BBN TODAY

BBN TODAY BBN का सबसे तेज और विश्वनीय न्यूज चैनल �

02/02/2025

रोजगार मेला राम शहर

01/02/2025

D.S.P नालागढ़ को सरकार ने दिया 2 साल का सेवा विस्तार!
रिटायरमेंट के अगले दिन मिला
पुनर्नियुक्ति का तोहफा ✍️

01/02/2025

बददी पुलिस का विशेष अभियान, 235 गाड़ियों के चालान, बिना नम्बर प्लेट/ काले शीशों वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही
31 जनवरी 2025 को बददी पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें बिना नंबर प्लेट, काले शीशे लगी गाड़ियों और टैम्पर्ड नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । इस अभियान के दौरान कुल 235 चालान किए गए, जिनमें से 6 चालान बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के, 12 चालान बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के, 8 खतरनाक व लापरवाही से गाड़ी चलाने के और 5 बिना ड्राइविंग लाइसेंस के किये गये थे ।
जनवरी 2025 व जनवरी 2024 में मोटर वाहन अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही का तुलनात्मक विश्लेषण
बददी ज़िला पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए जनवरी 2025 में कुल 9,271 चालान जारी किए, जबकि जनवरी 2024 में यह संख्या 5,012 थी ।
विभिन्न प्रकार के उल्लंघनों पर की गई कार्यवाही का तुलनात्मक विवरण इस प्रकार है:
• खतरनाक व लापरवाही से वाहन चलाना:
o जनवरी 2025: 96 चालान
o जनवरी 2024: 25 चालान
• बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना:
o जनवरी 2025: 5,203 चालान
o जनवरी 2024: 1,736 चालान
• बिना नंबर प्लेट वाहन चलाना:
o जनवरी 2025: 353 चालान
o जनवरी 2024: 193 चालान
• वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग:
o जनवरी 2025: 147 चालान
o जनवरी 2024: 78 चालान
• शराब पीकर गाड़ी चलाना:
o जनवरी 2025: 24 चालान
o जनवरी 2024: 1 चालान
इसके अतिरिक्त, बददीपुलिस की यातायात इकाइयों ने आधुनिक आई०टी०एम०एस० (बुद्धिमान यातायात प्रबंधन प्रणाली) का उपयोग करते हुए:
• जनवरी 2025 में 2,715 चालान किए, जबकि जनवरी 2024 में यह संख्या 577 थी।
• अधिक गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ स्पीड गन एवं आई०टी०एम०एस० के माध्यम से 391 चालान दर्ज किए गए ।
बददी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी । पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें ।
पुलिस ने नागरिकों को गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने, काले शीशों का प्रयोग न करने और बिना नंबर प्लेट के गाड़ियां न चलाने की सलाह दी है । यह अभियान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और नियमों के उल्लंघन को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही जारी रहेगी ।

कार्तिक ठाकुर ने मारी बाजी ❤️✍️
31/01/2025

कार्तिक ठाकुर ने मारी बाजी ❤️✍️

Bidhi Chand Rana कुम्भ के लिए बसें भेजने वाले हिमाचल के पहले राजनेता बने! दूण विधानसभा से भेजी 2 बस!
31/01/2025

Bidhi Chand Rana कुम्भ के लिए बसें भेजने वाले हिमाचल के पहले राजनेता बने! दूण विधानसभा से भेजी 2 बस!

वक्त तो लगता ✍️है Suneel Sharma Vashisth
30/01/2025

वक्त तो लगता ✍️है
Suneel Sharma Vashisth

29/01/2025

नगर निगम आयुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर साई रोड़ पर अवैध कब्जाधारियों पर बातचीत करते हुए ✍️

फिर बैठ गया साईं रोड 🥲
29/01/2025

फिर बैठ गया साईं रोड 🥲

Breaking ✍️नहीं रही जिला कांग्रेस उपाध्य्क्ष अच्छर पाल कौशल की माता जी ! आज 10.30 बजे होगा अंतिम संस्कार कुंजाहल, झाड़मजर...
29/01/2025

Breaking ✍️
नहीं रही जिला कांग्रेस उपाध्य्क्ष अच्छर पाल कौशल की माता जी ! आज 10.30 बजे होगा अंतिम संस्कार कुंजाहल, झाड़मजरी में!

28 साल की छोटी सी उम्र में 49 बार रक्तदान कर चुका है अमन ❤️Aman Gupta
28/01/2025

28 साल की छोटी सी उम्र में 49 बार रक्तदान कर चुका है अमन ❤️
Aman Gupta

बददी में पहली बार उपमण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस हुआ आयोजितदून विधायक रामकुमार चौधरी विशेष तौर पर उपस्थित रहेकेंद्र सरकार म...
26/01/2025

बददी में पहली बार उपमण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस हुआ आयोजित
दून विधायक रामकुमार चौधरी विशेष तौर पर उपस्थित रहे
केंद्र सरकार में सहायक निदेशक बनने पर रीता सचदेवा भी हुई सम्मानित
बददी, 26 जनवरी। अरविंद भारद्वाज
बददी के उपमंडल बनने के बाद पहली बार शहर में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बददी में किया गया। आज से पहले बददी क्षेत्र नालागढ् उपमंडल का हिस्सा होता था लेकिन वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही बददी को उपमंडल का दर्जा देकर यहां पर एसडीएम कार्यालय की स्थापना की थी। उपमण्डलाधिकारी बददी विवेक महाजन ने आज सोलन जिला के बददी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में उप मण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता की वहीं दून के विधायक रामकुमार चौधरी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। राम कुमार चौधरी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का दिन हम सभी देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक दिवस है। 26 जनवरी, 1950 को हमारे देश में संवैधानिक व्यवस्था लागू हुई और हमारा देश विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ था। एसडीएम विवेक महाजन ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वज फहराया और आयोजित पुलिस परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। सहायक उप निरीक्षक निशांत कुमार ने परेड का नेतृत्व किया। उन्होंने इस अवसर पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा परेड में भाग ले लेने वाले पुलिस कर्मियों व बच्चों को सम्मानित भी किया। वहीं केंद्र सरकार में सहायक निदेशक के पद पर तैनात हुई दून की बेटी कुमारी रीता सचदेवा अधिवक्ता को भी विधायक व एसडीएम ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद बददी के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक अशोक वर्मा, नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष तरसेम चौधरी, ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान हरभजन सिंह, दिनेश कौशल, अधिवक्ता डा संदीप कुमार सचदेवा, पार्षद रमन कौशल, पीटीए प्रधान रामू, प्रिसीपल रामलाल, अदित कंसल,रजत ठाकुर, ममता ठाकुर, प्रेस क्लब प्रधान सचिन बैंसल, ओमपाल सिंह ठाकुर, निर्मल शर्मा अधीक्षक, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

26/01/2025

Required following candidate for Baddi Location
B.Com Fresher Candidate with Tally knowledge
07807892089/08894312089

25/01/2025

Urgent Required
👉On Roll IT Company
Electrical Technician-01(Men)
Location
IT Park Chandigarh
Duty-10hours+4HolIday
Salry-15000 to 25000/
Diploma/Digree/Experience Person
👉Skills
All Konwldege Electronic Part/Panel etc
Mobile-7087294229
👉 Coll Please(09::30AM to 06:30PM )
👉 FREE JOB 👈

24/01/2025

नगर परिषद बददी चाहे कांग्रेस की रही हो या भाजपा की, नहीं हुआ समस्याओं का हल।क्या शहर की जनता तीसरा विकल्प चाहती है? YES/No

दभोटा पुल का निर्माण कार्य फिर हुआ बंद  JagMarg News
24/01/2025

दभोटा पुल का निर्माण कार्य फिर हुआ बंद

JagMarg News

राम शहर मेँ रोजगार मेला ✍️ 2 फरबरी को लगेगा.
24/01/2025

राम शहर मेँ रोजगार मेला ✍️ 2 फरबरी को लगेगा.

23/01/2025

साई रोड़ पर सड़क के बीचों बीच गढ़े में सुबह से गाड़ी गिरने की वजह से जाम की स्थिति बनी हुई है इस पर बातचीत करते स्थानीय लोग

23/01/2025

साईं रोड पर भयंकर हादसा. बीच सड़क में सड़क ही बैठ गई. बाल बाल बचे यात्रीगन.

Address


Telephone

+919418020700

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BBN TODAY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BBN TODAY:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share