#SLvsNZ : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम
#SLvsNZ : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम
विश्व कप के 41वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में उसकी यह पांचवीं जीत है और उसने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।
बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने 23 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया।
न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने 45, डेरिल मिचेल ने 43 और रचिन रवींद्र ने 42 रन बनाए। श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने दो विकेट लिए। महीश तीक्ष्णा और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक सफलता मिली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। श्रीलंका क
#ENGvsNED: स्टोक्स के विश्व कप में पहले शतक से इंग्लैंड जीता, चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीदें कायम
बेन स्टोक्स के विश्वकप में पहले शतक की बदौलत इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से हराकर 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीदें कायम रखी हैं। स्टोक्स ने 84 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 108 रन की पारी खेली और इंग्लैंड को नौ विकेट पर 339 के योग पर पहुंचाया।
340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की पारी 38 ओवर में 180 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 339 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 84 गेंद में 108 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। यही नहीं डेविड मलान ने 74 गेंद में 87 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड की ओर से मोईन अली और आदिल रशीद ने 3-3 विकेट लिए। डेविड विली ने दो विकेट हासिल किए।
.
.
.
.
.
.
.
#NEDvENG #ICCWorldCup #England #worldcup2023 #cricket #cricketnews #cricketlover #ICC #worldcup #WorldCup23 #India #Nederlands #iccworldcup2023 #Pune
#AUSvsAFG: ग्लेन मैक्सवेल का धमाकेदार दोहरा शतक, अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता
#AUSvsAFG: ग्लेन मैक्सवेल का धमाकेदार दोहरा शतक, अफगानिस्तान के खिलाफ लगभग हारे हुए मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमों के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया। अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट ने नुकसान पर 291 रन बनाए थे। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत दिलाई।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती 7 विकेट 92 रन पर ही गंवा दिए थे। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए।
इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान
#BANvSL : श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम, बांग्लादेश ने तीन विकेट से हराया
#BANvSL : श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम, बांग्लादेश ने तीन विकेट से हराया
विश्व कप के 38वें मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन बनाए। बांग्लादेश ने सात विकेट खोकर 282 रन बना लिए और मैच जीत लिया।
श्रीलंका के लिए चरिथ असालंका ने 108 रन की शानदार पारी खेली। पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने 41-41 रन बनाए। बांग्लादेश के तंजिम हसन शाकिब ने तीन विकेट लिए। शाकिब अल हसन और शोरिफुल इस्लाम को दो-दो विकेट मिले। मेहदी हसन ने एक विकेट लिया। बांग्लादेश के लिए नजमुल हसन शान्तो ने 90 रन की पारी खेली। कप्तान शाकिब ने 82 रन बनाए। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट
#INDvsSL: वर्ल्ड कप 2023 में भारत की नजर ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगातार 8वीं जीत पर
वनडे विश्व कप 2023 में भारत का आठवां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ है। इस मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर अपना विजय रथ जारी रखते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कोशिश जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की होगी। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन दोनों के बीच जंग खुद को सबसे बेहतर टीम साबित करने की होगी।
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरे विश्व कप से बाहर हो चुके हैं और भारत के लिए यह खबर चिंता बढ़ाने वाली है। हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हुए थे और उनके जाने के बाद टीम में जगह बनाने वाले मोहम्मद शमी ने लाजवाब प्रदर्शन किया। तीन मुकाबलों में 14 विकेट लेकर शमी भारतीय गेंदबाजी की जान बने हुए हैं.
द
#NZvPAK : पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में बारिश बन सकती है विलेन? बेंगलुरु में बारिश होने की संभावना
#NZvPAK : पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में बारिश बन सकती है विलेन? बेंगलुरु में बारिश होने की संभावना
चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा न्यूजीलैंड शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 के अपने महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा, जिसमें दोनों टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश के तहत जीत हासिल करने के लिए बेताब होंगी। टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत के बाद दोनों टीमों का भाग्य बदल गया जिससे दोनों सेमीफाइनल की दौड़ में मुश्किल स्थिति में पहुंच गयी। लगातार चार जीत से शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड हार की हैट्रिक लगा चुकी है। इससे उसके सात मैचों में आठ अंक हैं। वहीं पाकिस्तान की हालत तो और खराब है जिसके सात मैचों में छह अंक हैं। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 115 मैच खेले गए हैं। इन 114 मैचों में से 60 बार न्यूजीलैंड
#INDvsSL: विश्व कप में सबसे बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में भारत, श्रीलंका को 55 रन पर समेटा
#INDvsSL: विश्व कप में सबसे बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में भारत, श्रीलंका को 55 रन पर समेटा
भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उसने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ 302 रन से जीत हासिल की। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
भारत के तेज गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाज को टिकने ही नहीं दिया। पारी की पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने पथुम निसांका को शून्य पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। इस झटके से श्रीलंकाई टीम अंत तक उबर नहीं पाई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट अपने नाम किए।
इससे पहले भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाए।
#India #SriLanka #WorldCup2023 #TeamIndia #CWC23 #IndiaWins #CricketWorldCup #Siraj #ICCWorldCup2023 #CricketFever #Shami #ViratKohli #Bhumra #RohitSharma
#INDvsSL: 11 साल बाद मुंबई में होगी भारत-श्रीलंका की टक्कर
#INDvsSL: 11 साल बाद मुंबई में होगी भारत-श्रीलंका की टक्कर
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच 33वां मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया अब तक अपने सभी 6 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर चुकी है. वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. उधर, श्रीलंका की टीम पांच में से तीन मैच गंवाकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर काबिज है. यानी लंकाई टीम फिलहाल सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली होती है। यहां पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। अच्छा उछाल होने की वजह से गेंद सही तरीके से बैट पर आती है। गेंदबाज मुंबई में अक्सर संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। मैदान छोटा होने की वजह से खूब चौके-छक्के भी देखने को मिलते हैं। लाल मिट्टी की इस पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती है।
#India #SriL
#SAvsNZ : दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया
#SAvsNZ : दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया
विश्व कप के 32वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया।
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट पर 357 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 35.3 ओवर में 167 रन पर सिमट गई। ग्लेन फिलिप्स ने 50 गेंद पर 60 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और मार्को यानसेन ने शानदार गेंदबाजी की। महाराज ने नौ ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिए। मार्को यानसेन ने आठ ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट पर 357 रन बनाए। अफ्रीकी टीम के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक और रासी वन डर डुसेन ने शतकीय पारी खेली। डुसेन ने 118 गे
#AFG vs SL: वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का चमत्कारी प्रदर्शन, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया
आईसीसी वनडे विश्व कप के 30वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका को 7 विकेट हरा दिया। अफगानिस्तान की इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल की रेस अब रोमांचक हो गई। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतने के बाद श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। अफगानी गेंदबाजों के खिलाफ श्रीलंका की टीम सिर्फ 241 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने सिर्फ 45.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल-हक-फारूकी ने अपनी धार दिखाई और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वहीं, स्पिनर मुजीब उर रहमान ने दो विकेट हासिल किए. इसके अलावा अजमतुल्लाह और राशिद खान के हाथों 1-1 सफलता लगी.अच्छी गेंदबाजी के चल
#INDvsENG: भारत ने विश्व कप में लगातार छठी जीत हासिल की, लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रन से हराया
वनडे विश्व कप में भारत ने गत विजेता इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की 35 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत हासिल की। वहीं, इंग्लैंड की छह मैचों में यह पांचवीं हार है। भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है। वहीं, इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर आ गई है।
भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में भी घातक गेंदबाजी की और चार विकेट अपने नाम किए
#INDvsENG: भारत-इंग्लैंड के बीच लखनऊ में मुकाबला आज, करो या मरो मुकाबले में टीम इंडिया को हराना नहीं होगा आसान
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला रविवार (29 अक्टूबर) को खेला जाएगा. यह मैच भारत और इंग्लैंड के बीच होना है. यह भिड़ंत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी. दोनों ही टीमें हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की टीम ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से केवल एक ही मुकाबला जीत सकी. जबकि 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
वहीं, भारतीय टीम की बात करें तो अभी तक हुए पांचों मैच जीते हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हरा चुकी है. वहीं इंग्लैंड की टीम केवल बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर सकी. इसके अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्
#AUSvsNZ: रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रन से हराया
#AUSvsNZ: रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रन से हराया, आखिरी बॉल पर जीता ऑस्ट्रेलिया
विश्व कप के 27वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रन से हरा दिया। यह न्यूजीलैंड की दूसरी हार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की चौथी जीत है। दोनों टीमें छह में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
#NZvAUS #australia #newzealand #Worldcup #ICCWorldCup #iccworldcup
#PAKvsSA: वनडे विश्व कप 2023 के रोमांचक मुकाबले में हारा पाकिस्तान, सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म
वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मैच में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यह इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा और अंत में दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट से जीत हासिल की। लगातार चौथे मैच में हार के साथ पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवीं जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में सभी विकेट खोकर 270 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47 ओवर में नौ विकेट खोकर 271 रन बना लिए और एक विकेट से मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान के लिए बल्ले से सउद शकील ने 52 और बाबर आजम ने 50 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी ने चार और मार्को यानसेन ने तीन विकेट ल
#AUSvsNZ: क्या न्यूजीलैंड देगा ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर?
#AUSvsNZ: क्या न्यूजीलैंड देगा ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर? न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को रहना होगा सतर्क
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के लिए एक अनुकूल सतह है।
न्यूजीलैंड 5 मैच में 4 जीत और 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरूआती दो मैचों में हार के बाद पिछले तीन मुकाबलों में शानदार खेल दिखाकर जीत की हैट्रिक लगाई है। ऑस्ट्रेलिया 5 मैच में 3 जीत और 6 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।
#Australia #newzealand #cricket #blackcaps #worldcup #ICCWorldCup #NZvAUS
PAK vs SA: क्या पाकिस्तान देगा साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर? साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी 'करो या मरो' की जंग
#PAKvsSA: क्या पाकिस्तान देगा साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर? साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी 'करो या मरो' की जंग
.
.
.
.
.
#SAvPAK #southafrica #pakistan #worldcup #ICCWorldCup #chennai
#ENGvsSL: वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की चौथी हार, श्रीलंका ने आठ विकेट से हराया
#ENGvsSL: वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की चौथी हार, श्रीलंका ने आठ विकेट से हराया
विश्व कप के 25वें मैच में गत विजेता इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। इस विश्व कप के पांच मैचों में यह इंग्लैंड की चौथी हार है। बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने दो विकेट खोकर 160 रन बना लिए और मैच आठ विकेट से जीत लिया।
#England #SriLanka #worldcup #worldcup2023 #Bangalore
#AUSvsNED: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड को 309 रन से हराया
#AUSvsNED: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड को 309 रन से हराया
विश्व कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 399 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 21 ओवर में 90 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम ने विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 399 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 21 ओवर में 90 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की।
कंगारू टीम के लिए डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने रिकॉर्ड शतक लगाया। वॉर्नर
SAvBAN: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
SAvBAN: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड कप में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दहशत फैला रखी है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश की टीम को 149 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया. साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 382 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 383 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया. बांग्लादेश की टीम बड़े टारगेट के दबाव में बिखर गई.
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 46 ओवर में 233 रन ही बना पाई और मैच 149 रन से हार गई। बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह रियाद ने 111 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी टीम के काम नहीं आ सकी। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 174 और हेनरिक क्लासेन ने 90 रन बनाए। कप्तान
#PAKvsAFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, पाकिस्तान की टीम लगातार तीसरा मैच हारी
#PAKvsAFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, पाकिस्तान की टीम लगातार तीसरा मैच हारी
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है। इस विश्व कप का यह तीसरा बड़ा उलटफेर है। इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था और दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने एक ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने शानदार शुरुआत की। गुरबाज और इब्राहिम ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर अफगानिस्तान को मजबूत शुरुआत दिलाई। गुरबाज के आउट होने के बाद इब्राहिम ने रहमत शाह के साथ मिलकर 60 रन जोड़े। शहीदी और रहमत शाह ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 96 रन की साझेदारी कर अफगानिस्तान को ऐतिहासिक जी
#PAKvsAFG: चेन्नई में भिड़ेंगे पठान, जब आमने-सामने होंगे पाक और अफगान; 11 साल पुरानी है जंग
#PAKvsAFG: चेन्नई में भिड़ेंगे पठान, जब आमने-सामने होंगे पाक और अफगान; 11 साल पुरानी है जंग
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए अफगानिस्तान 11 साल पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगी. विश्व कप से पहले दोनों के बीच खेली गई वनडे सीरीज़ में काफी करीबी मुकाबले देखने को मिले थे.
वनडे में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 11 सालों में 7 वनडे मैच खेले गए गए हैं, जिसमें पकिस्तान ने सभी में जीत अपने नाम की है. ऐसे में अफगानिस्तान के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं होगा. हालांकि अफगान टीम टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर चुकी है, जिसके चलते पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान को हल्के में लेना मुसीबत बन सकता है.
वनडे विश्व कप में अब तक पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच
#IndvsNZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, कोहली ने खेली 95 रन की धमाकेदार पारी
#IndvsNZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, कोहली ने खेली 95 रन की धमाकेदार पारी
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को धमाकेदार अंदाज में 4 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को मैच में जीतने के लिए 274 रनों का टारगेट दिया.
टीम इंडिया ने विराट कोहली की धमाकेदार पारी की बदौलत जीत हासिल कर लिया। इससे पहले गेंदबाजी में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए। भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये लगातार पांचवीं जीत है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है।
#INDvNZ #WorldCup2023 #CricketFever #Newzealand #MatchDay #CricketWorldCup #RoadToFinals #CWC23 #India #Bangladesh #ICCWC23 #CricketFans #Viratkohli #Rohitsharma #IndianCricket #ShubmanGill
#IndvsNZ: धर्मशाला में होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की टक्कर, 20 साल से मिलती आ रही है हार
#IndvsNZ: धर्मशाला में होगी भारत और न्यूज़ीलैंड की टक्कर, 20 साल से मिलती आ रही है हार
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम पांचवां मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी. वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूज़ीलैंड अब तक हमेशा ही टीम इंडिया पर भारी पड़ी है. भारत ने वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2003 में आखिरी बार मैच जीता था. यानी 20 साल में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में भारत से नहीं जीत सकी है. ऐसे में धर्मशाला में भारत का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा.
वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमो के बीच कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 5 और भारत ने 3 में जीत दर्ज की है. वहीं, 1 मैच बेनतीजा रहा है. वनडे विश्व कप में दोनों के बीच पहला मुकाबला 1975 में खेला गया था. वहीं विश्व कप में दोनों की आखिरी भ
ENGvsSA: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से हराया, इंग्लैंड की टूर्नामेंट में तीसरी हार
#ENGvsSA: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से हराया, इंग्लैंड की टूर्नामेंट में तीसरी हार
विश्व कप के 20वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से हरा दिया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट पर 399 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 22 ओवर में 170 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिच क्लासेन ने शतकीय पारी खेली।
.
.
.
.
.
.
.
.
#England #SouthAfrica
#ICCWorldCup #worldcup2023 #newzealandcricket #cricket #cricketnews #cricketlover #ICC #worldcup #WorldCup23 #Mumbai #India #iccworldcup2023
#SLvNED: वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका की पहली जीत, नीदरलैंड को पांच विकेट से हराया
#SLvNED: वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका की पहली जीत, नीदरलैंड को पांच विकेट से हराया
विश्व कप 2023 के 19वें मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 262 रन बनाए। श्रीलंका ने पांच विकेट खोकर 263 रन बना लिए और टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की।
#SLvNED #Srilanka #Netherland
#ICCWorldCup #worldcup2023 #newzealandcricket #cricket #cricketnews #cricketlover #ICC #worldcup #WorldCup23 #Lucknow #India #iccworldcup2023
#ENGvsSA: वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका की टक्कर
विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाने के बाद साउथ अफ्रीका को धर्मशाला में वर्षाबाधित मैच में नीदरलैंड ने हराकर उलटफेर कर दिया। यह इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की पहली हार थी। इसी तरह इंग्लैंड को दिल्ली में अफगानिस्तान ने मात दी। अब दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में शनिवार को दिन के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। 50 ओवरों के विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड भले ही 4-3 का है लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन बेहतर रहा है।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है। यहां बाउंड्री छोटी जिससे हाई स्कोरिंग मैच की संभावना बनी रहती है। शनिवार को भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।
.
.
.
.
.
.
.
.
#ICCWorldCup #worldcup2023 #cricket #cricketnews #cricketlover #ICC #worldcup #WorldCup23 #Mumbai #India #iccworldcup2023 #england #southaf
#IndvsBan: भारत की लगातार चौथी जीत, विराट के शतक की बदौलत बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
#IndvsBan: भारत की लगातार चौथी जीत, विराट के शतक की बदौलत बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार चौथी जीत है और अंक तालिका में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 256 रन बनाए और भारत ने विराट कोहली के शतक के दम पर तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत के लिए विराट कोहली ने छक्के के साथ मैच खत्म किया। इसी छक्के के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना 48वां शतक भी पूरा किया।
#INDvBAN #WorldCup2023 #CricketFever #BlueVsGreen #MatchDay #CricketWorldCup #RoadToFinals #CWC23 #India #Bangladesh #ICCWC23 #CricketFans #Viratkohli #Rohitsharma #IndianCricket #ShubmanGill
#IndvsBan: बांग्लादेश के खिलाफ लगातार चौथी जीत के लिए उतरेगी टीम इंडिया
#IndvsBan: बांग्लादेश के खिलाफ लगातार चौथी जीत के लिए उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम एकदिवसीय विश्व कप मैच में गुरुवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ जीत की लय जारी रखते हुए टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करने की पर होगी। यह मैच पुणे के महराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा।
पुणे के महराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा पहुंचाएगी. इस पिच पर बीच के ओवरों में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. हालांकि इस पिच पर उछाल भी है, जो तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचा सकता है. अब तक इस पिच पर 356 रनों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना है और इस मैदान पर 232 रनों का सबसे कम स्कोर है. इन आंकड़ों को देखने के बाद यहां बल्लेबाजों का फायदा मिलेगा. भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेाजी करना पसंद करेंगे.
साल 2007 में भारत को बांग्लादेश ने ह
#NZvAFG: इंग्लैंड के बाद अब अफगानी स्पिनर्स के जाल में फंसेंगे क्या कीवी बल्लेबाज
‼️MATCH PREVIEW 🇳🇿VS🇦🇫‼️#NZvAFG: इंग्लैंड के बाद अब अफगानी स्पिनर्स के जाल में फंसेंगे क्या कीवी बल्लेबाज
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 16वां मुकाबला खेला जाएगा.ये मुकाबला 16 अक्टूबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
#ICCWorldCup #worldcup2023 #NZvAFG #newzealand #Afghanistan #AFGvNZ #newzealandcricket #cricket #afghanistancricket #cricketnews #cricketlover #ICC #worldcup #WorldCup23 #RashidKhan #KaneWilliamson #chennai #India #iccworldcup2023
#SAvsNED : विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया
#SAvsNED : विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया
नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर करते हुए खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को 38 रनों से मात दे दी. धर्मशाला में मंगलवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड्स ने इतिहास रच दिया.
वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित इस मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 246 रनों चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 43 ओवर में 207 रन पर ऑल आउट हो गई. इससे पहले रविवार 15 अक्टूबर को ही अफगानिस्तान ने मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था.
#NEDvSA #WorldCup2023 #SouthAfrica #Netherlands #RoadToFinals #Matchday #ICCWorldCup #CricketFever #WorldCupQualifiers #ChampionsInMaking #GameOn #CricketFanatics #CricketRivalry #BattleOfTheBest #WinnersOnly #WorldCupGlory