Veeresh Kumar Shakya

Veeresh Kumar Shakya Digital education coach
Digital freedompreneur

आप दूसरों को खुश करने के लिए प्रयास करते हैं, इसलिए की वे आपको स्वीकार करें। इसके बावजूद, भी वे आपको स्वीकार नहीं करते ह...
31/01/2024

आप दूसरों को खुश करने के लिए प्रयास करते हैं, इसलिए की वे आपको स्वीकार करें। इसके बावजूद, भी वे आपको स्वीकार नहीं करते हैं। यह सिर्फ इसलिए क्योंकि आपने खुद को स्वीकार नहीं किया है। आप जैसे हैं आप ही हैं।

कभी कभी ऐसा होता है, की दूसरे लोग हमें पसंद नहीं करते हैं। वे सोचते हैं की वो लोग हमसे ज्यादा बेहतर हैं, हमसे ज्यादा कुछ जानते हैं, हमसे ज्यादा कुछ हासिल कर पाएंगे। उनकी यही सोच हमे गलत रास्ते पर जाती है। हम खुद से ज्यादा उनकी बातों पर विश्वास करने लगते हैं।

हम उन्हें खुश करने के लिए पूरी कोशिश करते हैं। फिर भी वे हमे पसंद नहीं करेंगे। ऐसा क्यों होता है? इसलिए की वे अपना मन बना लिया है वो लोग ही हमसे बेहतर हैं। हम उनके सामने कुछ नहीं है।हम जितना भी कोशिश कर लें, हम कभी भी उन्हें खुश नहीं कर पाएंगे।
बस हमें इन्ही सभी बातों से दूर जाना है। हमें खुद के ऊपर ज्यादा विश्वास रखना होगा। हमें दूसरे लोगों के सामने खुद को साबित करने की जरुरत नहीं है। अपने आप पर भरोसा रखो आप अपने आप में सर्वश्रेष्ठ हैं।





क्या कहेंगे लोग ?CHOICE IS YOURSमन ख्वाइशों में अटका रहा, और जिंदगी हमें जीकर चली गई।FearFace everything and rise.Know y...
30/01/2024

क्या कहेंगे लोग ?
CHOICE IS YOURS

मन ख्वाइशों में अटका रहा, और जिंदगी हमें जीकर चली गई।

Fear

Face everything and rise.

Know your fear

1.Fear of property.

2.Fear of criticism.

3.Fear of ill health.

4.Fear of loss of love.

5.Fear of death.

Dear friends & Family know your Fear and take a rigid decision to change your life. Thank you🙏❣️💐








*अच्छे इंसान की एक खास विशेषता होती है, कि वह कभी भी किसी को दुख नही दे सकता, बल्कि जितना हो सके, खुशी या सुख ही देता है...
25/01/2024

*अच्छे इंसान की एक खास विशेषता होती है, कि वह कभी भी किसी को दुख नही दे सकता, बल्कि जितना हो सके, खुशी या सुख ही देता है।*

ज्ञान का *अभाव* जीवन की बदलती *परिस्थितियों* को सही-गलत, सरल-कठिन, सुख-दुःख में विभाजित करता है। सत्य *ज्ञान* हमें जीवन की हर परिस्थिति में *साक्षी* व *एकरस* रहना सिखाता है।
HAVE A GOOD TIME❣️🌸





✍🏻जब तक किसी भी बात की पूरी जानकारी ना हो, तब तक हमारा वहां मौन रहना ही ठीक होता है, क्योंकि अधूरा सत्य पूर्ण झूठ से कई ...
24/01/2024

✍🏻जब तक किसी भी बात की पूरी जानकारी ना हो, तब तक हमारा वहां मौन रहना ही ठीक होता है, क्योंकि अधूरा सत्य पूर्ण झूठ से कई गुना ज्यादा खतरनाक होता है।

✍🏻सदैव स्मरण रहे कि दौलत सिर्फ रहन सहन को बदल सकती है, बुध्दि, नीयत और तकदीर नहीं।
💐





साहस एक ऐसी ताकत या शक्ति है जिसके सामने डर अपना सब कुछ खो देता है. साहस के होने के लिए आपको यतार्थ की समझ होना बहुत जरू...
23/01/2024

साहस एक ऐसी ताकत या शक्ति है जिसके सामने डर अपना सब कुछ खो देता है. साहस के होने के लिए आपको यतार्थ की समझ होना बहुत जरूरी है, इससे आपकी सोच विचार कर कदम उठाने और अपने लक्ष्य पर कदम जमायें रखने के लिए प्रेरणा मिलती है। कुछ लोग अपनी सकारात्मकता को साहस मान लेते है किन्तु साहस और सकारात्मकता जीवन के एक सिक्के के दो पहलु होते है. सकारात्मकता नैतिकता को बल देती है जबकि साहस खुद सकारात्मकता को बल देता है। Always be positive🙏❣️🤝





"दूसरों को काबू करना ताकत है। स्वयं को वश में करना ही सच्ची शक्ति है। अपनी ताकत का पता लगाना आपकी ऊर्जा और प्रभावशीलता क...
21/01/2024

"दूसरों को काबू करना ताकत है। स्वयं को वश में करना ही सच्ची शक्ति है।

अपनी ताकत का पता लगाना आपकी ऊर्जा और प्रभावशीलता को बेहतर बनाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है।

देर होती है यदि आप अपनी शक्तियों के अद्वितीय संयोजन को जानते हैं, और आप अपनी कमजोरियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपनी शक्तियों के लिए खेलते हैं, तो आप नाटकिय रूप से अपने प्रभाव को बढ़ा सकते हैं।




✍🏻ये जिंदगी एक प्रतिध्वनि है, जिसमें सब कुछ वापस आता है। फिर चाहे वो अच्छा हो - बुरा हो। सुख हो- दुःख हो। या फिर झूठ हो ...
16/01/2024

✍🏻ये जिंदगी एक प्रतिध्वनि है, जिसमें सब कुछ वापस आता है। फिर चाहे वो अच्छा हो - बुरा हो। सुख हो- दुःख हो। या फिर झूठ हो - या सच हो जो कुछ भी हो। अत: जब हम दुनिया को सब कुछ अच्छे से अच्छा देने की ही कोशिश करेंगे तो निश्चित ही हमारे पास सब कुछ अच्छे से अच्छा ही वापस आएगा। क्योंकि कहा जाता है ना कि, जैसी करनी वैसी भरनी।
🌹Have a good time 🙏




*इस पूरे ब्रह्माण्ड में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित हो रही है, हमारे अच्छे कृत्य हमें सकारात्मक ऊर्जा और बुरे ...
12/01/2024

*इस पूरे ब्रह्माण्ड में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित हो रही है, हमारे अच्छे कृत्य हमें सकारात्मक ऊर्जा और बुरे कृत्य नकारात्मक ऊर्जा से जोड़ देते हैं!

संसार की हर समस्या विचारों के *दूषित* होने से उत्पन्न हुई है और अब उनका *समाधान* केवल विचारों के *शुद्धिकरण* से ही संभव है। *दूषित* विचारों का कारण है स्वयं को शरीर समझना और *शुद्ध* विचारों का उदय अपने आपको *आत्मा* समझ कर जीने से होता है।

🌸 *HAVE A HAPPY DAY WITH LOTS OF DARING ENERGY*🙏

*माफी एक अनोखी और अद्भूत दवा है**अगर आप इसे दूसरों को देते हैं, तो इससे आपके मन के जख्म भर जाते है.**यह आपके दिल के घावो...
08/01/2024

*माफी एक अनोखी और अद्भूत दवा है*
*अगर आप इसे दूसरों को देते हैं, तो इससे आपके मन के जख्म भर जाते है.*
*यह आपके दिल के घावों को भर देता है.*

*🙏🏻माफ करने और माफी मांगने की पृवत्ति हमें अपने दुख से, अपनी कुढ़न से, अपनी जिद से बाहर निकालती है💐*



Knowledge is like fire, which must first be kindled by some external agent, but will afterward always propagate itself. ...
03/01/2024

Knowledge is like fire, which must first be kindled by some external agent, but will afterward always propagate itself.

Aims of Education

⚫ Education should be an important instrument to bring up humanism

⚫ Through Education, women of India able to develop her own voice and agency against the inequality and discrimination.

The aim of Education is to raise the level of knowledge & equality.

⚫ Permanent values like freedom, equality and fraternity should be developed through education.

Personality should be developed and social equality should he established by the Education.




🌹"किस्मत आपके हाथ में नहीं हैपरंतुनिर्णय लेना आपके हाथ में है" किस्मतआपके लिए निर्णय नहीं ले सकती, परंतुआपका निर्णय आपकी...
02/01/2024

🌹

"किस्मत आपके हाथ में नहीं है
परंतु
निर्णय लेना आपके हाथ में है"
किस्मत
आपके लिए निर्णय नहीं ले सकती,
परंतु
आपका निर्णय आपकी किस्मत बना सकता है...

🙏🏻 श्रेष्ठ कर्म कर श्रेष्ठ भाग्य पाओ🌹




Wishing all my friends a very happy new ❣️🌹🙏
01/01/2024

Wishing all my friends a very happy new ❣️🌹🙏

* हम साल के अंतिम महीने के अंतिम दिन में हैं और मुझे उन लोगों का शुक्रिया अदा करना है जिन्होंने मुझे मुस्कराने की वज़ह द...
31/12/2023

* हम साल के अंतिम महीने के अंतिम दिन में हैं और मुझे उन लोगों का शुक्रिया अदा करना है जिन्होंने मुझे मुस्कराने की वज़ह दी है और आप उनमे से एक हैं। *

सुख-दुख या मान- अपमान, ये सिर्फ एहसासों की बातें होती हैं, अर्थात बस हम इन्हें जितना महसूस करते जाते हैं, उतना ही यह एहसास प्रबल होते जाते हैं, अतः कोशिश यही होनी चाहिए कि हम खुद को इन एहसासों से जितना दूर अथवा उपराम रखें उतना ही सदा एक स्वाभाविक खुशी अथवा सुख की अवस्था में रहेंगे!!!!




✍🏻जरूरत से ज्यादा मिले , उसको कहते हैं, नसीब सब कुछ है फिर भी रोता है उसको कहते हैं, बदनसीब और जिंदगी में थोड़ा कम पाकर ...
30/12/2023

✍🏻जरूरत से ज्यादा मिले , उसको कहते हैं, नसीब सब कुछ है फिर भी रोता है उसको कहते हैं, बदनसीब और जिंदगी में थोड़ा कम पाकर भी, हमेशा खुश रहता है, उसको कहते हैं, खुशनसीब।
🌹

✍🏻कड़वी गोलियाँ चबाई नही, निगली जाती हैं। उसी प्रकार जीवन में भी अपमान, असफलता, धोखे जैसी कड़वी बातों को सीधे गटक जायें, उन्हें चबाते रहेंगे, तो जीवन कड़वा ही होगा।
💐 Happy New Year ❣️ Thank you 2023 ❣️






*अगर लोग सिर्फ जरूरत पर ही*      *आपको याद करते हैं,**तो उन्हें गलत मत समझिये,*              *क्योंकि* *आप उनकी जिन्दगी ...
15/12/2023

*अगर लोग सिर्फ जरूरत पर ही*
*आपको याद करते हैं,*
*तो उन्हें गलत मत समझिये,*
*क्योंकि*
*आप उनकी जिन्दगी की वो*
*रोशनी की किरण हैं*
*जो उन्हें सिर्फ,*
*अन्धेरों में ही दिखाई देती है…।*
👏🌹😊





हमें किसी भी भावनात्मक घाव को अधूरा क्यों नहीं छोड़ना चाहिए?हमारी भलाई को बनाए रखने के लिए, हर घाव, चाहे शारीरिक हो या भ...
14/12/2023

हमें किसी भी भावनात्मक घाव को अधूरा क्यों नहीं छोड़ना चाहिए?

हमारी भलाई को बनाए रखने के लिए, हर घाव, चाहे शारीरिक हो या भावनात्मक, ठीक होना चाहिए। भावनात्मक घाव अक्सर नज़र नहीं आते, इसलिए कई बार उन पर ध्यान ही नहीं जाता।

कभी-कभी, किसी व्यक्ति के कार्य, स्थिति या अधूरी उम्मीदें हमें घायल कर देती हैं। हममें से अधिकांश लोग उस व्यक्ति से बात करने, स्थिति का सामना करने और अपनी अपेक्षाओं को कम करने से कतराते हैं। जब हम उस बात को सुलझाने का कोई प्रयास नहीं करते जिससे हमें दुख पहुंचा है, तो हम हर समय अपने अंदर एक घाव लेकर चलते हैं। जब हम किसी भावनात्मक दौर से गुजरते हैं तो हमारा दर्द बढ़ जाता है क्योंकि न भरे घाव का दर्द भी सामने आ जाता है।

खुद को ठीक करने के लिए, जो हुआ उसे स्वीकार करें, अपनी भावनाओं को उजागर करें और करीबी लोगों से बात करें। ताकत जुटाने के लिए प्रार्थना करें और ध्यान करें और उसे आगे बढ़ने दें ताकि आप नए सिरे से शुरुआत कर सकें।






*प्रायः लोगों के साथ व्यवहार में आने से भाव- स्वभाव का प्रभाव एक दूसरे में पड़ता रहता है, अतः सदा ध्यान रहे, लोगों का भले...
13/12/2023

*प्रायः लोगों के साथ व्यवहार में आने से भाव- स्वभाव का प्रभाव एक दूसरे में पड़ता रहता है, अतः सदा ध्यान रहे, लोगों का भले ही कैसा भी भाव-स्वभाव क्यों न हो, लेकिन हमें खुद के भाव को सदा सहानुभूतिपूर्ण बनाए रखना चाहिए, अर्थात दूसरों के विपरीत भाव का प्रभाव खुद में न पड़े।*

किसी का भी व्यर्थ अपमान मत कीजिए, आप शक्तिशाली हैं अच्छी बात है..! पर ये कभी मत भूलिये कि समय आपसे बहुत शक्तिशाली है..!!
Have a good time 🙏🏻🌹





हमारे ही अच्छे व बुरे विचार हमारे तन और मन दोनों को *प्रभावित* करते हैं जिसके कारण फिर हम इस कर्म क्ष्रेत्र पर जो भी कर्...
11/12/2023

हमारे ही अच्छे व बुरे विचार हमारे तन और मन दोनों को *प्रभावित* करते हैं जिसके कारण फिर हम इस कर्म क्ष्रेत्र पर जो भी कर्म करते हैं, उसका *प्रभाव* हमारे संपूर्ण जीवन पर पड़ता है। अतः जब हम अपने विचारों में *सकारात्मकता* और कर्मों में *श्रेष्ठता* लायेंगे तभी हमारा जीवन सुखी और शांतिमय बनेगा।






मनुष्य जीवन में किया जाने वाला कोई भी रुचिपूर्ण कार्य अभिप्रेरणा विहीन नहीं होता है। चेतना अथवा अवचेतना में किसी भी कार्...
10/12/2023

मनुष्य जीवन में किया जाने वाला कोई भी रुचिपूर्ण कार्य अभिप्रेरणा विहीन नहीं होता है। चेतना अथवा अवचेतना में किसी भी कार्य की पृष्ठभूमि में कोई-न-कोई कारण इस प्रकार का होता है, जिससे व्यक्ति किसी कार्य को करने की दिशा में अभिप्रेरित होता है। अभिप्रेरणा, व्यक्ति में रुचि उत्पन्न करके उसे कार्य में लीन करती है और कार्य की दिशा में गति प्रदान करती है। शिक्षा के क्षेत्र में सफल होने वाले बालकों का एक प्रमुख कारण अभिप्रेरणा ही होता है। पुरस्कार के लोभ, प्रशंसा प्राप्ति की चाह अथवा सम्मान आदि की आकांक्षा आदि की आकांक्षा के कारण बालक कक्षा में शैक्षिणिक उपलब्धि की दिशा में एक-दूसरे से प्रतियोगिता करते हैं। अभिप्रेरणा, ही इनकी सफलता का मूल आधार होती है।







What is time management?time management is just the way you plan,way you plans organize, and how long you spend on speci...
09/12/2023

What is time management?

time management is just the way you plan,way you plans organize, and how long you spend on specific activities. Irrespective of whether you look at the formal or less formal definition, time management is crucial to increase your effectiveness, your efficiency, and your productivity.






*हम अपने जीवन में सुख या दुख जो देखते हैं, हमें वही दिखना शुरु हो जाता है, अतः चुनाव सदा हमारे हाथ में होता है, कि हम कि...
08/12/2023

*हम अपने जीवन में सुख या दुख जो देखते हैं, हमें वही दिखना शुरु हो जाता है, अतः चुनाव सदा हमारे हाथ में होता है, कि हम किस विषय पर अपना ध्यान केंद्रित करते है।*

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकतेl

छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते हैl
Have a lovely day 🙏🏻🌹






हर इंसान का जीवन को देखने का अपनाएक अलग तरीका होता है, बस हमें उसेसमझने की जरूरत होती है, फिर हमेंकोई बुरा नही लग सकता, ...
07/12/2023

हर इंसान का जीवन को देखने का अपना
एक अलग तरीका होता है, बस हमें उसे
समझने की जरूरत होती है, फिर हमें
कोई बुरा नही लग सकता, अर्थात फिर
उनके प्रति शुभभावना होगी, या तो रहम
की भावना होगी।
✍🏻किसी भी बुरे मनुष्य को सुख भोगता हुआ देख हैरान न हो, क्योंकि उसका आज का सुख उसके पूर्व जन्मों का फल है, और आज जो भी अच्छा वा बुरा वो कर रहा है, वह भी उसको भोगना ही पड़ेगा। क्योंकि हम अच्छे वा बुरे जो भी कर्म करते हैं वो सब कुछ वापस हमें ही भोगने पड़ते हैं। अतः यदि अपना आज और कल सुखमय बनाना चाहते हैं, तो दूसरों को कभी भी दुःख ना देकर केवल खुद के कर्मों पर विशेष ध्यान दें, और कर्मयोगी बन करके अपने परमपिता को याद करते हुए श्रेष्ठ कर्म करते रहें।
🙏🙏Have an awesome day 🌹❣️💐💐







अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…! हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा...
06/12/2023

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और अनुभव से अर्थ!!

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों, हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।








*हर इंसान एक समाजिक प्राणी होता है, जबकि व्यवहारिक तौर पर हर इंसान का नजरिया या दृष्टिकोण भिन्न होते हैं, अतः वही नजरिया...
05/12/2023

*हर इंसान एक समाजिक प्राणी होता है, जबकि व्यवहारिक तौर पर हर इंसान का नजरिया या दृष्टिकोण भिन्न होते हैं, अतः वही नजरिया सकारात्मक माना जाना चाहिए, जो भावनात्मक स्तर पर एक दूसरे को जोड़ के रखे।*
*
*🌹कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता है, जबकि कुछ बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है, प्रेम सदा माफी मांगना पसंद करता है, अहंकार सदा माफी सुनना पसंद करता है।*
🌹🌹
Have a good time 🙏🏻🌹






✍🏻जहाँ से अपेक्षाएं खत्म होती है, सुकून वही से शुरू होता है, अमूल्य संबंधों की तुलना कभी धन से न करें, क्योंकि धन दो दिन...
04/12/2023

✍🏻जहाँ से अपेक्षाएं खत्म होती है, सुकून वही से शुरू होता है, अमूल्य संबंधों की तुलना कभी धन से न करें, क्योंकि धन दो दिन काम आयेगा, जबकि संबंध उम्र भर काम आयेंगे।💐
Have a beautiful day ❤️🙏







Self motivation is the ability to drive oneself to take initiative and action to pursue goals and complete tasks. It's a...
03/12/2023

Self motivation is the ability to drive oneself to take initiative and action to pursue goals and complete tasks. It's an inner drive to take action to create and to achieve. It's what pushes you to keep going on tasks, especially those you're pursuing because you want to, not because someone told you to.






क्या ज़्यादा सोचने से परिस्थितियाँ बदतर हो जाती हैं?किसी समस्या को कैसे हल किया जाए? इसके बारे में सोचना और भविष्य के लि...
02/12/2023

क्या ज़्यादा सोचने से परिस्थितियाँ बदतर हो जाती हैं?

किसी समस्या को कैसे हल किया जाए? इसके बारे में सोचना और भविष्य के लिए योजना बनाना हमेशा एक अच्छा विचार है, लेकिन जब हम किसी चीज़ के बारे में अत्यधिक सोचते हैं, तो हम समाधान पर ध्यान केंद्रित करना भूल जाते हैं और उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं।

ज़्यादा सोचना अक्सर हमें चिंतित और परेशान कर देता है, जिससे नकारात्मक मानसिकता पैदा होती है। हम शुरुआत करने से पहले ही हर व्यक्ति में खामियां, हर स्थिति में प्रतिकूल परिणाम और असफलता ढूंढना शुरू कर देते हैं।

किसी भी स्थिति से उबरने के लिए भरोसेमंद लोगों का सहयोग और राय लें, संभावित समाधानों के बारे में सोचें, लेकिन सब कुछ नियंत्रण में रखने के लिए खुद पर दबाव डालें। जब कुछ भी आपके नियंत्रण में नहीं है, तो कभी-कभी आपको विश्वास करना होगा, आशावान रहना होगा और जीवन को अपने अनुसार चलने देना होगा।






*अच्छे और बुरे इंसान में एक विशेष अंतर देखने में आता है, अर्थात अच्छा इंसान बुरे इंसान को भी ऊपर उठाने की कोशिश करता है,...
30/11/2023

*अच्छे और बुरे इंसान में एक विशेष अंतर देखने में आता है, अर्थात अच्छा इंसान बुरे इंसान को भी ऊपर उठाने की कोशिश करता है, जबकि बुरा इंसान अच्छे इंसान को भी निचे गिराने की होड़ में लगा रहता है।*

यदि हम संसार की किसी वस्तु, वैभव या व्यक्ति को अपनी *खुशी* का *आधार* मानते हैं तो सदा याद रहे कि यह खुशी सदाकाल के लिये नहीं रहेगी, क्योंकि संसार की हर चीज *परिवर्तनशील* है।





*समय चाहे जैसा भी हो, गुजरता चला जाता है, बस उस समय में हमारा किरदार कैसा रहा, - यही याद रह जाता है।*आपके *भाग्य* को *नि...
29/11/2023

*समय चाहे जैसा भी हो, गुजरता चला जाता है, बस उस समय में हमारा किरदार कैसा रहा, - यही याद रह जाता है।*

आपके *भाग्य* को *नियंत्रित* करने वाले तीन निर्णय हैं:

*(1)* किस पर *ध्यान* केंद्रित करना है, इसके बारे में आपके निर्णय।

*(2)* आपके लिये कौन सी चीजें *मायने* रखतीं हैं, इसके बारे में आपके निर्णय।

*(3)* *इच्छित* परिणाम प्राप्त करने के लिये क्या करना चाहिये, इसके बारे में आपके निर्णय।






Address

New Delhi
Badarpur
110044

Telephone

+918826419477

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Veeresh Kumar Shakya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Veeresh Kumar Shakya:

Share

Nearby media companies



You may also like