Gazalkari

Gazalkari मुझे हमेशा से उस ख़ुदा से गिला रहा है
जिन्हें न मिलना था वो उन्हें भी मिला रहा है

29/10/2024

नई ग़ज़ल

साथ हम चलते रहे संग इक गिला चलता रहा
एक लंबे वक्त तक ये सिलसिला चलता रहा

खिड़कियों से हाथ बाहर करके बारिश देखना
इस तरह नजदीकियों में फासला चलता रहा

अब तलक तो थक थका के बैठ जाते हम मगर
दरमियान ए राह में इक हौसला चलता रहा

सूखते अश्कों की ताकत आप कम ना आंकिए
रुक गए सारे शहीद और कर्बला चलता रहा

अब मुकदमा था के बच्चे संग किसके जायेंगे
इक इमारत ढह गई पर ज़लज़ला चलता रहा

एक तरफा इश्क ने कायम करी ऐसी मिसाल
कब्र तक तो सब चले फिर दिलजला चलता रहा

रंग उतर आए फलक पर बारिशों के बाद में
अश्क में और इश्क में मोआमला चलता रहा

मैं उसे और वो मुझे भी चाहता था पर 'सफर'
कौन से जाने खुदा का फैसला चलता रहा

~ सफर अमरोही

11/12/2023

शायरी, सिगरेट और ये ज़िन्दगी भर की तड़प,
इक सहारा क्या गया कितने सहारे हो गए

शिवांश पाराशर "राही"

11/12/2023

रवायत इश्क़ की लड़की भला वो तोड़ती कैसे,
लगाकर दिल हमीं से तोड़ जाना भी ज़रूरी था,

- bhai Umang Goyal (Meerut)

कैसे उद्धार होगा मेरे देश का ??लोग करते हैं चिंतन मनन नींद में…!Mere pasandeeda shayar janab Azhar Iqbal Sir ko janmadin...
28/11/2023

कैसे उद्धार होगा मेरे देश का ??
लोग करते हैं चिंतन मनन नींद में…!

Mere pasandeeda shayar janab Azhar Iqbal Sir ko janmadin ki shubhkamnayein! Bholenath aapko lambi or sehatmand Umar de sir! Love you🌸🌼🌺🙏🏻🙏🏻❤️

25/11/2023

🔸वो आया भी तो क्या आया अगर सैराब आएगा
🔹मुहब्बत का है पौधा देखना बे आब आएगा

(*सैराब = पानी से तर, बे आब = बिना पानी के)
———————————————

🔸मेरी आँखों की चौखट पर मेरा महताब आएगा
🔹अंधेरा कर दिया जाये ! ज़रूरी ख़ाब आएगा !

———————————————

🔸तेरी क़समें मुझे तो रोक लेगी पर तेरी आँखें
🔹ये कहती हैं के इस रस्ते से इक सैलाब आएगा

🔸वो पीढ़ी और थी जो सोचती थी ख़ैरियत सबकी
🔹कि आटा संग लो रस्ते में इक तालाब आएगा

🔸वो जिसका बचपना बीता हो ग़ुरबत में मुहब्बत की
🔹ज़ुबा से फूल बरसेगा भला ? तेज़ाब आएगा !

🔸चलो फिर से उसी चौखट प चलके सर झुकाते हैं
🔹‘सफ़र’ हमको पलट के भी जहां आदाब आएगा

🔅~ आकर्ष / सफ़र अमरोही🔅

———————————————

🔸विधा : ग़ज़ल
🔹बहर : हज़ज मुसम्मन सालिम
🔸अरकान : मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन
🔹वज़न : १२२२ १२२२ १२२२ १२२२

20/11/2023

हर वो शायर जिसने ग़म से इश्क़ किया है
वो फ़ाइनल की फिर से हाईलाइट देखे

😂😂😂😂

19/11/2023

एंडी मंडी शनडी
जिसने टीम इंडिया को गाली दी….

ना हिज्र की कोई परवाह है ना ख़ौफ़ ए रक़ीबाँ है मुझकोरस्सी का बल क्या जाने ये रस्सी को जलवाने वाले~ सफ़र अमरोहीAaj Dil Di...
19/11/2023

ना हिज्र की कोई परवाह है ना ख़ौफ़ ए रक़ीबाँ है मुझको
रस्सी का बल क्या जाने ये रस्सी को जलवाने वाले
~ सफ़र अमरोही

Aaj Dil Dil Dilli Me ❤️ Yuva Utkarsh Sahitya Manch ke Karykram me Upasthiti

17/11/2023

नज़र तो मोड़ लेंगे हम भी तुझसे
मगर आँखों का अब हम क्या करेंगे

14/11/2023

विधा : ग़ज़ल
बहर : मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन मुफ़ाईलुन
वज़न : १२२२ १२२२ १२२२ १२२२
समआत करें…. 🌼🌺

अभी सय्याद की नज़रें हैं चिड़िया के बसेरे पर !
यक़ीं पंखों का दिखता है मगर चिड़िया के चेहरे पर ।

भले ही बादलों के लाख पहरे हो सवेरे पर,
कहाँ पड़ता है कोई फ़र्क़ भी सूरज के चेहरे पर !

ज़रा सी आग क्या भर दी है सीने में चराग़ों के,
इ न्होने तो चढ़ाई ही शुरू कर दी अंधेरे पर !

परेशानी नहीं गिनवाइये, हम हल सुझा लेंगे !
मुहब्बत पुल बना ही लेती है सागर के पहरे पर !

हज़ारों साँप पकड़े हैं जो इकलौता निकल भागा ?
उसी इक साँप का इल्ज़ाम आया है सँपेरे पर !

मुहब्बत का सफ़र था अर हमे शुर आत करनी थी,
किनारे पर सही लेकिन बशर ख़ुद से तो तैरे पर !

बहुत सारी किताबें भी पढ़ी हम ने ‘सफ़र’ लेकिन,
मगर सब काम का लिक्खा मिला दुनिया के चेहरे पर !

~ सफ़र अमरोही ©️

आप सभी का दिन शुभ हो !
🌼🌺🌼🌺🌼🌺🌼🌺

12/11/2023

कूजागर मुझको बनाना तो बनाना दीपक
मैं किसी काम तो आ जाऊँगा जलते जलते

~ सफ़र अमरोही

Facebook scroll karte hue ye reel saamne aayi jiska caption tha “kuch dikha”.. maine ise turant nudity select karke repo...
10/11/2023

Facebook scroll karte hue ye reel saamne aayi jiska caption tha “kuch dikha”.. maine ise turant nudity select karke report kar diya.. abhi abhi Facebook se feedback report aayi hain ki Thank you for reporting but video me sab theek hai, ise delete nahi kiya jaa raha hai.. (14 - 15 saal ke bacche bhi chalate hain Facebook aajkal, kitna accha content hai naa unke liye, bilkul according to the standards)

Kai baar kitne lekhako shayaron kaviyon ko Facebook se unke written content par bhi bola jata hain that “ your content doesn’t go according to our community standards and policy” Profile reach zero kar di jaati hai, is wakiye ke baad main bas itna hi kehna chahunga ki..

Dear meta / facebook
❤️de ka system hai tumara..

09/11/2023

जमी पे इतना वक़्त गुज़ारा.. ना होता
अगर समंदर ज़रा सा खारा.. ना होता

अगर हमी हम बस तेरे हो जाते तो
ये तय था तू यार हमारा.. ना होता

वो जो बस चक्कों से मुहब्बत रखते हैं
काश इन्हें पैरों को सहारा.. ना होता

तुमसे तो इक झूठ भी बोला नइ जाता
हमे तो तिनके का भी सहारा.. ना होता

ख़ुद सोचो मैं उस कूचे में क्यों जाता ?
अगर गली से कोई इशारा.. ना होता !

दर्द ए इश्क़ की यार दवा कर ली जाये !
कोई इतना भी बेचारा.. ना होता !

‘सफ़र’ नये रस्ते तो सौ खुल जाते हैं,
मगर पहल का इश्क़ दुबारा.. ना होता ।

~ आकर्ष ‘सफ़र’ अमरोही

तेरे भी अपने दर्द हैं मेरे भी अपने दर्दतुम और कहीं सुपुर्द हो हम और कहीं सुपुर्द           कितना अजीब वक़्त था हल्दी का ...
06/11/2023

तेरे भी अपने दर्द हैं मेरे भी अपने दर्द
तुम और कहीं सुपुर्द हो हम और कहीं सुपुर्द

कितना अजीब वक़्त था हल्दी का दिन तेरा
तेरा भी जिस्म ज़र्द था मेरी भी रूह ज़र्द

या तो सुहागरात थी या रात ए आख़िरी
उस रोज़ रात सर्द थी या आज रात सर्द

अशआर तेरे और हैं अशआर मेरे और
तेरे भी अपने दर्द हैं मेरे भी अपने दर्द

तरकीब किस अदा से लगायी है आपने
ख़ुद और दूर दूर हैं, हम और इर्दगिर्द

दोनों में चंद आसुओं का फ़र्क़ था ‘सफ़र’
तुम और तरह के मर्द हो हम और तरह के मर्द

~ आकर्ष ‘सफ़र’ अमरोही

मफ़ऊल फ़ाइलात मुफ़ाईलु फ़ाइलुन
221 2121 1221 212

05/11/2023

ज़ियादा वक़्त नहीं बचा है दोस्तों
जल्द ही दिल्ली नोएडा गुरुग्राम
और आस पास के इलाको में
तेज़ी से हवा ख़राब होने वाली है
जो हर साल की तरह केवल एक हफ़्ते के लिए
लगभग १२ ~ १३ तारीख़ तक ख़राब रहेगी ही रहेगी
सोशल मीडिया और न्यूज़ में वीडियोज द्वारा
RR जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा ! धन्यवाद !

~ गंदहित में जारी

Address

Amroha

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gazalkari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gazalkari:

Share

Category