14/01/2025
क्या ये मात्र संयोग था ?
2012 में बना POCSO Act जिसमे छेड़छाड़ की सजा 4 से 5 साल की होती हैं। पर ठीक आशाराम बापू केस में सेशन कोर्ट के रिजल्ट आने से 2 दिन पहले 22 अप्रैल 2018 को इस एक्ट में बदलाव कर दिया जाता हैं और एक झूठे केस में आशाराम बापू को उम्रकैद की सजा दे दिया जाता हैं।