Aurangabad news's

Aurangabad  news's jai hind ��

29/06/2023

Aurangabad Bihar

सारन जिले मे शराब पीने से 28 लौगो की हूई मौत......बिहार के सारण जिले से बुरी खबर प्राप्त हो रही है। शराबबंदी कानून को ठे...
15/12/2022

सारन जिले मे शराब पीने से 28 लौगो की हूई मौत......
बिहार के सारण जिले से बुरी खबर प्राप्त हो रही है। शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए शराब कारोबारियों ने 28 लोगों को जान ले लिया है। जानकारी के अनुसार शराब पीने से एक एक कर आज बुधवार को संवाद लिखे जाने तक 28लोगों की मौत हुई है इस संबंध में यह भी जानकारी मिल रही है कि शराब पीने वाले लोगों को पहले आंख के रौशनी गायब हुई और फिर एक एक कर लोगों की मौत का शील शीला जारी हुआ और शाम होते होते 28 लोगों की मौत हो गई मौत का शील शीला जारी है और अभी कितने लोग मरेंगे इसकी अंदाजा लगाना मुश्किल है। कभी छपरा कभी औरंगाबाद तो कभी सारण में शराब पीने से लोगों को हो रहे मौत से यह साफ जाहिर होता है कि बिहार में शराब बंदी जो कि स्वक्ष समाज के लिए बिहार सरकार का एक अच्छा पहल और प्रयास है। लेकिन जिनके कंधों पर शराब बंदी सफल बनाने का जिम्मेवारी है वे अनैतिक रूप से अत्यधिक धन कमाने के चाहत में अपने उद्देश्यों एवं कर्तव्यों से पूर्णतः भटक चुके हैं जिसका नतीजा है कि सरकार के शराबबंदी कानून बनाने के बावजूद शराब कारोबारियों पर नकेल कसने में पुलिस और उत्पाद विभाग पुरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं। बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार भी इसके लिए कम जिम्मेवार नहीं हैं। इन्होंने शराब बंदी कानून तो

बनाया लेकिन समय समय पर शराब बंदी कानून में संशोधन लाने और इससे शराब कारोबारियों एवं शराबियों को मनोबल बढ़ाने का ही कार्य हुआ है। यदि शराब कारोबारियों एवं शराबियों को पकड़े जाने के बाद संबंधित जिले के एसपी और डीएम तथा थानेदार को जिम्मेवारी तय करते हुए तत्काल उनके विरुद्ध कार्रवाई शुनिश्चित किया जाये और शराब कारोबारियों तथा शराबियों को गैरजमानती ए धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये तो जहां तक मेरी समझदारी है कि शराब बंदी कानून सफल होगा और समाज के हर तबका सुकुन और राहत महशु करेगा। लेकिन आज सरकार भी कहीं न कहीं वोट के लालच में पड़ी हुई है तभी तो शराब बंदी कानून को मजबूत करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।

औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत में 18 दिसंबर को मतदान होना है ऐसे में प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार को तेज कर दिया है। औ...
15/12/2022

औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत में 18 दिसंबर को मतदान होना है ऐसे में प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार को तेज कर दिया है। और अपने जीत के लिए पुरजोर दमखम लगा रहे हैं। व तरह-तरह के लुभावनी प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में आज देव थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान डीजे लगाकर चुनावी रैली निकाल रहे दो प्रत्याशियों के डीजे को जप्त किया है ।जिन दो प्रत्याशियों का डीजे लदा प्रचार कर रहे वाहन जप्त किया है उसमे एक वाहन नगर अध्यक्ष से चुनाव लड़ रहे गुड्डू चंद्रवंशी का है। जबकि दूसरा वाहन सुनील कुमार सिंह का बताया जा रहा है । गश्ती में रहे एसआई एच एन राम, एसआई श्वेता कुमारी, ए एस आई कृष्णकांत सिंह

दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनो वाहनों को जप्त कर थाना लाया है ।सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दोनो प्रत्याशियों और डीजे संचालक पर वरीय अधिकारियों से निर्देश के बाद आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधित प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर दोनो वाहनों को जप्त कर थाना लाया गया है ।

देव थाना पुलिस ने शराब कारोबारी पर लगातार नजर रख रही है.......❌❌❌❌❌देव थाना के पुलिस ने 5 शराबियों को जेल भेजा है....दैन...
15/12/2022

देव थाना पुलिस ने शराब कारोबारी पर लगातार नजर रख रही है.......

❌❌❌❌❌
देव थाना के पुलिस ने 5 शराबियों को जेल भेजा है....

दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता औरंगाबाद बिहार 14 दिसंबर 2022:-
औरंगाबाद जिले के देव थाना के पुलिस ने देव नगर पंचायत चुनाव को लेकर शराबियों एवं शराब कारोबारियों पर लगातार नजर रख रही है। इसलिए की चुनावी माहौल को किसी ने शराब पीकर रंग में भंग ना डाल दे। हर दिन दो-चार लोगों को पकड़कर जेल भेज रही है। बुधवार को दिन भी देव थाना के पुलिस ने पांच शराबियों को जेल भेजा है। देव थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि

सुशील कुमार पिता रामेश्वर सिह, ग्राम कर्मडीह को देव आनंदी बाग से पकड़ा गया है। रंजन यादव पिता रामकेवल यादव ग्राम तिलौता बीघा को ग्राम तिलौता बीघा से पकड़ा गया है।रमेश कुमार पीता स्वर्गीय रामानंद चौधरी ग्राम मलाह टोली देव से पकड़ा गया है। मोहम्मद नसीम पिता मोहम्मद कलामुद्दीन ग्राम सोती मोहल्ला देव दोनों को ग्राम सोती मोहल्ला से। संजय सिह पिता लक्ष्मण सिह ग्राम भगवान बीघा थाना दाउदनगर जिला औरंगाबाद को बहुआरा मोड़ से शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते हुए पकड़े जाने पर माननीय न्यायालय के न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

Address

Aurangabad
824111

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aurangabad news's posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aurangabad news's:

Videos

Share