Sveep Bhojpur LS 2024

Sveep Bhojpur LS 2024 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sveep Bhojpur LS 2024, Social Media Agency, District Collectorate, Bhojpur, Ara.

SVEEP initiatives aim to boost voter awareness through engaging activities like street plays, rallies, and social media campaigns By uploading pictures and videos showcasing rising voter participation, Voter Awareness participation in SVEEP.

     #सहज़_सुगम_सुविधापूर्ण_सुरक्षित_मतदान  #वोटकरेगाभोजपुर
30/05/2024


#सहज़_सुगम_सुविधापूर्ण_सुरक्षित_मतदान #वोटकरेगाभोजपुर

30/05/2024
30/05/2024
"मतदाता जागरूकता अभियान" अंतर्गत रमना मैदान मुख्य मंच से मतदाता शपथ और हस्ताक्षर अभियान स्वीप कोषांग द्वारा संचालित किया...
29/05/2024

"मतदाता जागरूकता अभियान" अंतर्गत रमना मैदान मुख्य मंच से मतदाता शपथ और हस्ताक्षर अभियान स्वीप कोषांग द्वारा संचालित किया गया जिसमे मतदाताओं द्वारा मतदाता शपथ के साथ हस्ताक्षर कर अपने मत का प्रयोग करने का संकल्प लिया गया। #वोटकरेगाभोजपुर #सहज़_सुगम_सुविधापूर्ण_सुरक्षित_मतदान

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में शत - प्रतिशत मतदान हेतु जिला प्रशाशन एवम स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित जागरूकता बाइ...
29/05/2024

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले में शत - प्रतिशत मतदान हेतु जिला प्रशाशन एवम स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित जागरूकता बाइक रैली को जिला परिषद, विद्या भवन प्रांगण से उप विकास आयुक्त, भोजपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो विभिन्न मार्गो से होते हुए रमना मैदान में जाकर समाप्त हुआ। #वोटकरेगाभोजपुर #सहज़_सुगम_सुविधापूर्ण_सुरक्षित_मतदान

29/05/2024

"मतदाता जागरूकता पदयात्रा"
#सारे_काम_छोड़_दो_सबसे_पहले_वोट_दो े_यह_ठाना_है_वोट_देने_जाना_है #वोटकरेगाभोजपुर ोषांग

"मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी-पदयात्रा" जिला प्रशासन के तत्वाधान में जिले के विभिन्न खेल के खिलाड़ियों एवं स्वीप कोषांग द...
29/05/2024

"मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी-पदयात्रा" जिला प्रशासन के तत्वाधान में जिले के विभिन्न खेल के खिलाड़ियों एवं स्वीप कोषांग द्वारा वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान से विभिन्न मार्गो से होते हुए सभी भोजपुर की मतदाताओं से अपील किया गया की 01 जून 2024 को अपने मत का प्रयोग जरूर करे। #सारे_काम_छोड़_दो_सबसे_पहले_वोट_दो े_यह_ठाना_है_वोट_देने_जाना_है #वोटकरेगाभोजपुर Sveep Bhojpur LS 2024

29/05/2024
28/05/2024
28/05/2024

"मतदाता जागरूकता अभियान" अंतर्गत जागरूकता रैली से लोगो को 01 जून 2024 को मतदान करने हेतु जागरूक करती जीविका दीदी एवम आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका।
"पहले मतदान तब जाके काम"
"वोट डालने जायेंगे अपना फर्ज निभायेंगे"
👉01 जून को वोट जरूर दे और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

28/05/2024

दिनांक 28-05- 2024
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा मतदान दिवस 01 जून 2024 को मतदान करने वाले मतदाताओ को सुविधा हेतु विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता को मतदान करने हेतु मतदाता पर्ची आवश्यक नहीं है। मतदाता पर्ची मतदाता सूची में मतदाता के नाम, क्रमांक एवं घर की सूची के आलोक में कम समय में खोजने हेतु मददगार है। इससे ज्यादा कुछ भी नहीं। यदि किसी मतदाता को बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाता पर्ची प्रदान नहीं की गई है तो भी मतदाता ईपिक कार्ड के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र में से किसी एक पहचान पत्र की मदद से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
किसी मतदान कर्मी/ पुलिस कर्मी एवं किसी पदाधिकारी द्वारा मतदाता पर्ची को आवश्यक बताया जाता है एवं बिना मतदाता पर्ची के मताधिकार के प्रयोग से रोका जाता है तो तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी जा सकती है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा सभी मतदान कर्मियों, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी दंडाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। यदि यह पाया जाता है कि मतदाता पर्ची के अभाव में किसी को मतदान करने से रोका जाता है तो संबंधित कर्मी/ पदाधिकारी को चिन्हित कर सुसंगत कार्यवाही की जाएगी।

Election Commission of India Chief Electoral Officer, Bihar District Administration Bhojpur

"मतदाता जागरूकता अभियान" अंतर्गत पूरे जिले में घर घर भ्रमण कर सभी मतदाताओं को 01 जून 2024 को अपना मत देने हेतु प्रतिदिन ...
27/05/2024

"मतदाता जागरूकता अभियान" अंतर्गत पूरे जिले में घर घर भ्रमण कर सभी मतदाताओं को 01 जून 2024 को अपना मत देने हेतु प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। .............तो आए हम भी अपने मत का प्रयोग करे और लोकतांत्रिक को मजबूत बनाए। #सहज़_सुगम_सुविधापूर्ण_सुरक्षित_मतदान

26/05/2024

"हर घर दस्तक अभियान" में घर-घर घूमकर 01 जून 2024 को मतदान करने हेतु जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा नेवता (आमंत्रण-पत्र) को सभी घरों के मतदाताओं को वितरित किया गया ताकि 01 जून 2024 को शत-प्रतिशत मतदान करें।

आरा लोकसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हेतु जिला प्रशासन भोजपुर के द्वारा  "हर घर दस्तक" अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया...
26/05/2024

आरा लोकसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हेतु जिला प्रशासन भोजपुर के द्वारा "हर घर दस्तक" अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण मतदाताओं को आमंत्रण पत्र देकर उनसे आग्रह किया गया कि अपना मतदान 1 जून 2024 को अवश्य करे।
#सहज़ #सुगम #सुविधापूर्ण #सुरक्षित... मतदान हो ये जिला प्रशासन भोजपुर का उद्देश्य है।

 #नेवता_(आमंत्रण-पत्र) सभी भोजपुरवासी 01जून 2024 के वोट जरूर करी और देश के महापर्व के हिस्सा बनी।  #लोकसभा_आम_निर्वाचन_2...
25/05/2024

#नेवता_(आमंत्रण-पत्र) सभी भोजपुरवासी 01जून 2024 के वोट जरूर करी और देश के महापर्व के हिस्सा बनी। #लोकसभा_आम_निर्वाचन_2024

स्टेट स्वीप आइकॉन और सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भोजपुर जिला के नागरिक प्...
25/05/2024

स्टेट स्वीप आइकॉन और सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भोजपुर जिला के नागरिक प्रचारणी परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया। सीधे मतदाताओं से जुड़कर आगामी 1 जून को सातवे चरण में भोजपुर संसदीय क्षेत्र के लिए निर्धारित मतदान की तिथि को मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के सौजन्य से किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त भोजपुर द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त भोजपुर , निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भोजपुर ,एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जिसका आधार चुनाव है और चुनाव की महत्ता मतदान से है। उन्होंने सभी मतदाताओं से 1 जून को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने का आग्रह किया । गायिका मैथिली ठाकुर ने मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर म्यूजिक मंत्रा और डांस इस लाइफ के कलाकारों के द्वारा निर्वाचन को लेकर प्रस्तुति की गई। इस मौके पर जीविका दीदी, कस्तूरबा की बचिया,आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका सहित अन्य मतदाता उपस्थित थे।

बिहार राज्य स्वीप आइकॉन "सुश्री मैथिली ठाकुर" लोक गायिका "मतदाता जागरूकता अभियान" हेतु आरा नागरी प्रचारिणी सभागार में सं...
25/05/2024

बिहार राज्य स्वीप आइकॉन "सुश्री मैथिली ठाकुर" लोक गायिका "मतदाता जागरूकता अभियान" हेतु आरा नागरी प्रचारिणी सभागार में संगीत कार्यक्रम के साथ भोजपुर की जनता से 01 जून 2024 को अपना मत देने हेतु अपील किया गया।

25/05/2024

भूगोल विभाग, महाराजा कॉलेज मेँ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

भोजपुर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को महाराजा कॉलेज के भूगोल विभाग मेँ मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया l इस अवसर पर जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे ) श्री अमित सिंह के साथ ही स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार एवं डॉ. द्वीपिका शेखर सिंह ने मतदान की महत्ता पर चर्चा की l अमित कुमार ने कहा कि हम सभी युवा अगर एक-एक ऐसे वोटर को चुनकर मतदान केदो तक पहुंचाते हैं जो किसी कारण बस मतदान केंद्र पर जाने से वंचित रह जाते हैं तो हमारा संकल्प और मतदाता शपथ ग्रहण करने का उद्देश्य परिपूर्ण हो जाएगा ।प्रो. संजय कुमार ने कहा कि जिस तरह परीक्षा मेँ एक - एक अंक का महत्व पास करने के लिए होता है उसी तरह अपने जन प्रतिनिधि को जीताने के लिए एक -एक वोट मूल्यवान होता है l इसलिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करिए लेकिन सोंच समझकर l आपका मत आपके समाज और राष्ट्र के भविष्य को तय करता है l जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार ने प्रत्येक मतदाता को एक असहाय मतदाता को साथ लेकर जाने कीअपील की है l कार्यक्रम के अंत मेँ प्रो. संजय कुमार द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों को निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलाया गया l

Sveep Activity 2024
17/05/2024

Sveep Activity 2024

11/05/2024

मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज विद्या भवन के सभागार में जिला स्वीप लोगो और जिला स्वीप सॉन्ग का अनावरण जिला पदाधिकारी श्री महेंद्र कुमार के द्वारा किया गया । इस अवसर पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ कोषांग के नोडल पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Address

District Collectorate, Bhojpur
Ara
802301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sveep Bhojpur LS 2024 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sveep Bhojpur LS 2024:

Videos

Share