🌹 कुछ इस प्रकार 25 वर्षों पश्चात जगेश्वर महादेव जी ने 13 अक्टूबर 2024 को अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा पर्व में अपने जश तप और दल बल के साथ हामी भरी थी। जगेश्वर महादेव जी की एक झलक पाने और महादेव के 18/12 के बाजे को देखने लिए उमड़ी हज़ारों की संख्या में भीड़ ।
#शिव #jaishreeram #जय_हो #18nag
दशहरा उत्सव में भगवान रघुनाथ जी के मंदिर सुल्तानपुर की ओर जाते हुए देवेश्वर श्री जगेश्वर महादेव देओ द्वाशी और महाकाल श्री देओ पझारी बाहु का अद्भुत मिलन। 👏👏👏
#शिव #jaishreeram #जय_हो सराजधिराज लाडला प्रभुश्रीखुड्डीजल महाराज का ॐ देवता टकरासी नाग को समर्पित ॐ धर्मदेव शुक्ला अध्यक्ष मंदिर प्रबंधक कमेटी देवताश्री खुडीजल देहुरी Jai Kui Kanda Nag Bingdi ॐजय गाडा-गडाईॐ ।।जय देवों के देव कुंईरी महादेव।। Goldy Thakur Sharma Aman
जाऊँ कहाँ तजि चरन तुम्हारे,
का को नाम पतित पावन जग,केहि अति दीन पियारे,
कौन देव बराई बिरद हित,हठि हठि अधम उबारे,
खग मृग व्याध पाषाण बिटप जड,यवन कवन सुर तारे,
जाऊँ कहाँ तजि चरन तुम्हारे.....🙏🙏🙏
एकमेव जगेश्वर महादेव शरणं प्रपद्यामि
जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजंगतुंग मालिकाम्।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम् ॥१॥
उनके बालों से बहने वाले जल से उनका कंठ पवित्र है,
और उनके गले में सांप है जो हार की तरह लटका है,
और डमरू से डमट् डमट् डमट् की ध्वनि निकल रही है,
भगवान शिव शुभ तांडव नृत्य कर रहे हैं, वे हम सबको संपन्नता प्रदान करें।
🌹 जय श्री जगेश्वर महादेव 🌹
शत सृष्टि तांडव रचयिता, नटराज राज नमो नमः ।
हे आद्य गुरु शंकर पिता, नटराज राज नमो नमः ॥
गंभीर नाद मृदङ्गना, धबके उरे ब्रह्माडना ।
नित होत नाद प्रचण्डना, नटराज राज नमो नमः॥
शिर ज्ञान गंगा चन्द्रमा, चिद्ब्रह्म ज्योति ललाट मां ।
विषनाग माला कंठ मां, नटराज राज नमो नमः ॥
तवशक्ति वामाङ्गे स्थिता, हे चंद्रिका अपराजिता ।
चहुं वेद गाये संहिता, नटराज राज नमोः ॥
🌹 कुल्लू के कटागली शाढ़ ढालपुर मैदान में त्रिनेत्र धारी जगेश्वर महादेव नृत्य करते हुए। 🌹
@DevBhumiupdatekullu
Åmąň Şįņğh ॐ देवता टकरासी नाग को समर्पित ॐ ॐजय गाडा-गडाईॐ ।।जय देवों के देव कुंईरी महादेव।। सराजधिराज लाडला प्रभुश्रीखुड्डीजल महाराज का Dimple Mahi Vlogs Goldy Thakur धर्मदेव शुक्ला अध्यक्ष मंदिर प्रबंधक कमेटी देवताश्री खुडीजल देहुरी Sharma Aman
देव मिलन कुल्लू दशहरा २०२४ में जय श्री जगेश्वर महादेव जी प्रभु श्री खुड़ीजल महाराज, प्रभु श्री वेद व्यास ऋषि कुईंरी महादेव और प्रभु श्री नाग टकरासु के साथ देव मिलन करते हुए।
ॐजय गाडा-गडाईॐ ।।जय देवों के देव कुंईरी महादेव।। धर्मदेव शुक्ला अध्यक्ष मंदिर प्रबंधक कमेटी देवताश्री खुडीजल देहुरी सराजधिराज लाडला प्रभुश्रीखुड्डीजल महाराज का Dimple Mahi Vlogs ॐ देवता टकरासी नाग को समर्पित ॐ
👏महामाई कुसुम्बा भवानी खेगसू के प्रागंण में बूढ़ी दिवाली के उपलक्ष्य पर पारंपरिक बाध्य यंत्रों पर पारंपरिक गीतों का गायन करते श्रृद्धालुओं का समूह
बाण्ड का पूजन एवं काव गायन ।।
Video credit Niraj Sharma
बूढ़ी देऊड़ी.....!!!
किआ माऊए किआ काज.... माराज़ै देऊड़ी राज...... देऊड़ी बोले देऊड़ीए.....!!
Video credit Niraj Sharma 🙏🙏
जगेश्वर महादेव की बूढ़ी देऊड़ी के लिए बाण्ड तैयार करते हुए।
पवित्र घास मूंजी से बना हुआ यह रस्सा आज शाम महादेव के मंदिर में लाया जाता है और महादेव की थाणी के चारों ओर रखा जाता है। कल दोपहर बाद महादेव इसके ऊपर नृत्य करते हैं और इस से रस्साकसी की तरह ब्यूंगल एवं डिंगीधार फाटी के लोग खेल खेलते हैं।
भोऴे इशारा नाच़े जी नाच़े
शिरे नाच़ा जी जटडी़ रे बाड़ा
काने नाच़ा जी कुंडड़ा बाड़े
हिए नाच़ा जी हिडमा देवी
बाई नाच़ा जी पारवती राणी
जानुए नाच़ा जी जनखंड राणी
पैरै नाच़ा पताड़ा री राणी....!!
#जय_हो