UNA HINDI

UNA HINDI The voice of "You"

अगर कोई कौन?तुम तो विधायक हो न, और तुम्हारी सरकार केंद्र व राज्य दोनो जगह है, अगर वाकई तुम मनुष्य योनि से जन्म लिए हो तो...
26/06/2024

अगर कोई कौन?
तुम तो विधायक हो न, और तुम्हारी सरकार केंद्र व राज्य दोनो जगह है, अगर वाकई तुम मनुष्य योनि से जन्म लिए हो तो ये कार्य तुम क्यों नहीं कर रहे हो?

देश के लिए कौन जरूरी है? UNA HINDI
26/06/2024

देश के लिए कौन जरूरी है?

UNA HINDI

गुमशुदा की तलाशनाम:सतिराम पता:सीधा सुल्तानपुरतहसील, निज़ामाबाद, ज़िला आज़मगढ़,यू.पी.पिछले एक हफ्ते से गायबजहाँ कहीं नज़र...
09/06/2024

गुमशुदा की तलाश

नाम:सतिराम

पता:सीधा सुल्तानपुर
तहसील, निज़ामाबाद, ज़िला आज़मगढ़,यू.पी.

पिछले एक हफ्ते से गायब
जहाँ कहीं नज़र आयें तो अल फ्लाह फाउंडेश्न के नम्बर पर सूचना दें, हम आपके आभारी होंगे।

निवेदक: अल फलाह फाउंडेशन

मेराज खां +91 73092 81454
माज़ संजरी:+91 70688 06706

7986523299

पुलिस-पीएसी के सामने सुपुर्द-ए-खाक हुए मौलाना:एक  रोज पहले मौलाना की पीट-पीटकर हुई थी हत्या, जनाजे में राज्यसभा सांसद इम...
09/06/2024

पुलिस-पीएसी के सामने सुपुर्द-ए-खाक हुए मौलाना:
एक रोज पहले मौलाना की पीट-पीटकर हुई थी हत्या, जनाजे में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी पहुंचे

प्रतापगढ़ में मदरसा के संचालक मौलाना कासिम साहब की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 24 घंटे बाद अंतिम संस्कार के राजी हुए। खाकी के साये में मौलाना को सुपुर्द के खाक किया गया। जनाजे में शामिल होने के लिए कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, सपा विधयाक समेत हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। नमाज के बाद मरहूम मौलाना फारूक को सुपुर्द ए खाक किया गया। शांति व्यवस्था डीएम एसपी समेत गैर जनपद की पुलिस बल तैनात है।

05/06/2024
जौनपुर:दारूल कुरान एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सबरहद (इमरानगंज) में मुफ्त मेडिकल कैंप जारी....जहां मरीजों के स्वा...
30/01/2024

जौनपुर:दारूल कुरान एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सबरहद (इमरानगंज) में मुफ्त मेडिकल कैंप जारी....
जहां मरीजों के स्वास्थ की निशुल्क जांच के साथ साथ मुफ्त में दवाएं दी जारही है !

25/12/2023

नया युग नई तकनीक,,,

13/12/2023

#अंध भक्त,,,,, इस तरह से किसी को भी गाली देना नही चाहिए!

29/11/2023

नात नबी सुने इस मासूम बच्चे की खूब सूरत आवाज में।।।।

29/11/2023

जौनपुर: Double murder: डबल मर्डर से दहला जौनपुर

29/11/2023

शबीना अदीब की खूब सूरत आवाज में देश भक्ति गीत सुने,,, और वीडियो को शेयर करें।

23/11/2023

फैमस YouTuber #मालती_चौहान की हत्या से पहले का वीडियो वायरल,,,

11/11/2023

#आजमगढ़ समाचार : बहु से नाराज़ ससुर ने खुदकुशी। कर ली।

07/11/2023

आजमगढ़ के ग्राम बरौली निवासी के एक युवक की हत्या।

قرآن کی تعلیم  اللہ کی عبادت کے ساتھ ساتھ والدین کی خدمت بھی ضروری ۔سید جعفر رضوی
05/11/2023

قرآن کی تعلیم اللہ کی عبادت کے ساتھ ساتھ والدین کی خدمت بھی ضروری ۔سید جعفر رضوی

Breaking News,national news, international, sports, business, travel, gadget, entertainment, lifestyle, etc.

खुदा की इबादत के साथ वालदैन की खिदमत भी जरूरी: मौलाना सै.जाफरदिल्ली से आये मौलाना ने चालीसवें की मजलिस को किया खेताब।जौन...
05/11/2023

खुदा की इबादत के साथ वालदैन की खिदमत भी जरूरी: मौलाना सै.जाफर
दिल्ली से आये मौलाना ने चालीसवें की मजलिस को किया खेताब।
जौनपुर। नगर के सिपाह मोहल्ला स्थित इमामबारगाह वाजिबा बीबी में मरहूम
नामदार हुसैन खां के चालीसवें की मजलिस को खेताब करते हुए दिल्ली से आये
मौलाना सैयद जाफर रिज़वी ने कहा कि वालदैन की खिदमत करना दुनिया में सबसे
बड़ा सवाब का काम है इससे खुदा खुश होता है और दुनिया के साथ साथ आखेरत
में भी उसे इसका सवाब मिलता है। मौलाना ने कहा कि जो बच्चे अपने वालदैन
को दुनिया में परेशान करते हैं और उनकी खिदमत नहीं करते हैं उनके लिए
जन्नत का रास्ता पूरी तरह खुदा बंद कर देता है। मौलाना जाफर रिजवी ने कहा
कि दीने इस्लाम को जानने के लिए कुरआन का पढ़ना जरूरी है जिसमें ये बातें
साफ तौर पर बताई गई है कि अपने वालदैन की खिदमत का मर्तबा क्या है ऐसे
में मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे अपने मां बाप की खिदमत जितना हो सके
करते रहें। कर्बला का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन
अ.स. ने अपने 71 साथियों की शहादत देकर आज जो दीने इस्लाम को बचाया है
उसपर हम सबको चलने की जरूरत है। इससे पूर्व सोजखानी हसन अली मुजफ्फरनगर ने पढ़ा। जबकि पेशखानी मेंहदी मिर्जापुरी व मुबारक जलालपुरी ने किया।
अंजुमन गुलशने इस्लाम के नौहेखान तनवीर जौनपुरी ने अपने दर्द भरे नौहे
पढ़कर माहौल को गमगीन कर दिया। मजलिस में मौलाना महफूजुल हसन खां, मौलानामेराज अहमद खां, मौलाना सैयद आबिद रिज़वी, मौलाना शौकत रिज़वी नरवारी, अली
मंजर खां दुलारे, जुहैरूल हसन खां, हुसैन इमाम, मो.फिरोज खां, मो.अफजल
खां, डॉ.मो.इरफान खां, डॉ.मो.अजीम खां सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सय्यद कमर

स्नेहा_राय को मिली  #सिपाह_पुलिस_चौकी की कमान । #जौनपुर। पुलिस अधीक्षक  #डा_अजय_पाल_शर्मा ने कानून व्यवस्था को बेहतर बना...
02/11/2023

स्नेहा_राय को मिली #सिपाह_पुलिस_चौकी की कमान ।

#जौनपुर। पुलिस अधीक्षक #डा_अजय_पाल_शर्मा ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है, महिलाओं पर हो रहे अपराध को रोकने की सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मद्देनजर महिला एसआई स्नेहा राय को शहर कोतवाली की सिपाह पुलिस चौकी की कमान सौंपी गई है । इसके पहले स्नेहा राय जफराबाद थाने पर तैनात रहीं , माना जा रहा है कि तेज तर्रार व अच्छी छवि के कारण ही इन्हें सिपाह पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है ,सिपाह चौकी के प्रभारी अरविंद कुमार यादव टीडी कालेज चौकी का प्रभारी बनाया गया है ।
आशुतोष गुप्ता को टीडी कालेज से चौकियां पुलिस चौकी का चार्ज दिया गया है । सुनील यादव को पुरानी बाजार चौकी की जिम्मेदारी दी गई है । कमर,,,

28/10/2023

मौलान बदरुद्दीन अजमल बोले-रेप, लूटपाट, डकैती में नंबर-1 हैं मुस्लिम:

26/10/2023

जनपद जौनपुर मे ज़हर ज़हर से बाप बेटे की हालत गंभीर।।।

25/10/2023

जनपद जौनपुर:मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद चटाई,क़ालीन,चंदा पेटी तक उठा ले गए शरारती तत्व

अरबी इंग्लिश फारसी समेत 14 ज़बानों के आलिम,मदीना मुनव्वरा में स्थित किंग फहद काम्प्लेक्स फार प्रिंटिंग द होली कुरआन में ...
21/10/2023

अरबी इंग्लिश फारसी समेत 14 ज़बानों के आलिम,मदीना मुनव्वरा में स्थित किंग फहद काम्प्लेक्स फार प्रिंटिंग द होली कुरआन में तर्जुमा सेंटर के अध्यक्ष डाक्टर वी अब्दुर्रहीम का इंतकाल हो गया वह 90 वर्ष के थे

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डाक्टर वी अब्दुर्रहीम की पैदाइश 7 मई 1933 को तमिलनाडु के शहर Vaniyambadi में हुई और परसों यानी 19 अक्टूबर 2023 को मदीना मुनव्वरा में इंतकाल हो गया कल जुमा की नमाज़ बाद मस्जिदे नबवी में नमाज़े जनाज़ा अदा की गई और फिर अल बक़ी कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहे राजिऊन

शुरुआती शिक्षा उनके अपने ही शहर के मदरसे में हुई फिर वह मद्रास यूनिवर्सिटी चले गए 1961 में उन्होंने इंग्लिश भाषा और साहित्य में मास्टर्स डिग्री हासिल की फिर 1963 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अरबी भाषा व साहित्य में मास्टर्स डिग्री हासिल की अलीगढ़ से वह वापस मद्रास यूनिवर्सिटी आ गए और इंग्लिश के लेक्चरर की हैसियत से काम करने लगे साथ ही उन्होंने वहां अफजलुल उल्मा का इम्तिहान दिया और वह डिग्री भी हासिल की

1964 में उन का एडमिशन मिस्र की अज़हर युनिवर्सिटी में हो गया वहां उन्होंने एक और मास्टर्स डिग्री हासिल की जो फ़ारसी भाषा के उन शब्दों के शोध पर थी जो अरबी भाषा में इस्तेमाल किए जाते हैं , उस के बाद PHD में रजिस्ट्रेशन कराके वह सुडान चले गए वहां की उम्मे दरमान इस्लामिक युनिवर्सिटी में पढ़ाने लगे 1969 तक वह सुडान में रहे

फिर वह मदीना आ गए और मदीना इस्लामिक युनिवर्सिटी में काम करने लगे युनिवर्सिटी में एक विभाग है जो गैर अरब बच्चों को अरबी पढ़ाने का काम करता है डाक्टर वी अब्दुर्रहीम को उस का डीन बना दिया गया यह विभाग उसी साल शुरू हो रहा था इस लिए उस के सिलेब्स तैयार करने की जिम्मेदारी उन पर आ पड़ी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और इसी बीच जामिया अज़हर से पीएचडी की डिग्री भी 1973 में हासिल कर ली

1995 में वह मदीना इस्लामिक युनिवर्सिटी से रिटायर हो गए उस के बाद उन्हें किंग फहद काम्प्लेक्स फार प्रिंटिंग द होली कुरआन में तर्जुमा सेंटर के अध्यक्ष पद के लिए आफर मिला जिसे उन्होंने कबूल कर लिया और आखिरी समय तक वहां कार्यरत रहे यह सेंटर कुरआन के 70 भाषाओं में अनुवाद को छापता है

1996 में भारत में उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया विश्व के कई देशों में उनके प्रोग्राम होते थे उन्होंने 14 किताबें अरबी भाषा में 10 किताबें इंग्लिश में और इस के इलावा तमिल व उर्दू में भी किताबें लिखी हैं

अल्लाह ताला मगफिरत फरमाए और जन्नतुल फ़िरदौस अता करे आमीन

~Khursheeid Ahmad

20/10/2023

 #फिलिस्तीन के भारतीय मित्रों द्वारा’’पारित प्रस्ताव’’डिप्टी स्पीकर हॉल कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में 19 अक्टूबर 20...
20/10/2023

#फिलिस्तीन के भारतीय मित्रों द्वारा’

’पारित प्रस्ताव’

’डिप्टी स्पीकर हॉल कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में 19 अक्टूबर 2023 को आयोजित एक सम्मेलन में’

’फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए’

हम फिलिस्तीन के मित्र लोग फिलिस्तीन, विशेषकर गाजा की स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं।

हम निर्दोष लोगों, यहां तक कि बच्चों और महिलाओं की लगातार हत्या के साथ-साथ उनके भोजन, पानी, चिकित्सा और बिजली की आपूर्ति रोके जाने, और आबादी वाले क्षेत्रों पर लगातार बमबारी और गाजा को खाली करने के प्रयासों की कड़ी निंदा करते हैं।

हमें यह हमेशा याद रखना चाहिए कि यहूदी कब्ज़ा की वजह से गत कई वर्षों से फ़िलिस्तीनियों को उनके घरों और ज़मीनों से लगातार बेदखल किया जा रहा है और इस भूमि के मूल निवासियों, फ़िलिस्तीनियों पर क्रूरतापूर्वक अत्याचार किया जा रहा है।

फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में नई आबादी को लगातार बसाना और अल-अक्सा मस्जिद को लगातार अपवित्र करना और ऐसी अन्य आक्रामक नीतियां सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन हैं, जो कि इस क्षेत्र में निरंतर शांति और व्यवस्था के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा हैं।

ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तुरंत कार्रवाई करने और रक्तपात रोकने के लिए कार्रवाई करने की आवश्यकता है। फिलिस्तीनी लोगों के अधिकारों को बहाल करना और इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय कानूनों के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना क्षेत्र में निरंतर शांति के लिए अत्यंत आवश्यक है।

हम सरकार से यह भी मांग करते हैं कि वह भारत की लंबे समय से चली आ रही उपनिवेशवाद विरोधी और फिलिस्तीन समर्थक विदेश नीति को जारी रखे, जिसकी गांधी जी से लेकर वाजपेयी तक वकालत कर चुके हैं और फिलिस्तीनी लोगों के वैध अधिकारों को साकार करने में अपने प्रभाव क्षेत्र का उपयोग करें।

’प्रतिभागीः’

केसी त्यागी पूर्व सांसद

सांसद कुंवर दानिश अली

प्रोफसर बिट्ठल, महासचिव आर समाज

प्रोफेसर अदित्य निगम

प्रोफसर शशि शेखर सिंह

जॉन दयाल

मौलाना महमूद असद मदनी
अध्यक्ष, जमीअत उलमा-ए-हिंद

सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी
अमीर, जमात-ए-इस्लामी हिंद

मौलाना असगर अली इमाम महदी
अमीर, जमीअत अहले हदीस हिन्द

मौलाना हकीमुद्दीन कासमी
महासचिव, जमीअत उलमा-ए-हिंद

जनाब सलीम इंजीनियर
जमात इस्लामी हिंद

इंडियन पैलिस्टीनियन फ्रेंडशिप फोरम

फेक बर्थ सर्टिफिकेट केस: आजम खान, अब्दुल्ला आजम और तंजीम फातिमा को 7-7 साल की कैदसमाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ...
18/10/2023

फेक बर्थ सर्टिफिकेट केस: आजम खान, अब्दुल्ला आजम और तंजीम फातिमा को 7-7 साल की कैद
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे से जुड़े फेक बर्थ सर्टिफिकेट केस में बुधवार को बेहद अहम फैसला आया है. रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीनों को दोषी करार देते हुए 7-7 साल की सजा सुनाई है. तीनों को अदालत से सीधे जेल ले जाया जाएगा.

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. रामपुर की एमपी-एमएलएल कोर्ट ने फेक बर्थ सर्टिफिकेट केस में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दोषी करार देते हुए 7-7 साल की सजा सुनाई है. तीनों को यहां से सीधे जेल ले जाया जाएगा.

बता दें कि फेक बर्थ सर्टिफिकेट का याह केस 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़ा है. तब अब्दुल्ला आजम ने रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उनकी जीत भी हुई थी. लेकिन चुनावी नतीजों के बाद उनके खिलाफ हाई कोर्ट में केस दाखिल कर दिया गया था. उन पर आरोप लगाया गया था कि अब्दुल्ला आजम ने चुनावी फार्म में जो उम्र बताई है, असल में उनकी उम्र उतनी नहीं है

18/10/2023

सर सय्यद दे पर AZAMGARH मे नट बिरादरी के बच्चों को तालीम से जोड़ने पर ज़ोर, बच्चों में किताब भी तक्सीम की गई।

18/10/2023

दुनिया के मुसलमानों तुम कहां हो,,, #इजराइल #पलस्तीन

सर सैयद डे के अवसर पर फरीदुल हक पी जी कालेज में कार्यक्रम हुआ आयोजितशाहगंजफरीदुल हक मेमोरियल पी.जी.कॉलेज तालीमाबाद सबरहद...
18/10/2023

सर सैयद डे के अवसर पर फरीदुल हक पी जी कालेज में कार्यक्रम हुआ आयोजित
शाहगंज
फरीदुल हक मेमोरियल पी.जी.कॉलेज तालीमाबाद सबरहद शाहगंज जौनपुर में आज महान शिक्षाविद,समाज सुधारक ,इतिहासकार, लेखक,हिन्दु- मुस्लिम एकता के सबसे बड़े पैरोकार,धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर सर सैयद अहमद खान के जन्म दिन के अवसर पर एक संगोष्ठी जिसका शीर्षक "वर्तमान परिदृश्य में सर सैयद अहमद खान के विचारों की प्रासंगिकता "का आयोजन किया गया।उक्त संगोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपने विचारों को हिन्दी, उर्दू तथा अंग्रेज़ी में पक्ष विपक्ष में तर्कपूर्ण तरीके से रखा।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ0 निजामुद्दीन, श्री सूर्य प्रकाश यादव आदि ने सर सैयद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र/छात्राओ से कहा की उनके बताए हुए मार्ग पर चल कर ही हम जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने कहा कि सर सैयद अहमद खान के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे।सर सैयद वैज्ञानिक शिक्षा के पक्षधर थे उनका स्पष्ट मत था कि बिना वैज्ञानिक शिक्षा के कोई भी समाज/राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता।आज भी जब हम अपनी शिक्षा व्यव्स्था को देखते हैं तो वह विश्व स्तरीय नहीं दिखती।आज भी उस क्षेत्र में बहुत कार्य किये जाने की आवश्यकता है।वैज्ञानिक शिक्षा के साथ साथ सर सैयद आन्दोलन का एक अहम पहलू हिन्दू- मुस्लिम एकता एवं भाई चारे के सम्बन्ध की स्थापना पर था।वर्तमान में यह कमजोर होता हुआ दिखाई पड़ रहा है जो राष्ट्र की प्रगति में बाधक है।कार्यक्रम में आयोजित संभाषण प्रतियोगिता में हिन्दी भाषा में कु0 शाहीन बानो को प्रथम,आसिया अंसारी को द्वितीय तथा फातमा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।उर्दू भाषा में अब्दुर्रहमान को प्रथम,अबु हुज़ैफा को द्वितीय तथा फातमा बानो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अंग्रेज़ी भाषा में बृंदा सेठ को प्रथम तथा उजाला राव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में डाॅ0राकेश सिंह,डा0 अनामिका पांडेय,डाॅ0अमित कुमार गुप्ता,डाॅ0 शिव प्रसाद यादव, श्री ओम प्रकाश चौरसिया,डाॅ0 मनोज कुमार सिंह,सुश्री कहकशां खान,श्रीमती गीता यादव,डाॅ0 रविन्द्र कुमार यादव,डाॅ0 विनय कुमार यादव, पीयूष श्रीवास्तव,डाॅ0 पूजा रानी,सुनीता यादव,डाॅ0 संजय कुमार यादव,उस्मान अहमद एवं डाॅ0 सुनीता यादव आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन उर्दू के वरिष्ठ प्राध्यापक रियाज़ अहमद ने किया।

14/10/2023

اترپردیش: اعظم گڑھ کے سرائے میر بازار میں بجلی تار پر غیر قانونی طریقے سے سامان کو ہینگنگ کر کے بیچنے والے دوکانداروں سے تار پر سے سامان ہٹانے کی سرائے میر چیر مین کی اپیل ۔۔۔۔۔ #اعظمگڑہ #سرائےمیرے #چیرمین #وسیم

गुमशुदा की तलाश। 1 नाम. मो अंजर  पिता. मो अफसर 2 नाम. मो साजिदपिता. मो असलम   दोनो लड़के मानी कलां के निवासी है  थाना  ख...
14/10/2023

गुमशुदा की तलाश।
1 नाम. मो अंजर
पिता. मो अफसर

2 नाम. मो साजिद
पिता. मो असलम

दोनो लड़के मानी कलां के निवासी है थाना खेतासराय तहसील शाहगंज जिला जौनपुर

दोनो लड़के कल 13/10/2023 शाम 4 बजे के बाद से लापता है जिस किसी भाई ने दिखाई दे इस नंबर पर सम्पर्क करें ।
1 मोदस्सिर नोमान - 8840590105
2 मो असलम - 9795017305
3 मंजर खुर्शीद - 63870944177

आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की बीती रात करीब एक बजे बम्हौर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस पर जा रहे चीनी से लदे...
06/10/2023

आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की बीती रात करीब एक बजे बम्हौर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस पर जा रहे चीनी से लदे ट्रक में पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में चीनी लदा ट्रक पलट कर खाई में चला गया। ट्रक में सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रक चालक सहित दो अन्य मजदूर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। अंधेरे का फायदा उठाकर टक्कर मारने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया। यूपीडा के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
बता दें कि ओमप्रकाश पाल 20 वर्ष पुत्र निर्मल पाल निवासी ग्राम अहैतिया किशुनीपुर जनपद एवं थाना अम्बेडकर नगर ट्रक चालक है। घटना की रात वह अम्बेडकर नगर से ट्रक पर चीनी लादकर बिहार जा रहा था। रात में लगभग एक बजे वह मुबारकपुर थान क्षेत्र के बम्हौर गांव पूर्वान्चल एक्सप्रेस पर पहुंचा था कि साइड में खड़ा ट्रक रोड पर चढ़ा दिया जिससे ट्रक में टक्कर लग गयी। टक्कर लगने के बाद ट्रक पलट कर नीचे खाई में जा गिरा। ट्रक पर सवार मजदूर शुभम यादव 20 वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम मरूआ जिला अम्बेडकर नगर की मौके पर ही मौत हो गयी। इसी ग्राम के मजदूर जगदीश यादव 22 वर्ष पुत्र अज्ञात और चालक ओमप्रकाश पाल गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटना में मृत शुभम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Address

Azamgarh
276305

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UNA HINDI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other TV Channels in Azamgarh

Show All