22/12/2021
कल से सारी फेसबुक पर होंगे लाइव और मैं मुद्दे पर बात कर लूंगा प्रशासन द्वारा अब मीडिया को रोकने की कितनी बड़ी साजिश की जा रही है सो सकते हैं शिक्षक कुछ तो गड़बड़ करते हैं तभी तो डर है तभी तो वह है तभी तो प्रशासन के सहारे आप चाहते नहीं है कि बेहतर शिक्षा बच्चों को दी जाए कुछ शिक्षक हैं जो मनमानी ढंग से स्कूल चलाना चाहते हैं इन्हें के विरुद्ध मीडिया अगर अपने प्लेटफार्म पर काम करती है तो प्रशासन द्वारा उन्हें रोकने की पूरी तरह से कोशिश की जाती है अब देखना यह है कि सरकार इस प्रशासन या शिक्षक पर लगाम कैसे क्या लगाती है