22/07/2022
अजित पवार के 62 वे जन्म दिन पर यूसुफ पुंजनी ने काटा 62 किलो का केक
कारंजा लाड़
महाराष्ट्र राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विरोधी पक्ष नेता अजित पवार का जन्मदिन राष्ट्रवादी नेता मोहम्मद युसूफ पुंजानी की अध्यक्षता में करंजा के पुंजानी कॉम्पलेक्स में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सामूहिक रूप से 62 किलो का केक काटा और भव्य आतिशबाजी की।
इस बार कार्यक्रम की मुख्य उपस्थिति NCP वाशिम जिला निरीक्षक डॉ. संजय रॉज, वरिष्ठ नेता पांडुरंगजी ठाकरे, पूर्व नगर अध्यक्ष दत्ताराज दहाके, अमरावती जिला पार्टी निरीक्षक श्रीमती सोनालीताई ठाकुर, यवतमाल जिला पार्टी निरीक्षक अशोक पर्लीकर, राज्य सरचाइन सुधाकरराव गरजे, मनोरा नगर अध्यक्ष हेमेंद्र ठाकरे, युवानेते देवव्रत दहके, रायुका, राज्य सरचिन्स अनंत काले, गोविंद वर्मा, सुनील जामधर, जीपी सदस्य चंद्रकांत डोईफुले, तालुका अध्यक्ष मनोज कांकीराड, शहर अध्यक्ष सुभान कमानवाले, पूर्व उपाध्यक्ष एमटी खान, हाजी बाबू चौस, बाबा खान, हाजी सरफराज खान। सलाह सुभान खेतिवाले, एड. मिलिंद खंडारे, विलास राउत, आकाश करे, अजय श्रीवास, जिला परिषद सदस्य अशोक डोंगरदिवे, पूर्व नगर सेवक नितिन गढ़वाले, प्रसन्ना पलस्कर, राजेश रॉय, अतुल चिमेगावे, संजय राठौड़, मनोरा उपाध्यक्ष वहीदोद्दीन सर, पार्षद निसार शाह, राजू पाटिल, अधिवक्ता . करंजा - जुनेद खान के साथ मनोरा, डॉ. अविश दारेकर, अविनाश दाहतोंडे, पूर्व मेयर संजय काकड़े, भीमराव कोलकर, पूर्व नगर सेवक सलीम गरवे, भोज पहलवान प्यारेवाले, हुसैन बांगुकवाले, कय्यूम जट्टावाले, शंभूराजे जिचकर, अमोल अघम, मुन्नी इंगोले आदि पूर्व पार्षद व पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने अजीत दादा को जन्मदिन की बधाई दी और आगामी नगर निगम चुनाव के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया।