19/12/2024
रूस ने की कैंसर की वैक्सीन बनाने का दावा.......................................................
रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का दावा किया है। mRNA तकनीक पर आधारित यह वैक्सीन 2025 से रूसी नागरिकों को मुफ्त में दी जाएगी। इसे सदी की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है। रूस ने कहा है कि 2025 से इस वैक्सीन को देश के नागरिकों को मुफ्त में लगाया जाएगा। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सदी की सबसे बड़ी खोज है। यह वैक्सीन कैंसर के इलाज में गेम चेंजर साबित हो सकती है।
क्या है mRNA टेक्नोलॉजी?
...............................................
mRNA या मैसेंजर RNA, इंसानों के जेनेटिक कोड का एक हिस्सा है। यह कोशिकाओं को वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने के लिए प्रोटीन बनाने का संदेश देता है। इस तकनीक से वैक्सीन जल्दी तैयार होती है और शरीर की इम्युनिटी मजबूत होती है। इससे पहले कोविड-19 वैक्सीन भी इसी तकनीक पर आधारित थी। कैंसर के खिलाफ mRNA पर आधारित यह पहली वैक्सीन है।
भारत में तेजी से बढ़ रहे कैंसर के मामले................................................................
भारत में कैंसर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 2022 में देश में 14.13 लाख नए मामले सामने आए। इनमें 7.22 लाख महिलाएं और 6.91 लाख पुरुष शामिल थे। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, अगले पांच सालों में कैंसर के मामले 12% की दर से बढ़ सकते हैं। मुख्य कारण लाइफस्टाइल और खानपान की खराब आदतें हैं।