Bharat Maa ke Lal

Bharat Maa ke Lal Bhārat Mata is the national personification of India as a mother goddess. She is usually depicted a

25/11/2023

Bihar super hai

17/08/2023

रक्षाबंधन पर कैडबरी के घटिया विज्ञापन के स्थान पर यह विज्ञापन चलना चाहिए। 🥰💖

22/07/2023

माइकल जैक्सन 150 साल जीना चाहता था!

किसी सेे हाथ मिलाने से पहले दस्ताने
पहनता था!
लोगों के बीच में जाने से पहले मुंह पर मास्क
लगाता था !
अपनी देखरेख करने के लिए उसने अपने घर पर 12 डॉक्टर्स नियुक्त किए हुए थे !
जो उसके सर के बाल से लेकर पांव के नाखून तक की जांच प्रतिदिन किया करते थे!
उसका खाना लैबोरेट्री में चेक होने के बाद उसे खिलाया जाता था!
स्वयं को व्यायाम करवाने के लिए उसने
15 लोगों को रखा हुआ था!

माइकल जैकसन अश्वेत था,
उसने 1987 में प्लास्टिक सर्जरी करवाकर
अपनी त्वचा को गोरा बनवा लिया था!
अपने काले मां-बाप और काले दोस्तों को भी छोड़ दिया।
गोरा होने के बाद उसने गोरे मां-बाप को
किराए पर लिया! और अपने दोस्त भी गोरे बनाए शादी भी गोरी औरतों के साथ की!

नवम्बर 15 को माइकल ने अपनी नर्स डेबी रो से विवाह किया, जिसने प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर (1997) तथा पेरिस माइकल केथरीन (3 अपैल 1998) को जन्म दिया। वो डेढ़ सौ साल तक जीने के लक्ष्य को लेकर चल रहा था!

हमेशा ऑक्सीजन वाले बेड पर सोता था
उसने अपने लिए अंगदान करने वाले डोनर भी तैयार कर रखे थे!
जिन्हें वह खर्चा देता था, ताकि समय आने पर उसे किडनी, फेफड़े, आंखें या किसी भी शरीर के अन्य अंग की जरूरत पड़ने पर वह आकर दे दें,
उसको लगता था वह पैसे और अपने रसूख की बदौलत मौत को भी चकमा दे सकता है,
लेकिन वह गलत साबित हुआ।

25 जून 2009 को उसके दिल की धड़कन
रुकने लगी, उसके घर पर 12 डॉक्टर की मौजूदगी में हालत काबू में नहीं आए, सारे शहर के डाक्टर उसके घर पर जमा हो गए, वह भी उसे नहीं बचा पाए।

उसने 25 साल तक डॉक्टर की सलाह के
विपरीत, कुछ नहीं खाया!
अंत समय में उसकी हालत बहुत खराब हो गई थी , 50 साल तक आते-आते वह पतन के करीब ही पहुंच गया था. 29अगस्त1958 को जन्मा. 25 जून 2009 को वह इस दुनिया से चला गया !

जिसने अपने लिए डेढ़ सौ साल जीने का
इंतजाम कर रखा था! उसका इंतजाम धरा का धरा रह गया!
जब उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ तो
डॉक्टर ने बताया कि, उसका शरीर हड्डियों का ढांचा बन चुका था!
उसका सिर गंजा था, उसकी पसलियां कंधे हड्डियां टूट चुके थे, उसके शरीर पर अनगिनत सुई के निशान थे,
प्लास्टिक सर्जरी के कारण होने वाले दर्द से
छुटकारा पाने के लिए एंटीबायोटिक वाले
दर्जनों इंजेक्शन उसे दिन में लेने पड़ते थे!

माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा को
2.5 अरब लोगो ने लाइव देखा था।
यह अब तक की सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट हैं।

माइकल जैक्सन की मृत्यु के दिन यानी
25 जून 2009 को 3:15 PM पर,
Wikipedia,Twitter और AOL’s
instant messenger यह सभी क्रैश हो गए थे।
उसकी मौत की खबर का पता चलते ही
गूगल पर 8 लाख लोगों ने माइकल जैकसन को सर्च किया! ज्यादा सर्च होने के कारण गूगल पर सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम हुआ था! और गूगल क्रैश हो गया,
ढाई घंटे तक गूगल काम नहीं कर पाया!
मौत को चकमा देने की सोचने वाले हमेशा मौत से चकमा खा ही जाते हैं!

सार यही है,
बनावटी दुनिया के बनावटी लोग कुदरती मौत की बजाय बनावटी मौत ही मरते हैं!

"क्यों करते हो गुरुर अपने चार दिन के ठाठ पर ,
मुठ्ठी भी खाली रहेंगी जब पहुँचोगे घाट पर"...

धनवान होना गलत नहीं है ,
बल्कि.......
"सिर्फ धनवान होना गलत है"

आइए ज़िंदगी को पकड़ें,
इससे पहले कि,
जिंदगी हमको पकड़ ले❗️

खुल कर जियो दोस्तों, मौत तो अटल सत्य है, उस को तो आना ही है ।....... ✍️✍️✍️✍️

05/06/2022

एक सच्चे मुसलमान के जुआ से सच्ची बाते सुने

20/03/2022

The Kashmir file फिल्म का प्रमोशन न करने पर प्रीति पांडे ने कपिल शर्मा और सलमान पर #कपिलशर्मा #प्रीति #सलमान_खान

इन्डिया के पाच राज्यो का चुनावी विवरण     #पंजाब    #मणिपुर  #उत्तराखंड
10/03/2022

इन्डिया के पाच राज्यो का चुनावी विवरण #पंजाब #मणिपुर #उत्तराखंड

10/03/2022

Up election results 2022

10/03/2022

भारत माता की जय बीजेपी #बीजेपीसरकार

30/04/2021

हमारे बीच नही रहे प्रधानमंत्री श्रद्धांजलि देते हुए

श्री भव्य मंदिर निर्माण समिति (एकता विहार मीठापुर) के युवा सहयोगी मृदुभाषी श्री अनिल नेगी जी करोना से संक्रमित होकर गत क...
27/04/2021

श्री भव्य मंदिर निर्माण समिति (एकता विहार मीठापुर) के युवा सहयोगी मृदुभाषी श्री अनिल नेगी जी करोना से संक्रमित होकर गत कुछ दिनों से फरीदाबाद के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती थे अभी कुछ समय पहले वे जिन्दगी की जंग हार गये।।
काश मेरे शब्दकोश में ऐसे शब्द होते जिससे मै इस हृदय विदारक पीड़ा को व्यक्त कर पाता।। आज हमारे परिवार का एक अनमोल हीरा हम सभी से दूर हो गया।।
पूरे समाज की तरफ से मै अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूँ कि इस भयंकर महामारी से मेरे राष्ट्र की रक्षा करें।।।

धारा 370 हटाने के विरोधियों को कश्मीरी पंडितों के ये आसू नही दिखते  #भारतमकेलाल  #भारत   #नरेंद्रमोदीजी  #कश्मीरी
12/03/2021

धारा 370 हटाने के विरोधियों को कश्मीरी पंडितों के ये आसू नही दिखते #भारतमकेलाल #भारत #नरेंद्रमोदीजी #कश्मीरी

12/03/2021

Mamta Banerjee को पैर में चोट लगी आइए देखते है कैसे
बिपछी ने क्या कह रहे है
#भारतमकेलाल #नरेंद्रमोदीजी

कार या बाइक का कटा है चालान तो निपटाने का सुनहरा मौका, जानें दिल्‍ली में कहां-कहां लगेगी ट्रैफिक लोक अदालतनई दिल्‍लीअगर ...
10/03/2021

कार या बाइक का कटा है चालान तो निपटाने का सुनहरा मौका, जानें दिल्‍ली में कहां-कहां लगेगी ट्रैफिक लोक अदालत
नई दिल्‍ली
अगर पिछले दिनों आपकी कार/बाइक या अन्‍य वाहन का चालान कटा है तो उसका निपटारा नहीं कर पाए हैं तो मौका अच्‍छा है। दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने इस रविवार यानी 14 फरवरी को ट्रैफिक लोक अदालत (Traffic Lok Adalat) लगाने का फैसला किया है। यह लोक अदालत दिल्‍ली के सभी डिस्ट्रिक्‍ट कोर्ट परिसरों और चुनिंदा कम्‍युनिटी प्‍लेसेज पर लगेगी। कोविड-19 को देखते हुए लोक अदालत में संक्रमण से बचने के लिए सभी जरूरी नियमों का पालन होगा। अपना चालान निपटाने के लिए अगर आप लोक अदालत में शामिल होना चाहते हैं तो मास्‍क पहनकर आना होगा। इसके अलावा सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन भी जरूरी है। लोक अदालतों में भीड़ न हो, इसके लिए नजर लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
ट्रैफिक डिपार्टमेंट की ओर से यह ट्रैफिक लोक अदालत, दिल्‍ली राज्‍य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (DSLSA) के साथ मिलकर लगाई जा रही है। इसमें अदालतों में लंबित सभी तरह के ट्रैफिक चालान का निपटारा कराया जा सकेगा।

#भारतमकेलाल #दिल्ली #दिल्लीचलो

10/03/2021

विश्व का सुल्तान
#भारतमकेलाल #नरेंद्रमोदीजी

10/03/2021

दिल्ली सरकार एक्शन में है
शिकायत मिलने के बाद श्रम विभाग पहुंचे dupty सीएम मनीष सिसोदिया गरीबों को लूट कर खा रहा मैनेजर

08/03/2021

बदरपुर नहरपार के घरों के महिकाना हक को लेकर ओ जोन मुक्ति संघर्ष समिति का बयान सुनिए
#बदरपुर

08/03/2021

आलू प्याज और पेट्रोल पर रोने वाले बंगाली हिंदू
Bangali हिंदू की बात ध्यान से सुने

07/03/2021

आयशा की खुदकुशी पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी जाने वीडियो में

07/03/2021

आज रजत शर्मा ने भी असदुद्दीन ओवैसी साहब को सलाम किया जाने इस वीडियो के माध्यम से

कोन कहता है कि बेटे विदा नहीं होते। जब बेटे विदा होते हैं तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं। शहीद संजय सिंह राजपूत, मह...
07/03/2021

कोन कहता है कि बेटे विदा नहीं होते। जब बेटे विदा होते हैं तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं। शहीद संजय सिंह राजपूत, महाराष्ट्र की शव यात्रा का दृश्य 🙏
जय हिंद 🙏🙏

06/03/2021

जैतपुर मण्डल बूथ संवाद आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान जी का श्री रोहताश बिधूड़ी जी धन्यवाद करते हुए।
आपका:-
के.के.शुक्ला,चेयरमैन SDMC
निगम पार्षद वार्ड 98-S

06/03/2021

Corona Vaccine के 90 डोज की चोरी | नवागढ़ के सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र से हुई चोरी

बेहद सस्ता हो गया Samsung का 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh बैटरीअगर आप सैमसंग के 6000mAh बैट...
06/03/2021

बेहद सस्ता हो गया Samsung का 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी
अगर आप सैमसंग के 6000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है....

सैमसंग (Samsung) ने अपने पॉपुलर मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी M31s (Samsung Galaxy M31s) की कीमत में कटौती कर दी है. भारत में अब ग्राहक इस स्मार्टफोन को 1 हज़ार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. इस फोन को कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 19,499 रुपये में लॉन्च किया था, और कीमत कम होने के बाद इस फोन को 18,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये कीमत फोन के 6GB+128GB वेरिएंट के लिए है. वहीं इस फोन के 8GB+128GB मॉडल को 21,499 रुपये में लॉन्च किया गया था, और अब इसे 20,499 रुपये में पेश किया जा रहा है. फोन की नई कीमत अमेज़न और सैमसंग इंडिया पर देखी जा सकती है.
Samsung Galaxy M31s के फीचर्स की बात करें तो ये 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है. फोन में सेंट्रली अलाइंड पंच-होल दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरे को फिट किया गया है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है.
फोन के प्रोसेसर की बात करें तो ये Exynos 9611 SoC पर रन करता है. सैमसंग का यह फोन मिराज ब्लैक (Mirage Black) और मिराज ब्लू (Mirage Blue) कलर में लॉन्च किया गया है.
Galaxy M31s में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में सिंगल टेक कैमरा फीचर है जिसके जरिए एक साथ कई फोटो और विडियो कैप्चर किए जा सकते हैं.
पावर के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W के फास्ट चार्जिंग और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में USB Type C का सपोर्ट है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसके अलावा फेस अनलॉक का भी सपोर्ट है जो फ्रंट कैमरा बेस्ड है.

TV एक्‍ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, शादी का झांसा देकर किया कई बार दुष्कर्म, FIR दर्जअभिनेत्री ने मुंबई के ओशिवारा...
06/03/2021

TV एक्‍ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, शादी का झांसा देकर किया कई बार दुष्कर्म, FIR दर्ज
अभिनेत्री ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद ही ये पूरी घटना सामने आई। टीवी एक्‍ट्रेस ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी करने का वादा करने के बाद कई मौकों पर उसके साथ दुष्कर्म किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। एक टीवी एक्ट्रेस ने चौंकाने वाली बता का खुलासा किया है। अभिनेत्री के अनुसार शादी के बहाने एक व्यक्ति ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस बात को लेकर एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। एक्ट्रेस की रिपोर्ट पर अब मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

अभिनेत्री ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद ही ये पूरी घटना सामने आई। वहीं अब पुलिस इस केस पर अपनी जांच कर रही है। टीवी एक्‍ट्रेस ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी करने का वादा करने के बाद कई मौकों पर उसके साथ दुष्कर्म किया है।
एएनआई ने ट्वीट किया, 'एक टीवी अभिनेत्री के बयान के आधार पर मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि शादी के बहाने कई बार आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया। कई आईपीसी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस जांच जारी है।'
पुलिस ने उसके बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2) (एन) (दुष्कर्म), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 504 (जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक) और भारतीय दंड संहिता की 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में ये मामला पहला नहीं है। इस तरह की खबरें पहले भी कई बार समाने आ चुकी हैं। जहां शादी के बहाने शारीरिक संबंध बनाने और दु​ष्कर्म जैसी बातें समने आईं हैं।

दिल्ली का होगा अपना स्कूल शिक्षा बोर्ड, अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट बैठक के बाद किया एलानशनिवार को कैबिनेट बैठक में दिल्ल...
06/03/2021

दिल्ली का होगा अपना स्कूल शिक्षा बोर्ड, अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट बैठक के बाद किया एलान

शनिवार को कैबिनेट बैठक में दिल्ली बोर्ड ऑफ एजुकेशन को मंजूरी दी गई है।
Delhi Board of School Education पिछले साल राज्य शिक्षा बोर्ड के गठन और पाठ्यक्रम सुधारों के लिए योजना एवं रूपरेखा तैयार करने के लिए दो समितियों का गठन किया था। इस पर चर्चा के बाद कैबिनेट की बैठक में शनिवार को दिल्ली बोर्ड ऑफ एजुकेशन को मंजूरी दी है।
नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। अब दिल्ली का अपना स्कूल शिक्षा बोर्ड होगा। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने पिछले साल राज्य शिक्षा बोर्ड के गठन और पाठ्यक्रम सुधारों के लिए योजना एवं रूपरेखा तैयार करने के लिए दो समितियों का गठन किया था। इस पर चर्चा के बाद दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में शनिवार को दिल्ली बोर्ड ऑफ एजुकेशन (Delhi Board of School Education) को मंजूरी दी है। इसका एलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने खुद किया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई थी, जिसमें Delhi Board of School Education के गठन को मंजूरी दी गई है।अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आज हम लोगाें ने कैबिनेट में दिल्ली बोर्ड ऑफ एजुकेशन को दी मंजूरी दे दी है। इससे अब शिक्षा के लिए दिल्ली का अपना बोर्ड होगा। अभी तक दिल्ली का अपना शिक्षा बोर्ड नहीं था। अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। शिक्षा पर कुल बजट का 25 फीसद शिक्षा के लिए रखा है। स्कूलाें में शिक्षा में सुधार किया गया है। आज हमारे स्कूलों के बच्चों का परीक्षा परिणाम 98 फीसद तक आ रहा है।

अब अगला स्टेप लेना का समय आ गया है। हमारे बच्चे हर क्षेत्र के लिए तैयार हों। ऐसी शिक्षा देने का समय आ गया है। हमारा शिक्षा बाेर्ड ऐसी शिक्षा प्रणाली तैयार करेगा कि बच्चा जब स्कूल से निकले तो उसे रोजगार के लिए दर दर ने भटकना पड़े। ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी। रटने से ध्यान हटाकर समझने पर जाेर दिया जाएगा। बोर्ड में अंतरराष्ट्रीय स्तर की विशेषताओं को शामिल किया जाएगा। 21-22 में 20 से 25 सरकारी स्कूलों को इस बोर्ड से जोड़ा जाएगा। 4 से 5 साल में सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल इस बाेर्ड में शामिल हो जाएंगे।

Gold Price Latest: ऑल टाइम हाई से 12000 रुपए सस्ता हुआ सोना, जानिए आज कीमतों में हुई कितनी गिरावटGold Price Latest: शनिव...
06/03/2021

Gold Price Latest: ऑल टाइम हाई से 12000 रुपए सस्ता हुआ सोना, जानिए आज कीमतों में हुई कितनी गिरावट
Gold Price Latest: शनिवार को 22 कैरेट सोना 43,900 रुपए प्रति 10 ग्राम से गिरकर 43,430 रुपए पर आ गया है।
Gold Price Latest: सोने की कीमतों में गिरावट का दौरा जारी है। शनिवार को भी यह सिलसिला जारी रहा और 10 ग्राम सोने की कीमत 44,000 रुपए से नीचे आ गई। हाल के दिनों में सोना अपने उच्चतम स्तर 56,254 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था और आज की स्थिति में 12,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। इससे उन परिवारों ने राहत की सांस ली है, जहां आने वाले सीजन में शादी होना है। वहीं सराफा कारोबारियों के चेहरे भी खिले हैं। शनिवार को 22 कैरेट सोना 43,900 रुपए प्रति 10 ग्राम से गिरकर 43,430 रुपए पर आ गया है। इस तरह सोने के दाम 10 माह में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। बाजार के एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत गिरने का असर भारत में भी दिखाई दे रहा है। आने वाले दिनोें में यह सिलसिला जारी रह सकता है।
इससे पहले शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत 0.2% घटकर 1,693.79 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रह गई थी। बता दें, इस सप्ताह सोना 2% से अधिक सस्ता हुआ है, जबकि चांदी 0.2% की उछाल के साथ 25.35 डॉलर प्रति औंस हो गई। शनिवार को अमेरिका में सोने का कारोबार 0.27 डॉलर की तेजी के साथ 1,701.06 डॉलर प्रति औंस पर हुआ। वहीं चांदी का कारोबार 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 25.24 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।

प्रमुख शहरों में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के दाम

चेन्नई: 45,630 रुपए प्रति 10 ग्राम
कोलकाता: 46,520 रुपए प्रति 10 ग्राम
बेंगलुरु: 45,220 रुपए प्रति 10 ग्राम
पुणे: 44,430 रुपए प्रति 10 ग्राम

06/03/2021

बार-बार गिरना, एड़ी उठाकर चलना, लड़खड़ाना
डैमेज हो रही मांसपेशियों को कैसे है बचाना ?

जब चला ना जाए...दर्द सताए..रीढ़ मुड़ जाए
हाथ-पैर, हार्ट के मसल्स को स्ट्रॉन्ग बनाएं

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की कंप्लीट थेरेपी
Swami Ramdev बताएंगे मसल्स कैसे हो हेल्दी ?

05/03/2021

इसे जरूर सुने दिल खुश हो जाएगा

Ind vs Eng: क्या कोहली का फिर से आ रहा खराब दौर, 2014 वाली घटना 2021 में भी हो गईटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के करि...
05/03/2021

Ind vs Eng: क्या कोहली का फिर से आ रहा खराब दौर, 2014 वाली घटना 2021 में भी हो गई
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के करियर का सबसे खराब साल अगर कोई है, तो वो 2014 है। जब विराट इंग्लैंड दौरे पर गए थे और पूरी सीरीज में फ्लाॅप रहे थे। ऐसा ही कुछ विराट के साथ फिर दोहराया जा रहा। साल 2021 में वो घटना फिर से घटी, जो विराट के साथ 2014 में हुई थी।

05/03/2021

इतने लंबे समय के बाद खुले स्कूल , बच्चों के साथ मजेदार बातचीत , कैसा लग रहा स्कूल मे इतने दिन बाद आकर।।
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 को देखते हुए कैसे इंतजाम किए हैं स्कूलों ने।।
हिसार के सब से महँगे स्कूल मे से एक का रिव्यु।।
𝗚.𝗗.𝗚𝗢𝗘𝗡𝗞𝗔 𝗦𝗖𝗛𝗢𝗢𝗟 , 𝗛𝗜𝗦𝗔𝗥

Address

Jaitpur Badarpur
Badarpur
110044

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Maa ke Lal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat Maa ke Lal:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Badarpur media companies

Show All

You may also like