सिटी 24 लाईव

सिटी 24 लाईव Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from सिटी 24 लाईव, Forbesganj, Araria.
(5)

 #सिटी24लाईव:-SCPian का Result ही बनाता है SCP को सर्वश्रेष्ठ विकल्प!  #फारबिसगंज :-शहर के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान एससीप...
23/03/2024

#सिटी24लाईव:-SCPian का Result ही बनाता है SCP को सर्वश्रेष्ठ विकल्प!

#फारबिसगंज :-शहर के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान एससीपी (SCP) (स्टूडेंट्स कैरियर प्लेटफॉर्म) की छात्र-छात्राओ ने पिछले वर्षो के इतिहास को दोहराते हुए फिर से एक बार शानदार प्रदर्शन किया है जिसमे छात्र कृष्णा कुमार ने 500 अंक मे 441 अंक लाकर शानदार प्रदर्शन किया है।

अभी तक परिणाम के अनुसार संस्थान के 21 बच्चों ने 400 से अधिक अंक और 8 बच्चों ने 425 से अधिक अंक प्राप्त किया है l

बहुत अच्छे अंक लाने वाले में
अन्य विद्यार्थी हैं -

कृष्णा कुमार - 441 अंक
आशुतोष कुमार - 438 अंक
प्रियांशु गौरव - 438 अंक
जिज्ञासा कुमारी - 437 अंक
सोनम कुमारी - 433 अंक
सुप्रिया कुमारी - 430 अंक
स्नेहा जयसवाल - 427 अंक
मो हन्नान - 427 अंक
साक्षी रॉय - 420 अंक
गौरव कुमार गुप्ता - 419 अंक
अंशिता थापा - 416 अंक
दुर्गानन्द सरदार - 416 अंक
अननदिता भारती - 414 अंक
सचिन कुमार रॉय - 414 अंक
नेहा कुमारी - 412 अंक
शमा परवीन - 409 अंक
अजीत कुमार - 408 अंक
ज्योतिष कुमार - 408 अंक
श्याम कुमार - 407 अंक
रजनी - 401 अंक
दुर्गेश नंदनी - 400 अंक

कोचिंग संस्थान के 185 से अधिक छात्र -छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है।

कोचिंग संस्थान के निर्देशक ने सफल सभी छात्रों को उनकी शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। संस्थान के निर्देशक ने आगे जानकारी दी कि अभी इसमें और बच्चों का परिणाम भी जुड़ना बाकी है। जिन्होंने इस संस्थान से जुड़कर अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की है।

Big Breaking... सुपौल में बड़ा हादसा हुआ है। पूल का स्लैब गिर गया है, जिसमें कई मजदूरों के दबे होने की खबर है, देखें तस्...
22/03/2024

Big Breaking... सुपौल में बड़ा हादसा हुआ है। पूल का स्लैब गिर गया है, जिसमें कई मजदूरों के दबे होने की खबर है, देखें तस्वीरें

6 मार्च को होगा रक्सौल जोगबनी नई एक्सप्रेस का उद्घाटन, 11 मार्च से रेगुलर ट्रेनइस ट्रेन को संध्या 15:00 बजे रक्सौल  से ह...
04/03/2024

6 मार्च को होगा रक्सौल जोगबनी नई एक्सप्रेस का उद्घाटन, 11 मार्च से रेगुलर ट्रेन

इस ट्रेन को संध्या 15:00 बजे रक्सौल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा और जोगबनी रात्रि 00:30 बजे पहुँचेगी।

➡️ नियमित ट्रेन का परिचालन :-

15501/02 रक्सौल जोगबनी रक्सौल द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस

➡️ रक्सौल / जोगबनी से : यह ट्रेन 11 मार्च से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी।

➡️ कोच संरचना :- जनरल कोच : 04, शयनयान - 05, तृतीय श्रेणी एसी - 01, दिव्यांग कोच - 02

➡️ ठहराव :- ठहराव रक्सौल घोड़ा सहन सीतामढ़ी दरभंगा सकरी झंझारपुर गुवाहाटी का निर्मली सरायगढ़ राघोपुर ललित ग्राम नरपतगंज फारबिसगंज और जोगबनी में दिया गया है

03/03/2024
  :-15723/24 जोगबनी- कटिहार - सिलिगुड़ी टाउन एक्सप्रेस LHB रेक के साथ जोगबनी स्टेशन पर शंटिंग की हुई। #सिटी24लाईव  #फारब...
02/03/2024

:-15723/24 जोगबनी- कटिहार - सिलिगुड़ी टाउन एक्सप्रेस LHB रेक के साथ जोगबनी स्टेशन पर शंटिंग की हुई।
#सिटी24लाईव #फारबिसगंज

29/02/2024

इंतजार की घड़ी खत्म 2 मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा अमान परिवर्तित सहरसा–फारबिसगंज रेलखंड का उद्घाटन होगा
👉जोगबनी – सिलीगुड़ी भाया अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, ठाकुरगंज
👉दानापुर – जोगबनी भाया फारबिसगंज,दरभंगा, मुजफ्फरपुर
👉जोगबनी – सहरसा भाया फारबिसगंज, सुपौल
ट्रेन का शुभारंभ होगा!

09/02/2024

#सिटी24लाईव:-K.K.PATHAK SIR ने आज मधुबनी डायट में सत्र 2022-24 के प्रशिक्षकों को बताया कि BPSC TRE 4.0 में कक्षा 1-5 तथा कक्षा 6-8 की बहाली आएगी,,जो की कुल 50000 के आसपास रहेगी।।।।

भारत- नेपाल सीमा पर स्थित भारत का आखिरी स्टेशन - जोगबनी स्टेशन जो बिहार को नेपाल के बिराटनगर महानगर से जोडता है|||प्लेटर...
08/02/2024

भारत- नेपाल सीमा पर स्थित भारत का आखिरी स्टेशन - जोगबनी स्टेशन

जो बिहार को नेपाल के बिराटनगर महानगर से जोडता है|||

प्लेटर्फाम संख्या 2 पर खड़ी जोगबनी- आनंद विहार (दिल्ली ) सीमांचल एक्सप्रेस |||

 #सिटी24लाईव :- BPSC TRE में 3 Attempt की गिनती निम्न प्रकार से की जाएगी (1) PRT = ONLY 3 ATTEMPT(2) 6-8= ONLY 3 ATTEMPT...
07/02/2024

#सिटी24लाईव :- BPSC TRE में 3 Attempt की गिनती निम्न प्रकार से की जाएगी

(1) PRT = ONLY 3 ATTEMPT

(2) 6-8= ONLY 3 ATTEMPT

(3) 9-10= ONLY 3 ATTEMPT

(4) 11-12= ONLY 3 ATTEMPT

मतलब आपकी योग्यता के अनुसार प्रत्येक श्रेणी की परीक्षा में आप अधिकतम 3 बार ही बैठ सकते हो ।।।।

( नोट:- 3 Attempt को घटाने या बढ़ाने का अधिकार सिर्फ शिक्षा विभाग को है ना की BPSC आयोग को।)....

TRE 3.O का आयोग द्वारा घोषणा ।आवेदन :- 10 फ़रवरी से 23 फ़रवरी तक ।परीक्षा :- 7 मार्च से 17 मार्च तक ।अगस्त में TRE 4.O आ...
06/02/2024

TRE 3.O का आयोग द्वारा घोषणा ।

आवेदन :- 10 फ़रवरी से 23 फ़रवरी तक ।
परीक्षा :- 7 मार्च से 17 मार्च तक ।

अगस्त में TRE 4.O आयोजित की जायेगी ।

 #सिटी24लाईव :-प्लेटफॉर्म क्लासेस ने मनाया दसवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई सम्मान समारोह*फारबिसगंज के ट्रेनिंग स्कूल रो...
05/02/2024

#सिटी24लाईव :-प्लेटफॉर्म क्लासेस ने मनाया दसवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई सम्मान समारोह*

फारबिसगंज के ट्रेनिंग स्कूल रोड स्थित प्लेटफॉर्म क्लासेस कोचिंग संस्थान में 2024 में वार्षिक परीक्षा में सम्मलित होने वाले कक्षा दसवीं की छात्र-छात्राओं का विदाई सह सम्मान समारोह का सफल आयोजन संस्थान के निदेशक अमित अवतार सर की अध्यक्षता में सफल हुआ।
विदाई समारोह के कार्यक्रम में संस्थान के संस्कृत के वरीय शिक्षक पीतांबर झा सर नम आंखों से बच्चों के बीच उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
वही मौके पर मौजूद सामाजिक विज्ञान के शिक्षक राजेश कुमार सर ने मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। मौके पर मौजूद अंग्रेजी के शिक्षक सोनू शर्मा एवं संस्थान के विज्ञान शिक्षक समीर खान ने भी बच्चों के बीच अपना अनुभव साझा किया।
अंत में विदाई समारोह का समापन संस्थान के निदेशक अमित अवतार सर ने सभी शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं बच्चों को कलम वितरित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


05/02/2024

#सिटी24लाईव :-फारबिसगंज डायट के सत्र 2022-24 के Deled प्रशिक्षकों ने आज डायट प्रांगण में आगामी BPSC TRE 3.0 में मौका देने हेतु एकजुटता दिखाई और शिक्षा विभाग से आगामी मार्च में संभावित TRE 3.0 में सत्र 2022-24 को भी मौका देने की मांग की ।

शादी की 8वीं सालगिराह पर भारत के बेहतरीन पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपने फैंस को दिखाया अपनी जीवनसंगिनी की खूबसूरत ...
03/02/2024

शादी की 8वीं सालगिराह पर भारत के बेहतरीन पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपने फैंस को दिखाया अपनी जीवनसंगिनी की खूबसूरत झलक❤️❤️

बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं Irfanpatthan 💐💐❤️ Happy Marriage anniversary Sir

 #सिटी24लाईव :-बिहार शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव श्री के के पाठक के फारबिसगंज डायट आगमन पर फारबिसगंज डायट के प्राचार्...
03/02/2024

#सिटी24लाईव :-बिहार शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव श्री के के पाठक के फारबिसगंज डायट आगमन पर फारबिसगंज डायट के प्राचार्य श्री आफताब आलम के द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वर्तमान स्थिति में फारबिसगंज डायट की बेहतरीन कार्य व्यवस्था देखकर पाठक सर ने खुशी जाहिर की। आपको बता दें कि अपने ACS बनने के बाद यह श्री के के पाठक का फारबिसगंज डायट का दूसरा दौरा है, पिछले वर्ष भी श्री पाठक का आगमन फारबिसगंज डायट में हुआ था।

भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान।  #सिटी24लाईव
03/02/2024

भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान।
#सिटी24लाईव

बिहार के मंत्रिमंडल का गठन।।शिक्षा मंत्री:-विजय कुमार चौधरीस्वास्थ्य मंत्री:- सम्राट चौधरी। #सिटी24लाईव  #बिहार  #बिहारस...
03/02/2024

बिहार के मंत्रिमंडल का गठन।।
शिक्षा मंत्री:-विजय कुमार चौधरी
स्वास्थ्य मंत्री:- सम्राट चौधरी।
#सिटी24लाईव #बिहार #बिहारसरकार

 #सिटी24लाईव :-विजय कुमार चौधरी बनाए गए बिहार के शिक्षा मंत्री।। बिहार के शिक्षा मंत्री बनाये जाने पर हार्दिक बधाई एवं श...
03/02/2024

#सिटी24लाईव :-विजय कुमार चौधरी बनाए गए बिहार के शिक्षा मंत्री।। बिहार के शिक्षा मंत्री बनाये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ । 💐💐💐

 #सिटी24लाईव:-जोगबनी से फारबिसगंज,ललितग्राम,झंझारपुर , दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते रक्सौल तक एक नयी ट्रेन को रेलवे बोर्ड ...
02/02/2024

#सिटी24लाईव:-
जोगबनी से फारबिसगंज,ललितग्राम,झंझारपुर , दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते रक्सौल तक एक नयी ट्रेन को रेलवे बोर्ड की मिली मंज़ूरी।।

 #सिटी24लाईव :-जोगबनी से फारबिसगंज , अररिया, पूर्णिया कटिहार ,किशनगंज व ठाकुरगंज के रास्ते सिल्लीगुड़ी टाउन तक नयी ट्रेन...
02/02/2024

#सिटी24लाईव :-जोगबनी से फारबिसगंज , अररिया, पूर्णिया कटिहार ,किशनगंज व ठाकुरगंज के रास्ते सिल्लीगुड़ी टाउन तक नयी ट्रेन को रेलवे बोर्ड की मिली मंज़ूरी।।

  :-अभी अभी शाम में बिहार शिक्षा विभाग के ACS K.K.Pathak जी का अररिया जिले के फारबिसगंज शहर में स्थित फारबिसगंज डायट में...
02/02/2024

:-अभी अभी शाम में बिहार शिक्षा विभाग के ACS K.K.Pathak जी का अररिया जिले के फारबिसगंज शहर में स्थित फारबिसगंज डायट में आगमन हुआ है!
#सिटी24लाईव

 #सिटी24लाईव आज बिहार शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव श्री के के पाठक के विद्यालय निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय बाभनगाम...
02/02/2024

#सिटी24लाईव आज बिहार शिक्षा विभाग के अवर मुख्य सचिव श्री के के पाठक के विद्यालय निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय बाभनगामा के प्रधानाध्यापक गायब मिले और सही तरीके से विद्यालय का संचालन नहीं होने पर विद्यालय के सभी शिक्षकों की सैलरी पर रोक लगाने के आदेश दिए ,साथ-साथ किशनगंज के DEO को प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।

 #सिटी24लाईव:-किशनगंज दौरे पर आए अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने प्राथमिक विद्यालय डेरामारी (किशनगंज) का निरीक्षण किया, विद...
02/02/2024

#सिटी24लाईव:-किशनगंज दौरे पर आए अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने प्राथमिक विद्यालय डेरामारी (किशनगंज) का निरीक्षण किया, विद्यालय संचालन की स्थिति ठीक और एमडीएम को लेकर शिकायत मिलने पर रसोइया का वेतन बंद किया गया। बच्चों को पोशाक में नहीं मिलने पर हेडमास्टर को फटकार लगाते हुए फौरन विद्यालय में अभिभावक मीटिंग करने की हिदायत दी है #सिटी24लाईव

02/02/2024

#सिटी24लाईव :-किशनगंज से अररिया पहुंचे के के पाठक, कोचाधामन के चारघरिया बॉर्डर पर अधिकारियों ने किया रिसीव, के के पाठक को देखने के लिए हाईवे पर पहुंचे लोग, किशनगंज डीएम तुषार सिंगला ने के के पाठक बार्डर प्वाइंट पर पहुंच कर रवाना किया!

02/02/2024

#सिटी24लाईव:-बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का अररिया दौरा, पलासी प्रखंड क्षेत्र के सोहन्दर और धुरगांव के के स्कूलों का कर रहे हैं निरीक्षण, डीईओ, डीडीसी, डीपीओ साथ!

 #सिटी24लाईव :-किशनगंज से अररिया पहुंचे के के पाठक, कोचाधामन के चारघरिया बॉर्डर पर अधिकारियों ने किया रिसीव, के के पाठक ...
02/02/2024

#सिटी24लाईव :-किशनगंज से अररिया पहुंचे के के पाठक, कोचाधामन के चारघरिया बॉर्डर पर अधिकारियों ने किया रिसीव, के के पाठक को देखने के लिए हाईवे पर पहुंचे लोग, किशनगंज डीएम तुषार सिंगला ने के के पाठक बार्डर प्वाइंट पर पहुंच कर रवाना किया ।

Address

Forbesganj
Araria
854318

Telephone

+918825146986

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सिटी 24 लाईव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सिटी 24 लाईव:

Videos

Share