाव सरकार करवा चुकी है। कोरोना की आड़ में वैश्य शिक्षण संस्थाओं का चुनाव ना करवाना उचित नहीं है। सरकार को तुरंत प्रभाव से संस्था का चुनाव करवाकर अग्रवाल सभा के प्रतिनिधियों को संस्था चलाने की इजाजत देनी चाहिए।

2 फरवरी 2022 Reported By : Rajbir Narwal Editor ( Greater Haryana Newspaper & Cobra Television)आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स...
02/02/2022

2 फरवरी 2022 Reported By : Rajbir Narwal Editor ( Greater Haryana Newspaper & Cobra Television)

आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका तालमेल कमेटी के आह्वान पर आंगनवाड़ी कर्मियों ने भारी संख्या में मानसरोवर पार्क में धरने में शामिल हुई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी (AIUTUC) व स्कीम वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SWFI) ने मानसरोवर पार्क में इकट्ठा होकर जनसभा की। सभा को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल, जिला सचिव सुनीता वर्मा, जिला प्रधान रोशनी चौधरी, दर्शना, राजबाला आदि ने संबोधित किया। आज आंगनवाड़ी कर्मियों ने अम्बेडकर चौक तक जुलूस निकालकर पर आज के धरने को समाप्त किया।

आंगनवाड़ी नेत्री पुष्पा दलाल, रोशनी चौधरी व सचिव सुनीता वर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार आंगनवाड़ी बहनों को नोटिस व टर्मिनेशन लैटर भेजकर डरा रही है। हम सरकार को बता देना चाहते हैं कि हम सरकार के इन हथकंडों से डरने वाले नही हैं। टर्मिनेशन लैटर जारी होने के बाद भी बहनें मैदान में डटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन एकजुट है व हम अपनी मांगों को मनवाकर ही घर जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार केंद्र की 2018 की घोषणा को लागू नहीं कर रही है। खुद खट्टर सरकार द्वारा कुशल अर्द्धकुशल श्रमिक का दर्जा देने की मांग पिछले बार मान ली गई थी उसको आज तक सरकार ने लागू नहीं किया है। यह सरकार स्कीम वर्कर का शोषण कर रही है। आज आंदोलन के 57वां दिन है। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने खट्टर सरकार से मांग की कि हमारी मांगों को तुरंत लागू किया जाए।

राजपथ पर छोटे से राज्य हरियाणा की बड़ी खेल उपलब्धियां बनेंगी विशेष आकर्षण का केंद्रखेलों में देश का नाम रोशन करने वाले अं...
23/01/2022

राजपथ पर छोटे से राज्य हरियाणा की बड़ी खेल उपलब्धियां बनेंगी विशेष आकर्षण का केंद्र
खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से सजी होगी हरियाणा की झांकी
Reported By: Rajbir Narwal ( Editor / Greater Haryana Newspaper & Cobra Television )
नई दिल्ली, 22 जनवरी।
गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के दिन राजपथ पर चलने वाली झांकियों में हरियाणा राज्य की झांकी खेल के क्षेत्र में भारत के गौरव का प्रदर्शन करती दिखाई देगी। ‘हरियाणा खेलों में नंबर वन’ की थीम पर तैयार हरियाणा राज्य की झांकी पर सवार अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की मौजूदगी इसे दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनाएगी। इससे पूर्व वर्ष 2017 में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की थीम पर हरियाणा की झांकी का चयन किया गया था।
यह बड़े सौभाग्य और सम्मान की बात है कि देश के केवल 1.3 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र और 2.09 प्रतिशत आबादी वाले हरियाणा राज्य ने पिछले कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं, जिनमें प्रतिष्ठित ओलंपिक खेल भी शामिल हैं, में हमेशा देश का नाम रोशन किया है।
टोक्यों ओलंपित-2020 में भारत को प्राप्त कुल 7 पदकों में से हरियाणा के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत वर्ग में एकमात्र स्वर्ण पदक सहित 4 पदक जीते। सम्मान के प्रतीक के रूप में, हरियाणा सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को 25.40 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। इसी प्रकार टोक्यो पैरालंपिक-2020 में देश का मान बढ़ाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को 28.15 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए।
टोक्यो ओलंपिक और टोक्यो पैरालंपिक-2020 के अलावा, हरियाणा के खिलाड़ियों ने ओलंपिक-2012 में भारत द्वारा जीते गए कुल 6 पदकों में से 4 पदक और ओलंपिक-2016 में 2 पदकों में से 1 पदक जीते थे। इसी प्रकार एशियाई खेल-2018 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने देशभर के खिलाड़ियों द्वारा जीते गए कुल 69 पदकों में से 17 पदक तथा एशियाई खेलों-2012 में कुल 57 पदकों में से 21 पदक जीते थे राष्ट्रमंडल खेल-2014 और 2018 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने क्रमशः 20 और 22 पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।
खिलाड़ियों को उचित सम्मान देने के लिए और उन्हें खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने हेतु हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को आकर्षक नकद पुरस्कार के साथ-साथ पर्याप्त बुनियादी ढांचा प्रदान कर रही है ताकि वे अपनी छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें। हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दी जा रही आधारभूत संरचना, नकद पुरस्कार और अन्य सुविधाएं निश्चित रूप से देश भर में बेजोड़ हैं जिनसे हरियाणा के खिलाड़ियों में खेलों के प्रति नया जज्बा पैदा हुआ है।
भारतीय संस्कृति और सभ्यता को संजोने के अलावा वैदिक भूमि हरियाणा ने कपिल देव, नीरज चोपड़ा, रानी रामपाल, साक्षी मलिक, योगेश्वर दत्त सहित कई अन्य उत्कृष्ट खिलाड़ी देश को दिए हैं। खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हरियाणा राज्य की झांकी के माध्यम से देश के सभी राज्यों व अन्य राष्ट्रों को न केवल हरियाणा की खेल प्रतिभाओं से नई प्रेरिणा मिलेगी बल्कि वे इस छोटे से राज्य की बड़ी उपलब्धियों के साक्षी भी होंगे, जो सभी क्षेत्रों में विकास की लंबी दूरी पार कर चुका है।
क्या होगा हरियाणा की झांकी में:
दो हिस्सों से बनी हरियाणा की झांकी के अगले हिस्से में घोड़े व शंख होंगे। घोड़ों से जुता रथ महाभारत युद्ध के विजय रथ का प्रतीक है। यहां रखा शंख भगवान श्रीकृष्ण के शंख का प्रतीक है। झांकी के दूसरे हिस्से को चार भागों में बांटा गया है। इसके पहले भाग में ओलंपिक की तर्ज पर बने अखाड़े में दो पहलवान खिलाड़ी कुश्ती का डेमो देंगे। इसके पीछे के दो हिस्सों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हरियाणा के 10 ख्याति प्राप्त खिलाड़ी खड़े होंगे।
झांकी के अंतिम हिस्से पर भाला फेंकने की मुद्रा में ओलंपियन नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति होगी। झांकी के दोनों ओर हाई रीलीफ में हरियाणा के चुनिंदा खेलों जैसे बॉक्सिंग, वेट-लिफ्टिंग, शूटिंग, डिस्कस-थ्रो व हॉकी के खिलाड़ियों की गतिविधियों को उकेरा गया है।
झांकी के ऊपर खड़े होंगे ये खिलाड़ी :
श्री बजरंग पूनिया, कुमारी रानी रामपाल, श्री योगेश्वर दत्त, श्रीमती ममता खरब, श्री सुमित अंतिल, श्री दीपक पुनिया, श्री हरविंदर, श्री योगेश कथूनिया, श्री रामपाल, श्री रंजीत, श्री आशु, श्री अनिल।
खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश का मान बढ़ाने के चलते इस बार गणतंत्रत दिवस समारोह के लिए हरियाणा राज्य की झांकी का विशेष रूप से चयन किया गया है। ‘विजय रथ’ रूपी यह झांकी केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के मान-सम्मान व गौरव का प्रतीक है।

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किसान आंदोलन वापसी की घोषणा11 दिसम्बर से घर वापसी
09/12/2021

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किसान आंदोलन वापसी की घोषणा11 दिसम्बर से घर वापसी

ओम शांती दुखद खबर
08/12/2021

ओम शांती दुखद खबर

करनाल किसान रात्रि ठहराव ।।                                            Reported by : Rajbir Narwal -Editor  ( Greater Ha...
08/09/2021

करनाल किसान रात्रि ठहराव ।। Reported by : Rajbir Narwal -Editor ( Greater Haryana Newspaper & Cobra Television )

05/07/2021

सिरसा ब्रेकिंग....
राजबीर नरवाल ( एडिटर ग्रेटर हरियाणा/कोबरा टेलीविजन) क्राइम डेस्क हरियाणा।

खाकी हुई दागदार।

फरीदाबाद से आई विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में डबवाली सीआईए प्रभारी को रंगे हाथों किया काबू।।

पकड़ा गया आरोपित सब इंस्पेक्टर अजय कुमार।

दो लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया।।

विजिलेंस टीम, डीएसपी कैलाश चंद्र की अगुवाई में पहुंची थी सिरसा।।

28/06/2021

EXCLUSIVE: हरियाणा डेस्क चंडीगढ़। राजबीर नरवाल ( एडिटर ग्रेटर हरियाणा/ कोबरा टेलीविजन) कांग्रेस विधायकों ने इनेलो नेता अभय चौटाला से पूछे 7 सवाल।।

अभय चौटाला द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर दिए गए बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया।।

पूछा- झूठ बोलना कब बंद करेंगे अभय चौटाला?

कहा- जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।।

चंडीगढ़: हाल ही में रोहतक में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर दिए गए एक बयान पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की सजा के मामले में विस्तार से सवाल खड़े किए हैं। आज विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं विधायक डॉ. रघुवीर कादयान, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती गीता भुक्कल ,पूर्व मंत्री एवं विधायक आफताब अहमद ,विधायक राव दान सिंह एवं कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप एवं विधायक भारत भूषण बतरा ने संयुक्त बयान में अभय सिंह चौटाला से 7 सवाल पूछते हुए जवाब मांगा है।

संयुक्त बयान में कांग्रेस विधायकों ने कहा कि 10 साल के चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासन में श्री ओम प्रकाश चौटाला व उनके परिवार पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। हालांकि चौटाला सरकार के खिलाफ कई तरह के भ्रष्टाचार के मामलों के आरोप थे।

सवाल-

1. कांग्रेस विधायकों ने अभय सिंह चौटाला से पूछा है कि वह बताएं संजीव कुमार आईएएस कौन थे और उन्हें हरियाणा में डायरेक्टर प्राइमरी एजुकेशन किसने लगाया था और कब लगाया था?

2. संजीव कुमार ने 5-6-2003 को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की और उन्होंने जेबीटी सलेक्शन की दो लिस्ट पेश की। चौटाला जी बताएं कि इनमें से कौन सी पहली लिस्ट असली थी और कौन सी दूसरी लिस्ट नकली थी जिसके आधार पर शिक्षा विभाग ने 3206 को सिलेक्शन लेटर जारी किया? अभय सिंह चौटाला बताएं कि हरियाणा में उस समय किसकी सरकार थी और उस समय शिक्षा मंत्री कौन थे ?

3. अभय चौटाला बताने का कष्ट करें कि रजनी शेखरी सिब्बल आईएएस ने जुलाई 2000 से पहले जो असली लिस्ट को अलमारी के अंदर सील करके रखा था। वह लिस्ट कैसे बदली, किसने बदली और दूसरी सिलेक्शन लिस्ट उस अलमारी में कैसे पहुंची? उस समय हरियाणा में किसकी सरकार थी?

4. 25 नवंबर 2003 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ के चीफ जस्टिस ने (SANJEEV KUMAR VS STATE OF HARYANA AND OTHERS) संजीव कुमार (तत्कालीन आईएएस डायरेक्टर प्राइमरी एजुकेशन हरियाणा) की याचिका पर सीबीआई को यह जांच सौंपी। अदालत ने हरियाणा सरकार की हाजिरी में आदेश जारी किए। जिसमें बाद में श्री ओम प्रकाश चौटाला व अन्य पर मुकदमा चला। अभय चौटाला जी बताएं कि उस समय हरियाणा में किसकी सरकार थी और केंद्र में सरकार किसकी थी?

5. बार-बार जनता के बीच झूठ बोल रहे अभय सिंह चौटाला जी क्या बताएंगे कि सीबीआई ने जो जांच की वह किसके आदेश से की? अभय चौटाला जनता को बताएं कि क्या सुप्रीम कोर्ट ने उस जांच को सुपरवाइज किया? उस समय सीबीआई की सारी जांच सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में हुई या नहीं?

6. अभय चौटाला जी बताएं कि यदि यह कोई षड्यंत्र था तो सीबीआई के विशेष जज की रोहिणी कोर्ट में (16-1-2013) जब 10 साल की सजा का फैसला हुआ तो अगर केस ठीक नहीं था तो सुप्रीम कोर्ट तक ने सीबीआई जज के फैसले को बहाल क्यों रखा?

7. अभय चौटाला पूरी जिम्मेदारी के साथ जनता को बताएं की वर्ष 1999 में जब 3206 जेबीटी टीचर्स की पोस्ट को एचएसएससी के दायरे से बाहर किया गया और जेबीटी की अपॉइंटमेंट एजुकेशन डिपार्टमेंट ने की। अभय चौटाला यह भी बताएं कि जिस लिस्ट से नियुक्तियां की गयी उसे अदालत ने फर्जी लिस्ट माना कि नहीं? उस समय हरियाणा के शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री कौन थे, और क्या वजह थी इस परिवर्तन की।

साथ ही कांग्रेस विधायकों ने पूछा कि अभय चौटाला झूठ बोलना कब बंद करेंगे? विधायकों ने अभय को नसीहत देते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं बरसाने चाहिए। अभय को जनता के बीच खड़े होकर झूठ बोलने की बजाय जनता के सामने सच बोलने की हिम्मत करनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कभी भी राजनीतिक दुर्भावना के चलते कोई कार्य नहीं किया।

05/05/2021

ममता बनर्जी ने तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्य्मंत्री पद की शपथ ग्रहण की / रिपोर्ट राजबीर नरवाल

30/04/2021

वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरधाना का शव कुरुक्षेत्र लाया गया। उनका हुआ अंतिम संस्कार।

29/04/2021

कुरुक्षेत्र की शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के एक हॉस्पिटल में हुई ऑक्सीजन की कमी जिसके चलते परिजनों ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया आज दिन में प्रशासन ने वहां से चार ऑक्सीजन के भरे हुए सिलेंडर को उठा लिया और उसके बाद जो 3 सिलेंडर बचे थे उनमें सिर्फ 1 घंटे का टाइम था जब परिजनों को पता लगा कि सिर्फ 1 घंटे की ऑक्सीजन बची हुई है तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया पुलिस वहां पर मौके पर पहुंची पुलिस की सूझबूझ के कारण खासकर एसएचओ शाहबाद प्रतीक की सूझबूझ के कारण सारा टल गया आनन-फानन में 4 सिलेंडर मुहैया कराए गए 2 सिलेंडर डॉक्टर ने अपनी निजी जानकारी से मंगाई बाइट एसएचओ शाहबाद bite लाइफ लाइन हॉस्पिटल के संचालक डॉ शर्मा

18/03/2021

आम आदमी पार्टी बहादुरगढ विधानसभा के अध्यक्ष शमशेर जून ने छोटूराम नगर में लोगों की समस्याएं सुनी।

17/03/2021

हरियाणा में किसान आंदोलन पर सोनीपत जिले के महलाना गांव से कोबरा टेलीविज़न की ग्राउण्ड जीरो रिर्पोटिंग।

16/03/2021

हरियाणा में बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में पानी कनेक्शन होने के बावजूद चार साल से पानी को तरसे लोग। मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी।

Address


Telephone

+917988668469

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Greater Haryana Yamunanagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share