Pateshwari singh

Pateshwari singh Public interest

03/07/2024

ठाकुरों का अस्तित्व भविष्य में एक ही बात पर निर्भर है, वो अपने बेटे बेटियों के गैरजातीय व प्रेम विवाह पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगायें !

03/07/2024

हाथरस
बाबा के अंध विश्वास में सैकड़ों नें गंवाई जान, आखिर कब बदलेगा हिंदुस्तान

02/07/2024
02/07/2024

योगी सरकार नें तदर्थ शिक्षकों को पकड़ाया झुनझुना, कैबिनेट में प्रस्ताव पास सहायक अध्यापक को रखा जायेगा 25 हजार प्रवक्ता को 30 हजार व व्यवसाइक शिक्षकों को 22500 मिलेगा मानदेय !

01/07/2024

राहुल गांधी नें नेता प्रतिपक्ष का रोल बखूबी निभाया,लोग राहुल की क़ाबलियत के हुए कायल !
राहुल नें भाजपा पर तंज कसते हुए कहा प्रधानमंत्री आरएसएस और भाजपा संपूर्ण हिंदू समाज की ठेकेदार नही !

अयोध्या को सत्ता निहित सम्मान भाजपा ने लल्लू सिंह को विधायक रहते कभी ऊर्जामंत्री कभी पर्यटन मंत्री के रूप में दिया लेकिन...
01/07/2024

अयोध्या को सत्ता निहित सम्मान भाजपा ने लल्लू सिंह को विधायक रहते कभी ऊर्जामंत्री कभी पर्यटन मंत्री के रूप में दिया लेकिन केंद्र की सरकार ने अयोध्या को कभी सत्ता निहित सम्मान एक सांसद के रूप में कभी नहीं दिया लेकिन अब वह कमी INDI गठबंधन पूरा करने का प्रयास कर रही है अयोध्या से पहली बार बने सांसद अवधेश प्रसाद को डिप्टी स्पीकर पद का चुनाव लड़ा कर !

अब वह अलग बात है संख्या बल में कम होने के नाते अवधेश प्रसाद डिप्टी स्पीकर बन पाते हैं या नहीं .......लेकिन सपा का यह अयोध्या का सम्मान निश्चित जनता के दिलों में सपा प्रेम को और बढ़ा सकता है !

30/06/2024

एक लोकसभा सीट की नेता अनुप्रिया जो राजा भैया का विरोध करने कारण बड़ी मुश्किल से अपनी सीट कम वोट से निकाल पाईं,NDA के सबसे छोटे दल की नेता भी हैं इनके पास इतनी हिम्मत कहाँ से आई कि देश के सबसे बड़े सूबे के नंबर 1 मुख्यमंत्री योगी जी के खिलाफ साजिस रचें .....

29/06/2024

अयोध्या में हुई मामूली बारिस के बाद जलभराव !

नगर विधायक आवास में फिर घुसा बरसात का पानी, विधायक आवास रोड हुई जलमग्न !

विधायक जी अपनी ही रोड ऊंची करवाने में रहे असफल, जिसके कारण आज से नही बल्कि पिछले 40/50 वर्षों से देखा जा रहा है जलभराव !

अगर गलियों की बात की जाये तो गलियों की दशा की और बड़ी दुर्दशा है !

विकास के नामपर एडवांस गृहकर/ जलकर नागरिकों से वसूला जा रहा है लेकिन सुविधा देने के मामले में नगर निगम मूक बधिर सावित होता है !

जनप्रतिनिधि भी कम चालाक नहीं किसी न किसी बहाने वोट हासिल कर अंत में जनता को ठेंगा ही दिखाते हैं !

28/06/2024

अयोध्या
लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एई व जेई रामपथ धंसने के मामले में सस्पेंड !

27/06/2024

अयोध्या
सपा को लोकसभा सीट पर विजय के बाद अब नवनिर्वाचित सांसद के साथ अखिलेश यादव को रामजन्मभूमि का दर्शन कर दक्षिणा भी चढ़ा देनी चाहिए !

24/06/2024

अयोध्या
सड़क तो सड़क रामजन्मभूमि मंदिर का गर्भगृह भी पहली ही बरसात में चूने लगा !

23/06/2024

बिना परमिशन के अवैध पार्किंग का अड्डा बना अयोध्या,प्रशासन मौन !

अयोध्या ! अवैध पार्किंग संचालक श्रद्धालुओं से कर रहे मनमानी वसूली,अयोध्या की सुरक्षा के लिए खतरा बने अवैध पार्किंग स्थल, जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा 18 जून को जिलाधिकारी से फोन पर,व लिखित भी की गई साथ ही नगर आयुक्त से भी फोन पर की गई, फोन पर नगर आयुक्त द्वारा कार्यवाई का आश्वासन भी दिया गया था परन्तु कई दिन गुजर जाने के बाद भी जनहित व सुरक्षा के मुद्दे पर अधिकारी मौन हैं !

मामला रामजन्मभूमि गेट नंबर-3 के सामने बाबरी मस्जिद के पक्षकार इक़बाल अंसारी के आवास से लगभग 50 मीटर दूर का है जहाँ धड्ड्ले से अवैध पार्किंग का संचालन बिना किसी सुरक्षा के किया जा रहा है !

अयोध्या ......पहली बरसात में ही रामपथ के धंसने का सिलसिला हुआ शुरू, रिकाबगंज चौराहे से लेकर जिला अस्पताल गेट तक जिसकी दू...
23/06/2024

अयोध्या ......

पहली बरसात में ही रामपथ के धंसने का सिलसिला हुआ शुरू, रिकाबगंज चौराहे से लेकर जिला अस्पताल गेट तक जिसकी दूरी महज 150 मीटर हो सकती है तक कई जगह धंसी सड़कें, रिपेयरिंग का काम शुरू !

विकास की आड़ में सत्ता पाने की जल्दबाजी हो सकता है प्रमुख कारण !

23/06/2024

अयोध्या .....

पहली बरसात भी नही झेल सकी भव्य नवनिर्मित रेलवे स्टेशन की बाउंड्रीवाल, भरभरा कर ढह गई !

इसी तरह विकास कम और लूट ज्यादा हुई !

23/06/2024

सरकार का विद्युत् कटौती मुक्त प्रदेश का दावा हुआ फेल,पूरी पूरी रात गायब रहती है बिजली !

अयोध्या ! भीषण गर्मी के चलते जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे प्रदेश को विद्युत् कटौती मुक्त घोषित किया गया था वहीँ दूसरी तरफ मुख्य मंत्री के दावे को फेल करते हुए अयोध्या जैसे मुख्य शहर में घंटों विद्युत् कटौती की जा रही है,पूरी पूरी रात विद्युत् कटौती होने से लोग गर्मी में बेहाल होने को मजबूर हैं !
वैसे तो मौसम ने लोगों का साथ दिया पर विद्युत् विभाग द्वारा कल रात से बिजली काटकर अपना सहयोग बिक्कुल नहीं किया कई सबस्टेशन से जारी विद्युत् सप्लाई पूरे शहर में बाधित रही, कई सबस्टेशन से जारी विद्युत् आपूर्ति लगभग 7 घंटे गुजर जाने के बाद भी अभी तक चालू नहीं हुई है !

23/06/2024

अयोध्या
जैसे ही मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को विद्युत् कटौती मुक्त होने की घोषणा हुई वैसे ही सबसे अधिक विद्युत् कटौती चालू कर कर दी गई !

अयोध्या ......पराजय की समीक्षा में एक बार फिर मुंह की खाना पड़ा भाजपा को !समीक्षा के दौरान दो मंत्रियों की मौजूदगी में मह...
22/06/2024

अयोध्या ......

पराजय की समीक्षा में एक बार फिर मुंह की खाना पड़ा भाजपा को !

समीक्षा के दौरान दो मंत्रियों की मौजूदगी में महंत राजूदास द्वारा प्रशासन पर पूर्व में लगाये गये हार के आरोप के कारण जिलाधिकारी नाराज होकर समीक्षा बैठक से वापस लौटे तथा नाराजगी इतनी कि राजूदास की सुरक्षा तत्काल हटाई गई !

उपरोक्त घटनाक्रम बताता है प्रदेश व केंद्र सरकार ने जिकाधिकारी के सामने घुटने टेक दिए अपने कार्यकर्ता का सम्मान बचाने में !

एक नजर में राजूदास द्वारा प्रशासन पर पूर्व में कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के संबंध लगाये गए आरोप दो मंत्रियों की मौजूदगी में सही सावित हो गए !

अगर वहीँ दूसरी तरफ देखा जाये I.A.S. की ताकत का एहसास भी जिलाधिकारी नें नेताओं को करा दिया !

19/06/2024

राजधानी में सोसाइटी के फ़्लैट बने देह व्यापार का अड्डा,सोसाइटी के अध्यक्ष करते हैं भडुवागीरी !

17/06/2024

सुरक्षा में अभेद्य धर्मनगरी अयोध्या बनी प्राइवेट अवैध पार्किंग का अड्डा, कभी भी हो सकती है सुरक्षा में बड़ी चूक !

अयोध्या ! अयोध्या जहाँ एक तरफ सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील धार्मिक स्थल बन चुका है, वहीँ दूसरी तरफ आये दिन श्रीराम जन्मभूमि को आतंकवादी संगठनों द्वारा बम से उड़ाने की धमकी भी दी जाती रही है, अभी चंद दिनों पहले पाकिस्तानी आतंकी संगठन द्वारा रामजन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है !

ऐसे में अयोध्या में बिना नगर निगम/ विकास प्राधिकरण से परमिशन लिए कई अवैध पार्किंग का संचालन निर्वाध रूप से चल रहा है जिससे मंदिर की सुरक्षा को बड़ा खतरा हमेशा बना रहता है !

प्रतिनिधि द्वारा इसकी जानकारी फोन पर जिलाधिकारी अयोध्या व नगर आयुक्त को दी गई है नगर आयुक्त ने मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया है !

बताते चले जहाँ अवैध पार्किंग के चलते सरकारी पार्किंग की कमाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है वहीँ दूसरी तरफ अयोध्या की सुरक्षा भी खतरे में है !

एक बड़ी अवैध पार्किंग रामजन्मभूमि गेट नं-3 के सामने संपर्क मार्ग पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार इक़बाल अंसारी के आवास से 50मीटर आगे चल रही है जिसकी सूचना जिलाधिकारी सहित नगर आयुक्त को दे दी गई है !




#अयोध्या

#लखनऊ

16/06/2024

अयोध्या
2027 विधानसभा चुनाव का टिकट लल्लू सिंह को हराने वाले विधायकों व पूर्व विधायकों को ध्यान में रखकर दिया जाये, भाजपा के लिए अच्छा रहेगा !

यूपी में योगी हुए और मजबूत !यूपी में जहाँ एक तरफ 2017 में सत्ता संभाली थी बिना एसेंबली में अपने विधायकों के, वहीँ गुजरात...
16/06/2024

यूपी में योगी हुए और मजबूत !

यूपी में जहाँ एक तरफ 2017 में सत्ता संभाली थी बिना एसेंबली में अपने विधायकों के, वहीँ गुजरात लॉबी के समय समय पर शिकार भी होते रहे चाहे वह दो डिप्टी सीएम की बात हो या फिर दिल्ली से भेजे गए संजय निषाद ओमप्रकाश राजभर या फिर ए के शर्मा की, लेकिन योगी तठस्थ रहे, 2024 के चुनाव में योगी द्वारा सुझाये गए प्रत्याशियों को टिकट न देना आखिर गुजरात लॉबी पर भारी पड़ गया, जहाँ पिछले गठबंधन में मोदी सरकार का दबदबा रहा यहाँ तक संघ को भी चेतावनी दे दी गई थी वहीँ यूपी में करारी हार के बाद अब गठबंधन सरकार का दबदबा कायम हो गया, अब सरकार में एक मोदी नहीं बल्कि गठबंधन के 52 मोदी होंगें,संघ के फिर से ताकतवर होने पर शाह व मोदी को भी अपनी कुर्सी के लाले पड़ने लगे हैं, वहीँ संघ व योगी में बढ़ती नजदीकियां अब योगी को पुनः ताकतवर बना चुकी हैं,दिल्ली लॉबी के सभी पिछलग्गू अब किनारे लग चुके हैं !

15/06/2024

योगी को मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने को लेकर इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार श्यामलाल का बड़ा खुलासा !

15/06/2024

बड़ी खबर .......नई दिल्ली-अग्निवीर का कार्यकाल 4 साल से बढ़ाकर 7 साल कर दिया गया।

इन महोदय को उड़ता तीर लेने का बहुत शौक है, कमेंट तो बहुत खतरनाक करते हैं लेकिन जबाब सुनने की ताकत नहीं है, इनका प्रोफ़ाइल ...
15/06/2024

इन महोदय को उड़ता तीर लेने का बहुत शौक है, कमेंट तो बहुत खतरनाक करते हैं लेकिन जबाब सुनने की ताकत नहीं है, इनका प्रोफ़ाइल लॉक है कमेंट लॉक है लेकिन बयाना लेने को तैयार रहते हैं

अब देखो इसका कितना असर होता है निरंकुश अधिकारियों पर !
14/06/2024

अब देखो इसका कितना असर होता है निरंकुश अधिकारियों पर !

14/06/2024
13/06/2024

अभी तो अयोध्या का विकास बरसात में दिखाई पड़ने वाला है, जब जगह जगह सड़के धंसेगी, सीवर लाइन बिछने के बाद भी घरों में जल भराव होगा, नगर विधायक का आवास भी जलभराव से अछूता नहीं रहता !

12/06/2024

अयोध्या के जनप्रतिनिधियों का कार्य सिर्फ पैर छूकर मूर्ख बनाने का रह गया है इसी का परिणाम एक नें भुगत लिया अब विधानसभा की बारी है, जनहित के मुद्दो पर मौन हो जाते हैं हाँ ठेकेदारी के कमीशन में पूरा जागरूक हैं आलम यह है कमीशन की बात न खुले बाहरी को मौका दिया जाता है ,ऐसे हैं अयोध्या के महान जनप्रतिनिधि लेकिन एक काम बखूबी कर गुजरते हैं चाहे वह जमीन खरीदने का मामला हो या शॉपिंग मॉल बनवाने का उसमे कोई चूक नहीं करते साथ ही चुनाव आने पर कहीं भी आसानी से कहते सुने जा सकते हैं जनता उनको वोट थोड़े ही करती है वह तो मोदी को करती है,शायद इसी लिए ये जनता का काम नही बल्कि अपना काम बखूबी निपटाते हैं

लेकिन इनको ये नहीं पता जनता जनार्दन होती है समय आने पर घुटने पर बैठने को मजबूर कर देती है !

इन सबके बावजूद बाहर बैठे लोग अयोध्या के हिन्दुओं को कोसने से चूक नही रहे, उनको क्या पता पैसे पर टिकट देकर भेजे गए जनप्रतिनिधि जनहित मुद्दों पर मूढ़ बने बैठे हैं, ऐसे जनप्रतिनिधियों को जनता हराये न तो क्या करे ?

12/06/2024

अयोध्या
विधायक टीम नगर में कम पूरा ब्लॉक में ज्यादा रूचि दिखाती है, क्या पूरा ब्लॉक की जनता से ही विजय मिल जायेगी अगर 2027 में पुनः टिकट मिला तो ?

Address

Ayodhya

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pateshwari singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share