Ayodhya News Tv

Ayodhya News Tv Ayodhya News Tv 1
(1)

19/11/2023

किन दो खिलाड़ियों की वजह से टीम इंडिया हारी
😭😭😭

19/11/2023

💥 उत्तर प्रदेश अयोध्या दर्शन नगर फाटक की 🫠 एक रात की यह पुरानी वीडियो जो खूब वायरल हुई थी अभी तक पता नहीं चल सकता कि यह किसी की आवाज है ।

#अयोध्या #अयोध्या

17/11/2023

पोल्ट्री फार्म ठेके पर बनवाने के लिए संपर्क करें नीचे दिए गए नंबरों पर 6394042573 , 8881206797
👉 पोल्ट्री फार्म का बिजनेस शुरू करके कमाई लाखों महीने

#अयोध्या

श्री राम मंदिर अयोध्या का नया रूप ❤️ जय श्री राम              #अयोध्या
18/10/2023

श्री राम मंदिर अयोध्या का नया रूप ❤️ जय श्री राम

#अयोध्या

💥 विवाहिता के साथ अश्लील हरकत, केस दर्ज ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #बीकापुर_अयोध्या कोतवाली बीकापुर के एक गांव में विवाहिता के साथ घर ...
18/10/2023

💥 विवाहिता के साथ अश्लील हरकत, केस दर्ज
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#बीकापुर_अयोध्या कोतवाली बीकापुर के एक गांव में विवाहिता के साथ घर में घुसकर अश्लील हरकत करने व विरोध करने पर पीटने के आरोप में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
पीड़िता का आरोप है कि रमऊपुर गांव का निवासी आनंद दुबे 12 अक्तूबर को उन्हें अकेले जानकर घर में घुस गया। छेड़खानी करना लगा।साड़ी ब्लाऊज फार दिया ,मना करने पर घर के चद्दर तोड़कर चूर-2 कर दिया और तरह-2 की जानलेवा धमकी दिया व जमकर खूब मारा पीटा है काफी घूस की चोटे लगी हैं।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

16/10/2023

1 साल की उम्र में छिन गया मां-बाप का साया‌ Ayodhya News

#अयोध्या

09/10/2023

अयोध्या 💥 बीकापुर पूर्व विधायक प्रत्याशी सपा फिरोज खान गब्बर ... की देवरिया मामले में राय

#अयोध्या

26/09/2023

अयोध्या तारुन ब्लॉक केशरुवा बुजुर्ग की घटना

26/09/2023

💥 Ayodhya News: हिंसक जानवर दिखने से ग्रामीणों में दहशत
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#भेलसर (अयोध्या)। कोतवाली #रुदौली के भेलसर चौकी के अंतर्गत #मुजफ्फरपुर #गांव के पास ग्रामीणों को खेतों में हिंसक जानवर दिखाई देने से दहशत है। किसानों ने अकेले खेत में जाना बंद कर दिया है। सुनसान रास्तों पर देर शाम सन्नाटा पसर जाता है। वन विभाग की टीम ने जांच शुरु कर दी है। गांव के मो. वकील ने बताया कि उसने रविवार शाम पांच बजे अपने खेत के पास #तेंदुआ जाते देखा तो दहशत में खेत न जाकर वापस आ गया।
वहीं लक्ष्मी पुत्री राम आशीष ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन व भाई के साथ पशुओं के लिए चारा काटने खेत गई थी। अचानक देखा कि सामने से तेंदुआ जा रहा है, हम लोग तुरंत भाग आए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पतिराम रावत ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग दस बजे अपने खेत से घर को आ रहा था कि अचानक देखा कि तेंदुआ गन्ने के खेत से निकल रहा था। मैं वहां से भागकर आया और जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके का जायजा लिया। ग्रामीणों ने वहां कुछ पंजे के निशान टीम को दिखाए हैं। हालांकि जांच में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये निशान तेंदुआ के हैं या भेड़िया के हैं।
वन क्षेत्राधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया कि रुदौली एसडीएम अंशुमान सिंह ने अवगत कराया है। वन विभाग की टीम भेजी गई है जो गन्ने व धान के खेतों में काम्बिंग कर रही है। लेकिन अभी तक हिंसक जानवर का कोई सुराग नहीं मिला है। कांबिंग अभी जारी है।

#अयोध्या

23/09/2023

Ayodhya airport
💥 अयोध्या का एयरपोर्ट बनाकर हो रहा है तैयार जानिए कब से उड़ाने हो जाएंगी चालू ।

#अयोध्या

21/09/2023
💥 Ayodhya News: मदरसा शिक्षक की हत्या में केस दर्ज, दो गिरफ्तार ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #अमानीगंज (अयोध्या)।  #खंडासा  #थाना क्षे...
18/09/2023

💥 Ayodhya News: मदरसा शिक्षक की हत्या में केस दर्ज, दो गिरफ्तार
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अमानीगंज (अयोध्या)। #खंडासा #थाना क्षेत्र के आजाद नगर घटौली गांव में शनिवार भोर हत्या के बाद शव मिलने की घटना में पुलिस ने मृतक की बहन शाजिया की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या और साक्ष्य छिपाने का केस पंजीकृत करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि मदरसा शिक्षक ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के साथ भी अभद्रता की थी जिसके कारण ही आरोपियों ने योजना के तहत उसकी हत्या कर दी। हालांकि आरोपी मौलवी की लाश को छिपाने में कामयाब नहीं हो सके थे। मौलवी पहले भी अप्राकृतिक दुष्कर्म में जेल जा चुका है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर दो कुल्हाड़ी व दो मोबाइल बरामद किए हैं। खंडासा पुलिस ने सलीम पुत्र निवासी भदाव कल्याणपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी व मोहम्मद गुलफाम निवासी घटौली थाना खंडासा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष खंडासा मनोज कुमार ने बताया कि बहन की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

#अयोध्या

Ayodhya News: बिजली गिरने से पबजी खेल रहे युवक की मौत, दो बच्चे झुलसे➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖अयोध्या। जनपद के  #गोसाईगंज कोतवाली क्...
18/09/2023

Ayodhya News: बिजली गिरने से पबजी खेल रहे युवक की मौत, दो बच्चे झुलसे
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या। जनपद के #गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के #यादवपुर गांव में बिजली गिरने से एक युवक की #मौत हो गई, जबकि दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। तीनों ही खेतों की तरफ निकले थे और बारिश के दौरान गांव के किनारे स्थित ट्यूबवेल पर बैठकर मोबाइल में पबजी गेम खेल रहे थे। युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिवारीजनों को सौंप दिया गया है, जबकि झुलसे हुए बच्चों का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
रविवार को कोतवाली क्षेत्र के यादवपुर में सुबह 11:30 बजे के करीब अचानक मौसम बदलने लगा और बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। यादवपुर गांव के शिवम सिंह (20) पुत्र जीत बहादुर सिंह, मन्नू (10) पुत्र लालजी कनौजिया और पीयूष (10) पुत्र बबलू कनौजिया सुबह खेतों की तरफ निकले थे। इस दौरान बारिश शुरू हो गई तो तीनों पास के ही ट्यूबवेल पर जाकर बैठ गए। तीनों टाइम पास करने के लिए मोबाइल पर पबजी खेलने लगे। इस दौरान पास में ही बिजली गिर गई और तीनों झुलस गए।
ग्रामीणों ने तत्काल तीनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। गोसाईंगंज पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवारीजनों को सौंप दिया। क्षेत्र के विधायक अभय सिंह में पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही दोनों पीड़ित बच्चों के परिवारों को आर्थिक मदद भी दी।

#अयोध्या

💥 छात्रा से छेड़छाड़ व उसकी मौत का मामला,आरोपी अरबाज और शाहबाज को मुठभेड़ में लगी गोली➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #अंबेडकरनगरअम्बेडकरन...
18/09/2023

💥 छात्रा से छेड़छाड़ व उसकी मौत का मामला,आरोपी अरबाज और शाहबाज को मुठभेड़ में लगी गोली
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अंबेडकरनगर
अम्बेडकरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में लड़की का दुपट्टा खीचने वाले 2 मनचलो को लगी गोली...
गिरफ्तार मनचलो को मेडिकल के लिए ले जा रही थी पुलिस...बसखारी के पास पेशाब करने के लिए रुकवाई गाड़ी, गाड़ी रुकने के बाद सिपाही की राइफल छीन कर भागने लगे थे तीनो मनचले
हंसवर के हीरापुर बाजार में छात्रा का दुपट्टा खींचने के बाद बाइक चढाई थी..कल हुआ था घटना का वीडियो वायरल..

#अयोध्या

बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रत्याशी फिरोज खान गब्बर की टीम में एक और जवा बाइक शामिल होने पर बधाई और शुभका...
16/09/2023

बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रत्याशी फिरोज खान गब्बर की टीम में एक और जवा बाइक शामिल होने पर बधाई और शुभकामनाएं ......

#अयोध्या

केसरुआ मोड़ रामपुर भगन अयोध्या ( राहुल कुमार ) आपकी शुभकामनाओं के आकांक्षी राहुल कुमार✅ नई दुकान का उद्घाटन 🎉🎉🎉🎉🎉Ayodhya...
16/09/2023

केसरुआ मोड़ रामपुर भगन अयोध्या ( राहुल कुमार ) आपकी शुभकामनाओं के आकांक्षी राहुल कुमार
✅ नई दुकान का उद्घाटन 🎉🎉🎉🎉🎉

Ayodhya News Tv पर एडवर्टाइजमेंट करने के लिए आप संपर्क कर सकते हैं 097927 95097 📲 9792795097

#अयोध्या

💥 स्कूटी फिसलने से सिपाही घायल➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖रुदौली। एक अन्य घटना में कोतवाली रुदौली क्षेत्र में लोहिया पुल के निकट स्कूटी...
15/09/2023

💥 स्कूटी फिसलने से सिपाही घायल
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
रुदौली। एक अन्य घटना में कोतवाली रुदौली क्षेत्र में लोहिया पुल के निकट स्कूटी फिसलने से पुलिस का जवान घायल हो गया। उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी ने बताया कि घायल सिपाही सुरेश कुमार (37) को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। वह बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे शुक्ला काॅलोनी कोतवाली बाराबंकी से स्कूटी से जिला कारागार अयोध्या ड्यूटी करने जा रहा था।

#अयोध्या Ayodhya News , Faizabad news , Uttar Pradesh News

💥 Ayodhya News: पीएसी वाहन में पीछे से भिड़ी डीसीएम, चार जवान घायल➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖रुदौली, अयोध्या।  #रुदौली थाना क्षेत्र ...
15/09/2023

💥 Ayodhya News: पीएसी वाहन में पीछे से भिड़ी डीसीएम, चार जवान घायल
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
रुदौली, अयोध्या। #रुदौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 पर स्थित रौजागांव ओवरब्रिज पर बृहस्पतिवार सुबह एक डीसीएम ने खड़े पीएसी वाहन में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पीएसी प्रभारी सहित चार जवान घायल हो गए। सभी घायल जवानों को सीएचसी खैरनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर से एक 10 बटालियन की कंपनी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में ड्यूटी पर जा रही थी। रास्ते में रौजागांव ओवरब्रिज पर उनकी बोलेरो कैंपर वाहन का पिछला दाहिना पहिया पंक्चर हो गया। ठीक करने के लिए स्टेपनी लगा रहे थे। इसके पीछे पीएसी का एक वाहन खड़ा था। अयोध्या से लखनऊ जा रहे डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पीएसी वाहन में पीछे बैठे कांस्टेबल विकास शर्मा व स्वीपर रमापति, प्रभारी विनोद कुमार सिंह और पीसी सीरीज बाज बहादुर खान गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी जवान कैंपर और डीसीएम के बीच खड़े होकर बोलेरो कैंपर की स्टेपनी बदल रहे थे।

चौकी प्रभारी भेलसर द्रवेश त्रिवेदी ने बताया कि डीसीएम की तेज टक्कर से सभी जवान दो वाहनों के बीच दब गए थे। चारों घायल पीएसी के जवानों को एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चारों को लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।

#अयोध्या

15/09/2023

💥 बी पी #मवई 33 हजार मेन लाइन का तार कल्याणी नदी राम सनेही घाट में गिर गया है। जिससे क्षेत्र में पूरी तरह विधुत आपूर्ति ठप है। जिसमें संविदा कर्मी केशवराम, संतोष, निर्पेद्र वर्मा, पवन वर्मा योगराज, सिवांक, सीबू, सिवपाल आदि द्वारा काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। जल्द सप्लाई बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

#अयोध्या Ayodhya News

पीड़ित का कहना है पुलिस चौकी पर शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ।➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖तारुन अयोध्या।  ...
14/09/2023

पीड़ित का कहना है पुलिस चौकी पर शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
तारुन अयोध्या। #गयासपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम #महरई #मोहम्मदपुर निवासी किसान रामजन्म वर्मा के #गौराराघाट #रामपुर_भगन राम वन गमन मार्ग के किनारे शिवनाथ गांव के पास स्थित खेत में लगा 10 हॉर्स पावर का डीजल इंजन अज्ञात चोरों ने नलकूप का ताला तोड़ पिकअप पर लादकर बीते सोमवार की रात उठा ले गए मंगलवार की प्रातः खेत स्वामी जब अपने खेत पर पहुंचा तो नलकूप का ताला टूटा देख हैरान रह गया नलकूप के घर का दरवाजा खोला तो इंजन गायब था पीड़ित रामजन्म वर्मा ने मामले की शिकायत कयासपुर चौकी में की चौकी प्रभारी मिथिलेश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है यदि शिकायती पत्र पीड़ित ने दिया है तो उसकी जांच कर कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

#अयोध्या

रामनगरी को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाए जाने की मुहिम चल रही है।➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ देशभर के व्यावसायियों की निग...
14/09/2023

रामनगरी को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाए जाने की मुहिम चल रही है।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
देशभर के व्यावसायियों की निगाहें #अयोध्या पर हैं। ऐसे में सरकारी स्तर पर विभिन्न परियोजनाओं के लिए हजारों एकड़ जमीन खरीदी जा रही है। नव्य अयोध्या बसाने, पांच सितारा होटल से लेकर बिल्डर्स के बड़े ग्रुप यहां काॅलोनी बसाने और उद्योग लगाने के लिए जमीनों की खरीद कर रहे हैं। आम लोग भी घर बनाने के लिए जमीन ले रहे हैं। इन्वेस्टर्स समिट में यहां उद्योगों के लिए ढेरों प्रस्ताव आए हैं। अयोध्या विकास प्राधिकरण का क्षेत्रफल बढ़ा दिया गया है तो वहीं नगर निगम का भी विस्तार कर दिया गया है। यह प्रक्रिया पिछले दो साल से चल रही है। लेकिन इसका असर अब साफ दिखने लगा है। गन्ना विभाग के सर्वे के आंकड़े इसका खुलासा कर रहे हैं।

#अयोध्या

Ayodhya News: युवक को बंधक बनाकर पीटा, मोबाइल भी छीना➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #सोहावल, अयोध्या। आशनाई के चक्कर में आधा दर्जन लोगो...
14/09/2023

Ayodhya News: युवक को बंधक बनाकर पीटा, मोबाइल भी छीना
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#सोहावल, अयोध्या। आशनाई के चक्कर में आधा दर्जन लोगों ने एक बाइक सवार युवक को रात भर बंधक बनाए रखा। इसके बाद उसके साथ लूटपाट भी की। पीड़ित के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस के आते ही आरोपी फरार हो गए।
खंडासा थाना क्षेत्र के तुलापुर के निवासी रंजीत पुत्र पप्पू बाइक से मंगलवार की रात #रौनाही थाना #सत्ती_चौरा चौकी क्षेत्र के #बड़ागांव से #ड्योढ़ी जाने वाली सड़क से अपने घर जा रहे थे। सारंगापुर पहुंचते ही दबंगों ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि आधा दर्जन लोगों ने बाइक रोकवाकर एक हजार रुपये नकद छीन लिए और आशनाई की बात कहते हुए लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद उसे पेड़ से बांध दिया। पीड़ित का मोबाइल भी छीन लिया गया। यही नहीं आरोपियों ने पीड़ित की बाइक का पेट्रोल भी निकाल लिया। सुबह चार बजे चीख पुकार सुन भागीरथ सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को आते देख सभी दबंग भाग निकले। चौकी प्रभारी अरविंद कुमार पटेल ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।

#अयोध्या

13/09/2023

चौरेबाजार अयोध्या में समाजसेवी शंकर शर्मा की अगुवाई में बाबा साहब सरकार के स्थान पर भंडारे का आयोजन
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
कर मनाई गई श्री कृष्ण भगवान की छठी जिसमे सहयोगी मनीष सिंह, एम.पी.सिंह, विकास सिंह, अर्जुन सिंह, विनोद सिंह, हरिश्चन्द्र पाल, शैलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

#अयोध्या #चौरेबाजार

13/09/2023

बिग ब्रेकिंग लखनऊ।
💥 सपा नेता आज़म ख़ान के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा।
रामपुर,मेरठ,गाजियाबाद,सहारनपुर,सीतापुर,लखनऊ, मध्य प्रदेश में सुबह से चल रही छापेमारी।आज़म ख़ान के अल जौहर ट्रस्ट से जुड़ी है छापेमारी।

13/09/2023

रामपुर भगन आर के चाट प्वाइंट कितने लोगों को पसंद है यहां की चाट और खस्ता टिकियां।

#अयोध्या

💥 पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा नेता खुन्नू पाण्डेय  के पुत्र तथा उसके दो साथियों पर प्राणघातक हमले करने वाले मारकंडेय यादव...
12/09/2023

💥 पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा नेता खुन्नू पाण्डेय के पुत्र तथा उसके दो साथियों पर प्राणघातक हमले करने वाले मारकंडेय यादव सहित 06 आरोपियों को #रौनाही पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रेस नोट अयोध्या
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के मार्गदर्शन, श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक श्री ओम प्रकाश राय के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 06.09.2023 को ग्राम अवधेश नगर में खेत की रखवाली के दौरान कहासुनी होने के उपरान्त प्राणघातक हमले करने की घटना के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 453/2023 धारा 147/148/149/323/307/308/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 06 नफर अभियुक्त 1.मारकण्डेय यादव पुत्र भगौती प्रसाद यादव 2. रक्षाराम यादव पुत्र गुल्ले उर्फ राम सजीवन 3. राघव राम यादव पुत्र फतेह बहादुर उर्फ फत्ते 4. रज्जू यादव पुत्र अछैबर 5. झब्बर यादव उर्फ शिवपाल पुत्र मंशाराम 6. राजितराम यादव पुत्र गोपी को थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोहिया पुल के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण*
1. मारकण्डेय यादव पुत्र भगौती प्रसाद यादव निवासी ग्राम अवधेशनगर मदरहवा हाजीपुर बरसेन्डी थाना रौनाही जनपद अयोध्या
2. रक्षाराम यादव पुत्र गुल्ले उर्फ राम सजीवन निवासी ग्राम अवधेशनगर मदरहवा हाजीपुर बरसेन्डी थाना रौनाही जनपद अयोध्या
3. राघव राम यादव पुत्र फतेह बहादुर उर्फ फत्ते निवासी ग्राम अवधेशनगर मदरहवा हाजीपुर बरसेन्डी थाना रौनाही जनपद अयोध्या
4. रज्जू यादव पुत्र अछैबर निवासी ग्राम अवधेशनगर मदरहवा हाजीपुर बरसेन्डी थाना रौनाही जनपद अयोध्या
5. झब्बर यादव उर्फ शिवपाल पुत्र मंशाराम निवासी ग्राम अवधेशनगर मदरहवा हाजीपुर बरसेन्डी थाना रौनाही जनपद अयोध्या
6. राजितराम यादव पुत्र गोपी निवासी ग्राम अवधेशनगर मदरहवा हाजीपुर बरसेन्डी थाना रौनाही जनपद अयोध्या
*गिरफ्तारी करने वाली टीम -*
1. उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार पटेल थाना रौनाही जनपद अयोध्या
2. आरक्षी अश्वनी कुमार मिश्रा थाना रौनाही जनपद अयोध्या
3. आरक्षी जय कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या

4क्षी शिवा यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या
5. आरक्षी सनी थाना रौनाही जनपद अयोध्या

#अयोध्या

11/09/2023

💥 तारुन अयोध्या धरमपुर गांव की घटना .....
जगह जगह चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गैंग से जुड़े चार सदस्यो को तारुन पुलिस ने ग्रामीणों की मदत से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की मदत से पुलिस के हत्थे चढ़े चोर गैंग से जुड़े सदस्यो ने शनिवार की रात #दांदूपुर गांव पंचायत के #धरमपुर निवासी सुरेश नामक व्यकित के घर सेंधमारी कर काफी समान चुराकर भाग निकले थे।लेकिन पता चला है कि गांव के कुछ दूर जाने पर नशे में होने के चलते सभी लोग एक बाग के पास सो गये।उधर घटना के बाद पीड़ित गांव वालों के साथ इधर उधर चोरी गये सामानों की खोजबीन कर रहे थे।तभी सोते चोर टार्च की रोशनी से दिख गये। होशियारी से ग्रामीणों ने घेराबंदी कर सभी लोगो को पकड़ लिया और 112 पुलिस सहित थाने की पुलिस को सूचित कर चोरों को उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने पकड़े गये चोरों को तारुन सीएचसी ले जाकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया हैं। पीड़ित की शिकायत पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। पकड़े गए चोर गैंग से बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही हैं।

👉 धरमपुर ( तारुन ) ग्रामीणो व पुलिस की सतर्कता से जगह जगह स्थान बदलकर चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्यो को तारुन पुलिस ने चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार बड़ा खुलासा होने की संभावना*

#अयोध्या

https://youtu.be/d-nYQGWkURUअयोध्या जिले में 0% की किस्त पर बिना ब्याज के मोबाइल आपके यहां मिलेगा सबसे सस्ते दाम में देख...
10/09/2023

https://youtu.be/d-nYQGWkURU
अयोध्या जिले में 0% की किस्त पर बिना ब्याज के मोबाइल आपके यहां मिलेगा सबसे सस्ते दाम में देखें हमारे यूट्यूब चैनल पर लिंक पर क्लिक करके

0 % की किस्त पर मोबाइल । Rampur Bhagan Ayodhya । mobile phone । best camera mobile । bikapur[ Ayodhya Story 9792795097 ]चैनल सब्सक्राइब करके आए 5 स्क्रीन गार...

विदेश भेजने के नाम पर अयोध्या में किया था 16 लाख की ठगी, कुशीनगर से दो शातिर गिरफ्तार➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #अयोध्या।======= वि...
10/09/2023

विदेश भेजने के नाम पर अयोध्या में किया था 16 लाख की ठगी, कुशीनगर से दो शातिर गिरफ्तार
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या।
======= विदेश जाने के लिए वीजा बनाने नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर साईबर अपराधी पुलिस की गिरफ्तर में आये है। इन अपराधियों ने अयोध्या में वीजा दिलाने के नाम पर 16 लाख की ठगी थी। जिसमें साईबर थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इनके पास से कई आधार कार्ड, बैक पासबुक, थम्स इम्पेशन मशीन समेत कई चीजे बरामद की गई है।
वीजा बनवाने के नाम ठगी की तहरीर पर पुलिस ने परिक्षेत्रीय साईबर क्राइम थाने में धारा 419, 420, 406, 504, 506 भादवि व 66डी आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया था। जिसमें प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या द्वारा निरीक्षक चन्द्रभान यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।
इस टीम ने बुद्ध परिनिर्वाण मार्ग कुशीनगर से सौरभ गुप्ता उर्फ ऋषिमुनि गुप्ता पुत्र गौतम गुप्ता निवासी मधवापुर पीपराझाम थाना कसया, जिला कुशीनगर व उमेश सिंह पुत्र रामवृक्ष सिंह निवासी दृ झुंगवा पो0 कुशीनगर थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह विदेश जानें के लिए वीजा बनवाये जानें के नाम पर भिन्न-भिन्न शुल्कों एवं फार्म फीस के नाम बताकर ठगी करते है। इसके लिए लोगो से अलग अलग खातों में पैसा जमा कराया जाता है। जिसे कैश व अन्य माध्यमों से निकाल लिया जाता है।

अयोध्या : हटाए गए दो सीएचसी अधीक्षक➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #अयोध्या।=======  मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन ने सीएचसी तारुन के बाद...
09/09/2023

अयोध्या : हटाए गए दो सीएचसी अधीक्षक
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या।
======= मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन ने सीएचसी तारुन के बाद अब दो और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात अधीक्षकों को हटा दिया है। उनके स्थान पर नवीन तैनाती की गई है। सीएमओ की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप है।
सीएमओ डॉ संजय जैन ने बताया कि सीएचसी सोहावल के अधीक्षक डॉ अबसार अली को हटाकर यहीं पर तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेमचंद्र भारती को अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, सीएचसी खंडासा के अधीक्षक डॉ आनंद सिन्हा को हटाकर यहीं पर तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आकाश मोहन को अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों चिकित्सकों को अविलंब कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

#अयोध्या

07/09/2023

💥 दुकानदार का चैलेंज सबसे सस्ते दाम में साइकिल आपके यहां मिलेंगी फूलचंद साइकिल सर्विस सेंटर रामपुर भगन अयोध्या
👉 सबसे सस्ती दामों में आप फोन करके जानकारी ले सकते हैं 📲 97218 51910

#रामपुर_भगन_अयोध्या #अयोध्या

01/09/2023

अयोध्या जिले के स्कूल पर जाने से पहले हो जाएं सावधान पल पर कई जगह पर मरम्मत होना बहुत जरूरी है नहीं तो आने वाले समय हो सकती है दुर्घटना ।

#अयोध्या

राजू दास ने स्वामी प्रसाद को लेकर फिर दिया विवादास्पद बयान, पागल हाथी को गोली मार देना चाहिए Ayodhya News :➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖...
01/09/2023

राजू दास ने स्वामी प्रसाद को लेकर फिर दिया विवादास्पद बयान, पागल हाथी को गोली मार देना चाहिए Ayodhya News :
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या में हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने एक बार फिर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। यह बयान उन्होंने रामभद्राचार्य को लेकर स्वामी प्रसाद द्वारा किए गए ट्वीट के बाद दिया है।
अयोध्या में हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने एक बार फिर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। यह बयान उन्होंने रामभद्राचार्य को लेकर स्वामी प्रसाद द्वारा किए गए ट्वीट के बाद दिया है। स्वामी प्रसाद ने रामभद्राचार्य का एक वीडियो ट्वीट करते हुए उन पर निशाना साधा है।
इसी वीडियो पर स्वामी प्रसाद ने कहा है कि आखिर चित्रकूट वाले बाबा के मुंह से सच आ ही गया , क्या कह रहे हैं जरा ध्यान से सुनिए। बाबा के अल्प ज्ञान पर तरस आता है। शायद उनको नहीं पता आरक्षित वर्ग के नौजवानों की मेरिट समान वर्ग की मेरिट से ऊंची रही है। रामभद्राचार्य के लिए अल्प ज्ञान जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर राजू दास भड़क गए हैं। उन्होंने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पागल हो गए हैं । पागल की सिर्फ एक ही दवा है, हाथी जब पागल हो जाता है तो उसे गोली मार दी जाती है या फिर पागल खाने में बंद कर दिया जाता है।

#अयोध्या

😭 भाई को राखी बांधने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, बेटा घायल Ayodhya Accident : ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ लखनऊ अयोध्या नेशनल...
01/09/2023

😭 भाई को राखी बांधने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, बेटा घायल Ayodhya Accident :
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह बाइक पर सवार मां और उसका बेटा राखी बांधने को जा रहे थे कि एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोर दार टक्कर मार दिया। इस हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह मवई थाना क्षेत्र में एक बाइक पर सवार मां और उसका बेटा राखी बांधने को जा रहे थे कि एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोर दार टक्कर मार दिया। इस हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिया गया है। इस हादसे से मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

#अयोध्या

 #बिजली के  #स्टे  #वायर में  #उतरे  #करंट की  #चपेट में  #आने से  #मबेशी  #पालक व  #भैस की  #जान गयीं  #परिजनों में  #म...
22/08/2023

#बिजली के #स्टे #वायर में #उतरे #करंट की #चपेट में #आने से #मबेशी #पालक व #भैस की #जान गयीं #परिजनों में #मचा #कोहराम
==========================
#तारुन #अयोध्या
तारुन थाना क्षेत्र के #माहनमऊ गांव में मंगलवार की प्रातः बिजली के स्टे वायर में उतरे करंट की चपेट में आने से एक मबेशी पालक व उसकी भैस की जान चली गयी। बताया गया कि गांव निवासी मनवीर कन्नौजिया 48 बर्ष गांव के बाहर अपने खेत मे लगे नलकूप पर पशुशाला बनाकर वही पर अपने पालतू पशुओं के साथ रहते थे। मंगलवार की प्रातः वह अपनी भैस पशुशाला से निकाल बाहर बांधने जा रहे थे।तभी भैस झटके से तालाब की तरफ भागी और बिजली उतरे करंट के स्टे वायर से छू गयी और चिल्लाई तो बचाव में दौड़े पशु पालक मनवीर भी उसकी चपेट में आ गये।मौके पर दोनों की जान चली गयी।जबकि मनवीर की पत्नी मंजू बिजली के झटका लगने के बाद सकुशल बच गयी। सूचना पर रामपुर भगन चौकी प्रभारी अभिनंदन पाण्डेय मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुँच लाश का पंचनामा करने का प्रयास किया तो कुछ लोगो ने शरीर मे जान होने का हवाला देकर मनवीर को तारुन सीएचसी ले चलने की जिद करने लगे। सीएचसी लाने पर चिकित्सक ने मनवीर को मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के दो बेटी व बेटियां है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने सीएचसी पहुँच लाश का पंचनामा भरा कर पोस्मार्टम कराने का निर्देश चौकी इंचार्ज को दिया।

#अयोध्या

मेडिकल कॉलेज में डिजिटल एक्सरे-मशीन में उतरा करंट Ayodhya News:➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖अयोध्या।  #दर्शननगर स्थित  #राजर्षि  #दशरथ ...
22/08/2023

मेडिकल कॉलेज में डिजिटल एक्सरे-मशीन में उतरा करंट Ayodhya News:
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या। #दर्शननगर स्थित #राजर्षि #दशरथ #मेडिकल #कॉलेज में आएदिन जांच मशीनों में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। अभी कुछ ही दिन पहले थायराइड व हार्मोन की जांच मशीन ठप हो गई थीं। सोमवार को मेडिकल कॉलेज में लगी डिजिटल एक्सरे मशीन में करंट उतर आया। आनन-फानन एक्सरे मशीन का संचालन बंद कराया गया। यहां लगभग सौ एक्सरे रोज होते हैं।
मेडिकल कॉलेज में प्रथम तल पर 100 एमए की डिजिटल एक्सरे मशीन लगी है। सुबह जब कर्मचारी एक्सरे मशीन को स्टार्ट करने गया तो उसे करंट का आभास हुआ। इसके बाद सारे कर्मी बाहर आ गए और सामने वाले केबिन में जाकर बैठ गए। थोड़ी देर बाद उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। इस बीच एक कर्मी सीएमएस के केबिन में मशीन की शिकायत डालने चला गया, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद पूरे दिन एक्सरे मशीन ठप रही।

#अयोध्या

Today,s Best photo ❤❤❤❤❤❤
21/08/2023

Today,s Best photo
❤❤❤❤❤❤




























The unconquerable city: Ayodhya
21/08/2023

The unconquerable city: Ayodhya

21/08/2023

अयोध्या
मवई चौराहा पर जलभराव व गड्ढे से राहगीर परेशान,प्रशासन नही दे रहा ध्यान।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

एनएचएआई विभाग की बड़ी लापरवाही, चोटिल हो रहे राहगीर

मवई अयोध्या।
रुदौली तहसील क्षेत्र के मवई चौराहा पर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 ओवरब्रिज पुल के नीचे सर्विस रोड पर बना नाला चोक होने के कारण जलभराव की समस्या काफी दिनों से उत्पन्न है,जिससे कारण रोड पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं।जरा सी बारिश होने से ही रोड तालाब में तब्दील हो जाती है। जिससे आये दिन ई-रिक्शा व मोटरसाइकिल सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं।बारिश के दौरान तो कई लोग गटर में भी गिरकर चोटिल हो चुके है।यही नही जिला मुख्यालय व राजधानी के लिए मुख्य मार्ग होने की वजह से राहगीरों को जाम की समस्या से भी जुझना पड़ता है।यह समस्या पिछले कई वर्षों से बनी हुई है।स्थानीय लोगो ने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों तक कि है,पर आज तक समस्या का समाधान नही हो सका है।जबकि इसी रास्ते से रोज तहसील के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी गुजरते है।लेकिन किसी ने इस समस्या के निस्तारण की पहल नही की है।मवई चौराहा निवासी भाजपा के मवई मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू ने बताया कि जलभराव की समस्या को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुका हूं फिर भी समस्या का समाधान नही हो सका है।उन्होंने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष से मिलकर जलभराव की समस्या को लेकर वार्ता की गई है लेकिन अभी तक कोई हल नही निकल पाया है।
रुदौली एसडीएम अंशुमान सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। जल्द ही समस्या का निस्तारण होगा।

#अयोध्या

https://youtu.be/g0j_A-WhVI8 अयोध्या जिले के चौराहों का हाल लोगों को आने-जाने में होती है परेशानी भ्रष्टाचारी ठेकेदारों ...
21/08/2023

https://youtu.be/g0j_A-WhVI8
अयोध्या जिले के चौराहों का हाल लोगों को आने-जाने में होती है परेशानी भ्रष्टाचारी ठेकेदारों के इस वीडियो को शेयर करें

Ayodhya जिले की मवई पर सड़क पर भारी जल भराव लोग हैं परेशानyour queries :-ayodhyaayodhya newsrudauli ayodhyamawai rudaulimawai ayodhyarudauli newsayodhya ruda...

Address

Ayodhya

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayodhya News Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Ayodhya

Show All

You may also like