Niraj-The Basic Vision

Niraj-The Basic Vision संस्कार की शान पर,गुरु धरता है धार।
नीर-क्षीर सम शिष्य के,कर आचार-विचार।।- नीरज कुमार (सहा.अध्यापक) Only I can change my life. No one can do it for me.

For more reach me on please click on this link- https://www.facebook.com/kumarniraj008?mibextid=ZbWKwL

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
08/01/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Kazim Ali Lko, Teerath Lal Prajapati, Jagmohan Dixit

बच्चे मन के सच्चे।Niraj-The Basic Vision
07/01/2025

बच्चे मन के सच्चे।
Niraj-The Basic Vision

Niraj-The Basic Vision
07/01/2025

Niraj-The Basic Vision

Cardinal, Ordinal and Roman Numerals for kids.Niraj-The Basic Vision
05/01/2025

Cardinal, Ordinal and Roman Numerals for kids.
Niraj-The Basic Vision

Comment and give the correct answer please.Niraj-The Basic Vision
05/01/2025

Comment and give the correct answer please.
Niraj-The Basic Vision

त्रिभुज किसे कहते हैं?भुजाओं एवं कोणों के आधार पर त्रिभुज के प्रकार।Niraj-The Basic Vision
05/01/2025

त्रिभुज किसे कहते हैं?
भुजाओं एवं कोणों के आधार पर त्रिभुज के प्रकार।

Niraj-The Basic Vision

04/01/2025

स्वयं से दृढ़ता से कहें कि आप कर सकते हैं, मन से हारने वाले नहीं हैं।
'मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।'
पढ़ाई में कम या अधिक रुचि होना बड़ी स्वाभाविक बात है। परंतु पढ़ाई में रुचि न होना किसी व्यक्ति विशेष के लिए आम तौर पर अच्छा नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि पढ़ाई यानि विद्या किसी भी व्यक्ति के लिए ज़िंदगी की नींव की तरह है। पक्की नींव पर ही अच्छी और पक्की इमारत खड़ी हो सकती है। इस बात का अंदाज़ा कदाचित इस प्रकार के प्रश्न पूछने वाले को नहीं है जो कहे कि पढ़ाई में मन नहीं लगता।

ज़िंदगी के जो बरस कुछ सीखने के लिए हैं, स्वयं को कुछ कर सकने के काबिल बनाने के लिए हैं, निरालंबी हो सकने के लिए कुछ कर गुज़रने के लिए हैं, उस वक्त पढ़ाई से हटकर मन को किन्हीं अन्य बातों की ओर जाने देना स्वयं को अंधेरे कुएँ में धकेलने जैसा है।

पढ़ाई को कठिन तपस्या कह लें, कड़वी दवाई कह लें, या इसी प्रकार का कोई और नाम दे दें, परंतु इस की अनिवार्यता को न समझना भयंकर नासमझी है।
Niraj-The Basic Vision

03/01/2025

बचपन के वो दिन आज भी याद आते हैं...😞
✍️
खौफ था नहीं जहां दुनियादारी का,
ख्याल था नहीं जहां जिम्मेदारी का।
जहां किये थे हमने अनगिनत भूल,
याद आ रहा है वो बचपन का स्कूल।

जहां देखा था खेल-खेल में ही सपना,
जहां लगता था मुझे हर कोई अपना।
उस दौर में मिट्टी को समझते थे धूल,
याद आ रहा है वो बचपन का स्कूल।

बिन मंजिल के ही शुरू था अपना सफर,
गिरने सम्हलने की नहीं थी हमको ख़बर।
तब कोई नहीं बिछाता था राहों में शूल,
याद आ रहा है वो बचपन का स्कूल।।

Niraj-The Basic Vision

03/01/2025

सुनो !
साल का पहला झूठ
तुम मुझे बिल्कुल भी याद नही आते !!!

#सच्ची

स्त्रियों के अधिकारों, अशिक्षा, छुआछूत, सतीप्रथा, बाल या विधवा विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ अपना जीवन समर्पित करने वाली...
03/01/2025

स्त्रियों के अधिकारों, अशिक्षा, छुआछूत, सतीप्रथा, बाल या विधवा विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ अपना जीवन समर्पित करने वाली सावित्रीबाई फुले जी को उनके जयंती पर कोटि कोटि नमन 🙏🙏💖💖

Niraj-The Basic Vision

01/01/2025

"कितने रंगों मे गया साल ढला याद नहीं,
इस नए साल में हर रंग को मौका देंगे।"

नूतन वर्ष 2025 की पावन पुनीत बेला के शुभ अवसर पर आपको और आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं। नव वर्ष आपको नव हर्ष, नवीन उपलब्धि एवं अक्षुण्ण ऊर्जा से अनुप्राणित करे। अतीत के शेष स्वप्न वर्तमान में सार्थक होकर भविष्य की उपलब्धि बने यही हमारी मनोकामना।
नया साल आपके जीवन में सुख, समृद्धि, शांति, सफ़लता और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।
साथ ही ये दुआ की ज़िंदगी के हर खुशहाल पलों को आप जी लें । इस साल सब ख़्वाब भले पूरे न हो, लेकिन सारी मन्नतें पूरी हो जायें । सफलता आपकी अनुगामी बनें । सुखी रहें, समृद्ध रहें,स्वस्थ रहें जिंदगी में मौज लेते रहें ।

अरे हाँ, इक आखिरी बात ! मंजिलों पर पहुँचने के चक्कर में आप सफर का आनन्द उठाना न भूलें । स्वयं भी खुश रहें, परिजनों को भी खुश रखें, और हमें भी उसी परिवार का हिस्सा मानकर अपनी दुआओं में शामिल रखें ।

✍️...सादर,
नीरज कुमार
(अध्यापक)
💐💐💐🙏🏻🙏🏻💐💐💐
Niraj-The Basic Vision

01/01/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

30/12/2024

कितना भी घना कोहरा या ठंड क्यूं न पड़ जाए
मैं सुबह जल्दी 5 बजकर 220 मिनट
पर उठ ही जाता हूं 🙂

अत्यंत दुःखद😥👉कल प्रातः  #प्रयागराज जनपद के  #जसरा विकास खंड की शिक्षिका श्रीमती सीमा बाजपेई जी का  #करेली थाने के पास स...
29/12/2024

अत्यंत दुःखद😥
👉कल प्रातः #प्रयागराज जनपद के #जसरा विकास खंड की शिक्षिका श्रीमती सीमा बाजपेई जी का #करेली थाने के पास स्कूल के लिए जाते समय एक्सीडेंट हो गया था।
👉वह स्वरूप रानी स्थित ट्रामा सेंटर में गंभीर अवस्था में एडमिट थीं, उनके बाएं पैर पर ट्रक चढ़कर निकल गया था, कल पैर काट दिया गया था।
👉आज हालत खराब होने पर उनकी दु:खद मृत्यु हो गई,
👉ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को इस असीम दु:ख को सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करे!
ॐ शांति शांति शांति 😭😭

भारत की विभिन्न कृषि क्रांतियाँ।Follow the Page Niraj-The Basic Vision
29/12/2024

भारत की विभिन्न कृषि क्रांतियाँ।
Follow the Page Niraj-The Basic Vision

मेरे पास अब केवल!कोरी कल्पनाओं से उकेरी गईएक तस्वीर बचती है,हां शायद हंसते हुएजिसमे मैं और तुम "हम" साथ हैऔर यथार्थ में ...
28/12/2024

मेरे पास अब केवल!
कोरी कल्पनाओं से उकेरी गई
एक तस्वीर बचती है,
हां शायद हंसते हुए
जिसमे मैं और तुम "हम" साथ है
और यथार्थ में झांको तो मीलों दूर।।

Niraj-The Basic Vision

लखनऊ - यूपी में 1 जनवरी 2025 तक राजकीय शोक घोषित,पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजकीय शोक,इस अवधि में राष्ट्रीय ध्वज आ...
27/12/2024

लखनऊ - यूपी में 1 जनवरी 2025 तक राजकीय शोक घोषित,पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजकीय शोक,इस अवधि में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा,यूपी सरकार ने राजकीय शोक का आदेश जारी किया।।

विनम्र श्रद्धांजलि।😭😭

Address

Ayodhya
224158

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Niraj-The Basic Vision posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Niraj-The Basic Vision:

Videos

Share