10/02/2023
पाँच राज्यों की जीत संघर्षों की कहानी,
बहाल होगी पूरे देश में पेंशन पुरानी ।
संकल्प यही विजय बंधू पेंशन-पुरुष की,
हमें विस्वास है, हम बंधू साथ है।
हक है हमारा हम लेके रहेंगे,
लेके रहेंगे हम पेंशन पुरानी।
बन्द कर दो मोदी जी,
नेताओं के सारे पेंशन।
ना मिले उनको ,
पिछले पदों का कोई पेंशन ।
मिलना चाहिए उनको केवल,
अन्तिम पद का एक पेंशन ।
बड़े-बड़े लिए फैसले,
मोदी जी आपने ।
करो फैसला देश हित ,
पंजाब में जैसा किया आपने ।
बहुत बचेगा पैसा बाबा,
देश हो जायेगा मालामाल ।
कर दो ऐसा कमाल,
OPS हो जाए बहाल ।
NPS है ऐसी दुषित मिठाई -
खुद नाही खाला, हमरा के खिलावेला ।
हमरा 10 अपना 14 लगावेला,
देश-हित में नाहि,
बाजारु जुआ में लगावेला ।
हमरा के कांहे तू इतना सतावेला,
हमरा बुढ़ापा, तू नरक बनावेला ।
हमरा के चाही बस पेंशन पुरानी,
खाके मलाई हमरा के बहकावेला ।
खून तेरा भी लाल, खून मेरा भी लाल-
फिर मन में है क्यूं ऐसा सवाल ।
तू OPS से मालामाल, एक नहीं चार-चार
छिनकर हमसे पेंशन पुरानी ,
बुढ़ापा कर दिया कंगाल ।
है क्यूँ ये भेदभाव,है कैसी ये दोगली नीति। एक को मिले पेंशन पुरानी,
दूजे को है इसका मलाल ।
रखकर जान हथेली पर पर
लड़ते है सैनिक , सभी है देश के लाल ।
अर्ध सैनिक बलों की, पुलवामा शहीदों की कर दो ऐसा कमाल, OPS हो जाए बहाल
विधवा शहीदों व बच्चो का जीवन है बेहाल
कर दो ऐसा कमाल,OPS हो जाए बहाल।
मोदी जी सरकार, सुन लो हमरी पुकार, सुन लो ये गीत मेरा मोदी जी एक बार ।
करके बन्द आंखों को,
चिन्तन करना एक बार ।
दिल भी आपका वही कहेगा ,
कहता हूँ मैं जो हरबार ।
सिपाही अध्यापक अर्धसैनिक सभी की,
सभी राज्य एवं केन्द्र कर्मचारी सभी की, तमन्ना यही है बहाल हो जाय पेंशन पुरानी।
2004 के बाद सभी की,
बहाल हो जाय पेंशन पुरानी ।
सुन लो मोदी जी, सुन लो भाई-बहना।
सहारा यही हमरा, बुढ़ापे का सम्मान ।
लौटा दो हमरा, बुढ़ापे का गहना,
कर दो ऐसा कमाल,OPS हो जाए बहाल।
देखना है दिल अब 56 इंच के सीने में,
मजा नही है 0PS बेगैर जीने में ।
करेंगे हम पूजा तेरी , रख के तश्वीर सीने में
कर दो बहाल 0PS अब अगले महीने में।
पुरानी पेंशन आखिर क्यूं,
क्यूंकि मिलती है इसमें गारंटी।
मिलता है पुरानी पेंशन में,
अन्तिम वेतन का आधा।
नेताओं की नियत साफ नही,
जो बन रहे हैं बाधा।
OPS लेके चार-चार ,
बिल्ली चली हज को भैया।
चुहे खाकर सौ ,
उपदेश देते हमको भैया ।
शिक्षक, सिपाही, कर्मचारी सारे,
अध्यापक ,अर्धसैनिक बल,
समझ गये दोगलापन नेताओ की,
ना चलेगी अब नोटंकी ।
वोट वही अब पाएगा, राज वही अब करेगा
OPS बहाल होने की, जो देगा अब गारंटी
NPS है ऐसी दूषित मिठाई-
खुद नही खाला, हमरा के खिलावेला।
हमरा के इतना बता दी- ए मोदी जी,
राउर नेता लेके OPS, करेला ड्रामा ।
एक नही, चार चार OPS लेवेला ,
एक नही, चार-चार हर पद का लेवेला ।
जज नेता मंत्री, सब OPS लेवेला,
देश है कैसा से ये, कैसा विधान है।
भेदभाव कैसा ये, लोग हैरान है ।
सैनिक, कर्मचारी, अध्यापक के सतावेला, जज नेता मंत्री सब OPS लेवेला,
NPS है एक मात्र छलावा,
खाके मलाई, हमरा के बहकावेला ।
हुए जो रिटायर, NPS में बाबू जी।
बुढ़ापा बेहाल है, दो-चार हजार पावेला ।
एक बात पूछता हूं , बताओ ना मोदी जी, क्या याद हमरी आती नही।
हम है सरकारी कर्मचारी आपके ,
कर्मचारी अध्यापक सिपाही आपके ,
क्या याद हमरी आती नही ।
करके सेवा एक दिन भी, मेवा तू खावेला। एक नहीं, चार-चार हर बार खावेला ।
करके सेवा 60 साल मिलता ना पेंशन, हमरा के देवेला बुढापे का टेंशन ।
NPS है ऐसी दुषित मिठाई -
खुद नाही खाला, हमरा के खिलावेला। लाठी है OPS, सहारा बुढ़ापा का।
बुढ़ापे का हमरा, है यही गहना ।
कवना कसूर की सजा दिया बाबू जी,
लाठी बुढ़ापे की , छीन लिया बाबू जी। बुढ़ापे की आस है पेंशन पुरानी,
लिखी जायेगी अब, संघर्ष की कहानी। तमन्ना यही है मिले पेशन पुरानी,
कर दो बहाल हमरी पेंशन पुरानी।
पाँच राज्यों की जीत संघर्षों की कहानी,
बहाल होगी पूरे देश में पेंशन पुरानी ।
संकल्प यही विजय बंधू पेंशन-पुरुष की,
हमें विस्वास है, हम बंधू साथ है।
हक है हमारा हम लेके रहेंगे,
लेके रहेंगे हम पेंशन पुरानी।
कर दो ऐसा कमाल,OPS हो जाए बहाल बन जाए एक मिसाल, कर दो ऐसा कमाल
OPS हो जाए बहाल,OPS हो जाए बहाल
OPS हो जाए बहाल,OPS हो जाए बहाल