क्रांतिकारी online news network Ayodhya

  • Home
  • India
  • Ayodhya
  • क्रांतिकारी online news network Ayodhya

क्रांतिकारी online news network Ayodhya किसी घटनाक्रम को प्रकाशित करने तथा किसी प्रोडक्ट के विज्ञापन लिए संपर्क कर सकते हैं।

https://youtu.be/mKJecXW3pBc
14/10/2021

https://youtu.be/mKJecXW3pBc

*ब्रेकिंग अयोध्या*। *विकासखंड अमानीगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव गोमती नदी के किनारे विराट जंगल में बना हुआ ...

13/10/2021

*निजी चिकित्सक ने दोनों पैर से विकलांग युवती के साथ रचाई शादी।*

अमानीगंज।
मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक निजी चिकित्सक ने दोनों पैरों से विकलांग युवती के साथ शादी रचाई। जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। निजी चिकित्सक की विकलांग युवती के साथ शादी रचाने का मामला खूब चर्चा में रहा।
अमानीगंज विकासखंड के सरौली गांव की रहने वाली दोनों पैरों से विकलांग कलावती पुत्री बाबूलाल जब अपने गांव के प्रधान ऋतुराज पांडे के साथ खिसक खिसक कर मंच पर चढ़ी तो सबकी निगाहें विकलांग युवक को खोजने लगी लेकिन जब एक स्वस्थ युवक मंच पर चढ़ा और उसने दोनों पैरों से विकलांग युवती से शादी रचाई तो सब आश्चर्यचकित हो गए। कलावती स्नातक तक शिक्षित है और दोनों पैरों से विकलांग हैं जो खड़ी नहीं हो सकती। वही प्रतापगढ़ जनपद के मूल निवासी विपिन कुमार क्षेत्र में निजी चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे प्रैक्टिस के दौरान ही दोनों में संबंध हो गया विपिन कुमार शारीरिक रूप से पूर्णतया स्वस्थ हैं उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान उनका 1 वर्ष पूर्व कलावती से परिचय हुआ था धीरे-धीरे दोनों में गहरा संबंध हो गया दोनों ने साथ जीने साथ मरने की कसमे खायी और मंगलवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे के हो लिए। एक स्वस्थ युवक का दोनों पैरों से विकलांग युवती के साथ शादी करना पूरे पंडाल में चर्चा का विषय बना रहा। कलावती ने बताया कि उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की है अब उन्हें एक सहारा मिल गया है इसके सहारे बड़ा मुकाम हासिल करने की तैयारी है।

https://youtu.be/kYAMxH4qTkM
11/10/2021

https://youtu.be/kYAMxH4qTkM

*मिल्कीपुर विधानसभा 273 क्षेत्र की दर्जनों सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई । यह है भाजपा के विधायक और सांसद के क्षेत्.....

10/10/2021

*धान की खडी फसल को तहस-नहस कर रहे छुटा पशुओं के झुंड*
*भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे किसानों के परिवार*

*अमानीगंज /अयोध्या*

*न्याय पंचायत स्तर पर संचालित गौशालाएं अपनी उपयोगिता नहीं दर्शा पा रही हैं जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। छुट्टा जानवरों को पकड़वाने की जिम्मेदारी उठाने वाले अधिकारीयों की कुंभकर्णी निद्रा भंग न होने से किसानों को विवश होकर रात्रि में अपने खेतों की रखवाली करने पर विवश होना पड़ रहा है।भारतीय कृषि मानसून का जुआ है यह बातें गत* *दिनों हुए भीषण बरसात ने चरितार्थ तो कर ही दिया। चार दिनों तक रूक-रूक कर हुई वर्षा से पककर तैयार हुई सैकड़ों बीघा धान की फसल गिर गई और गन्ना समेत अन्य फसलें भी प्रभावित हुई। किसान फसलों को बचाने में जद्दोजहद करके किसी तरह आधा अधूरा तो बचाया किन्तु जो बची है उसे अब छुट्टा पशु क्षति पहुंचाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं, हालांकि ऐसे पशुओं को पकड़वा कर गौशाला में रखवाने की जिम्मेदारी सम्बंधित बिभाग व वीडीओ की है किन्तु ऐसा कम ही हो रहा है। खंड विकास अधिकारी की कृपा दृष्टि के चलते कोई* *इनको पकड़वानें में रूचि नहीं दिखा रहे है जिसका जीजा जागता उदाहरण अमानीगंज विकास खंड के मोहली कोटिया अमावासूफी रायपटटी गहनाग आदि गांवों में देखने को मिला। दर्जनभर सेअधिक की संख्या में एक किसान के खेत में जुटे छुट्टा पशु न केवल अपनी भूख मिटा रहे हैं बल्कि तैयार हुई धान की फसल में दौड़कर उसे पूरी तरह से नष्ठ करने में जुट गए हैं*।
*मोहली निवासी किसान सुधाकर सिंह की फसल जहां सांड तबाह कर चुके है तो वहीं दूसरी ओर कोटिया गांव के रहने रहनेवाले गंगा यादव की फसल समाप्त करने से परिवार को खाने के लिए अब बजार से धान खरीद करना होगा।रामनगर अमावा सूफी निवासी किसान गिरजा प्रसाद शुक्ल की तीन बीघा धान की फसल सांडो का चारा बन गया है*
*रात रात भर जाग कर खेतों की रखवाली करना किसानों के लिए *आम बात बन गई है उसके बाद भी अतिवृष्टि के कारण खेतों के किनारे लगाई गई वल्लियों को सांड झटके में उखाड़ दे रहे हैं और पूरे के पूरे पशु खेतों में* *घुसकर खड़ी फसल तबाह कर दे रहे हैं किसानों का कहना है कि*
*सरकार एक तरफ जहां छुट्टा पशुओं की व्यवस्था करने में फेल हो गई है वहीं अब सरकार को साडों से तबाह हुई फसल की जांच करवा कर क्षति का* *आकलन करते हुए पीड़ित* *परिवारों को मुआवजा दिलाया चाहिएं तमाम परिवारों के पास धान की पूरी फसल को तबाह कर दिये जाने से परिवार के लिए अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है*

09/10/2021

*पूजा के दौरान करंट लगने से हरीओम मिश्रा की मौत*

*भाजपा विधायक रामचंद्र यादव मृतक के घर पहुँच बधाया ढांढस*

अयोध्या

थाना मवई के लोहटी सरैय्या गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।मौत तब हुई जब वह पूजा कर रहे थे।
मृतक के पिता श्रीनिवास मिश्रा ने बताया कि काफी दिन से कथा सुनने की योजना बना रहे थे उसके पुत्र हरीओम।कौन जानता था कि रात में जिसके यहां खुशी का माहौल होगा।अगली सुबह उसके लिए मनहूस साबित होगी।मृतक हरीओम मिश्रा के पिता श्रीनिवास ने रोते बिलखते हुए बताया कि कथा चल रही थी माइक पकड़ते ही करंट लगा और हरीओम हम सबको छोड़ कर चले गए।परिवार के इकलौते वारिस हरीओम की मौत के बाद घर का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया है।करीब पांच महीने पहले हरीओम की शादी हुई थी।सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने सुबह ही मृतक के घर पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढाढ़स बधाया।परिवार को रोता बिलखता देखा विधायक श्री यादव भी नही रोक पाए अपने आंसू।मृतक के पिता को किसी तरह धैर्य दिलाए।अचानक हुई इस मुंत से पूरा क्षेत्र गमगीन माहौल में डूबा रहा।

09/10/2021

*भ्रष्टाचार के नाम पर जिला प्रशासन और ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी मौन*

*दैनिक अखबार में सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया और चैनल मैं खबर चलने के एक माह बाद भी नहीं हुई जांच ना हुई कोई कार्यवाही आज तक*

*प्रधान और पूर्व सचिव डकार गए मॉडल शौचालय की धनराशि बिना कराये*

*अमानीगंज/ अयोध्या*

*विकास खण्ड अमानीगंज की ग्राम पंचायत कटघरा में पूर्व प्रधान और तत्कालीन ग्राम सचिव के द्वारा बिना कार्य कराए ही माडल शौचालय की धनराशि को निकाल लिया गया है दैनिक अखबार में ख़बर छपने के एक माह बीत जाने के बाद भी प्रशासन विद्यालय का माॅडल शौचालय की जांच करने को मुनासिब नहीं समझा जहां एक और मुख्यमंत्री जी भ्रष्टाचार पर सख्ती लगा रहे है वही जिले के अधिकारी और ब्लाक के कर्मचारी मौन है*

*शासन के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायत के पूर्व तथा प्राथमिक विद्यालयों में बनना था माडल शौचालय । ग्राम पंचायत कटघरा के प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम गोपालपुर भटपुरा में लगभग 10 वर्ष पूर्व में बने शौचालय को ही पूर्व ग्राम प्रधान रानी देवी और तत्कालीन ग्राम सचिव के द्वारा नवम्बर 2018 में दिखाकर 146850 रुपए धन निकाल लिया है वर्ष 2018 में वर्क आई डी 10889240 पर प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर भटपुरा में चेक संख्या 1135 से 25000,चेक संख्या 001134 से 35000,चेक संख्या 001138 से 25000, चेक संख्या 001137 से 20000,चेक संख्या 001136 से 41850 रुपए माडल शौचालय निर्माण के नाम पर धन निकाल लिया गया ,जब संवाददाता ने विद्यालय में जाकर हकीकत देखी तो वहां के प्रधानाध्यपक और विद्यालय के अध्यपक ने बताया कि जो बहुत पहले शौचालय बना था वहीं शौचालय बना हुआ है* *तीन चार साल से किसी भी प्रकार का शौचालय में काम नहीं करवाया गया है प्रधानाध्यपक नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि शौचालय बनवाने के लिए कई बार खण्ड शिक्षा अधिकारी और ब्लाक पर खण्ड विकास अधिकारी से शिकायत की गई है बच्चे बाहर शौच के लिए जाने को मजबूर है प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है* *देखना होगा की प्रशासन इस मामले मे क्या कार्यवाही करता है*।

08/10/2021

जिनके पैरों में बांधा था घूँघूर।। दर्द उनके लिए गा रहा हूं ।।इसी सबब का ठिकाना न जाने।। जख्मे मैय्यत फजल गा रहा हूं ।।

07/10/2021

*मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने पर पुलिस को दी तहरीर*।

*अमानीगंज अयोध्या*

*खंडासा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा खंडासा पुलिस को तहरीर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। थानाध्यक्ष ने तहरीर मिलने की पुष्टि की है उन्होंने कहा आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा*।
*थाना क्षेत्र के चितौरा गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता एवं गोरक्ष पीठ के शिष्य ओमप्रकाश सिंह मुन्ना ने खंडासा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 6 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के ही कोटिया गांव निवासी राहुल द्वारा अपनी फेसबुक आईडी पर गोरक्ष पीठ के महंत एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि एक आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की गई है जिससे भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं एवं* *गोरक्ष पीठ से जुड़े लाखों शिष्यों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्षी द्वारा संवैधानिक पद पर आसीन मुख्यमंत्री की गरिमा और छवि को धूमिल करने के लिए* *जानबूझकर ऐसा किया गया है। वादी ने खंडासा पुलिस से विपक्षी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। थानाध्यक्ष खंडासा नीरज कुमार सिंह ने बताया तहरीर प्राप्त हुई है मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा*।

06/10/2021

समय ने यही पहचान बताई है-
यदि आप दूसरों के बच्चों के लिए गुटका पान मसाला की सलाह दोगे तो आपका बेटा ड्रग लेने में भी नही हिचकेगा।

05/10/2021

अति से अधिक जातिवाद की कुनीति भाजपा के पतन का कारण बनेगी हर मोर्चे पर विफल लखीमपुर कांड उदाहरण जय सवर्ण समाज

05/10/2021

*बूढ़ा पिता अपने IAS बेटे के चेंबर में जाकर उसके कंधे पर हाथ रख कर खड़ा हो गया* !

*और प्यार से अपने पुत्र से पूछा*

*इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान कौन है*"?

*पुत्र ने पिता को बड़े प्यार से हंसते हुए कहा "मेरे अलावा कौन हो सकता है पिताजी* "!

*पिता को इस जवाब की आशा नहीं थी, उसे विश्वास था कि* *उसका बेटा गर्व से कहेगा पिताजी इस दुनिया के सब से शक्तिशाली इंसान आप हैैं, जिन्होंने मुझे इतना योग्य बनाया* !

*उनकी आँखे छलछला आई* !
*वो चेंबर के गेट को खोल कर* *बाहर निकलने लगे* !

*उन्होंने एक बार पीछे मुड़ कर पुनः बेटे से पूछा एक बार फिर बताओ इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान कौन है* ???

*पुत्र ने इस बार कहा*
*पिताजी आप हैैं*
*इस दुनिया के सब से*
*शक्तिशाली इंसान* "!

*पिता सुनकर आश्चर्यचकित हो गए उन्होंने कहा "अभी तो तुम अपने आप को इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान बता रहे थे अब तुम मुझे बता रहे हो* " ???

*पुत्र ने हंसते हुए उन्हें अपने सामने बिठाते हुए कहा*

*पिताजी उस समय आप का हाथ मेरे कंधे पर था, जिस पुत्र के कंधे पर या सिर पर पिता का हाथ हो वो पुत्र तो दुनिया का सबसे* *शक्तिशाली इंसान ही होगा ना*,,,,,

*बोलिए पिताजी*" !

*पिता की आँखे भर आई उन्होंने अपने पुत्र को कस कर के अपने गले लगा लिया* !

*किसी ने क्या खूब चन्द* *पंक्तिया लिखी हैं*"
*जो पिता के पैरों को छूता है वो कभी गरीब नहीं होता*।

*जो मां के पैरों को छूता है वो कभी बदनसीब नही होता*।

*जो भाई के पैराें को छूता है वो कभी गमगीन नही होता*।

*जो बहन के पैरों को छूता है वो कभी चरित्रहीन नहीं होता*।

*जो गुरू के पैरों को छूता है*
*उस जैसा कोई खुशनसीब नहीं होता*

*अच्छा दिखने के लिये मत* *जिओ बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ*

https://youtu.be/oWC0ahhG2hM
03/10/2021

https://youtu.be/oWC0ahhG2hM

*टोटल बालू से बन रहा है एन एम सेंटर ग्राम पंचायत सिधारी की बाजार का* *अयोध्या ब्रेकिंग* *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र .....

https://youtu.be/uG1IfDO77Go
30/09/2021

https://youtu.be/uG1IfDO77Go

*अयोध्या ब्रेकिंग ग्राम पंचायत पाल पुर तुरशाम पुर देवगांव में सीलिंग की जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा गाटा संख्या 1272 .....

30/09/2021

जनपल अयोध्या के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाल पुर तुरशाम पुर देवगांव में सीलिंग की जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा गाटा संख्या 1272 जो राजस्व स्व अभिलेखों में अंकित है*

*शिकायतकर्ता मोहनलाल गुप्ता ने बताया भारत लाल पुत्र माता प्रसाद केशव राम पुत्र माता प्रसाद यह दोनों सगे भाई है हल्का लेखपाल सुरेश कुमार सिंह चौकी इंचार्ज देवगांव की मिलीभगत से सीलिंग की जमीन पर करवा दिया कब्जा सीलिंग की जमीन पर 5 फुट की उठवा दिया दीवार*

*शिकायतकर्ता मोहन लाल गुप्ता को चौकी इंचार्ज ने डाल दिया लाकप में शिकायतकर्ता थाने से लेकर के सीएम हेल्पलाइन तक की शिकायत फिर भी आज तक नहीं हुई कोई कार्यवाही ना मिला* *है न्याय अधिकारियों की चौखट पर लगा रहा है चक्कर जब इस संबंध में तहसीलदार और S D M मिल्कीपुर से संपर्क किया गया सी यू जी नंबर 9454 41 1609 पर तो उन्होंने फोन पर कोई जानकारी नहीं दिया और फोन काट दिया गया इसीलिए कोई जानकारी नही मिल पाई इन दोनों अधिकारियों की ये रवैया सन्देहतमक है ।जिला संवाददाता दल बहादुर पांडे की खास रिपोर्ट अयोध्या*

*समाजसेवी हरिओम प्राथमिक विद्यालय लेंगे गोद**अमानीगंज /अयोध्या* *जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी हरिओम तिवारी* *बी...
30/09/2021

*समाजसेवी हरिओम प्राथमिक विद्यालय लेंगे गोद*

*अमानीगंज /अयोध्या*

*जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी हरिओम तिवारी* *बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के 3 प्राथमिक विद्यालय गोद लेंगे*।
*यह जानकारी देते हुए समाजसेवी हरिओम तिवारी ने बताया की* बीकापुर *विधानसभा क्षेत्र में 3 ब्लॉक हैं* *तीनों ब्लॉक सोहावल, मसौधा* *तथा बीकापुर में स्थित* *एक एक विद्यालय जो सबसे पिछड़े क्षेत्र में व जर्जर होंगे उन्हें गोद लेकर उनका कायाकल्प कराया जायेगा। हरिओम तिवारी ने बताया की इस संबंध में शीघ्र* *ही जिलाधिकारी अयोध्या अनुज झा तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय से मिलकर सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करेंगे। ज्ञातव्य हो कि हरिओम* *तिवारी विगत कई वर्षों से दर्जनों निर्धन कन्याओं की शादियां तथा तमाम जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचा चुके हैं। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण हुये लॉकडाउन में भी समाजसेवी ने जरूरतमंदों की* *मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। फ़िर वो चाहे पुरोहितों को सम्मानित करना हो, लोगों तक राशन पहुँचाना हो या दवा बैंक का संचालन कर लोगों को जरूरी दवाएँ उपपलब्ध कराना हो। ज्ञातव्य हो कि हरिओम ने राघव चरणानुरागी* *दल नाम की सामाजिक संस्था की भी स्थापना की है। जो समाज के निचले तबके, असहायों व जरूरतमंदों की सहायता करने हेतु सदैव तत्पर रहती है। श्री तिवारी ने बताया ऐसा करके वह मानव कल्याण का काम कर रहे हैं जिससे उन्हें आत्मिक सुख प्राप्त होता है*।

*ब्लॉक मुख्यालय में बन रहे भवन निर्माण में पीले ईट का हो रहा प्रयोग खंड विकास अधिकारी के नाक के नीचे अधिकारी बने अनभिज्ञ...
30/09/2021

*ब्लॉक मुख्यालय में बन रहे भवन निर्माण में पीले ईट का हो रहा प्रयोग खंड विकास अधिकारी के नाक के नीचे अधिकारी बने अनभिज्ञ*

*एक बिल्डिंग का प्रकरण अभी सुलझा नहीं दूसरा भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिएआ गया अब दूसरा भवन बन रहा है आवास खंड बिकास अधिकारी व अन्य कार्यालयों का भवन*

अमानीगंज अयोध्या।

जनपद अयोध्या के अंतर्गत विकासखंड अमानीगंज के ब्लॉक मुख्यालय परिसर में बन रहे खंड विकास अधिकारी का भवन आवास व अन्य कर्मचारी के कार्यालय के लिए निर्माण कार्य में सरेआम पीले ईंटों का प्रयोग और घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है ।नजरों के सामने ब्लॉक के मुखिया धृतराष्ट्र बनकर बैठे हुए हैं तो अन्य अधिकारी की क्या जिम्मेदारी है जब परिवार का मुखियाकुंभकरणी की नींद में मस्त है तो क्या ब्लाक का चपरासी रखवाली करेगाऔर ब्लाक के सारे कर्मचारी नजर अंदाज कर रहे है आपको बताते चलें कि खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निर्माण कुछ ही वर्ष पहले पूर्ण हुआ था जो बरसात होते ही टपकने लगती है और पूरी दीवाल में सीलन भी आ जाती है ।और वायरिंग के नाम पर मात्र खानापूर्ति की गई है यह है खंड विकास अधिकारी के कार्यालय की हकीकत जिसकी जांच अभी अधूरी है पूर्ण नहीं हुई दूसरे भ्रष्टाचार का औध ब्लॉक मुख्यालय पर खेल प्रारंभ हो गया है अभी डिलीट हुआ नहीं मानक विहीन मसाले का और पीले ईंटों का प्रयोग करने से कितने दिन तक रहेगी मजबूती भवन निर्माण में चंद्र पैसों के कमीशन के खातिर लाखों-करोड़ों की बिल्डिंग को जर्जर बना देते हैं यह ठेकेदार भवन निर्माण में पीले ईट का प्रयोग किया जा रहा है क्या यह बिल्डिंग दो तीन साल बरसात को पार करेगी ।जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अनिश पाण्डेय से संपर्क किया गया तो उनका फोन रिसीब नही हुआ और न कभी किसी का फोन रिसीब नही करते है ।जब इस संबंध में एडीओ पंचायत शिव कुमार चौबे से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आप खंड विकास अधिकारी से संपर्क करिए इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है निमार्ण कार्य कराने वाले ठेकेदार व जेई के संबंध में जानकारी चाहा तो ब्लाक कोई कर्मचारी नाम बताने को राजी नहीं हुआ न कितनी लागत के बारे में यदि इसी प्रकार ब्लाक के कर्मचारी की रवैय रही तो क्या ब्लॉक ईमानदारी के प्रश्न चिन्ह नहीं लगेगा ।जब इस प्रकार एक जिम्मेदार अधिकारी जवाब देगा तो क्या होगा देश का भविष्य जो पहले बिल्डिंग बनती थी कम से कम 50 वर्ष चलती है अब तो नई बिल्डिंग बनते2 साल में ही अपनी हकीकत कहानी बंया कर देती है बहुत से जल्द से जल्द जर्जरकी हालात में हो जाती है ।यह कड़वा सत्य है मात्र कमीशन खोरी के चलते चला रहे हैं गोरखधंधा ठेकेदार कमीशन खोरी के चलते अपनी बिल्डिंग बनाने में शत प्रतिशत दिखाते हैं ठेकेदार सरकारी बिल्डिंग बनाने में कितनी ईमानदारी करते है कितने कर्तव्यनिष्ठा के साथ कितना अपना फर्ज निभाते है इसको तो ऊपर वाला बता सकता है यह तो कमीशन से अपना पेट भरने वाला ठेकेदार यही भवन निर्माण कार्य की हकीकत। इस ब्लाक पर भवन निर्माण का कार्य चल रहा है क्षेत्र के तमाम जन प्रतिनिधि आते जाते रहते और सेटिंग विधायक एवं सांसद भी आते है सभी लोग नजर अंदाज करके चलें जाते है जो क्षेत्र का विकास करवाता है और उसकी आंख में पटटी बंधी होती है।

https://youtu.be/zdGqh_xpZ2U
29/09/2021

https://youtu.be/zdGqh_xpZ2U

*ग्राम पंचायत रेवली से ग्राम पंचायत धरौली को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग अपनी बदहाली और दुर्दशा पर आंसू बहा रहा...

https://youtu.be/X0m_9y060bk
27/09/2021

https://youtu.be/X0m_9y060bk

ग्राम सभा उधई मिल्कीपुर जिला अयोध्या के निवासी तुलसीराम कोटेदार ने कबूल किया कि वह जनता से रुपया 15 यूनिट प्रति के ह...

https://youtu.be/vxbBbyp5uAQ
27/09/2021

https://youtu.be/vxbBbyp5uAQ

*जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित*। *तमसा नदी के भयंकर बाढ़ की तबाही के ....

https://youtu.be/KC8-FKAb4Ao
27/09/2021

https://youtu.be/KC8-FKAb4Ao

पूर्व माध्यमिक विद्यालय रे वली शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज जनपद अयोध्या का है प्रकरण*।*शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज के पू...

26/09/2021

*"भव्य निवास, बहुमूल्य वस्त्र, बड़े वाहन, रत्न आभूषण, समृद्ध परिवार, भोग विलासयुक्त जीवन जीने में कोई दोष नही है। लेकिन सदैव स्मरण भी रहे कि जीवन में आवश्यकताएं सहज पूरी हो सकती हैं, किन्तु इच्छाएं और तृष्णाएं कभी पूर्ण नही होती। इन्हें जितना पूर्ण करो, ये और अधिक बढ़ती हैं और पूर्ण न होने पर हताशा और कुंठा बढ़ती है।"*

*प्रधान और  पूर्व सचिव डकार गए मॉडल शौचालय का धनराशि**अमानीगंज/अयोध्या**विकास खण्ड अमानीगंज की ग्राम पंचायत कटघरा में पू...
24/09/2021

*प्रधान और पूर्व सचिव डकार गए मॉडल शौचालय का धनराशि*

*अमानीगंज/अयोध्या*

*विकास खण्ड अमानीगंज की ग्राम पंचायत कटघरा में पूर्व प्रधान और तत्कालीन ग्राम सचिव के द्वारा बिना कार्य कराए ही माडल शौचालय की धनराशि को निकाल लिया गया है शासन के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायत के पूर्व तथा प्राथमिक विद्यालयों* में बनना *था माडल शौचालय । ग्राम पंचायत कटघरा के प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम गोपालपुर भटपुरा में लगभग 10 वर्ष पूर्व में बने शौचालय को ही पूर्व ग्राम प्रधान रानी देवी और तत्कालीन ग्राम सचिव के द्वारा नवम्बर 2018 में दिखाकर* *146850 रुपए धन निकाल लिया है वर्ष 2018 में वर्क आई डी 10889240 पर प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर भटपुरा में चेक संख्या 1135 से 25000,चेक संख्या 001134 से 35000,चेक संख्या 001138 से 25000, चेक संख्या 001137 से 20000,चेक संख्या 001136 से 41850 रुपए माडल शौचालय निर्माण के नाम पर धन निकाल लिया गया ,जब इस संवाददाता ने विद्यालय में जाकर हकीकत देखी* *तो वहां के प्रधानाध्यपक और विद्यालय के अध्यपक ने बताया कि जो बहुत पहले शौचालय बना था वहीं शौचालय बना हुआ है तीन चार साल से किसी भी प्रकार का शौचालय में काम नहीं करवाया गया है प्रधानाध्यपक नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि शौचालय बनवाने के लिए कई बार खण्ड शिक्षा अधिकारी और ब्लाक पर खण्ड विकास अधिकारी से शिकायत की गई है बच्चे बाहर शौच के लिए जाने को मजबूर है प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है देखना होगा की प्रशासन इस* *मामले ने क्या कार्यवाही करता हूं*

23/09/2021

छुटटा पशु रखाने वालों ने किया कमाल
रखवारों को देख चोरी का माल छोडकर भाग गए चोर
खण्डासा थाना क्षेत्र के चमरूपुर पूरे बस्ती गांव का मामला

23/09/2021

*न्यूज़*......................

*अयोध्या*

*भाई ही भाई पर वकालत के बल पर बरपा रहा कहर*

*मामला जनपद के मिल्कीपुर तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत चौधरीपुर परगना खण्डासा का है।*

बताते चले कि प्रार्थी 4 भाई है प्रार्थी के पिता की मृत्यु नवम्बर 2014 में हो चुकी है।

वही पर प्रार्थी की माता अभी जीवित है जोकि काफी बृद्ध है प्रार्थी चार भाई इस प्रकार है शिवानन्द, दयानन्द, ब्रम्हानन्द एवं प्रभाकर है।

प्रार्थी शिवानन्द भारत सरकार एम टी एन एल दिल्ली का रिटायर्ड कर्मचारी हैं।

तो वही पर दबंग भाई दयानन्द पान्डेय पेसे से वकील है जोकि मिल्कीपुर में ही वकालत करते हैं।

वकालत के बल पर हमारी पैतृक व निजी सम्पत्ति हड़पना चहते है जिसके लिए मुझे दत्तक पुत्र लिखा दिये है।

जिसका मुकदमा मिल्कीपुर तहसीलदार के न्यायालय में सन् 2017 से बिचाराधीन है वही पर पैतृक संपत्ति की खारिज दाखिल सन् 2015 में ही हो गयी थी।

प्रार्थी शिवानन्द पान्डेय अपना निजी मकान कुमारगंज में बनवाया था।

वही पर भाई दयानन्द भी जमीन लिया था जिसपर कार्य चल रहा था भाई के साथ षड्यंत्र के तौर पर कहाकि

आप रहने के लिए दे दीजिए हमारा बन जायेगा तो हम आपका खाली कर देगे पर मकान बन गया मकान को किराये पर भी दे दिया गया।

पर हमारा मकान खाली करने से मना कर दिए। प्रार्थी का मकान जिस जमीन पर बना है उस जमीन को अपने पिता के साथ मिलकर खरीदा था जिसकी रजिस्टरी पिता व प्रार्थी के नाम 1/2 है।

जहाँ पर प्रार्थी का अधार कार्ड, परिवार रजिस्टर व निवास प्रमाणपत्र बना हुआ है।

यह मकान पूरी जमीन पर बना हुआ है।

जिसमे दयानन्द अकेले रह रहे हैं उस जमीन में पिता जी के 1/2 भाग में सभी भाईयों का हिस्सा बनता है लेकिन किसी भाई को हिस्सा नही दिये है।

जिसकी सिकायत उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को कब्जा दिलाने के लिए 27/8/2021 की गई।

जिसमें उपजिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया मकान खाली करवा दूगा।

लेकिन वही पर दबंग वकील के प्रभाव में आकर आज तक उपजिलाधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई प्रार्थी हैरान परेशान बिबस

अब देखने की बात यह है कि प्रार्थी व उसके दो भाई को किस प्रकार से मिलता है न्याय व दबंग वकील के सामने प्रशासन होता है नतमस्तक।

https://youtu.be/STJmk5R0bE0
21/09/2021

https://youtu.be/STJmk5R0bE0

पूर्ण मासी के अवसर पर अयोध्या में देखी गयी भीड़ .............अयोध्या जनपद के पावन धरती पर पूर्णमासी के शुभ अवसर पर लोगों ने स...

https://youtu.be/v33xqqi7R44
21/09/2021

https://youtu.be/v33xqqi7R44

*एक ही अध्यापक के सहारे चल रहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बकौली शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज* *ग्रामीण एवं पढ़ने वाले बच्च...

https://youtu.be/bHJ4aACQMU4
17/09/2021

https://youtu.be/bHJ4aACQMU4

*विकासखंड अमानीगंज का जीता जागता उदाहरण पूरा सुमेरपुर लगभग 5 माह का समय बीत रहा है ग्राम पंचायत में आज तक नहीं खुला .....

14/09/2021

ब्रेकिंग

कुमारगंज

*बिरौली झाम गांव में विद्युत करंट लगने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मंगलवार सुबह गांव निवासी रामनरेश घर की साफ सफाई कर रहा था पास में रखे हुए फर्राटा पंखे को जैसे ही हाथ लगाया उसमें उतर रहे करंट से जोर का झटका लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । स्वजन आनन-फानन में उसे सीएचसी मिल्कीपुर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रामनरेश के 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं आकस्मिक घटी इस घटना से घरर में कोहराम मचा हुआ है । थाना प्रभारी कुमारगंज संतोष सिंह ने बताया कि सबको पीएम के लिए भेज दिया गया है* ।

Address

अमानीगंज रोड , अयोध्या
Ayodhya
224121

Telephone

+919454843442

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when क्रांतिकारी online news network Ayodhya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to क्रांतिकारी online news network Ayodhya:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Ayodhya

Show All