Deependra Goutam

Deependra Goutam हक अधिकारों के लिए संघर्ष जरूरी है

22/09/2023

देश की बर्बादी का हर वो नागरिक जिम्मेदार है जिसको लगता है
शिक्षा चिकित्सा रोजगार से
ज्यादा उसका धर्म महत्पूर्ण है

16/09/2023

योद्धा वो होता है,जो हारकर फिर से लड़ाई लड़े,
हारकर कर दुश्मन से मिल जाये वो कैसा योद्धा..
Digvijaya Singh

करेरा विधायक मान्य प्रगीलाल जाटव जी
15/09/2023

करेरा विधायक मान्य प्रगीलाल जाटव जी

14/09/2023

क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में
#चंदेरी

शिक्षक दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🎆
05/09/2023

शिक्षक दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🎆

30/08/2023

चाय लगी फटने
तो सिलेंडर लगा घटने।
पब्लिक कहिन...

26/08/2023

भाई कुंभकरण जैसा होना चाइए
जिसने परिणाम पता होने के वावजूद भी भाई का साथ नहीं छोड़ा

25/08/2023

मैं दीपेंद्र गौरया अपने फेसबुक एकाऊंट, मेटा एकाऊंट, व्हाट्सएप अकाउंट, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम या अन्य सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म को यह सूचित करता हूँ कि फेसबुक मेरी किसी भी पोस्ट मेरे किसी भी पेज मेरे किसी भी ग्रुप जो मेरे नाम पर बना है और मेरे ब्लॉग आदि पर मैं कोई कॉपी राईट नहीं दे रहा हूं।
यह सब मेरी मौलिक रचनायें हैं। मेरी सृजनात्मक क्रियेटिव बौद्धिक संपत्ति है। मेरे लेख, मेरे स्वयं के चित्र मेरे परिवार के चित्र मेरे निजी फोन नंबर को किसी को भी किसी प्रकार से प्रयोग करने की या शेयर करने की अनुमति नहीं देता हू और न कभी दे रहा हूं ।
मेरा ई मेल फोन नंबर लोकेशन मेरी निजी जानकारियाँ मेरा प्रोफाईल शेयर करने की मेटा या फेस बुक या किसी ऑनलाईन मीडिया को कोई अधिकार नहीं है
यह प्लेगैरिज्म के तहत मेरी बौद्धिक संपत्ति है और प्रायवेसी के अंतर्गत मेरी संपत्ति है जिसका किराया हम चुकाते हैं
मेरी कोई पारिवारिक सूचना नितांत निजी मामला है मेरी सब तस्वीरें मेरी निजी संपत्ति हैं
इस कथन के साथ, दीपेंद्र गौरया फेसबुक सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सूचित करता हूंँ कि इस प्रोफ़ाइल या इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है। निजता का उल्लंघन करने पर कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है।

25/08/2023

नाचे-कूदे बांदरी,
खीर खाये फ़क़ीर,
मेहनत करे वैज्ञानिक,
श्रेय ले जाये भाषणवीर 😊

समय सबका आता हैं मेरे मित्रों जिस इंसान के पैर जमीन पर रखने से अछूत हो जाती थी आज उस महापुरुष की 125 फिट की स्टेचू लगाई ...
18/04/2023

समय सबका आता हैं मेरे मित्रों जिस इंसान के पैर जमीन पर रखने से अछूत हो जाती थी आज उस महापुरुष की 125 फिट की स्टेचू लगाई गई हैं हैदराबाद में ❤🙏
जय भीम

कदमों की  ्तार धीमी जरूर है पर  #खुद की  #दम पर है
12/03/2023

कदमों की ्तार धीमी जरूर है पर
#खुद की #दम पर है

राघौगढ़ किला परिसर में  होली का हल्ला हर्ष उल्लास से मनाया गया।
11/03/2023

राघौगढ़ किला परिसर में होली का हल्ला हर्ष उल्लास से मनाया गया।

Address

Ashoknagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deependra Goutam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category