परम सम्मानित आदरणीय बड़े भैया केनरा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर श्री @निशांत सिंह जी को शुभ विवाह शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं मैं भैया और भाभी जी को उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूं
बड़े भैया निशान्त सिंह जी को रिंग सेरेमनी की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं उज्जवल भविष्य के लिए मैं कामना करता हूं।
अयोध्या।
उप मुख्यमंत्री शकेशव प्रसाद मौर्य ने आज बस्ती में विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद हवाई मार्ग से लखनऊ जाते समय अयोध्या धाम में निर्मित हो रहे प्रभु श्री रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का हवाई निरीक्षण किया व गर्भगृह के दर्शन किये।
अविवाहित से माँगा रिश्वत श्वेता राज सिंह आयी मदद को आगे
अयोध्या
नगर निगम कर निर्धारण अधिकारी सुदर्शन चन्द्र ने अविवाहित स्मिता शुक्ला से पुश्तैनी सम्पत्ति पर उनका और उसकी माता जी का नाम चढाने के लिए माँगा रिश्वत के तौर पर 65 इंच का एलईडी टी वी। अविवाहित ने लगाई श्वेता राज सिंह से मदद की गुहार। नगर निगम पहुच कर श्वेता राज नें अधिकारी की लगाई फटकार। अधिकारी ने 3 साल बाद लगाया मामला बहस में। कहा अगली तारीख पर करेंगे निर्णय।
ब्रेकिंग
*थाना खंडासा क्षेत्र के पूरे मधई राय मानूडीह निवासी स्वामीनाथ पुत्र सियाराम के ऊपर हुआ प्राणघातक हमला*
*अमानीगंज अयोध्या*
स्वामीनाथ पुत्र सियाराम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की शीशम के पेड़ को लेकर हुआ था विवाद
विपक्षी रामबरन पुत्र रामकिशोर, रामकिशोर पुत्र राम नारायण, राम शंकर पुत्र रामकिशोर, अमित पुत्र रामबरन के द्वारा शीशम का पेड़ काटा जा रहा था उसी समय स्वामीनाथ जब वहां पर पहुंचे तो विपक्षी द्वारा रोके जाने पर विपक्षी गढ़ धारदार हथियार से सर पर वार कर दिया जिसमें स्वामीनाथ पुत्र सियाराम को काफी चोटें आई है जिनकी सूचना थाना खंडासा पर पर दी गई तो दोनों पक्ष को सीएससी खंडासा भेज दिया जिसमें स्वामीनाथ को गहरी चोट आने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया है
बिग ब्रेकिंग
अयोध्या से बड़ी खबर
तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए वीडियो संदेश जारी किया है I माना जा रहा है कि जगद्गुरु परमहंस आचार्य का यह संदेश दुनिया को महा विनाश से बचाएगा I जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने रूस को महान बताते हुए युद्ध रोकने को कहा और यूक्रेन को कहा कि झुक जाय और क्षमा मांगे इसी में यूक्रेन की भलाई है I
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अभय सिंह को जेल भेजा गया।
पूर्व विधायक अभय सिंह का बयान
अयोध्या समाचार
विधानसभा गोसाईगंज सीट
थाना महाराजगंज क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों के बीच विवाद के संबंध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री शैलेश कुमार पाण्डेय महोदय की बाईट 👇
*पूर्व विधायक सपा प्रत्याशी अभय सिंह के काफिले पर सामने से हुई फायरिंग*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*अयोध्या*
======= गोसाईगंज चुनाव प्रचार के लिए निकले पूर्व विधायक सपा प्रत्याशी अभय सिंह के काफिले पर सामने से हुई फायरिंग
*मया ब्लॉक के नेव के पास अभय सिंह के काफिले पर सामने से आ रहे काफिले के लोगों द्वारा अवैध रूप से गोलीबारी की गई । अभय सिंह जनसंपर्क के लिए निकले हुए थे । जहां सामने से अपने काफिले से आ रहे लोगों ने फायरिंग किया । जिसमें सपा प्रत्याशी अभय सिंह बाल-बाल बच गए वह अपने समर्थकों के साथ महाराजगंज थाने पहुंचकर न्याय की मांग किया है और अपने ऊपर बार-बार हमला करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग किया है ।*
*अहम सवाल की अभय सिंह के काफ़िले के साथ 24 घण्टे पुलिस की 2 जिप्सी चल रही उसके बाद भी गुंडे गोली बारी करके बच कैसे गए कोई गिरफ्तारी कैसे नही हुई ।*
लता मंगेशकर का निधन, 92 साल की उम्र में स्वर कोकिला ने अस्पताल में ली आखिरी सांस
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#मुम्बई
===== लता मंगेशकर का निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह पिछले 27 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. वह कोरोना से संक्रमित थीं और उन्हें निमोनिया भी हुआ था।
लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह पिछले 28 दिनों से वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. इस दौरान उन्हें कई बार जनरल वार्ड और आईसीयू में रखा गया. हाल में उन्हें आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन आज सुबह से ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया।
लता मंगेशकर को कोरोना से संक्रमित और निमोनिया होने पर 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर का इलाज कर रहे
जनता का यही पुकार
जब सड़क तब वोट का करो बौछार
बिल्डिंग मशीन से दुकान के शटर को काटकर लाखों के सामान की चोरी।
पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए आए दिन चोर अमर गंज बाजार में चोरी का अंजाम दे रहे हैं
अमरगंज/ बाजार
=========खंडासा थाना क्षेत्र के अमरगंज बाजार डबल नहर के पास में बीते मंगलवार मध्य रात्रि को कपड़े की दूकान पर चोरों ने शटर काटकर लाखों के सामान उठा ले गए
जब व्यवसाई मोहम्मद चांद , मोहम्मद हसन निवासी ग्राम सभा चितौरा दुकान पर पहुंचे तो उसके होश उड़ गए और फूट-फूट कर रोने लगे देखा कि उसके दुकान का लाँक वेल्डिंग मशीन से काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। व्यवसाई ने चोरी की घटना की सूचना खंडासा पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही खुलासा करने का दिया आश्वासन। चोरी के अंजाम से बाजार के सभी व्यवसायियों में दहशत का माहौल है