King Kanwar Singh

King Kanwar Singh Singer & Producer हमारा उद्देश्य गरीब कलाकारों की कला को पूरी दुनिया तक पहुंचाना है

30/11/2022

Choudhary Sahab Ji 🐶

कल रात शर्मा जी बगल के एक शहर से अकेले , अपनी कार से घर वापस लौट रहे थे....तभी रास्ते में पड़ने वाली एक सुनसान घाटी में उ...
29/11/2022

कल रात शर्मा जी बगल के एक शहर से अकेले , अपनी कार से घर वापस लौट रहे थे....

तभी रास्ते में पड़ने वाली एक सुनसान घाटी में उनकी कार अचानक पंचर हो गई ।

शर्मा जी ने अपनी कार किनारे खड़ी की और टायर बदलने के लिए जैसे ही डिग्गी खोली तो उनके होश ही उड़ गए ......

वहाँ स्टेपनी तो थी ही नहीं

वो बेहद चिंता में सोच रहे थे कि अब क्या करें...

तभी.....

चाँद की रोशनी में उनकी नजर सामने लगे एक साइन बोर्ड पर पड़ी , उसपर लिखा था......" आपतकालीन सेवा " और उसके नीचे एक मोबाइल नम्बर भी लिखा था ...

ये देख उनकी तो जैसे जान में जान आई , उन्होंने तुरन्त नम्बर डायल किया...

उधर से एक सुरीली आवाज आई 'कहिये , हम आपकी क्या सेवा कर सकते हैं '

शर्मा जी ने अपनी पूरी राम कहानी उसे सुनाई ।

वह बोली... आप बिलकुल भी चिंता न करें,हम अभी इंतजाम करते हैं ......आप आराम से कार में ही बैठें , वहाँ से कहीं जाइयेगा मत......क्योंकि .......बाहर खूँखार जंगली जानवर घूमते हैं.....!

लगभग पांच मिनट बाद एक बाइक शर्मा जी के बगल में आकर रुकी .....

उसपर से दो काले कलूटे मुस्टंडे उतर कर उनके पास आये और उनकी कनपटी पर "कट्टा" सटाकर बोले....जितना भी माल है सब निकाल दो .....

उन्होंने घबरा कर सबकुछ दे दिया औऱ डरते डरते पूछा "जी आप लोग कौन" ?

वो मुस्करा कर, चांदनी रात में अपने सफेद से पीले हो चुके दांत चमकाकर बोले ...... हम..
"आपतकालीन सेवक " ........!! ,😁

Happy Birthday To You Manveer Kaur God Bless You 🎂 🎉
24/11/2022

Happy Birthday To You Manveer Kaur God Bless You 🎂 🎉

जंगल में एक गर्भवती हिरनी बच्चे को जन्म देने को थी। वो एकांत जगह की तलाश में घुम रही थी, कि उसे नदी किनारे ऊँची और घनी घ...
21/11/2022

जंगल में एक गर्भवती हिरनी बच्चे को जन्म देने को थी। वो एकांत जगह की तलाश में घुम रही थी, कि उसे नदी किनारे ऊँची और घनी घास दिखी। उसे वो उपयुक्त स्थान लगा शिशु को जन्म देने के लिये।

वहां पहुँचते ही उसे प्रसव पीडा शुरू हो गयी।
उसी समय आसमान में घनघोर बादल वर्षा को आतुर हो उठे और बिजली कडकने लगी।

उसने दाये देखा, तो एक शिकारी तीर का निशाना, उस की तरफ साध रहा था। घबराकर वह दाहिने मुडी, तो वहां एक भूखा शेर, झपटने को तैयार बैठा था। सामने सूखी घास आग पकड चुकी थी और पीछे मुडी, तो नदी में जल बहुत था।

मादा हिरनी क्या करती ? वह प्रसव पीडा से व्याकुल थी। अब क्या होगा ? क्या हिरनी जीवित बचेगी ? क्या वो अपने शावक को जन्म दे पायेगी ? क्या शावक जीवित रहेगा ?

क्या जंगल की आग सब कुछ जला देगी ? क्या मादा हिरनी शिकारी के तीर से बच पायेगी ?क्या मादा हिरनी भूखे शेर का भोजन बनेगी ?
वो एक तरफ आग से घिरी है और पीछे नदी है। क्या करेगी वो ?

हिरनी अपने आप को शून्य में छोड, अपने बच्चे को जन्म देने में लग गयी। कुदरत का कारिष्मा देखिये। बिजली चमकी और तीर छोडते हुए, शिकारी की आँखे चौंधिया गयी। उसका तीर हिरनी के पास से गुजरते, शेर की आँख में जा लगा,शेर दहाडता हुआ इधर उधर भागने लगा।और शिकारी, शेर को घायल ज़ानकर भाग गया। घनघोर बारिश शुरू हो गयी और जंगल की आग बुझ गयी। हिरनी ने शावक को जन्म दिया।

हमारे जीवन में भी कभी कभी कुछ क्षण ऐसे आते है, जब हम पूर्ण पुरुषार्थ के बावजूद चारो तरफ से समस्याओं से घिरे होते हैं और कोई निर्णय नहीं ले पाते। तब सब कुछ नियति के हाथों सौंपकर अपने उत्तरदायित्व व प्राथमिकता पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।अन्तत: यश, अपयश ,हार ,जीत, जीवन,मृत्यु का अन्तिम निर्णय ईश्वर करता है।हमें उस पर विश्वास कर उसके निर्णय का सम्मान करना चाहिए।

सब्जी बेचकर बजाज CT100 लेने की सोच लेनालेकिन कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करके BMW लेने की मत सोचना, रगड़े जाओगे! 😂😂...
20/11/2022

सब्जी बेचकर बजाज CT100 लेने की सोच लेना

लेकिन कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करके BMW लेने की मत सोचना, रगड़े जाओगे! 😂😂😂

यह वह चेहरे हैं जिनके कारण बचपन में स्कूल के अंदर बहुत पिटाई हुई हमारी 🤣🤣🤣 पर इन कम्बख्तों को क्या पता हमारे दर्दों का।
20/11/2022

यह वह चेहरे हैं जिनके कारण बचपन में स्कूल के अंदर बहुत पिटाई हुई हमारी 🤣🤣🤣 पर इन कम्बख्तों को क्या पता हमारे दर्दों का।

 #बाइक  #ट्रांसपोर्ट करने के लिए जरूरी बातें जिस दिन आप बाइक भिजवाना चाहते हैं, उससे कम से कम एक दिन पहले बुकिंग कराएं. ...
19/11/2022

#बाइक #ट्रांसपोर्ट करने के लिए जरूरी बातें

जिस दिन आप बाइक भिजवाना चाहते हैं, उससे कम से कम एक दिन पहले बुकिंग कराएं.
- बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और बीमा के कागज साथ में होने चाहिए.
- आपका आईडी कार्ड - जैसे #आधार, #ड्राइविंग #लाइसेंस आदि भी साथ में लगेगा.
- बाइक अच्छी तरह पैक होनी चाहिए, खासतौर से हेडलाइट.
- बाइक में पेट्रोल नहीं होना चाहिए. गाड़ी में पेट्रोल होने पर 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा. रेलवे से सामान भेजने के लिए वजन और दूरी के अनुसार भाड़े की गणना होती है. बाइक ट्रांसपोर्ट करने के लिए रेलवे सस्ता और तेज माध्यम है. लगेज का चार्ज पार्सल के मुकाबले अधिक होता है. 500 किलोमीटर दूर तक बाइक भेजने के लिए औसत भाड़ा 1200 रुपये होता है, हालांकि इसमें थोड़ा अंतर आ सकता है. इसके अलावा बाइक की पैकिंग पर करीब 300-500 रुपये तक का खर्च आ सकता है. अगर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन आपके नाम पर नहीं है, फिर भी आप अपनी आईडी से गाड़ी बुक करा सकते हैं, लेकिन गाड़ी की आरसी और बीमा के कागज जरूरी हैं. बाइक को अच्छी तरह पैक करना चाहिए, ताकि उसमें कोई डैमेज न हो. पार्सल की बुकिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होती है. लगेज बुकिंग कभी भी कराई जा सकती है.

18/11/2022

Manmohan Amritsaria

मियां बीवी दोनों एक ही फील्ड में काम कर रहे थे, बीवी पायलट थी और शौहर कंट्रोल टावर इंस्ट्रक्टर पायलट बीवी : हेलो कंट्रोल...
13/11/2022

मियां बीवी दोनों एक ही फील्ड में काम कर रहे थे, बीवी पायलट थी और शौहर कंट्रोल टावर इंस्ट्रक्टर

पायलट बीवी : हेलो कंट्रोल टावर यह फ्लाइट 358 है, यहां कुछ प्रॉब्लम है

कंट्रोल टावर से हसबैंड : आपकी आवाज ठीक से नहीं आ रही है, क्या आप दोबारा अपनी प्रॉब्लम बता सकती हैं ??

बीवी : कुछ नहीं, जाने दो... तुम्हें मेरी आवाज आती ही कब है ?

हसबैंड : मेहरबानी करके अपनी प्रॉब्लम बताइए

बीबी :अब तो रहने ही दो

हसबैंड : प्लीज बताएं

बीवी : कुछ नहीं मैं ठीक हूं, तुम रहने दो

हसबैंड : अरे बोलिए क्या प्रॉब्लम है ?

बीबी :तुम्हें मेरी प्रॉब्लम से क्या मतलब ?

हसबैंड : बेवकूफ औरत ! इस फ्लाइट में 200 पैसेंजर भी हैं, प्रॉब्लम बता ?

बीवी : तुम्हें कभी मेरी परवाह नहीं रही, अभी भी 200 मुसाफिरों की परवाह है बस मुझे नहीं करनी बात...

नतीजा
🤣😂😝🙈🙈

King Kanwar Singh

क्या रुपए की एक्सपायरी डेट होनी चाहिए ❓🤔दसवीं कक्षा के एक होनहार विद्यार्थी ने बहुत अच्छा सुझाव दिया.....😀उसने सुझाव दिय...
11/11/2022

क्या रुपए की एक्सपायरी डेट होनी चाहिए ❓🤔

दसवीं कक्षा के एक होनहार विद्यार्थी ने बहुत अच्छा सुझाव दिया.....😀

उसने सुझाव दिया....
सभी चीजों की एक्सपायरी डेट होती है फिर "रुपए" की क्यों नहीं ❓🤔
जब नोट के ऊपर एक्सपायरी डेट लिख दी जाएगी तो लोग अपने आप बैंक जाएंगे और पुराने नोटों को नए नोटों में बदल लाएंगे 😀
सभी नोटों की पांच साल की अवधि मान्य की जाए....
अगर ऐसा कर दिया जाए तो❓

सारी नकदी अपने आप बैंक एकाउंट में आ जाएगी और
"काले धन" की समस्या भी स्वत: हल हो सकती है...

King Kanwar Singh

किराने की एक दुकान में एक ग्राहक आया और  दुकानदार से बोला - भईया,  मुझे 10 किलो बादाम  दे दीजिए।  दुकानदार 10 किलो तौलने...
11/11/2022

किराने की एक दुकान में एक ग्राहक आया और दुकानदार से बोला - भईया, मुझे 10 किलो बादाम दे दीजिए।
दुकानदार 10 किलो तौलने लगा।
तभी एक कीमती कार उसकी दुकान के सामने रुकी और उससे उतर कर एक सूटेड बूटेड आदमी दुकान पर आया,और बोला - भाई 1 किलो बादाम तौल दीजिये।

दुकानदार ने पहले ग्राहक को 10 किलो बादाम दी,,फिर दूसरे ग्राहक को 1 किलो दी..।

जब 10 किलो वाला ग्राहक चला गया तब कार सवार ग्राहक ने कौतूहलवश दुकानदार से पूंछा - ये जो ग्राहक अभी गये है यह कोई बड़े आदमी है या इनके घर में कोई कार्यक्रम है क्योंकि ये 10 किलो लेकर गए हैं।

दुकानदार ने मुस्कुराते हुए कहा - अरे नहीं भइया, ये एक सरकारी विभाग में चपरासी हैं लेकिन पिछले साल जब से इन्होंने एक विधवा से शादी की है जिसका पति लाखों रुपये उसके लिए छोड़ गया था, तब से उसी के पैसे को खर्च कर रहे हैं.. ये महाशय 10 किलो हर माह ले जाते हैं। "

इतना सुनकर दूसरे ग्राहक ने भी 1 की बजाय 10 किलो बादाम ले ली।

10 किलो बादाम लेकर जब घर पहुँचे तो उसकी बीवी चौंक कर बोली - ये किसी और का सामान उठा लाये क्या? 10 किलो की क्या जरूरत अपने घर में..?

भैय्या जी ने उत्तर दिया - पगली मेरे मरने के बाद कोई चपरासी मेरे ही पैसे से 10 किलो बादाम खाए.. तो जीते जी, मैं क्यों 1 किलो खाऊं..।"

🤣😂😀

निष्कर्ष: अपनी कमाई को बैंक में जमा करते रहने के बजाय अपने ऊपर भी खर्च करते रहना चाहिए। क्या पता आपके बाद आपकी गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग ही हो।

इन्जॉय करिये जीवन के हर पल को।

मौज करो, रोज करो, नहीं मिले तो ख़ोज करो और अंत में हँसते रहो
😂😃😄😂

King Kanwar Singh

बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती, क्रांति की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है।
02/10/2022

बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती, क्रांति की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है।


16/09/2022

इस कुत्ते की वीडियो देखकर आपको रोना आ जाएगा।

जब मैं बूढ़ा हो जाऊँगा!जब मैं बूढ़ा हो जाऊँगा, एकदम जर्जर बूढ़ा, तब तू क्या थोड़ा मेरे पास रहेगा? मुझ पर थोड़ा धीरज तो रखेगा ...
29/08/2022

जब मैं बूढ़ा हो जाऊँगा!

जब मैं बूढ़ा हो जाऊँगा, एकदम जर्जर बूढ़ा, तब तू क्या थोड़ा मेरे पास रहेगा? मुझ पर थोड़ा धीरज तो रखेगा न? मान ले, तेरे महँगे काँच का बर्तन मेरे हाथ से अचानक गिर जाए या फिर मैं सब्ज़ी की कटोरी उलट दूँ टेबल पर, मैं तब बहुत अच्छे से नहीं देख सकूँगा न! मुझे तू चिल्लाकर डाँटना मत प्लीज़! बूढ़े लोग सब समय ख़ुद को उपेक्षित महसूस करते रहते हैं, तुझे नहीं पता?

एक दिन मुझे कान से सुनाई देना बंद हो जाएगा, एक बार में मुझे समझ में नहीं आएगा कि तू क्या कह रहा है, लेकिन इसलिए तू मुझे बहरा मत कहना! ज़रूरत पड़े तो कष्ट उठाकर एक बार फिर से वह बात कह देना या फिर लिख ही देना काग़ज़ पर। मुझे माफ़ कर देना, मैं तो कुदरत के नियम से बुढ़ा हो गया हूँ, मैं क्या करूँ बता?

और जब मेरे घुटने काँपने लगेंगे, दोनों पैर इस शरीर का वज़न उठाने से इनकार कर देंगे, तू थोड़ा-सा धीरज रखकर मुझे उठ खड़ा होने में मदद नहीं करेगा, बोल? जिस तरह तूने मेरे पैरों के पंजों पर खड़ा होकर पहली बार चलना सीखा था, उसी तरह?

कभी-कभी टूटे रेकॉर्ड प्लेयर की तरह मैं बकबक करता रहूँगा, तू थोड़ा कष्ट करके सुनना। मेरी खिल्ली मत उड़ाना प्लीज़। मेरी बकबक से बेचैन मत हो जाना। तुझे याद है, बचपन में तू एक गुब्बारे के लिए मेरे कान के पास कितनी देर तक भुनभुन करता रहता था, जब तक मैं तुझे वह ख़रीद न देता था, याद आ रहा है तुझे?

हो सके तो मेरे शरीर की गंध को भी माफ़ कर देना। मेरी देह में बुढ़ापे की गंध पैदा हो रही है। तब नहाने के लिए मुझसे ज़बर्दस्ती मत करना। मेरा शरीर उस समय बहुत कमज़ोर हो जाएगा, ज़रा-सा पानी लगते ही ठंड लग जाएगी। मुझे देखकर नाक मत सिकोड़ना प्लीज़! तुझे याद है, मैं तेरे पीछे दौड़ता रहता था क्योंकि तू नहाना नहीं चाहता था? तू विश्वास कर, बुड्ढों को ऐसा ही होता है। हो सकता है एक दिन तुझे यह समझ में आए, हो सकता है, एक दिन!

तेरे पास अगर समय रहे, हम लोग साथ में गप्पें लड़ाएँगे, ठीक है? भले ही कुछेक पल के लिए क्यों न हो। मैं तो दिन भर अकेला ही रहता हूँ, अकेले-अकेले मेरा समय नहीं कटता। मुझे पता है, तू अपने कामों में बहुत व्यस्त रहेगा, मेरी बुढ़ा गई बातें तुझे सुनने में अच्छी न भी लगें तो भी थोड़ा मेरे पास रहना। तुझे याद है, मैं कितनी ही बार तेरी छोटे गुड्डे की बातें सुना करता था, सुनता ही जाता था और तू बोलता ही रहता था, बोलता ही रहता था। मैं भी तुझे कितनी ही कहानियाँ सुनाया करता था, तुझे याद है?

एक दिन आएगा जब बिस्तर पर पड़ा रहूँगा, तब तू मेरी थोड़ी देखभाल करेगा? मुझे माफ़ कर देना यदि ग़लती से मैं बिस्तर गीला कर दूँ, अगर चादर गंदी कर दूँ, मेरे अंतिम समय में मुझे छोड़कर दूर मत रहना, प्लीज़!

जब समय हो जाएगा, मेरा हाथ तू अपनी मुट्ठी में भर लेना। मुझे थोड़ी हिम्मत देना ताकि मैं निर्भय होकर मृत्यु का आलिंगन कर सकूँ। चिंता मत करना, जब मुझे मेरे सृष्टा दिखाई दे जाएँगे, उनके कानों में फुसफुसाकर कहूँगा कि वे तेरा कल्याण करें। तुझे हर अमंगल से बचायें। कारण कि तू मुझसे प्यार करता था, मेरे बुढ़ापे के समय तूने मेरी देखभाल की थी।

मैं तुझसे बहुत-बहुत प्यार करता हूँ रे, तू ख़ूब अच्छे-से रहना। इसके अलावा और क्या कह सकता हूँ, क्या दे सकता हूँ भला।

आप सभी भाई बहनों का शुभचिंतक!
🙏(किंग कनवर सिंह)

25/08/2022

हमारा कर्तव्य बनता है कि हम पशु पक्षियों की रक्षा करें जिससे आने वाली पीढ़ी भी पशु पक्षियों को देख सके। हमें अपने मनोरंजन के लिए पशु पक्षियों का शिकार नही करना चाहिए। जितना ज्यादा हो सके शाकाहारी बने जिससे एक निर्जीव की जान बच सके।

मनुष्य भी एक प्रकार का पशु ही है, परन्तु यह एक सामाजिक और बुद्धिमान प्राणी है। इस बुद्धि का उपयोग मानव ने अपने विकास और समृद्धि के लिए बड़ी चतुराई से किया है और आज भी कर रहा है।

चलो इंसान से फ़रिश्ते बन जाए, बेजुबान पक्षियों की जान बचाए

10/08/2022
Live and let live
24/06/2022

Live and let live

हमारी बेटियां हमारा अभिमान हैं, उन्हें पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ाएं, उनको प्रोत्साहित करें, हमारी बेटियां पूरी दुनिया में देश ...
24/01/2021

हमारी बेटियां हमारा अभिमान हैं, उन्हें पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ाएं, उनको प्रोत्साहित करें, हमारी बेटियां पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन करने की काबिलियत रखती हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देश की हमारी सभी बेटियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Address

Amritsar
143001

Telephone

+919517709947

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when King Kanwar Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to King Kanwar Singh:

Share


Other Amritsar media companies

Show All

You may also like