Yaduvanshi Deepak Yadav

Yaduvanshi Deepak Yadav महानता कभी न गिरने में नहीं,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।

20/02/2023

पुराने जमाने में लोग एक-दूसरे की हिम्मत और हौसला बढ़ाते थे
लेकिन आजकल के लोग तो केवल ब्लड प्रेशर बढ़ाते हैं
🤣🤣🤣🤣

सारी  दुनिया को  हराने वाला बाप,अपने बच्चों के सामने हार जाता है !!
19/02/2023

सारी दुनिया को हराने वाला बाप,
अपने बच्चों के सामने हार जाता है !!

17/02/2023

इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि
बेटा अपने मां बाप की शादी में शामिल हुआ है...
😂

17/02/2023

सुकून तो मिलेगा ही एक दिन
फिलहाल तो जिंदगी सवांरने की जंग है...👍🙏🙏🙏

इत्तिफ़ाक़ अपनी जगह ख़ुश-क़िस्मती अपनी जगह ख़ुद बनाता है जहाँ में आदमी अपनी जगह !
17/02/2023

इत्तिफ़ाक़ अपनी जगह ख़ुश-क़िस्मती अपनी जगह
ख़ुद बनाता है जहाँ में आदमी अपनी जगह !

16/02/2023

अगर माँ बाप तुम्हारी वजह से खुश है
तो अपनी जिंदगी में बादशाहा हो तुम..✍️

16/02/2023

आज से प्रारंभ हो रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को मेरी तरफ से अनंत शुभकामनाएं हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

15/02/2023

टेंशन उतनी ही लेनी चाहिए जितने मे काम हो जाये
इतनी भी नहीं कि जिंदगी झंडू बाम हो जाए

15/02/2023

सिर्फ पोस्ट से मतलब
ना रखिए जनाब
कभी हाल चाल भी पूछ लिया करिए.......

14/02/2023

अगर लड़की पहली मुलाकात के लिए बुलाए तो उस लड़के को
आग,पानी, बरसात और तूफान भी नही रोक सकता
😁🙈🤣🤣

14/02/2023

Black Day For India
उनका भी तो वैलेंटाइन डे था
निभा गए तिरंगे से इश्क़ अपना
😢🪖🇮🇳

14/02/2023

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते ।
सुप्रभात 🙏🙏🚩🚩

13/02/2023

किस उम्र मे कमाया जाये,
किस उम्र तक पढ़ा जाये
ये शौक नहीं, हालात तय करते हैं। .......

13/02/2023

इतिहास__गवाह है... आज तक किसी_बेवड़े ने "दारू" की expiry डेट चेक नहीं की होगी... इसे कहते है विश्वास...!!

😁😊😅

जो लोग खर्चे और इन्वेस्टमेंटके बीच के फ़र्क़ को जान लेते हैं,वो Business में सफलता प्राप्त कर लेते हैं।
12/02/2023

जो लोग खर्चे और इन्वेस्टमेंट
के बीच के फ़र्क़ को जान लेते हैं,
वो Business में सफलता प्राप्त कर लेते हैं।

12/02/2023

*ठण्ड तो ऐसे गायब हो गई है,*
*जैसे जरुरत पड़ने पर अपने....*😂

12/02/2023

शादी में जाकर कोई दूल्हा पाकर खुश होता है तो कोई दुल्हन पाकर 😌 पर मेरे लिए तो मटर पनीर ही सबसे पहले है भैया 🥰🥰

12/02/2023

जी जान लगा दो कमाने में,
पैसा बहुत जरूरी है जमाने में।
सुप्रभात 🙏

Address

Azamgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yaduvanshi Deepak Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yaduvanshi Deepak Yadav:

Videos

Share