मनीष यादव

मनीष यादव क्षेत्र की तरक्की ही पहले प्रतिमाकता है हमारी

18/10/2024
Vote for rjd
06/05/2024

Vote for rjd

03/10/2023

महात्मा गांधी जी के लिए यह क्या बोल गए खान सर 🤔🤔

01/10/2023

एक पुत्र अपने वृद्ध पिता को रात्रिभोज के लिये एक अच्छे रेस्टोरेंट में लेकर गया। खाने के दौरान वृद्ध पिता ने कई बार भोजन अपने कपड़ों पर गिराया। रेस्टोरेंट में बैठे दूसरे खाना खा रहे लोग वृद्ध को घृणा की नजरों से देख रहे थे लेकिन उसका पुत्र शांत था।

खाने के बाद पुत्र बिना किसी शर्म के वृद्ध को वॉशरूम ले गया। उनके कपड़े साफ़ किये, चेहरा साफ़ किया, बालों में कंघी की, चश्मा पहनाया, और फिर बाहर लाया। सभी लोग खामोशी से उन्हें ही देख रहे थे।

फ़िर उसने बिल का भुगतान किया और वृद्ध के साथ बाहर जाने लगा। तभी डिनर कर रहे एक अन्य वृद्ध ने उसे आवाज दी, और पूछा - क्या तुम्हें नहीं लगता कि यहाँ अपने पीछे तुम कुछ छोड़ कर जा रहे हो?

उसने जवाब दिया - नहीं सर, मैं कुछ भी छोड़कर नहीं जा रहा।

वृद्ध ने कहा - बेटे, तुम यहाँ प्रत्येक पुत्र के लिए एक शिक्षा, सबक और प्रत्येक पिता के लिए उम्मीद छोड़कर जा रहे हो।

आमतौर पर हम लोग अपने बुजुर्ग माता-पिता को अपने साथ बाहर ले जाना पसंद नहीं करते,
और कहते हैं - क्या करोगे, आपसे चला तो जाता नहीं, ठीक से खाया भी नहीं जाता, आप तो घर पर ही रहो, वही अच्छा होगा।

लेकिन क्या आप भूल गये कि जब आप छोटे थे, और आपके माता पिता आपको अपनी गोद में उठाकर ले जाया करते थे। आप जब ठीक से खा नहीं पाते थे तो माँ आपको अपने हाथ से खाना खिलाती थी, और खाना गिर जाने पर डाँट नही प्यार जताती थी।

फिर वही माँ बाप बुढ़ापे में बोझ क्यों लगने लगते हैं?

माँ-बाप भगवान का रूप होते हैं। उनकी सेवा कीजिये, और प्यार दीजिये क्योंकि एक दिन आप भी बूढ़े होंगे।अरविंद नौखवाल

#अपने_माता_पिता_का_सर्वदा_सम्मान_करें।

18/09/2023

भैया के सादी मे मेरे प्रिय मित्र सब राजद के दीवाने सब मस्ती करते हुए
Vikash Jaykrishna Yadav

02/09/2023

घर में सराब धराया तो काली माँ बन गई , निकाल लिया भाला और तलवार

22/08/2023

मनीष यादव ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन

18/08/2023

अररिया:-
रानीगंज मे पत्रकार की मौत पर नीतीश कुमार ने दुख जताया

31/07/2023

पूर्णिया विश्वविद्यालय पर निसाना साधा मनीष यादव__?

#पूर्णिया विश्वविद्यालय

Address

Jagta
Araria
854334

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मनीष यादव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मनीष यादव:

Videos

Share

Category