Rohit Singh

Rohit Singh सेवक

तुम क्या जानो शराब कैसे पिलाई जाती हैखोलने से पहले बोतल हिलाई जाती हैफिर आवाज़ लगायी जाती है।आ जाओ • यहाँ दर्द-ऐ- दिल की...
11/03/2024

तुम क्या जानो शराब कैसे पिलाई जाती है
खोलने से पहले बोतल हिलाई जाती है
फिर आवाज़ लगायी जाती है।
आ जाओ
• यहाँ दर्द-ऐ- दिल की दावा पिलाई जाती

जो लम्हे हैं जहां में उतरूं कैसेजिंदा हूं मैं अभी ख़ुद को मारूं कैसे...
11/03/2024

जो लम्हे हैं जहां में उतरूं कैसे
जिंदा हूं मैं अभी ख़ुद को मारूं कैसे...

चीता और तेंदुआ का हुई मुलाकात और अपने आप में एक दूसरे से मिलने से बहुत हुऐ खुशखुशी कुछ इस तरह जाहिर किया ।
09/03/2024

चीता और तेंदुआ का हुई मुलाकात
और अपने आप में एक दूसरे से मिलने से बहुत हुऐ खुश
खुशी कुछ इस तरह जाहिर किया ।

 #खामोशियां_कभी_बेवजह_नहीं_होतीकुछ दर्दआवाज को छीन लिया करती है ....
08/03/2024

#खामोशियां_कभी_बेवजह_नहीं_होती
कुछ दर्द
आवाज को छीन लिया करती है ....

क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रम के दौरान बड़े भाई कुमारगंज नगर पंचायत  अध्यक्ष बड़े भैया छोटू सिंह जी के साथ एक प्यारी सेल्...
07/03/2024

क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रम के दौरान बड़े भाई कुमारगंज नगर पंचायत अध्यक्ष बड़े भैया छोटू सिंह जी के साथ एक प्यारी सेल्फी

जय श्री राम ⛳⛳⛳⛳
05/03/2024

जय श्री राम ⛳⛳⛳⛳

ब्रेकिंग न्यूज़
05/03/2024

ब्रेकिंग न्यूज़

अपने शुभचिंतकों के साथ
05/03/2024

अपने शुभचिंतकों के साथ

जय श्री राम
24/02/2024

जय श्री राम

07/11/2023
27/10/2023

बड़े भैया निशान्त सिंह जी को रिंग सेरेमनी की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं उज्जवल भविष्य के लिए मैं कामना करता हूं।

जय श्री राम ⛳🚩
05/09/2023

जय श्री राम ⛳🚩

गुरु महाराज की श्री चरणों में सादर प्रणाम 🙏🙏🙏🙏♥️♥️🙇🙇🙇
09/08/2023

गुरु महाराज की श्री चरणों में सादर प्रणाम 🙏🙏🙏🙏♥️♥️🙇🙇🙇

18/06/2023

अयोध्या।
उप मुख्यमंत्री शकेशव प्रसाद मौर्य ने आज बस्ती में विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद हवाई मार्ग से लखनऊ जाते समय अयोध्या धाम में निर्मित हो रहे प्रभु श्री रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का हवाई निरीक्षण किया व गर्भगृह के दर्शन किये।

यदि कोई आदत डालने योग है वह तो वह दूसरे की हित की आदत''दोनों दमदार युवा साथी जय राजपूत
18/05/2023

यदि कोई आदत डालने योग है वह तो
वह दूसरे की हित की आदत''
दोनों दमदार युवा साथी
जय राजपूत

प्रयागराज ब्रेकिंग न्यूज़♦️अतीक और अशरफ की  पुलिस के गाड़ी से उतारने की कुछ देर बाद निकलते वक्त गोली मारकर कर दी गई हत्य...
15/04/2023

प्रयागराज
ब्रेकिंग न्यूज़
♦️अतीक और अशरफ की पुलिस के गाड़ी से उतारने की कुछ देर बाद निकलते वक्त गोली मारकर कर दी गई हत्या।
♦️मीडिया कर्मी बनकर आए थे तीनों सूटर 10 गोलियां मारी गई फिलहाल पुलिस तीनों सूटर को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है

जय श्री राम 🏹⛳🙏
04/04/2023

जय श्री राम 🏹⛳🙏

ब्रेकिंगअयोध्या।कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अयोध्या में सक्रियता राजनीतिक गलियारों में हलचल।5 जून को सीएम...
30/05/2022

ब्रेकिंग

अयोध्या।
कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अयोध्या में सक्रियता राजनीतिक गलियारों में हलचल।5 जून को सीएम योगी के जन्मदिन पर 5 लाख की भीड़ इकट्ठा कर दिखाएंगे सियासी ताकत। काटा जाएगा 4800 किलो का केक। 2024 के लोकसभा चुनाव में हो सकती है बृजभूषण शरण सिंह की अहम भूमिका।कल 21 मई को अवध विश्वविद्यालय के गेट से भरतकुंड तक निकालेंगे उत्तर भारतीय सम्मान यात्रा। सम्मान यात्रा के जरिए बृजभूषण शरण सिंह दिखा रहे हैं अपनी सियासी ताकत। बृजभूषण शरण सिंह का बयान।बचपन से अयोध्या से नाता रहा है। हर घर से ताल्लुक है। उस याद को ताजा करने के लिए यात्रा निकाली जा रही है। 5 जून को अयोध्या धाम में 5 लाख लोग इकट्ठा होंगे।सरयू स्नान कर सीएम योगी के जन्मदिन में होंगे शामिल।रामलला व हनुमानगढ़ी का भी होगा दर्शन पूजन। राज ठाकरे के अयोध्या दौरा रद्द करने पर बोले बृजभूषण शरण सिंह। कहा ये उनका दुर्भाग्य है।उनको माफी मांग कर अयोध्या आना चाहिए था।जो महाराष्ट्र में कभी आग उगलता था आज बृजभूषण शरण सिंह के कारण कानून की शरण में जा रहा है- बृज भूषण शरण सिंह।

युवती के साथ छेड़छाड़ करने और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप♦️आरोपी के विरुद्ध बीकापुर कोतवाली में रिपोर्ट हुई दर्...
23/05/2022

युवती के साथ छेड़छाड़ करने और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप
♦️आरोपी के विरुद्ध बीकापुर कोतवाली में रिपोर्ट हुई दर्ज
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#बीकापुर_अयोध्या
============= युवती के साथ युवक द्वारा छेड़छाड़ करने और मोबाइल पर अश्लील मैसेज तथा अश्लील फोटो भेजने का मामला प्रकाश में आया है। तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध गंभीर धारा में अभियोग पंजीकृत किया है।
♦️ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक कर्मवीर सिंह पुत्र बलजीत सिंह जो रिश्ते में उनके चाचा लगते हैं। आए दिन छेड़खानी करता रहता है। मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील फोटो और मैसेज भेजता है। तथा अपने मोबाइल पर ग्रुप बनाकर अन्य लोग जो ग्रुप से जुड़े हैं उनसे भी भेजवाता है। उनके माता-पिता, भाई और बहन जब आरोपी युवक के घर उलाहना देने गए तो आरोपी ने गाली गलौज और धमकी देते हुए कट्टा दिखाकर धक्का देकर भगा दिया। आरोपी के हरकतों से वह और उनके परिवार के लोग काफी डरे सहमे हैं। जान-माल और इज्जत का खतरा बना हुआ है।
पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 354, 504, 506 आईपीसी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 आईटी एक्ट में केस दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

अयोध्या: एक ही परिवार की 3 बच्चियां स्कूल जाते समय हुईं गायब, तलाश में जुटी पुलिस➖➖➖➖➖➖➖➖अयोध्या।थाना कैंट के हसनू कटरा ...
20/05/2022

अयोध्या: एक ही परिवार की 3 बच्चियां स्कूल जाते समय हुईं गायब, तलाश में जुटी पुलिस
➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या।
थाना कैंट के हसनू कटरा चौकी अंतर्गत बेगमगंज गढैया के रहने वाले एक परिवार की तीन बेटियां रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। गुरुवार को तीनों बच्चियां स्कूल गई थीं, दोपहर बाद नहीं लौटी तो परिवार ने खोजबीन की। पता न लगने पर पिता की ओर से गुरुवार रात कैंट थाने में तहरीर दी गई है। शुक्रवार को एसओ अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि लापता बच्चियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही पता लगा लिया जायेगा।
कैंट पुलिस के अनुसार बेगमगंज गढ़ैया के रहने वाले दिनेश चंद्र यादव के परिवार की 3 बच्चियां अनुपमा, अंजली और अर्चना आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। बताया जाता है कि गुरुवार को तीनों स्कूल जाने के लिए सुबह 7 बजे घर से एक साथ निकली थीं। जब दोपहर 1 बजे तक घर नहीं लौटी तो घर वाले परेशान होने लगे।
परिवार ने पहले स्कूल जाकर पता किया तो पता चला कि तीनों बच्चियां गुरुवार को स्कूल आईं ही नहीं। परेशान परिवार इधर-उधर नाते रिश्तेदारों में पता करता रहा। जब कोई जानकारी नहीं मिली तब पिता दिनेश चंद्र यादव ने हसनूकटरा पुलिस चौकी पहुंचकर बच्चियों की गायब होने की सूचना चौकी प्रभारी को दी।
पुलिस व परिवार के सदस्यों के द्वारा तीनों बच्चियों को ढूंढा का बहुत प्रयास किया गया लेकिन तीनों बच्चियों का अभी तक कहीं भी नहीं पता चल सका है। थाना कैंट में तीनों गायब बच्चियों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस बच्चियों को ढूंढने में जुटी है। वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

व्यापारी से रंगदारी मांगने व जालसाजी करने के आरोप में सदस्य जिला पंचायत मानसिंह अपने दो साथियों सहित गिरफ्तार➖➖➖➖➖➖➖➖➖अय...
16/05/2022

व्यापारी से रंगदारी मांगने व जालसाजी करने के आरोप में सदस्य जिला पंचायत मानसिंह अपने दो साथियों सहित गिरफ्तार
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या।
पूराकलंदर पुलिस ने सरियावा गांव से किया गिरफ्तार। जमीनी विवाद में हुआ पूरा मामला। उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है मुकदमा वादी साजिद अहमद कुरेशी। विगत दिनों साजिद अहमद कुरैशी ने सदस्य जिला पंचायत मानसिंह तथा उनके साथियों के खिलाफ जमीनी विवाद को लेकर पूरा कलंदर थाना में लिखवाया था मुकदमा। मानसिंह की स्कॉर्पियो भी पूरा कलंदर पुलिस ने लिया हिरासत में।*

घर में घुसकर नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात बटोर ले गए चोर➖➖➖➖➖➖➖➖अयोध्या।बीकापुर चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के परोमा...
12/05/2022

घर में घुसकर नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात बटोर ले गए चोर
➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या।
बीकापुर चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के परोमा गांव में परिवार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए ग्रामीण के घर को चोरों ने निशाना बनाया। पीड़ित द्वारा बीकापुर कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
बीकापुर कोतवाली अंतर्गत चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के परोमा निवासी अनिल कुमार पुत्र राम लखन द्वारा बताया गया कि 9 मई को वह और उनका परिवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर 20000 रुपए की नकदी सहित सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। पास में स्थित उनके भाई कपिल देव के मकान में भी घुसकर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए हैं।*

स्मार्टफोन पाकर खिले छात्रों के चेहरे।अमानीगंज।क्षेत्र के धनपता मौर्या महाविद्यालय रसूलपुर लिलहा के 259 छात्रों को प्रमु...
12/05/2022

स्मार्टफोन पाकर खिले छात्रों के चेहरे।

अमानीगंज।
क्षेत्र के धनपता मौर्या महाविद्यालय रसूलपुर लिलहा के 259 छात्रों को प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने स्मार्टफोन वितरित किया। स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से झूम उठे।
♦️ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने कहा कि मोदी योगी सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। तकनीकी दिशा में छात्रों को उन्नत बनाने के लिए सरकार छात्रों को स्मार्टफोन टेबलेट मुहैया करा रही है। जो डिजिटल ऐप के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ रोजगार संबंधी अनेक जानकारियों को हासिल करने में भी सहायक सिद्ध होगा। सरकार रोजगार की दिशा में भी लगातार प्रयास कर रही है।
♦️इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक प्राचार्य एवं क्षेत्र के भाजपा नेता शीतला वाजपेयी, शंभू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अखंड पांडेय आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Address

Amaniganj
Ayodhya

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohit Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohit Singh:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ayodhya

Show All