Asha devi -Barahara Bhojpur

Asha devi -Barahara Bhojpur Leader in Barahara Bhojpur and Ex-MLA at the time Barahara Bhojpur in Bihar

05/06/2024
Asha Devi, ex.m.l.a . Surendra singh. President Kunwar Sena. Aapni beti ewm beta ke  sath apne gaw Krishna garh me vote ...
02/06/2024

Asha Devi, ex.m.l.a . Surendra singh. President Kunwar Sena. Aapni beti ewm beta ke sath apne gaw Krishna garh me vote diye

01/06/2024

आरा लोक सभा के सातों बिधान सभा का रूझान इन्डिया गठबंधन की ओर ।

https://youtu.be/G_WdyJiQEsw?si=oKzLT6pkvtY5DEMe *लोकसभा चुनाव 2024 में कुंवर सेना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शाहाब...
29/05/2024

https://youtu.be/G_WdyJiQEsw?si=oKzLT6pkvtY5DEMe *लोकसभा चुनाव 2024 में कुंवर सेना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शाहाबाद से इस बार बाहरी को उम्मीदवारों को हारने के लिए कार्य करेगा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से आपने देखा होगा कि काराकाट में लोगों ने बड़े-बड़े नेताओं का विरोध किया और पवन सिंह का समर्थन किया है शाहाबाद की जनता अब बाहरी उम्मीदवारों से तंग आ चुकी है और इस बार हराने का काम करेगा इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के नक्सली कहे जाने पर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जो भी सरकार के विरोध जाता है लोग उसे नक्सली ही कहते हैं*

लोकसभा चुनाव 2024 में कुंवर सेना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शाहाबाद से इस बार बाहरी को उम्मीदवारों को हारने के ल....

29/4/24
29/05/2024

29/4/24

प्रेस विज्ञप्ति कुंवर सेना अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह जी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की 1969 में कुंवर सेना की ...
28/05/2024

प्रेस विज्ञप्ति
कुंवर सेना अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह जी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की 1969 में कुंवर सेना की स्थापना हुई थी उस समय शाहाबाद के किसान एवं मजदूर कुंवर सेना को अपना आवाज मानते थे । शाहाबाद के विकास के लिए पहली बार किसी संस्था ने कुंवर सिंह विश्वविधालय का निर्माण,सोन नहर की आधुनिकीकरण,शाहाबाद कमिश्नरी का निर्माण एवं मेकालय शिक्षा निति को समाप्त कर वैज्ञानिक समाजवाद की स्थापना के लिए क्रान्तिकारी आवाज उठाई।
उस समय के बडे राजनीतिक घराना एवं बडे जमींदार घराना एवं दलाली परंपरा के लोग भी कुंवर सेना के नौजवानों को नक्सली कहते थे।
भ्रष्ट ब्यस्था के खिलाफ जब आवाज उठाते हैं तो सामन्ती एवं पूंजीवादी ताकते उसे नक्सली,उग्रवादि,मवाली कहकर संबोधित करते हैं । उस समय बाबू कुंवर सिंह को भी वैसे लोग प्रथम स्वतन्त्रा सेनानी न कहकर उग्रवादि कहते थे ।
कुंवर सेना के कोर कमिटी में फैसला लिया गया की आरा,बक्सर,काराकाट तिनों लोक्साभा में शाहाबाद से बाहर के जो भी उमीदवार हैं चाहे वो किसी भी दल से हो उसका बहिस्कार करने का फैसला लिया गया ।
श्री सुरेन्द्र सिंह
अध्यक्ष
कुंवर सेना बिहार (आरा)

https://youtu.be/Zd1fnHRbSgw?si=mnkKB6lu7vWgC5nb
26/05/2024

https://youtu.be/Zd1fnHRbSgw?si=mnkKB6lu7vWgC5nb

ए पी न्यूज भारत के प्रमुख यूट्यूब चैनल में से एक है जहां आप देश विदेश की खबरें 24×7 हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं ऐसा न.....

पथ निर्माण विभाग के तत्कालीन सचिव आरके सिंह का गलत, दुर्भाग्यपूर्ण, आदेश को न्यायालय ने निरस्त कर सुद सहित पैसे लौटाने क...
15/05/2024

पथ निर्माण विभाग के तत्कालीन सचिव आरके सिंह का गलत, दुर्भाग्यपूर्ण, आदेश को न्यायालय ने निरस्त कर सुद सहित पैसे लौटाने का दिया आदेश। नहीं तो होगा डॉकबगला निलाम ।

https://youtu.be/c3MJG2S6fi0?si=OA_osPqZ5DQJn29O
12/05/2024

https://youtu.be/c3MJG2S6fi0?si=OA_osPqZ5DQJn29O

बरहरा पूर्व विधायक पति सुरेंद्र सिंह ने आरा सांसद RK सिंह पर लगाए गंभीर आरोप , RK सिंह को बताया बहुत बड़ा चोर@AraNewsOfficial #...

ब्राह्मण और क्षत्रिय एक दूसरे के पूरक थे हैं रहेंगेइन्हें दुनिया की कोई ताक़त एक दूसरे के बगैर इस धरती पर नहीं रख सकती।ये...
10/05/2024

ब्राह्मण और क्षत्रिय एक दूसरे के पूरक थे हैं रहेंगे
इन्हें दुनिया की कोई ताक़त एक दूसरे के बगैर इस धरती पर नहीं रख सकती।ये नदी रूपी समाज के दोनों बांध हैं।
मगर महोदय आपके द्वारा कहे गए शब्द दुखी करते हैं।ऐसा सिर्फ आप कह सकते हैं कोई अन्य हमारे क्षत्रिय भाई नहीं कह सकते।किसी भी क्षत्रिय के सामने ब्राह्मणों को कोई आँख नहीं दिखा सकता।और श्री राम ने कहे है कि कुछ गलतियाँ ब्राह्मणों से हो भी जाये तो इसे क्षत्रिय नहीं देख सकते।अब श्री राम से बढ़कर तो कोई नहीं
श्री राम से हमलोग दिन की शुरुआत करते हैं
वो श्री राम ने कभी ब्राह्मणों को अपशब्द नहीं बोले
मगर आपके द्वारा बोला गया शब्द ब्राह्मणों के साथ साथ हमारे क्षत्रिय भाईयों को भी तकलीफ दे रहा है
आप भूल रहे हैं शास्त्र के साथ साथ शस्त्र का ज्ञान भी ब्राह्मण ऋषि महर्षि द्वारा ही क्षत्रियों को मिला है।ये समाज के दो चेतना हैं।क्षत्रियों का कार्य समाज की रक्षा करना है मगर आप सठिया गए हैं तभी आप हम क्षत्रियों के पुजनीय आदर्श ब्राह्मणों को अपशब्द कह रहे।याद रखिये ब्राह्मण का मन दुखा देने पर ब्राह्मणों से अव्यव्हार करने पर ईश्वर के यहाँ शरण नहीं मिलती।
आप भूल रहे कि श्री राम ने क्या कहा था,ब्राह्मण विप्र है ईश्वर के अवतार हैं।अगर कुछ गलती कर भी दे तो हम क्षत्रिय उनकी गलती को नजरंदाज करते हैं आपकी तरह गर्दन उतारने की बात नहीं कहते।
सम्भल जाये, वरना ब्राह्मणों के खिलाफ बोलने करने से पहले हम और हमारे सभी क्षत्रिय आपको खड़े मिलेंगे।ब्राह्मणों के लिये हम अपनी गर्दन कटवाने को तैयार है।
सुरेंद्र सिंह
अध्यक्ष ,कुँवर सेना

10/05/2024
07/05/2024

आरा के विकास के लिए एक बार फिर होगा शंखनाद

आरा लोकसभा क्षेत्र के सम्मानित जनता जनार्दन को संदेश

सर्वप्रथम आरा लोकसभा क्षेत्र के समस्त जनतागण को हार्दिक शुभकामनाएं...
आरा और भोजपुर ये ऐसी जगह है जिसका जिक्र होते ही कई कल्पनाएं मन मे उमड़ने लगती है। लगता है जैसे दो और चार अक्षर ने मन के अंदर डूबते उमड़ते सागर में गोते लगाते कई बिन्दुओ को एक साथ झकझोर दिया। बस ख्याल यही आता है की यहाँ का विकास अन्य जगहों की तरह क्यों नही हो रहा ?
क्या आरा लोकसभा क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधा नही चाहिए ?
क्या यहां के बच्चों को रोजगार नही चाहिए ?
क्या यहां के गरीब भाई बहनों को पक्का मकान नही चाहिए ?
क्या पक्की सड़क गांवों की गलियों तक नही चाहिए ?
क्या बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था
क्या यहां का समुचित विकास नही चाहिए ??
ऐसे कई मुद्दे है जो सबके मन मे है लेकिन कहने, मांगने और बोलने में हिचक हो रही है।
इन सब परेशानियों को वही समझ सकता है जो हमारा अपना हो, जो हमारे सुख दुख का साथी रहा हो। विचार कीजिये...अपने बीते हुए और चल रहे व आने वाले समय के बारे में ...
आज जरूरत है इस ऐतिहासिक जिले से एक शंखनाद की, आज जरूरत है एक मजबूत हाथ की, जो आपके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़े, आपके बीच का हो, आपका अपना हो..
चाहे बात आरा में यूनिवर्सिटी की हो, या आरा छपरा पुल, आरा अरवल पुल को बनाने समेत कई ऐसे मुद्दे रहे है। जहाँ पूरे क्षेत्र के लोग लाभान्वित हुए। पूरे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया। आज भी उस विकास की गाथा दर्ज है। और इस बार भी आरा लोकसभा से विकास, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं के लिए शंखनाद होगा...हमारी पुरानी मांगो में से है कि सोन नहर का सौंदर्यीकरण हो जिससे किसानों की खुशहाली बढ़ेगी, नदियों से निकले बालू से शीशा का ग्लास निर्माण होगा जिससे स्थानीय स्तर पर एक बड़े समूह को रोजगार मुहैया होगा। यहाँ इंडस्ट्री के नाम पर कुछ भी नही है जबकि संसाधनों की कोई कमी नही है, बस उन्हें अवसर देना होगा जिससे स्थानीय रोजगार बड़े पैमाने पर उपलब्ध होगा, समेत अन्य कई महत्वपूर्ण बातें है।

30/09/2023

#आजादी के #पिचहतर साल बाद भी #ठाकुर बदनाम है

चूल्हा मिट्टी का
मिट्टी तालाब की
तालाब ठाकुर का

(जी हांं, तालाब ठाकुर का ,क्योकि वह तालाब ठाकुर ने खुदवाया, अपने लिए नही , गांव के लोगो के लिऐ, ताकि गांव के लोग पुरे साल (अगली बारिश आने तक) स्वस्थ मिठा पानी अपने पीने के लिऐ और अपने मवेशियों को‌‌ पानी पिलाने लिऐ काम मे ले सके ।

जी हां, सख्ती थी, निगरानी थी, ताकि कोई उसको गंदा ना कर दे, पानी मे अंदर कोई जानवर ना चले जाऐ, कोई मरा जानवर ना डाल जाऐ , कोई शौच के लिऐ तालाब मे ना चला जाऐ, यहां वहां से मिट्टी खोद कर तालाब का पाल खराब ना हो, पानी बहे नही ।

ठाकुर की सोच तो भलाई की थी पर क्या करे ठाकुर अब गाली खा रहा है, राजस्थान के किसी गांव, कस्बे, ढाणी, नगर, शहर मे कोई तालाब दिखे तो जरा पुछ कर देखे ''किसने बनवाया'' ???
"कब बनवाया''??

जी हां, किसी ठाकुर ने बनवाया, रियासत काल मे, देश कि आजादी से पहले, अपने पैसै से, लोगो के लिऐ,
आज उन सब तालाबों की हालत भी देख कर आना, और फिर इस कविता पर एक बार फिर गौर करना, अच्छे कामो का पुरुस्कार क्या यही होना चाहिए था?

भूख रोटी की
रोटी बाजरे की
बाजरा खेत का
खेत ठाकुर का।

(जी हां खेत ठाकुर का, क्योकी आप यहां के नही थे, आपको तो ठाकुर ने विनती मनवार करके कही और जगह से यहां ला कर बसाया और अपनी जमीने दी खेती के लीऐ

बैल ठाकुर का
हल ठाकुर का
हल की मूठ पर हथेली अपनी
फ़सल ठाकुर की।
कुआँ ठाकुर का
पानी ठाकुर का
खेत-खलिहान ठाकुर के
गली-मुहल्ले ठाकुर के

( जी हां बैल, हल और बीज भी ठाकुर के ही है, क्योंकि
बैल दिया ठाकुर ने, हल दिया ठाकुर ने, बीज दिया ठाकुर ने, खेत दिया ठाकुर ने, जी हां, पर हल की मुठ पर हथेली जरुर आपकी है क्योंकि ठाकुर की हथेली मे वह तलवार की मुठ है, जो आपकी, आपकी स्त्रियों की आपकी गायों की रक्षा के हाथ मे लिऐ खडा है ।।

फिर अपना क्या? गाँव? शहर? देश?

(गांव शहर देश यह सब आपका है, ठाकुर का तो सिर्फ साफा है, तलवार है और घोडा है, खेती रण भूमि मे करनी है और उगाना अपने वंश के शौर्य को है, कटना अपनी मात्रभूमि के लिऐ है और ठिकाना इनका शमशान मे है !!

क्षत्रिय होना गर्व है

Follow -

सुरेन्द्र सिंह ने पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के गांव पहुँचकर परिजनों को बंधाया ढांढसआरा। कुंवर सेना एवं वीर कुंवर सिंह मे...
08/08/2023

सुरेन्द्र सिंह ने पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के गांव पहुँचकर परिजनों को बंधाया ढांढस

आरा। कुंवर सेना एवं वीर कुंवर सिंह मेमोरियल सेवा एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने पूर्व एमएलसी सह लोजपा संसदीय बोर्ड बिहार प्रदेश के अध्यक्ष हुलास पांडेय के पैतृक गांव नावाडीह पहुँचकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। बतादे कि हुलास पांडेय के पुत्र की बीते दिनों असामयिक निधन हो गया था। सुरेन्द्र सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बेहद पीड़ादायक है। सुरेन्द्र सिंह ने दुखी मन से कहा कि निःशब्द हूँ, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। दुख की इस घड़ी में हुलास पांडेय और उनके परिवारवालों को भगवान धैर्य रखने की शक्ति दें। मौके पर हुलास पांडेय, सुनील पांडेय व अन्य परिजन मौजूद थे। ॐ शांति...

पूर्व से बनी सड़को का उद्घाटन कर सुर्खियों में रहना चाहते है बड़हरा विधायक : आशा देवीबोली आशा देवी- नौटंकी, जुमलेबाजी के स...
31/07/2023

पूर्व से बनी सड़को का उद्घाटन कर सुर्खियों में रहना चाहते है बड़हरा विधायक : आशा देवी

बोली आशा देवी- नौटंकी, जुमलेबाजी के साथ जनता को ठगने का काम किया जा रहा

शिलापट्ट पर नाम रहने से कृतियां नही रहती, उसके लिए करना पड़ता है विकास कार्य

आरा। बड़हरा के विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को सात करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार कई सड़कों का उद्घाटन किया, इस खबर के मीडिया में आने के बाद बड़हरा की पूर्व विधायिका आशा देवी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वर्तमान विधायक के पास जुमलेबाजी और नौंटकी छोड़ कर कोई अन्य काम है ही नही। जो पहले से सड़के थी, उन्ही सड़को का मरम्मती हुआ, और सुर्खियों में रहने के लिए विधायक योजनाबद्ध तरीके से उसका उद्घाटन कराकर मीडिया में बयान दे रहे है कि आधा दर्जन से अधिक सड़को का उद्घाटन किया। जबकि ये सभी सड़क पहले से ही है, सिर्फ इन सड़कों का मरम्मत का कार्य हुआ है। अब इन्हें सुर्खियों में बने रहने का कितना बड़ा शौक है ये इसी बात से देखा जा सकता है कि सिर्फ सड़क मरम्मती हुई और उसका भी उद्घाटन करा रहे है, वो भी मरम्मती पहले हो चुकी है। इन सड़को में आरा सलेमपुर से दरियापुर रोड, अलेखी टोला से गुंडी रोड, सबलपुर से नथमलपुर तक के संपर्क पथ, सार सिवान से कुदरिया बांध रोड, जगतपुर से कान्हा छपरा रोड, बड़हरा से बबुरा रोड, आरा बड़हरा रोड से भुसहुला रोड है। आशा देवी ने तीखे लहजो में कहा कि माननीय विधायक कह रहे है कि उद्घाटन कर इन सड़कों को बड़हरा की जनता को समर्पित किया। तो क्या माननीय बताएंगे कि उन सड़को से जुड़े ग्रामीण उन सड़को पर पहली बार चलेंगे ? ये तो क्षेत्र की जनता को बेवकूफ बनाने वाली बात है। आगे कहा कि माननीय ने कहा है कि बड़हरा की सड़कें आज विकास की नई कहानी गढ़ रही है। तो क्या मरम्मत कराने से नई कहानी गढ़ी गई और जो जनता पहले उन सड़को का प्रयोग करती थी उस समय कविता गढ़ा गया था। वे अपने लोगों से फूल माला स्वयं पर डलवाकर हवा बना रहे है। क्या जनता मूर्ख है कि जो सड़क पहले से सड़क है उसका मरम्मती भी पूर्व में हुआ और आप आज उसका उद्घाटन कर रहे है और लोग आपका फूल माला से स्वागत करेंगे, ये सब लोगों को बेवकूफ बनाने वाले बात है। बड़हरा की जनता के साथ धोखा बर्दाश्त नही किया जाएगा। भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाना छोड़ दे माननीय विधायक। सुर्खियों में रहने से अब उन्हें कोई लाभ होने वाला नही है। पूर्व विधायक आशा देवी ने आगे कहा कि सिर्फ शिलापट्ट पर नाम अंकित कराने से कृतियां नही रहती, उसके लिए विकास कार्य करना पड़ता है, तब जाकर लोग आपको याद रखेंगे। लेकिन माननीय को तो सिर्फ हर शिलापट्ट पर अपने नाम अंकित होने से मतलब है।पुरानी सड़क के शिलापट्ट पर अपना नाम लिखवाना जनता के मुंह पर तमाचा है। ऐसी ओछी मानसिकता पर कुछ कहने में भी शर्म महसूस होता है। इनकी कार्यशैली पर अब दबी जुबां क्षेत्र में चर्चा जोरो पर हो रही है, लोग कह रहे है कि गलत व्यक्ति को हमने अपना जनप्रतिनिधि चुन लिया है।

मां कामाख्या की असीम अनुकम्पा से  बड़हरा प्रखंड के समेरियाँ -पड़रियाँ पंचायत  में अवस्थित  आराध्या इंटरप्राइजेज के शुभारम्...
26/06/2023

मां कामाख्या की असीम अनुकम्पा से बड़हरा प्रखंड के समेरियाँ -पड़रियाँ पंचायत में अवस्थित आराध्या इंटरप्राइजेज के शुभारम्भ होने से आसपास के लोगों को अब शादी विवाह तथा अन्य प्रयोजनों में काम आने वाले पत्तल-दोना, ग्लास के लिये अन्यत्र जाने की मुश्किल अब आसान हो गई. आराध्या इंटरप्राइजेज में खुदरा सामान के अलावे थोक बिक्री भी आरंभ कर दी गई है.

सुरेंद्र सिंह के बहनोई का निधन, आज बक्सर में होगा अंतिम संस्कारउदवंतनगर के पूर्व प्रमुख मसाढ़ निवासी भानु सिंह का निधन हो...
29/03/2023

सुरेंद्र सिंह के बहनोई का निधन, आज बक्सर में होगा अंतिम संस्कार

उदवंतनगर के पूर्व प्रमुख मसाढ़ निवासी भानु सिंह का निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार आज ग्यारह बजे बक्सर गंगा घाट पर किया जाएगा। भानु सिंह बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी और कुंवर सिंह कॉलेज सह कुंवर सेना के अध्यक्ष और वीर कुंवर सिंह मेमोरियल एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह के बहनोई थे। सुरेन्द्र सिंह ने दुख की इस घड़ी में कहा कि बड़े नेकदिल, सामाजिक व्यक्ति, हर किसी के सुख दुख में शामिल होने वाले मेरे बहनोई भानु सिंह जी का हम सभी को यूं छोड़कर जाना, खासकर मेरे लिए कष्टदायक है। भानु सिंह जी प्रमुख रहते हुए क्षेत्र की जनता का कल्याण करते रहे। आज उनका अंतिम संस्कार है, पीड़ा मन से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि भगवान घरवालों को इस दुख की घड़ी में कष्ट सहने की शक्ति दे। और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। बतादे कि कुंवर सिंह कॉलेज के संस्थापक राजनाथ सिंह की पुत्री से भानु सिंह का विवाह हुआ था। उनके अंतिम संस्कार में कई सामाजिक, बुद्धिजीवियों समेत क्षेत्र के लोग शामिल हो रहे है।

Address

Sh*tal Tola Ara
Ara
802311

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Asha devi -Barahara Bhojpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Podcasts in Ara

Show All

You may also like